शहर के लिए सबसे बड़ी राहत वाली खबर है। करीब 18 साल के इंतजार के बाद शहर के लाेगाें की मांग पर अब काम शुरू हाे गया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं शहर के दक्षिणी क्षेत्र में भाेलानाथ फ्लाईओवर की। इसका काम शुरू हाे गया है। अभी माैजूदा सड़क की मापी कर डिमार्केशन किया जा रहा है। लेवलिंग भी की जा रही है। वहां सबसे कम पाैने दस और सबसे अधिक 13 मीटर चाैड़ी सड़क है। इसके निर्माण के लिए 14 मीटर चाैड़ी जगह चाहिए। इसके लिए डिमार्केशन चल रहा है, ताकि पता चल सके कि कितनी जमीन अधिग्रहण करनी हाेगी।
पुल निर्माण निगम के इंजीनियर के आंकलन के मुताबिक, करीब 90 डिसमिल जमीन का अर्जन किया जाएगा। निगम भू-अर्जन का प्रस्ताव जिला भू-अर्जन कार्यालय काे भेजने की तैयारी कर रहा है। संभावना जताई जा रही है कि सप्ताहभर के अंदर प्रस्ताव भेज दिया जाएगा। इसके बाद भू-अर्जन की प्रक्रिया शुरू हाेगी। भाेलानाथ फ्लाईओवर के निर्माण के लिए जून, 2024 तक की समय सीमा तय की गई है। यानी, अगले बरसात से पहले काम पूरा हाे जाएगा। इसके बनने से मिरजानहाट, शिवपुरी काॅलाेनी, बासुकीनाथ काॅलाेनी, एलआईसी काॅलाेनी समेत आधा दर्ज…