भागलपुर, । होली और शब-ए-बरात को लेकर जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इस लेकर सोमवार को डीआईजी विवेकानंद ने कोतवाली थाने में एसएसपी आनंद कुमार समेत सभी डीएसपी और शहरी थानेदारों के साथ लंबी बैठक की। बैठक में होली और अन्य त्योहारों में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों के बारे में जानकारी ली। उस क्षेत्र में पूर्व में घटित हुए घटनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जानकारी ली गई की उन मामलों में गिरफ्तारी की क्या स्थिति है, कितने लोग फरार हैं। ऐसे तत्वों के विरुद्ध पुलिस को विशेष तौर पर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।
डीआईजी ने कहा कि सभी पुलिस अफसरों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने अपने इलाकों में अगले अगले 72 घंटों तक विशेष रूप से सक्रिय रहेंगे। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं करेंगे। छोटी से छोटी सूचना को भी अपने वरीय पदाधिकारियों को देंगे, ताकि किसी भी तरह की घटनाओं को रोका जा इसके लिए मुख्यालय से मिली अतिरिक्त बलों की भी तैनाती संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों पर की गई है। होली के दौरान अवैध शराब बिक्री को लेकर भी विशेष तौर पर डीआईजी ने निर्देशित किया …