Government Engineering College Banka
- Consulting Engineer
- March 5, 2023
Local Area Engineering Organization, Banka
- Consulting Engineer
- March 5, 2023
M/S OM Sai Consultant-Engineering And Design Serices for Home Design Services, Banka
- Consulting Engineer
- March 5, 2023
Ashish Accountant, Banka
- Company Secretary
- March 5, 2023
SWYAMBAR NARESH & CO., Banka
- Company Secretary
- March 5, 2023
R.K.Sinha & co., Chartered Accountant, Banka
- Company Secretary
- March 5, 2023
Civil Surgeon Office Banka
- Company Secretary
- March 5, 2023
Jha Prashant & co., Banka
- Company Secretary
- March 5, 2023
Mahindra Showroom, Banka
- Commercial Vehicles
- March 5, 2023
Shankar Motors PVT LTD, Banka
- Commercial Vehicles
- March 5, 2023
Tata Motors Cars Showroom – Shankar Motors, Katoria Road
- Commercial Vehicles
- March 5, 2023
Jai Guru Automobiles Banka
- Commercial Vehicles
- March 5, 2023
Brajesh Travels, Banka
- Commercial Vehicles
- March 5, 2023
ShivShakti Recording Studio Deoghar Jharkhand
- Sound Recording
- March 5, 2023
Demon records
- Sound Recording
- March 5, 2023
Shiv Shambhu Recording Studio Deoghar
- Sound Recording
- March 5, 2023
Shiv Shakti Recording Studio Deoghar
- Sound Recording
- March 5, 2023
RC Security Service
- Security Agency
- March 5, 2023
Kiara Securities & Services
- Security Agency
- March 5, 2023
Kavya Security Services and Training (OPC) Pvt. Ltd.
- Security Agency
- March 5, 2023
नवगछिया: बाजार में टाउन हॉल के लिए जमीन खोजेगी नगर परिषद;
नवगछिया। नगर परिषद कार्यालय में शुक्रवार को बोर्ड की पहली बैठक सभापति प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन, उप सभापति रश्मिरथी देवी सहित सभी पार्षद उपस्थित थे। बैठक में सभी पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड की समस्याओं को रखा। बैठक में विकास कार्यों. नए राशन कार्ड, गोपाल गोशाला जीर्णोद्धार पर चर्चा के साथ ही टाउन हॉल बनाने के लिए भूमि चयन करने की बात कही गयी। बैठक में पार्षद मुन्ना भगत, टीएन यादव, नागेश्वर सिंह, बी मन्जी खातून, पिकी देवी, अनूप भगत, दीपक कुमार, चंपा देवी सहित सभी पार्षद उपस्थित थे।
25 जनवरी के बाद होगा झारखंड के लिए बस शुरू करने पर निर्णय;
भागलपुर। बिहार-झारखंड के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों के शुरू होने का निर्णय 25 जनवरी के बाद होगा। दरअसल, 16 जनवरी को झारखंड के परिवहन विभाग में होने वाली बैठक किसी कारण से दोबारा टल गई है। यह बैठक पहले नौ जनवरी को प्रस्तावित थी। तब भी किसी कारण से बैठक नहीं हो सकी। निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शांडिल्य ने बताया कि झारखंड से परमिट पर काउंटर हस्ताक्षर होते ही बस चलाने का रास्ता साफ हो जाएगा। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।
बिहार सरकार के परिवहन विभाग ने झारखंड के लिए बस सेवा शुरू करने की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली है। परमिट पर काउंटर हस्ताक्षर होने के बाद झारखंड के लिए सेवा शुरू होगी। 25 सालों बाद भागलपुर से झारखंड के लिए निगम की बसें खुलेंगी। इसके लिए भागलपुर डिपो में उपलब्ध बसों को ही झारखंड के विभिन्न रूटों पर चलाया जाएगा। यात्रियों का दबाव देखते हुए बसों की संख्या में इजाफा होगा। नई बसों के लाने का प्रस्ताव बाद जरूरत होने पर दिया जाएगा।
बाजार क्षेत्र के ट्रांसफार्मरों का होगा मेंटनेंस, बदले जायेंगे पुराना तार;
भागलपुर। बिजली विभाग के अधिकारी व ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को डीवीसी कॉलोनी स्थित कार्यालय में हुई। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के उप महाप्रबंधक गौरव पांडेय के साथ आयोजित बैठक में अध्यक्ष श्रवण कुमार बाजोरिया ने बिजली को लेकर आम जनता को हो रही परेशानियों व उनके निदान को लेकर बातचीत की। इस दौरान मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा। डीजीएम ने उक्त ज्ञापन को देखते हुए चैंबर प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि विभिन्न विसर्जन जुलूस या मोहर्रम आदि में पावर कट की समस्या पर काम चल रहा है। स्मार्ट सिटी के तहत भागलपुर शहर में भूमिगत विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है। इसमें कुछ समय लग सकता है, लेकिन भविष्य में कोई परेशानी नहीं होगी। महासचिव सीए पुनीत चौधरी ने डीजीएम के समक्ष आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए विद्युत तार का फॉल्ट, ट्रांसफार्मर का फॉल्ट और बिजली से जुड़ी कई समस्याओं को भी रखा। इस पर डीजीएम ने कहा कि बाजार क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति के लिए लगाए गए सारे ट्रांसफार्मरों का नियमित रूप से मेंटेनेंस किया जाएगा व पुराना त…
बीएयू की एकेडमिक काउंसिल की बैठक में निर्णय:बीएयू में शुरू होंगे तीन नए शार्ट टर्म कोर्स, दीक्षांत मार्च में संभव;
बीएयू में तीन शार्ट टर्म कोर्स व्यावसायिक उद्यानिकि एवं नर्सरी प्रबंधन, फल सब्जी एवं मसाले के प्रसंस्करण, मृदा जांच एवं पोषक तत्व प्रबंधन शुरू होंगे। शुक्रवार को बीएयू में हुई एकेडमिक काउंसिल की बैठक में इसकी अनुशंसा की गई। वीसी डॉ. दुनिया राम की अध्यक्षता में हुई बैठक में 15 विषयों में एमएससी और पीएचडी डिग्री के नाम में बदलाव किया गया। बदलाव आईसीएआर की गाइडलाइन के तहत किया गया। साथ ही सिलेबस की भी अनुशंसा की गई। यह बैठक लगभग दो साल के बाद हुई।
बैठक में विवि का सातवां दीक्षांत समारोह मार्च में कराने पर विचार किया गया। इसके लिए राजभवन से अनुमति मांगी जाएगी। 2020 के बाद कोरोना के कारण यहां दीक्षांत समारोह नहीं हुआ है। दीक्षांत समारोह में स्नातक के 454, पीजी के 144 और पीएचडी के 24 छात्रों को डिग्री दी जाएगी। बैठक में तय हुआ कि शिक्षकों को पांच फीसदी तक फैकल्टी डेवलपमेंट का दिया जाएगा। बैठक में डीन राजेश कुमार, डीन पीजी आरपी शर्मा, निदेशक प्रसार शिक्षा आरके सोहाने, सह निदेशक शोध फिजा अहमद और अन्य अधिकारी शामिल हुए,
हॉस्टल में रह रहे छात्रों पर हो सकती है कारवाई:TMBU के कॉलेज के हॉस्टल में अवैध रूप से रह रहे हैं छात्र, दो दिन के अंदर करना होगा खाली;
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कॉलेज के हॉस्टल में अवैध रुप से रह रहे छात्रों को हॉस्टल खाली करना होगा। हॉस्टल खाली नहीं करने वाले छात्रों पर एफआईआर भी दर्ज हो सकती है। इसको लेकर बैठक भी की गई। छात्र कल्याण के अध्यक्ष डॉक्टर योगेंद्र की अध्यक्षता में उनके वैशम में बैठक किया गया। इस बैठक में कॉलेज के सभी हॉस्टल इंचार्ज शामिल थे।
बैठक में कई समस्याओं पर हुई चर्चा
इस बैठक में हॉस्टलों से जुड़ी कई समस्याओं पर चर्चा की गई। प्रोफेसर योगेंद्र को सारी समस्याओं के अवगत कराया गया। इसके समाधान के लिए बातें रखी गई। वहीं छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉक्टर योगेंद्र ने हॉस्टल से जुड़ी सारी समस्या को सुनकर उनके समाधान के लिए कई अहम निर्णय लिए।
सारी समस्याओं का होगा समाधान
इस संबंध में डॉ योगेंद्र ने कहा कि हॉस्टलों की सारी कमियों को दूर किया जाएगा। हॉस्टलों की सबसे बड़ी समस्या यह है कि वैसे छात्र जो पास आउट हो चुके हैं, वह अवैध रूप से हॉस्टल पर कब्जा किए हुए हैं। उनको हॉस्टल खाली करने का अल्टीमेटम दे दिया गया है। यदि वह हॉस्टल खाली नहीं करता है तो वैसे…
मेले की संस्कृति का प्राचीन इतिहास रहा है:धर्म संस्कृति और परंपरा का गौरवशाली बौंसी मेले में टूट जाती है मजहबों की दीवारें;
पूर्वी बिहार का सुप्रसिद्ध मंदार महोत्सव तो संपन्न हो गया लेकिन पारंपरिक और संस्कृति का उत्सव एवं प्राचीन मेला अभी जारी है, जो इन दिनों परवान पर है और मेले का मनोरंजन के खिलौनों से गुलजार है। लोक संस्कृति परंपरा सद्भाव और गौरवशाली विरासत का यह मेला कई मायनों में लोगों का मनोरंजन कर रही है। लोग मेले में सैर-सपाटे कर आनंद प्राप्त कर रहे हैं।
मेले की संस्कृति का प्राचीन और ग्रामीण स्वरूप अब भी बरकरार है, किसानों के लिए कुदाली, खेती के अन्य सामान, घरेलू महिलाओं के लिए चकला बेलना मसाला पीसने का सामान सहित अन्य घरेलू सामान की दुकान गुलजार हैं। वहीं बच्चों के लिए हस्त शिल्प से तैयार छोटे-छोटे खिलौने, बांसुरी, मिट्टी के हाथी घोड़ा की खूब बिक्री हो रही है।
मेले में संस्कृति का उत्सव खेल तमाशा आदि लोगों का खूब मनोरंजन कर रहा है। वहीं पुरानी परंपरा के अनुसार धर्म आस्था और पूजा-पाठ का दौर भी इस मेले के आयोजन का विशेष स्वरुप है। मंदार में स्नान और सपाधर्म के लोगों द्वारा विधिपूर्वक पूजा अर्चना मंदिर के दर्शन और पर्वत के आरोहण का दौर भी जारी है।
अमीर गरीब वि…
बांका के युवाओं के लिए काम की खबर:20 जनवरी को आयोजित होगा रोजगार मेला, मैट्रिक से ग्रेजुएट पास युवाओं के लिए मौका;
बांका में बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए फिर से रोजगार मेला का आयोजन होगा। बांका के तेलिया आईटीआई कॉलेज में 20 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें कंपनियां बेरोजगारों को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराएगा। ग्राम संसाधन विभाग पटना के द्वारा बेरोजगारों के लिए रोजगार मेला का आयोजन कर बेरोजगारों को नौकरी दी जाएगी। जिसमें इच्छुक उम्मीदवार नियोजन मेले में भाग लेकर नौकरी पा सकते हैं।
नियोजनालय तेलिया बांका आईटीआई परिसर में इच्छुक अभ्यर्थी सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। इस मेले में तकनीकी और गैर तकनीकी क्षेत्र में योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए निजी क्षेत्र में रोजगार पाने का अवसर है।
20 जनवरी को होने वाले रोजगार मेले में शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक, इंटर, स्नातक रखी गई है। इस रोजगार मेले में कई कंपनियां भाग ले रही है। बिहार सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए इसमें कई कंपनियां युवाओं को रोजगार का अवसर उपल…
भागलपुर पहुंचा गंगा क्रूज विलास:21 जनवरी के बदले 19 को ही सुल्तानगंज पहुंचा, विदेशी सैलानियों ने अजगैबीनाथ की पूजा अर्चना की;
बनारस से चलकर गंगा विलास क्रूज 19 जनवरी को भागलपुर के सुल्तानगंज अजगैबीनाथ गंगा तट पर पहुंचा। जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्थानीय प्रशासन और भाजपा नेताओं के द्वारा विदेशी सैलानियों का स्वागत किया गया। गंगा तट पर उतरने के बाद सैलानियों का स्वागत स्थानीय लोगों और स्कूली छात्र छात्राओं ने तिलक लगाकर, पुष्पगुच्छ देकर और पुष्प वर्षा कर किया। उसके बाद विदेशी पर्यटकों के द्वारा सुल्तानगंज नगर का भ्रमण करते हुए अंग की सभ्यता और संस्कृति की जानकारी हासिल की। इस दौरान विदेशी सैलानी काफी उत्साहित दिखे। भारतीय सभ्यता और संस्कृति को लेकर उन्होंने बताया कि यहां की सभ्यता और लोग काफी अच्छे लगे।
अजगैबीनाथ में की पूजा अर्चना
सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ मण्ठ पर पूजा अर्चना किया। भगवान शिव को जलार्पण किया। शिव को मंत्रोच्चार के साथ जल अर्पण किया। यंहा पर बने कलाकृतियों को भी नजदीक से जाना। सैलानियों ने बताया कि यंहा आकर काफी अच्छा लगा। उन्होंने बताया की पूजा कर काफी अच्छा लगा।
लोगों की उमड़ी भीड़
क्रूज को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ गई। क्…
मायागंज में नर्स ने किया विरोध प्रदर्शन:हेपेटाइटिस सी की टीका की मांग को लेकर किया बवाल, जमकर नारेबाजी की;
भागलपुर के मायागंज अस्पताल में नर्स ने विरोध प्रदर्शन किया। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल की सभी नर्स हेपेटाइटिस सी का टीका लगवाने को लेकर प्रदर्शन किया। अस्पताल अधीक्षक कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी की। नर्स का कहना है कि 4 दिन पूर्व पीलिया वार्ड में कार्यरत नर्स एक हेपेटाइटिस सी पीड़ित बच्चे को सुई लगा रही थी। इस दौरान नर्स को निडिल चुभ गया था। जिसके बाद उसको भी सुई लगाने की मांग करने लगी।
टिका लगाने की कर रही है मांग
प्रदर्शन कर रहे नर्स की मांग है कि सभी को हेपेटाइटिस सी का टीका लगाया जाए। इसको लेकर पूर्व में भी अस्पताल अधीक्षक से टीका लगाने की मांग की थी लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई । जिसके बाद नर्स आक्रोशित हो गई और काम छोड़कर अस्पताल अधीक्षक कार्यालय के सामने पहुंचकर टीका देने को लेकर जमकर नारेबाजी करने लगी।
जब हमलोग ही सुरक्षित नहीं है तो मरीज कैसे देखेंगे
नर्स लोगों का कहना है कि जब हमलोग खुद सुरक्षित नहीं रहेंगे तो मरीजों का देखभाल कैसे करेंगे। पहले अपनी सेफ्टी जरूरी है। सभी वार्ड की नर्स प्रदर्शन में शामिल हो गई। इससे मरीज…
आदमपुर में साढ़े 10 घंटे बाद बिजली आयी:ग्रिड मेंटेनेंस को आठ घंटे बंद रहे शहर के 6 पीएसएस, चालू होने के बाद ट्रिपिंग;
सबौर ग्रिड के मेंटेनेंस के कारण गुरुवार को सुबह 10 से शाम के 6 बजे तक शहर के छह पीएसएस बंद रहे। इस कारण तिलकामांझी, जीरोमाइल, सुरखीकल, मायागंज, आदमपुर, घंटाघर, बरारी इलाके के लाेगाें काे दिक्कत हुई। हालांकि बिजली कंपनी ने कटाैती की जानकारी पहले ही दे दी थी। लेकिन जिन्हाेंने टंकी फुल नहीं की उन्हें पानी की दिक्कत हुई। आठ घंटे बिजली नहीं रहने से कई लाेगाें के माेबाइल डिस्चार्ज हाे गए। शाम में बिजली चालू हाेने पर अचानक लाेड बढ़ने पर कई इलाकाें में दिक्कत भी शुरू हाे गयी। आदमपुर में साढ़े 10 घंटे बाद बिजली आयी।
शाम 5 बजे ही बिजली चालू हाेनी थी। लेकिन इसमें एक घंटे की देर हुई। एकाएक बिजली चालू करने से ओवरलोड के कारण कई इलाकाें में बिजली कम पड़ गयी। इसलिए कई फीडरों को बंद रखा गया। आदमपुर इलाके की बिजली रात साढ़े आठ बजे के बाद चालू हुई। फ्यूज कॉल सेंटर से भी उपभाेक्ताओं काे सटीक जानकारी नहीं मिल पायी।
फीडर ब्रेकडाउन हाेने से भीखनपुर में परेशानीइधर, नाथनगर पावर सब स्टेशन की मेन लाइन ट्रिप कर गयी। इस वजह से पूरे इलाके में बिजली संकट गहरा गया। सुबह आठ बजे नवनिर्मि…
बेगूसराय :मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड में 10 पदों पर जॉब कैंप होगा आयोजित, वेतन 17 से 24000 तक
बेगूसराय में जॉब की तलाश कर रहे युवकों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। जिला नियोजनालय बेगूसराय में 20 जनवरी को जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह जॉब कैंप 10:00 बजे दिन से लेकर 4:00 बजे शाम तक आयोजित होगा। इसमें कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव के पद पर 18 वर्ष से 25 वर्ष तक के युवाओं का नियोजन किया जाएगा। इस पद के लिए 40% से अधिक प्राप्तांक के साथ ग्रेजुएशन किए युवक या फिर पोस्टग्रेजुएट और एमबीए होल्डर जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं।
इस जॉब कैंप में मन्नापुरम फाइनेंस लिमिटेड कंपनी 10 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन करेगी। जिसके लिए कंपनी 17000 से लेकर 24000 रुपया तक चयनित युवाओं को वेतन के रूप में देगी। भाग लेने वाले युवाओं के लिए एनसीएस पोर्टल पर निबंधित होना आवश्यक है। जिला नियोजन पदाधिकारी श्वेता वशिष्ठ ने बताया कि अभ्यर्थी बायोडाटा आधार कार्ड पैन कार्ड संबंधित शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं अंकपत्र पासपोर्ट साइज के दो रंगीन फोटो के साथ ही इसमें भाग ले सकते हैं। जॉब कैंप का आयोजन संयुक्त श्रम भवन आईटीआई केंपस पन्हास में आयोजित होगा।
ऐसे पहुंचे जिला नियोजनालय बे…
भागलपुर में बन रहा वैकल्पिक बायपास:कई जगह जाने के रास्ते होंगे सुगम, देखिए किन लोगों को नहीं करना पड़ेगा सिग्नल पर इंतजार;
भागलपुर में शहर के बीचो-बीच वैकल्पिक बायपास का काम तेजी से चल रहा है। इसके बन जाने से शहर में जाम जैसी समस्या उत्पन्न नहीं होगी। सीधे विक्रमशिला पुल पर जाने वाले लोगों को सिग्नल में इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वहीं मायागंज अस्पताल व नवगछिया से सुन्दरवती महिला कॉलेज आना और भी आसान हो जाएगा। इसको लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे सड़क निर्माण के कार्य का जायजा भी लिया है।
पीटूसी ढलाई वाली रोड हो रही है तैयार
सुब्रत सेन ने बताया कि वैकल्पिक बाईपास के निर्माण के बाद जाम की समस्या से निजात मिलेगा। वही घंटाघर, आदमपुर से सीधे विक्रमशिला पुल तक निकल पाएंगे। यह p2c ढलाई वाली रोड तैयार हो रही है। जिसकी क्वालिटी बहुत अच्छी है। यह काफी मजबूत सड़क तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हमलोगों का प्रयास है सड़क किनारे सभी बिजली के खंभे को पहले शिफ्ट करा लें। सोलर लाइट की व्यवस्था भी की जाएगी।
अतिक्रमण मुक्त होगा रास्ता
इस पूरे रास्ते को अतिक्रमण मुक्त भी करा लिया गया है। पाइप लाइन का सारा काम अगले एक हफ्ते में पूरा हो जा…
सभी व्यापारियों को दुकान के बाहर जीएसटी नंबर लगाना जरूरी; चेंबर की कार्यकारणी ने सदस्यों को दी जानकारी;
शहर के सभी व्यापारी जो जीएसटी से पंजीकृत हैं, वे अपने प्रतिष्ठानों के बाहर अपने प्रतिष्ठान का नाम जीएसटी नंबर के साथ लगाना सुनिश्चित करें। यह बातें गुरुवार को चेंबर कार्यालय में हुई जनवरी माह की कार्यकारिणी बैठक में चेंबर के महासचिव सीए पुनीत चौधरी ने जीएसटी विभाग से आए हुए पत्र पर चर्चा करते हुए कही।
इस बैठक की अध्यक्षता चेंबर के अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया ने की। बैठक में चेंबर द्वारा जारी दो व्हाट्सएप ग्रुप पर भी चर्चा हुई। यह निर्णय लिया गया कि चेंबर के कुछ पदाधिकारी जो पहले से चल रहे व्हाट्सएप ग्रुप में एडमिन हैं, वह उस ग्रुप से चेंबर का नाम एवं लोगो हटा दें। अब चेंबर के एक ग्रुप को ही वैधानिक माना जाएगा। इसमें चेंबर का नाम एवं लोगो लगा रहेगा।
बैठक में चेंबर उपाध्यक्ष शरद कुमार सालारपुरिया, अजीत जैन, सचिव सुरेश मोहता, प्रदीप जैन, अनिल कुमार खेतान, सह कोषाध्यक्ष आशीष सर्राफ, कार्यसमिति सदस्य सुमित जैन, ओमप्रकाश कनोडिया, बद्री प्रसाद छापोलिका, अनिल कड़ेल, अमरनाथ गोयंका, रमन शाह आदि लोग उपस्थित हुए।
भागलपुरी: एकेडमिक काउंसिल की बैठक 20 को;
भागलपुर। बिहार कृषि विश्वविद्यालय में एकेडमिक काउंसिल की बैठक 20 जनवरी को होगी। इस बैठक में बिहार कृषि महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के नाम में कुछ बदलाव सहित अन्य विषयों पर मोहर लगानी है। यह सारे काम अभी तक नियमित कुलपति नहीं होने के कारण नहीं हो पा रहा था। लेकिन अब नियमित कुलपति आज आने के पहले दिन ही एकेडमी काउंसिल की बैठक की तिथि तय हो गई और उसकी तैयारी के लिए कुलपति ने निर्देश भी दिया।
नियोजनालय परिसर में जॉब कैंप आज;
भागलपुर। अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर में गुरुवार को एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नई दिल्ली की एक कंपनी द्वारा नियोजन किया जाएगा। इस कंपनी में कुल 10 पद की सेल्समैन की बहाली होगी। इसके लिए बीए पास और अधिकतम उम्र 25 वर्ष रखी गई है।
रेलवे के सात अभियान, यात्रियों को लौटा रहे मुस्कान;
भागलपुर,। रेलवे मुख्यालय द्वारा यात्रियों की सहूलियत के लिए कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। यही नहीं उनकी सुविधा को लेकर विभिन्न यूनिट अलग-अलग तरह के अभियान चला रही है। जो यात्रियों को रेल यात्रा के दौरान आने वाली विषम परिस्थतियों से बाहर निकालती है। रेलवे के सात प्रमुख अभियान हैं, जो यात्रियों को उनकी मुस्कान लौटाते हैं। मालदा डिवीजन के भागलपुर स्टेशनों पर भी इन अभियानों से लगातार यात्रियों को तत्काल मदद पहुंचाई गई है। 2022 में इस तरह के कई मामले सामने आए हैं।
भागलपुर और आसपास के स्टेशनों पर रेलवे और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा ऑपरेशन मातृ शक्ति, ऑपरेशन जीवन रक्षा, ऑपरेशन नार्को, ऑपरेशन अमानत, ऑपरेशन किलेप, मिशन सुधार, नन्हें फरिश्ते जैसे अभियान चलाए जा रहे हैं। इसकी मदद से प्रत्येक माह विभिन्न अभियान की मदद से यात्रियो़ की मदद की जाती है। इन अभियानों में ऑपरेशन मातृ शक्ति गर्भवती महिला यात्रियों की सुविधा के लिए है। इसके तहत ट्रेन यात्रा के दौरान यदि किसी को मदद की जरूरत होती है तो तत्काल मेडिकल टीम उपलब्ध कराई जाती है।ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते के म…
गर्भवती महिलाओं की एचआईवी जांच पर दिया गया जोर;
भागलपुर। सदर अस्पताल के सभागार में बुधवार को आयोजित बैठक में जिले में चल रही स्वास्थ्य योजनाओं व सेवाओं की समीक्षा की गयी। प्रभारी सिविल सर्जन सह जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में नियमित टीकाकरण की अद्यतन स्थिति व इससे जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की गयी। साथ ही प्रसव पूर्व जांच के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं की हर हाल में एचआईवी जांच करने का निर्देश जिले के सभी सरकारी अस्पतालों के प्रभारियों को दिया गया। इसके अलावा हेल्थ इंडिकेटर जैसे कि एंबुलेंस सेवा, दवा आदि की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए देखा गया कि किन अस्पतालों में आउटडोर पेंशेंट कम आ रहे हैं और कहां पर ज्यादा हैं। जहां के आउटडोर में मरीज कम मिले, उसका कारण पूछा गया। बैठक में जाना गया कि किस अस्पताल के ओपीडी में कितने मरीज औसतन इलाज के लिए आ रहे हैं। ओपीडी में मरीजों को क्या-क्या सुविधाएं मिल रही हैं और एनआरसी सेंटर में किस प्रखंड से कुपोषित बच्चे नहीं भेजे जा रहे हैं या फिर कम भेजे जा रहे हैं। बैठक में जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी अंश मिश्रा, डब्ल्यूएचओ के प्रभा…
अंडरपास सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों का चौथे दिन भी धरना जारी;
मुंगेर से मिर्जापुर चौकी तक बन रहे फोरलेन सड़क निर्माण के चौथे फेज में प्रधानमंत्री सड़क कुमारशाही गांव के समीप ग्रामीणों ने अंडरपास सड़क की मांग को लेकर मंगलवार को चौथे दिन भी धरना जारी है ।
अंडरपास सड़क नहीं बनाए जाने से नाराज ग्रामीण तीन दिन से लगातार रात दिन धरने पर बैठे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि अगर प्रशासन ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क का अंडरपास निर्माण नहीं करती है तो करीब एक दर्जन गांव के ग्रामीणों का रास्ता बंद हो जाएगा। उक्त सड़क झारखंड के सीमावर्ती आधा दर्जन गांव को भी जोड़ती है। धरने से पहले ग्रामीणों ने अधिकारियों व नेताओं से फरियाद की थी। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई। मजबूरन ग्रामीणों को अनिश्चितकालीन धरने पर बैठना पड़ा। अगर रास्ता बंद हो गया तो ग्रामीणों को अपने गांव तक जाने के लिए करीब सात से आठ किलोमीटर की अधिक दूरी तय करनी पड़ेगी।
बुधवार को काम कर रही ऐपको कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर त्रिपाठी पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझाया कि अंडर पास बनाए जाने वाले जगह को छोड़कर अन्य जगहों पर काम करने दिया जाए लेकिन ग्रामीण मानने क…
ड्रीम इलेवन ने डेंजर इलेवन को हराकर फाइनल में पहुंची;
शिवनारायणपुर हाई स्कूल के खेल मैदान में चल रहे एसपीएल टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच बुधवार को ड्रीम इलेवन और डेंजर इलेवन की टीमों के बीच खेला गया।ड्रीम इलेवन ने डेंजर इलेवन को चार विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची।
टॉस जीतकर डेंजर इलेवन की टीम ने क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। ड्रीम इलेवन की टीम पहले खेलते निर्धारित 20 ओवर के खेल में 6 विकेट खोकर 209 रन बनाया। जवाब में खेलते डेंजर इलेवन की टीम सभी विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच का खिताब विजेता टीम के राजा को दिया गया जिसमें 63 रन बनाए और गेंदबाजी करते 3 विकेट झटके। अंपायर की भूमिका में गौरव सोनू और ओमप्रकाश थे, तो कॉमेंट्री अमित चौबे और डेविड ने किया। तो स्कोरिंग सूरज और सिंघम ने की। टूर्नामेंट आयोजन कमेटी के राजीव कुमार ने बताया कि 22 जनवरी को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला ड्रीम इलेवन और अर्जुन इलेवन राजमहल टीमों के बीच खिताबी मुकाबला होगा।
मूल्यांकन समय पर कराने की मांग;
भागलपुर। संबद्ध कॉलेज शिक्षक संघ ने कुलपति को आवेदन देकर पार्ट वन परीक्षा 2022 की कॉपी का मूल्यांकन कार्य समय पर कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि परीक्षा संपन्न करा लिया गया है। शिक्षक राजीव मिश्र, संजय प्रसाद सिंह, शेखर राजपाल, सुभाष चंद्र यादव, डॉ अरविंद कुमार सिन्हा, प्रवीण कुमार चौधरी सहित 45 शिक्षकों ने आवेदन में कहा कि पूर्व में स्नातक पार्ट वन, टू व थ्री की परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन कार्य किया गया था, लेकिन अबतक पारिश्रमिक भुगतान विवि से नहीं किया गया है।
शहादत दिवस 19 जनवरी को, होगी जनसभा;
नाथनगर। चंपानगर स्थित नीलमही मैदान में बुनकरों द्वारा आगामी 19 जनवरी को शहादत दिवस मनाया जाएगा। उक्त जानकारी बुनकर संघर्ष समिति के अध्यक्ष नेजाहत अंसारी ने दी। इस दिन भारी संख्या में बुनकर मैदान में एकजुट हों, इसको लेकर मंगलवार को नाथनगर के मोमिनटोला में समिति की ओर से नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया था। मीडिया प्रभारी मो. अफजाल अंसारी ने बताया कि 19 जनवरी 1987 को बुनकर अपनी वाजिब मांगों को लेकर सड़क पर उतरे थे जहां दो बुनकर शशि कुमार और जहांगीर को पुलिस ने गोली मार दी थी। इसी आक्रोश में तबसे बुनकर इस तारीख पर शोक व्यक्त कर इस दिन को शहादत दिवस के रूप में मनाते हैं। मौके पर समिति के महासचिव अशफाक अंसारी, उपाध्यक्ष जुम्मन अंसारी, अय्याज अली, संयोजक सजन कुमार, अब्दुल करीम, पार्षद पांच के प्रतिनिधि सैफुल्लाह अंसारी, सिकंदर आजम मौजूद थे।