भागलपुर सहित सूबे के छह जिलों में स्काडा सिस्टम के जरिए बिजली की मनमाना कटौती पर विराम लगाने की तैयारी है। अब बिजली कंपनी के कर्मचारी बेमतलब कटौती कर सिस्टम में खराबी का बहाना नहीं बना सकेंगे। अब बिजली की आंखमिचौली की भी पल-पल की रिपाेर्ट बनेगी। इससे कर्मचारियाें पर दबाव हाेगा कि वे अलर्ट रहें। विद्युत सुधार याेजना रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत यह काम हाेगा।
इस पूरी याेजना पर भागलपुर व बांका में 250 करोड़ रुपए खर्च हाेंगे। इसी प्राेजेक्ट के तहत सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डाटा एकोजिशन सेंटर (स्काडा) भी बनाया जाएगा। किसी क्षेत्र की बिजली किस कारण से कटती है तो उसकी जानकारी मुख्यालय सीधे चली जाएगी और उपभोक्ताओं को कितनी देर बिजली उपलब्ध रही इसका डाटा सिस्टम में स्टोर होता रहेगा। एक कमरे में पूरा सेटअप तैयार हाे जाएगी। किसी बिजली कार्यालय में यह सिस्टम लगेगा।
जिले में विद्युत सुधार पर 250 करोड़ रुपए किए जाएंगे खर्च
प्री-पेड बिलिंग सिस्टम भी मजबूत हाेगा
ये सेंटर भागलपुर के अलावा सूबे के 6 जिलों-गया, बिहारशरीफ, मुजफ्फरपुर, पूर्णिय…