नारायणपुर । प्रखंड मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ के बैनर तले 21 सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व सुनैना कुमारी ने किया।
सेविका सहायिका का कहना है कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यों में हमलोगों को लगाया जाता है, लेकिन आज तक हमलोगों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा प्राप्त नहीं है। सरकार को चाहिए कि हमलोगों को ग्रुप सी और डी में समायोजित करें। सेविका नीतू कुमारी ने बाताया कि कि अस्वस्थ अवस्था में भी न्यूनतम मानदेय पर काम का दवाब रहता है। राखी देवी ने कहा कि टीकाकरण, फाइलेरिया, पल्स पोलियो, विटामिन ए परिवार नियोजनादि का स्वास्थ्य लाभ मुहैया करना व स्वास्थ्य बीमा, जनगणना, विधवा पेंशन, चुनाव कार्य, शौचालय निर्माण, कन्या सुरक्षा योजना, जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र सहित अन्य योजनाओं का सर्वेक्षण कार्य कराया जाता है। मौके पर मनीष देवी, पूनम कुमारी, शोभा कुमारी, रंजीता गोस्वामी, सरिता कुमारी, रानी देवी समेत अन्य कर्मी मौजूद रहें।