सैंडिस कंपाउंड में स्मार्ट सिटी से तैयार प्राेजेक्ट अब आम लाेगाें के लिए लगभग बन चुके हैं। गुरुवार काे स्मार्ट सिटी के अफसराें ने एजेंसी काे रेट लिस्ट भी दे दिया है। दाे हजार रुपए महीने का शुल्क देकर इंटरनेशनल स्वीमिंग पूल में तैराकी सिखाई जाएगी। वहीं जिम में कसरत करने के लिए हर माह ढाई हजार रुपए शुल्क लिए जाएंगे। सरकार से मान्यता प्राप्त संस्था काे क्रिकेट मैच कराने पर काेई शुल्क नहीं लगेगा, जबकि निजी संस्था काे पांच हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से चार्ज देना हाेगा। हालांकि लगातार तीन दिन मैच कराने पर दस हजार रुपए ही देने हाेंगे। किसी डाॅक्यूमेंट्री की शूटिंग करने का दाे हजार रुपए देने होंगे।
बिना अनुमति शूटिंग करने पर पांच साै रुपए देना पड़ेगा। इसी तरह साइकिल पार्क करने का पांच रुपए, बाइक का दस रुपए व चार पहिया वाहन का 20 रुपए दाे घंटे के लिए शुल्क देना पड़ेगा। अभी स्वीमिंग पूल में पानी स्टाेर कर तीन दिन तक चेक किया जाएगा कि कहीं से लीक ताे नहीं कर रहा है। इसके बाद इसे आम लाेगाें के लिए चालू कर दिया जाएगा। अभी एंट्री नि:शुल्क है। गर्मी में सुबह पांच बजे से रात ना…