भागलपुर में चलाया जा रहा दो दिवसीय अभियान:डाक विभाग ने दो दिन में 3 हजार बेटियों का खोला सुकन्या खाता;

सुकन्या खाता खोलने को लेकर डाकघरों में दो दिवसीय अभियान चलाया गया। शुक्रवार को दूसरे दिन भागलपुर व बांका के डाकघरों में एक हजार बेटियां का सुकन्या खाता खोला गया। प्रधान डाकघर पोस्टमास्टर एनएन चौधरी ने बताया कि डाकघर में चार काउंटर पर खाता खोलने की व्यवस्था की गई थी। जिसमें 20 बेटियां का खाता खोला गया।

उन्होंने बताया कि दोपहर एक बजे के बाद लिंक फेल हो गया था। जिसके वजह से 25 बेटियां का फार्म भरा रह गया। डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने बताया कि दो दिवसीय अभियान चलाकर 4 हजार खाता खोलने का लक्ष्य रखा गया था। जिसमें सभी डाकघर द्वारा दो दिन में तीन हजार बेटियां सुकन्या खाता खोला गया। इसे लेकर विभाग की ओर से कई जगहों पर अलग-अलग कैंप लगाया गया था।

Read more about भागलपुर में चलाया जा रहा दो दिवसीय अभियान:डाक विभाग ने दो दिन में 3 हजार बेटियों का खोला सुकन्या खाता;
  • 0

आंगनबाङी सेविका कर्मी ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया;

नारायणपुर । प्रखंड मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ के बैनर तले 21 सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व सुनैना कुमारी ने किया।

सेविका सहायिका का कहना है कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यों में हमलोगों को लगाया जाता है, लेकिन आज तक हमलोगों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा प्राप्त नहीं है। सरकार को चाहिए कि हमलोगों को ग्रुप सी और डी में समायोजित करें। सेविका नीतू कुमारी ने बाताया कि कि अस्वस्थ अवस्था में भी न्यूनतम मानदेय पर काम का दवाब रहता है। राखी देवी ने कहा कि टीकाकरण, फाइलेरिया, पल्स पोलियो, विटामिन ए परिवार नियोजनादि का स्वास्थ्य लाभ मुहैया करना व स्वास्थ्य बीमा, जनगणना, विधवा पेंशन, चुनाव कार्य, शौचालय निर्माण, कन्या सुरक्षा योजना, जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र सहित अन्य योजनाओं का सर्वेक्षण कार्य कराया जाता है। मौके पर मनीष देवी, पूनम कुमारी, शोभा कुमारी, रंजीता गोस्वामी, सरिता कुमारी, रानी देवी समेत अन्य कर्मी मौजूद रहें।

Read more about आंगनबाङी सेविका कर्मी ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया;
  • 0

महाशिवरात्रि पर सीसीटीवी से लैस होगा ब्रजलेश्वरनाथ धाम;

बिहपुर। प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वर नाथ परिसर में शुक्रवार को महाशिवरात्रि को लेकर मेला कमेटी की एक बैठक बुलाई गई।जिसकी अध्यक्षता मेला कमिटी के अध्यक्ष सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी व संचालन रुपेश कुमार रूप ने किया।बैठक में रमजानकी ठाकुरबाडी के महंथ राजेंद्र दास जी महाराज ,झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार व दरोगा योगेश कुमार भी मौजूद थे।बैठक में बताया गया की 18 फरवरी को महाशिवरात्रि है।जिसको लेकर बाबा भोलेनाथ का भव्य बारात मंदिर परिसर से  निकाला जाएगा।जो मड़वा ,सहोडी व जमालपुर गांव घूमते हुये मंदिर पहुंचेगा।जहां बाबा भोले का विवाह मां पार्वती से होगी।जिसे देखने इलाके से काफी संख्या से शिवभक्त पहुंचेंगे।वहीं और बताया गया शिवभक्तों की सुरक्षा को लेकर मंदिर परिसर को सीसीटीवी से लैस किया जाएगा।वहीं मेला कमिटी के सदस्यों को पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा।ब्रजलेश्वरधाम में महाशिवरात्रि पर चार दिवसीय मेला भी लगेगा। जिसको दुकान लगनी शुरू हो गई है। ब्रजलेश्वरधाम दस से पंद्रह जिले से शिवभक्त जलार्पणको आते है।बाबा की निर भी काफी शक्तिशाली है।महाशिवरात्रि पर मंदिर को फुलों से …

Read more about महाशिवरात्रि पर सीसीटीवी से लैस होगा ब्रजलेश्वरनाथ धाम;
  • 0

आज भागलपुर पहुंचेंगे संघ प्रमुख और सीएम:सुबह 8 से 9 व दोपहर 12 से एक तक सेतु पर भारी वाहनों पर रोक;

शहर में लगातार दाे दिन तक दाे-दाे वीआईपी शहर में रहेंगे। शुक्रवार काे संघ प्रमुख माेहन भागवत महर्षि मेंहीं आश्रम में नए सिरे से बने गुरु निवास का लाेकार्पण करेंगे। आनंदराम ढांढ़निया स्कूल में प्रार्थना सभा में भाग लेंगे व स्वयंसेवकाें के साथ बैठक करेंगे। दूसरी ओर शनिवार काे सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा में शहर आ रहे हैं। इसलिए अगले 48 घंटे तक पुलिस के लिए चुनाैतीपूर्ण हाेंगे। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था काे सुचारु रखना बड़ा टास्क हाेगा।

शुक्रवार काे ताे तिलकामांझी चाैक से जीराेमाइल राेड के ट्रैफिक सिग्नल में किसी तरह का बदलाव नहीं रहेगा पर शनिवार इन दाेनाें चाैक पर सिग्नल पर पीली बत्ती ही जलेगी। यानी गाड़ियाें काे धीरे-धीरे लगातार निकाला जाएगा। उस दिन सीएम जिस रास्ते से जाएंगे वहां के ट्रैफिक सिग्नल पीला ही रहेगा। शुक्रवार काे इंटरमीडिएट भी हाेगी। इसलिए सुबह 8 से 9 और दाेपहर 12 से एक के बीच विक्रमशिला सेतु पर भारी वाहन नहीं चलेंगे। भारी वाहनाें काे बाइपास पर ही राेक दिया जाएगा। लेकिन इसके बाद वाहन जब गुजरेंगे, ताे जाम की स्थिति बनने की आशंका है।

प्रांत प्र…

Read more about आज भागलपुर पहुंचेंगे संघ प्रमुख और सीएम:सुबह 8 से 9 व दोपहर 12 से एक तक सेतु पर भारी वाहनों पर रोक;
  • 0

भागलपुर के सिल्क व्यापारियों की सुधरेगी हालत:TMBU में सिल्क की पढ़ाई होगी शुरू, शोध कर बनाया जाएगा बेहतर;

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में अब सिल्क की पढ़ाई कराई जाएगी। इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है। भागलपुर का सिल्क देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध है। भागलपुर को सिल्क सिटी के नाम से भी जाना जाता है। लेकिन यंहा सिल्क की पढ़ाई नहीं हो रही थी। अब छात्रों को सिल्क की पढ़ाई भी कराई जाएगी। यह जानकारी तिलकामांझी विश्वविद्यालय के कुलपति जवाहरलाल ने दी।

पहले रेशम संस्थान में होती थी पढ़ाई

कुलपति ने बताया कि रेशम इंस्टीट्यूट को बढ़ावा देने में टीएमबीयू की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। सिल्क संस्थान बंद हो जाने के कारण यहां के छात्र सिल्क की पढ़ाई से वंचित हो गए हैं। जबकि भागलपुर की पहचान सिल्क उद्योग से ही है। सिल्क की पहचान एक बार फिर से राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होगी। टीएमबीयू इस दिशा में ठोस पहल करेगा। इस प्रयास से टीएमबीयू सिल्क हब के रूप में अपनी पहचान बना सकता है।

सिल्क की पढ़ाई होने से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय वी-वोक कोर्स अंतर्गत स्किल डेवेलपमेंट के तहत तीन वर्षीय बीएससी की डिग्री देगा। …

Read more about भागलपुर के सिल्क व्यापारियों की सुधरेगी हालत:TMBU में सिल्क की पढ़ाई होगी शुरू, शोध कर बनाया जाएगा बेहतर;
  • 0

सड़क से नदी तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति;

भागलपुर। आरएसएस सर संघचालक मोहन भागवत के शुक्रवार को भागलपुर आगमन को लेकर सड़क, विक्रमशिला पुल से लेकर नदी मार्ग तक कड़ी सुरक्षा रहेगी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी। वे नवगछिया में ट्रेन से उतरने के बाद सड़क मार्ग भागलपुर पहुंचेंगे। विक्रमशिला पुल पर पदाधिकारी और जवानों की प्रतिनियुक्ति रहेगी। नदी मार्ग के पास भी चौकीदार एसडीआरएफ और दो नाव की तैनाती रहेगी। कार्यक्रम स्थल के पास कई स्तर पर पदाधिकारी और जवानों की तैनाती रहेगी। सुरक्षा में 70 से ज्यादा पदाधिकारी, तीन सौ से अधिक पुरुष और महिला जवान और पचास से ज्यादा चौकीदार की प्रतिनियुक्ति रहेगी। शहरी क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष गश्ती पर रहेंगे। वरीय अधिकारी और मोहन भागवत के आगमन के दौरान भ्रमण पर रहेंगे। सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी समेत तमाम अधिकारियों ने गुरुवार को कुप्पा घाट में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। डाक स्कवायड को भी कुप्पाघाट ले जाया गया था।

Read more about सड़क से नदी तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति;
  • 0

एकेडमिक काउंसिल में रखा जाएगा आधे अंक से फेल छात्रों का मामला;

भागलपुर। टीएमबीयू के कुलपति ने गुरुवार को पीजी सेमेस्टर तीन के परीक्षा परिणाम पर असंतोष व्यक्त किया है। कुलपति ने परीक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि सभी पीजी विभाग के विभागाध्यक्ष परीक्षा परिणाम पर रिपोर्ट मांगें। विभागाध्यक्षों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अगर उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन में लापरवाही की बात सामने आई, तो संबंधित परीक्षक को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा। कुलपति ने कहा कि आधे अंक से प्रमोट होने वाले छात्रों के रिजल्ट की समीक्षा होगी और एकेडमिक काउंसिल की बैठक में रिजल्ट को ठीक कराया जाएगा।

Read more about एकेडमिक काउंसिल में रखा जाएगा आधे अंक से फेल छात्रों का मामला;
  • 0

लोक अदालत कल, केस निष्पादन को 26 बेंच बनाए गए;

भागलपुर। शनिवार को इस साल का पहला राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगा। इसको लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव सह एडीजे ज्योति कुमारी ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में बताया कि केस के निष्पादन के लिए कुल 26 बेंच बनाए गए हैं। जिनमें 17 भागलपुर व्यवहार न्यायालय में, सात नवगछिया कोर्ट में और कहलगांव कोर्ट में दो बेंच बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पक्षकारों को नोटिस भेजी गई है। उन्होंने बताया कि बैंक और बिजली के साथ ही टेलिकॉम व अन्य विभागों के केस का निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने पक्षकारों से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में आएं और अपने केस का निष्पादन कराएं।

Read more about लोक अदालत कल, केस निष्पादन को 26 बेंच बनाए गए;
  • 0

टीएमबीयू की क्रिकेट टीम घोषित;

भागलपुर। टीएमबीयू की क्रिकेट टीम गुरुवार को घोषित की गई। टीम में कप्तान के रूप में सचिन कुमार व उपकप्तान के रूप में विष्णु कुमार को चुना गया। इसके अलावा अंकुश कुमार, सचिन कुमार, नाजिश नियाज, सूर्यवंश, अनुराज कुमार, विकास विजय, मो शाजिद, सोमू कुमार पंडित, अंकित कुमार, मलय भारती, प्रीतम कुमार, राजेश कुमार, कुंदन निषाद शामिल हैं। एक्स्ट्रा खिलाड़ी के रूप में सोनू कुमार, राकेश कुमार काजू, रक्षेंद्र रूद्ध, अभिषेक कुमार, गौतम कुमार, मो औरेगजेब, बादशाह खान, कुमार आपूर्व व अमित कुमार है। विवि खेल विभाग के सचिव डॉ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि चयनित टीम को 11 फरवरी से टीएनबी कॉलेज स्टेडियम में कोचिंग दिया जाएगा। कोच नवीन भूषण खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे। इससे पहले टीएनबी कॉलेज स्टेडियम में चयन प्रतियोगिता आयोजित किया गया था़। चयनकर्ता के रूप में प्रो मुश्फिक आलम, प्रो हलीम अख्तर, प्रो पूर्णेंदू शेखर, डॉ आनंद मिश्रा डॉ अंशू सिंह, डॉ राजेश राय, विपिन मंडल आदि शामिल थे।

Read more about टीएमबीयू की क्रिकेट टीम घोषित;
  • 0

तीन साल बाद डाल्फिन रिजर्व में फिर दिखा कॉमन शेल्डक;

भागलपुर। रविवार को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग व बांबे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी के संयुक्त दल ने शहर के इंजीनियरिंग कॉलेज से लेकर कहलगांव तक गंगा नदी के नजारे को देखा। इस दौरान तीन साल बाद फिर डाल्फिन रिजर्व में कामन शेल्डक (चकवा पक्षी) देखा गया। इससे पहले टीम के सदस्यों ने साल 2020 में देखा था। टीम में शामिल पक्षी प्रेमी व प्रकृति संरक्षकों ने पक्षियों के अध्ययन में पाया कि बीते एक साल में गांगेय डाल्फिन रिजर्व में पक्षियों की वेरायटी ज्यादा संख्या में देखी जा रही है। हालांकि कुल पक्षियों की संख्या में कमी आयी है। इस दौरान जहां प्रवासी पक्षियों में रेड क्रेस्टेड पोचार्ड, कॉमन पोचार्ड, पिनटेल डक, हेडेड गूज या राजहंस, गडवाल डक, लेसर विसलिंग डक, छोटी सिल्ही, फुलवॉस विसलिंग डक या बड़ी सिल्ही, रूडी शेल्डक बड़ी संख्या में देखे गये

डॉल्फिन रिजर्व में ये पक्षी बहुतायत संख्या में दिखे

बूटेड ईगल, ऑस्प्रे या मछरंगा, पैरेग्रिन फाल्कन, मार्श हैरियर, ब्लैक काईट, कॉमन इंडियन प्रतिनकोल, सैंड लार्क, टेमिंक्स स्टिंट, लिटिल स्टिंट, कॉमन सैंडपाइपर, मार्श सैंडपाइप…

Read more about तीन साल बाद डाल्फिन रिजर्व में फिर दिखा कॉमन शेल्डक;
  • 0

नाइजीरिया और कीनिया के लोगों को भा रहे भागलपुर में केले के रेशे से बने कपड़े;

रेशम नगरी भागलपुर में अब केले के थंब से निकले रेशे से कपड़े तैयार किए जा रहे हैं। इस तरह से तैयार कपड़े नाइजीरिया, कीनिया के लोगों को काफी पसंद आ रहा है। ऐसे कपड़ों की मांग बंगाल, यूपी, दिल्ली और हैदराबाद से भी है। लेकिन विदेशों में कपड़े अधिक बिक रहे हैं।

हबीबपुर मोमीनटोला, हुसैनाबाद नयाटोला, शाहजंगी, बादरपुर, पुरैनी आदि जगहों में 50 से अधिक बुनकर हैंडलूम पर केले के रेशे के धागे से कपड़े तैयार कर रहे हैं। इस रोजगार में 500 से अधिक महिलाएं भी लगी हुई हैं, जो रेशे को कताई कर धागा तैयार कर रही हैं। रेशे से योगा मैट, पूजा आसीन, बंडी, कारपेट, हैंड बैग, चटाई, पर्स, जैकेट आदि के कपड़े तैयार हो रहे हैं। व्यापारी केले के थंब का रेशा खगड़िया, पूर्णिया, सुपौल, हाजीपुर, मोतीहारी आदि से जगहों से ला रहे हैं और महिलाएं उससे धागा तैयार कर रही हैं। हबीबपुर मोमीनटोला के व्यापारी मोहम्मद शाहीन अंसारी ने बताया कि केले के थंब से निकले रेशे से सिल्क नगरी भागलपुर में भी कपड़े तैयार होने लगे हैं। कपड़ों के साथ-साथ रेशे के धागे की भी देश-विदेश में मांग हो रही है। नाइजीरिया और कीनिया कपड़…

Read more about नाइजीरिया और कीनिया के लोगों को भा रहे भागलपुर में केले के रेशे से बने कपड़े;
  • 0

जलमीनार के कर्मी को नहीं मिला वेतन तो रोक दी नौ सौ घरों की पेयजलापूर्ति, आक्रोश ;

खेरेहिया पंचायत के हरियो पानी टंकी गांव स्थित जलमीनार में पानी आपूर्ति के लिए नियुक्त ऑपरेटर को वेतन नहीं मिलने पर बुधवार को सैकड़ो घरों की पेयजल आपूर्ति बंद कर दिया। पेयजलापूर्ति ठप होने से नाराज ग्रामीणों ने जलमीनार के समीप विरोध-प्रदर्शन किया।

पीएचईडी विभाग के द्वारा हरियो पानी टंकी में लगाये जलमीनार से नगर पंचायत अकबरनगर, खेरैहिया, इंगलिश चिचरौंन पंचायत के विभिन्न गांवों में करीब नो सौ घरों को रोजाना पानी की आपूर्ति होती है। बुधवार को सुबह पंप ऑपरेटर मिलन कुमार ने पिछले नौ माह से वेतन नहीं मिलने की बात कहकर पूरे क्षेत्र का पानी आपूर्ति बाधित कर दिया। जब लोगों को सुबह पानी नही मिला तो खेरेहिया पंचायत के जन संसद के पंचायत अध्यक्ष गुलाब शर्मा के नेतृत्व में करीब आधा दर्जन ग्रामीण पानी चलाने की मांग को लेकर पम्प पहुंचे और पानी चलाने का दबाब बनाया तो पम्प कर्मी ने 9 महीने से ठेकेदार के द्वारा पैसा नहीं मिलने की बात कहकर पानी नहीं चलाने की बात पर अड़ गया। जिससे नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।

ग्रामीण गुलाब कुमार शर्मा, मोनू, राजा, शुभम, स्वपनिल, राकेश आदि …

Read more about जलमीनार के कर्मी को नहीं मिला वेतन तो रोक दी नौ सौ घरों की पेयजलापूर्ति, आक्रोश ;
  • 0

अब 11 को ही भागलपुर आएंगे मुख्यमंत्री;

भागलपुर। समाधान यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब 48 घंटे पहले ही भागलपुर आएंगे। अब 11 फरवरी को वे गणेशपुर तीनपुलिया गांव में लोगों से मिलेंगे और पूर्ण हुई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वे सुबह 10.15 बजे अलीगंज के सीपेट परिसर के लिए पटना से आएंगे। सीपेट परिसर से सुबह 11 बजे गणेशपुर तीनपुलिया गांव जाएंगे। सुबह 11.45 बजे तक गांव में परियोजनाओं का भ्रमण करेंगे। जबकि दोपहर 12 से 1 बजे तक जिले में संचालित योजनाओं की समीक्षा करेंगे। दोपहर 1.30 बजे जमुई के लिए हेलिकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे।

48 घंटे के बदलाव के बाद प्रशासनिक जगत में मची हड़बड़ी

सीएम के कार्यक्रम में 48 घंटे के बदलाव के बाद प्रशासनिक जगत में हड़बड़ी मच गई है। समाहरणालय और अन्य विभाग देर रात तक खुले रहे। तमाम अधिकारियों को गुरुवार सुबह निर्धारित स्थलों पर दी गई जिम्मेदारियों का निर्वहण करने को कहा गया है। सीएम के सभास्थल के पास लगाए जाने वाले तमाम स्टॉल गुरुवार शाम तक पूर्ण करने को कहा गया है। अलीगंज के बृहद आश्रय स्थल और न्यू सर्किट हाउस के बचे कामों को युद्धस्तर पर गुरुवार रात तक पूर्ण करने …

Read more about अब 11 को ही भागलपुर आएंगे मुख्यमंत्री;
  • 0

11 फरवरी को पावर-ट्रैफिक ब्लॉक के कारण 11 ट्रेनें रहेंगी रद;

भागलपुर। भागलपुर और टिकानी स्टेशन के बीच पुल संख्या 28 और भागलपुर-बांका रेल खंड के टिकानी और धौनी स्टेशन के बीच पुल संख्या 46 पर काम होना है। इसके लिए 10 और 11 फरवरी को ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लगाया जाएगा। इस लेकर 11 फरवरी को 11 अप-डाउन ट्रेनें दिन रद रहेंगी। इसमें 03452/03449 और 03448/03447 भागलपुर-बांका-भागलपुर डेमू, 03444/03443 और 03446/03445 भागलपुर-हंसडीहा-भागलपुर डेमू, 03441 हंसडीहा-भागलपुर डेमू और 03633/03634 जमालपुर-देवघर पैसेंजर 11 फरवरी को रद रहेंगी। जबकि 13015 कविगुरु एक्सप्रेस को हावड़ा से 60 मिनट के लिए रिशेड्यूल किया जाएगा और 03482 भागलपुर- गोड्डा डेमू को हंसडीहा से चलाया जाएगा। मालदा मुख्यालय ने इसकी अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी है। यह जानकारी मालदा मंडल की पीआरए रूपा मोंडल ने दी।

Read more about 11 फरवरी को पावर-ट्रैफिक ब्लॉक के कारण 11 ट्रेनें रहेंगी रद;
  • 0

डीएवी हरिनगर में तीन दिवसीय वार्षिकी खेलकूद आयोजित;

थानाक्षेत्र के खेरेहिया पंचायत के डीएवी पब्लिक स्कूल हरिनगर में तीन दिवसीय वार्षिक खेल कूद का आयोजन किया गया। शुभारंभ स्कूल के निदेशक ममता सिंह व प्रचार्य बाल किशोर सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। वार्षिकी खेल के दूसरे दिन बच्चों ने एक सौ मीटर दौड़, जलेबी दौड़, बाधा दौड़ सहित अन्य दौड़ में हिस्सा लिया। जिसमे प्रिय हिमांशु, शिवम, जिज्ञासा, मुनित, गोलू, पीहू, सत्यम सहित अन्य छात्र छात्राओं ने बाजी मारी। कार्यक्रम के मौके पर प्रचार्य बाल किशोर सिंह ने कहा कि बच्चों को खेल-कूद के माध्यम से प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। साथ ही खेल कूद में प्रोत्साहन देकर पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इस मौके पर अभिमन्यु कुमार, समीर, सोनू, मिथुन आदि शिक्षक मौजूद थे।

Read more about डीएवी हरिनगर में तीन दिवसीय वार्षिकी खेलकूद आयोजित;
  • 0

कहलगांव में ग्रामीण और शहरी जलापूर्ति बाधित;

 अनादिपुर और कलगीगंज के बीच में पाइप फटने की वजह से बहुउदेशीय ग्रामीण आर्सेनिक मुक्त जलापूर्ति योजना और शहर की  कुलकुलिया पंप हाउस के पास राइजिंग पाइप फटने की वजह से शहर  सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट गहरा गया है।

बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना करीब तीन सौ करोड़ की लागत से निर्मित बहुउदेशीय ग्रामीण आर्सेनिक मुक्त जलापूर्ति योजना से कहलगांव और पीरपैंती प्रखंड के 36 पंचायत के 141 गांव में 58 हजार 600 घरों में बुधवार को तीसरे दिन जलापूर्ति बाधित रही। जलाापूर्ति बाधित रहने की वजह से दोनों प्रखंडों के लोग को आर्सेनिक युक्त पानी पीने को मजबूर हैं।

 वहीं  कुलकुलिया पंप हाउस के समीप राइजिंग पाइप फटने की वजह से मरम्मती को लेकर बुधवार को शहरी जलापूर्ति बाधित रही। जलापूर्ति बाधित रहने की वजह से शहर के 70 प्रतिशत आबादी को पेयजल आपूर्ति न होने के कारण लोगों को हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ा और बोतलबंद पानी पर निर्भर होना पड़ा। बुधवार को कुल कुलिया पंप हाउस के सटे फटे पाइप लाइन को दुरुस्त करने के लिए कवायद शुरू कर दी गई। कर्मियों द्वारा मिट्टी की खुदाई शुरू क…

Read more about कहलगांव में ग्रामीण और शहरी जलापूर्ति बाधित;
  • 0

अकबरनगर स्टेशन के पास इंजन फेल, घंटो बाधित रहा कुछ ट्रेनों का परिचालन;

अकबरनगर व सुल्तानगंज स्टेशन के बीच बुधवार को पटरी मरम्मत के दौरान महेशी के समीप टावर वैगन का इंजन फेल होने से अप लाइन करीब पौने तीन घण्टे तक बाधित रही। अकबरनगर स्टेशन पर रामपुर हाट-गया पैसेंजर व खेरैहिया के होम सिग्नल पर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस खड़ी रही। रेल यात्री काफी परेशान रहे। रामपुर हाट ट्रेन को डाउन लाइन से होकर रवाना किया गया। परिचालन बाधित होने के कारण स्टेशन पर यात्रियों का काफी भीड़ लगी रही।

अनुसार बुधवार को करीब तीन बजे अकबरनगर से पटरी मरम्मत करने  टावर वैगन एफआरएम मशीन महेशी की ओर जा रही थी। इसी बीच पोल संख्या 322-3/4  के समीप पटरी में अचानक टावर वैगन का इंजन फेल हो गया। उसे हटाकर दूसरे वैगन को लगाया गया कि लेकिन वह भी फेल हो गया। इस वजह से अप लाइन पूरी तरह बाधित हो गयी। इस कारण अकबरनगर रेलवे स्टेशन पर अप लाइन में साहेबगंज रामपुरहाट गया पैसेंजर ट्रेन 16:22 से 19: 10 तक रुकी रही। जबकि खेरैहिया गांव के समीप होम सिग्नल पर आनन फानन में दानापुर साहेबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस 16:40 करीब साढ़े आठ बजे तक रूकी रही।

इसका प्रभाव भागलपुर जंक्शन समेत अन्य स…

Read more about अकबरनगर स्टेशन के पास इंजन फेल, घंटो बाधित रहा कुछ ट्रेनों का परिचालन;
  • 0

दिल्ली के अनुज पहलवान बने दंगल का विजेता;

गोनूधाम में आयोजित दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता के समापन के साथ ही मंगलवार को माघी पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय माघी मेले का भी समापन हो गया। अंतिम दिन के मुकाबले में अपना दमखम दिखाते हुए दिल्ली के अनुज पहलवान ने खुटाहा के दीपक पहलवान को पराजित करते हुए दंगल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया।

प्रथम पुरस्कार के रुप में उसे 3100 की नकद राशि के साथ शील्ड प्रदान किया गया। वहीं गोसाईंदास के फोटो पहलवान तथा गोरखपुर के पवन पहलवान के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा। जिसके कारण फोटो पहलवान तथा पवन पहलवान को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। दोनों के बीच शील्ड और 2100 की नकद राशि का बंटवारा कर दिया गया। तृतीय पुरस्कार मोहनपुर के गौतम पहलवान को दिया गया। गौतम पहलवान ने यूपी के इरफान पहलवान को पटकनी दी। तृतीय पुरस्कार के रुप में गौतम पहलवान को 1600 की राशि के साथ शील्ड प्रदान किया गया। दंगल प्रतियोगिता में दूर दराज से पहुंचे अन्य 21 पहलवानों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया। अंतिम दिन के मुकाबले को देखने के लिए अखाड़े के चारों तरफ हजारों दर्शकों की भीड़ थी। अंत…

Read more about दिल्ली के अनुज पहलवान बने दंगल का विजेता;
  • 0

अखिल भारतीय संतमत सत्संग के 111 वे महाधिवेशन में जुटेंगे देश बिदेशो के लाखों श्रद्धालु;

नवगछिया। आखिल भारतीय संतमत सत्संग का 111वां महाधिवेशन नवगछिया  के एनएच 31 भवानीपुर   हिमांशु पेट्रोल पंप के सामने  18 फरवरी से 20 फरवरी तक आयोजित होगा। इसमें देश-विदेश के लगभग 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है। कार्यक्रम को लेकर  मंगलवार को प्रेस वार्ता आयोजित की गई। 

अध्यक्ष संतोष कुमार कनोडिया ने प्रेस वार्ता में बताया कि  कार्यक्रम में वर्तमान आचार्य पूज्य पाद महर्षि हरिनंदन परमहंस  महाराज सहित अन्य महात्माओं साधकों एवं विद्वानजनों के अमृत उपदेश होंगे। सत्संग कार्यक्रम प्रातः 6:00 बजे से और दोपहर 2:00 बजे से भजन कीर्तन, स्तुति, प्रार्थना ग्रंथ पाठ और प्रवचन होगा। कार्यक्रम को लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है। पंडाल की रूपरेखा भी तैयार हो रही है। उपाध्यक्ष नरेंद्र जयसवाल ने कहा कि तीन वर्षों के प्रयास के बाद  नवगछिया में आयोजन का मौका मिला है। जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी ने कहा कि सत्संग में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के आने की भी संभावना है। सचिव अजय किशोर यादव, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, राकेश चिरानिया, राजेन्द्र यादव,राजू गुप्ता, शशिधर स…

Read more about अखिल भारतीय संतमत सत्संग के 111 वे महाधिवेशन में जुटेंगे देश बिदेशो के लाखों श्रद्धालु;
  • 0

बिहार बॉल बैडमिंटन टीम का प्रशिक्षण शिविर बेगूसराय में शुरू;

बिहपुर। मंचेरियाल ( तेलंगाना ) में 16 से 20 फरवरी तक आयोजित होने वाली 41वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक एवं बालिका ) में भाग लेने वाली बिहार सब जूनियर बालक व बालिका बॉल बैडमिंटन टीम का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 7 से 12 फरवरी तक बेगूसराय में शुरू हो गया है। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के प्रवक्ता सह जिला सचिव सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि हाजीपुर में सम्पन्न हुए चयन प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर बालक वर्ग से नवगछिया पुलिस जिला के अजीत कुमार व बालिका वर्ग से सृष्टि कुमारी का  चयन बिहार सब जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए किया गया है।

Read more about बिहार बॉल बैडमिंटन टीम का प्रशिक्षण शिविर बेगूसराय में शुरू;
  • 0

भागवत कथा को लेकर घोघा के फुलकिया से निकाली कलश शोभा यात्रा;

एनएच अस्सी फुलकिया घोघा से भागवत कथा को लेकर मंगलवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश शोभा यात्रा 11:00 बजे प्राथमिक विद्यालय फुलकिया एनएच अस्सी से ममलखा गंगा घाट के लिए गाजे बाजे के साथ रवाना हुई। कलश शोभा यात्रा में ग्यारह सौ महिलाएं शामिल रहीं। ममलखा गंगा नदी तट से सभी महिलाओं नें जलभरी किया। शोभा यात्रा ममलखा, रामनगर, शंकरपुर, पन्नूचक, दिलदारपुर, संतनगर होते हुए सात किलोमीटर की दुरी तय कर अपराह्न 3:00 बजे कथा स्थल पहुंची। महिलाओं ने व्यास मंच की प्रदक्षिणा कर निर्धारित स्थान पर निष्ठापूर्वक कलश को रखते हुए शोभा यात्रा को विराम दिया। मुख्य कथावाचक के रूप में वृंदावन श्री थाम से पहुंचे कथावाचक संजय परासर कथा का श्रवण करायेगे। भागवत प्रबंधन कमेटी एनएच अस्सी फुलकिया घोघा के सदस्यों ने बताया की दूर दराज से आने वाले श्रोताओं के लिए ठहरने और भोजन की समुचित व्यवस्था कमिटी की ओर से की गई है।

Read more about भागवत कथा को लेकर घोघा के फुलकिया से निकाली कलश शोभा यात्रा;
  • 0