बरारी स्थित बियाडा के इंडस्ट्रियल एरिया में इस बरसात से जलजमाव की समस्या नहीं हाेगी। 12.5 कराेड़ रुपए की लागत से इंडस्ट्रियल एरिया में तीन हजार वर्गमीटर में नाले का निर्माण हाेगा। इसके लिए निर्माण शुरू हाे गया है। करीब 500 मीटर में भी काम भी पूरा हाे गया है। वहां तेजी के साथ काम चल रहा है। इसके साथ ही जहां-जहां सड़क टूट गई है, उसे भी दुरुस्त किया जाएगा। इसे मई तक पूरा करने की समय सीमा है।
बियाडा की 48.59 एकड़ जमीन 98 इकाइयों को दी गई है। जानकारी के मुताबिक, बरसात के समय में बारिश का पानी वहां जमा हाे जाने से उत्पादन पर भी असर पड़ता है। सड़क पर कीचड़ व जलजमाव के कारण लाेगाें काे आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। कारण यह था कि वहां नाला नहीं था। इस कारण से सड़क पर कई दिनाें तक पानी जमा रहता था। इस दाैरान लाेग कीचड़ में गिरते-संभलते आवागमन करने काे विवश रहते थे।
बियाडा की 51.38 एकड़ जमीन में 48.59 पहले से आवंटित की गई है
बता दें कि बरारी स्थित बियाडा की 51.35 एकड़ जमीन है। इसमें 48.59 एकड़ जमीन 98 इकाइयों को दी गई है। जबकि 2.76 एकड़ जमीन …