भागलपुर-दुमका रेलखंड पर कोइली खुटाहा के पास बुधवार को रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया। रेलवे लाइन के दोनों बगल झुग्गी झोपड़ी और कच्चे मकान बनाकर रह रहे 91 घरों को जेसीबी की मदद से हटाया गया। यह अभियान आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार, रेलवे के पीडब्ल्यूआई इंजीनियर केके राय, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता कार्य अनिल कुमार के नेतृत्व में चलाया गया। सुरक्षा की दृष्टिकोण से बड़ी संख्या में आरपीएफ के जवान भी मौजूद थे।
अतिक्रमण हटाने के लिए रेलवे के गैंगमैन को लगाया गया था। पिछली दफा गुमटी नंबर तीन के पास अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों ने रेल अधिकारियों पर पथराव कर दिया था। इसलिए इस बार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।