Aman Store (Anuj Kumar Choudhary), Sultanganj
- Shopping Malls & Super Stores
- January 23, 2023
Miya Jaan Kirana Store, Sultanganj
- Shopping Malls & Super Stores
- January 23, 2023
Agresarika commerce Pvt Ltd, Sultanganj
- Shopping Malls & Super Stores
- January 23, 2023
Sharma Dial And Kirana, Sultanganj
- Shopping Malls & Super Stores
- January 23, 2023
Rupesh Hair Cutting, Sultanganj
- Salon
- January 23, 2023
Bhaskar hair cuting selon, Sultanganj
- Salon
- January 23, 2023
Bireandra Kumar Haircut, Sultanganj
- Salon
- January 23, 2023
Chandan Jens solans, Sultanganj
- Salon
- January 23, 2023
Snehaa beauty parlour, Sultanganj
- Salon
- January 23, 2023
Ansh Tyre, Sultanganj
- Puncture Shop
- January 23, 2023
Arun Tyres, Sultanganj
- Puncture Shop
- January 23, 2023
Car Rocks, Sultanganj
- Puncture Shop
- January 23, 2023
Mrf tyre, Sultanganj
- Puncture Shop
- January 23, 2023
Bamleshwari Total service centre Sultanganj, Sultanganj
- Puncture Shop
- January 23, 2023
Utility Zone, Sultanganj
- Printing & Xerox Shops
- January 23, 2023
Shubh book and Xerox centar, Sultanganj
- Printing & Xerox Shops
- January 23, 2023
Sri Lakshmi Stationery, Sultanganj
- Printing & Xerox Shops
- January 23, 2023
Rajendra Printers, Sultanganj
- Printing & Xerox Shops
- January 23, 2023
Subhash kumar Photo Online, Sultanganj
- Printing & Xerox Shops
- January 23, 2023
Pixel Park, Sultanganj
- Pharmacy & Medical Stores
- January 23, 2023
सुल्तानगंज में देखा जा रहा मगरमच्छ;
नई सीढ़ी घाट अजगैवीनाथ पुल के समीप इन दिनों मगरमच्छ देखा जा रहा है। शुक्रवार को अजगैबीनाथ मंदिर के समीप पर्यटन विभाग द्वारा बनाए गए पक्की सीढ़ी पर कुछ लोग स्नान कर रहे थे जिसका बैरिकेडिंग नहीं किए जाने के कारण यहां छिटपुट स्नान कर रहे कांवरिया को स्नान करने से रोका गया। इस जगह बैरिकेडिंग शाम में कराई गई।
इधर मगरमच्छ होने की सूचना पर बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू, सीओ शंभू शरण राय, पुलिस इंस्पेक्टर रामप्रीत कुमार पहुंचते रहे। सभी अपने-अपने वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना देते रहे। सूचना पर वन विभाग से उप परिषर पदाधिकारी अजीत कुमार पहुंचे। पहले तो उन्होंने घड़ियाल होने की बात कही। कुछ देर के बाद जब मगरमच्छ ने मुंह खोला तो उन्हें यकीन होने लगा कि वह घड़ियाल नहीं मगरमच्छ है।
इस संबंध में वन विभाग के बांका भागलपुर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजीत कुमार ने बताया कि मां गंगा की सवारी मगरमच्छ अपने घर में है। कहलगांव बटेश्वर स्थान से अजगैवीनाथ मंदिर तक विक्रमशिला गंगेटिक डॉल्फिन सेंचुरी घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि वो अपने घर में है। इधर दिन भर मगरमच्छ देखने वालों की …
सात अगस्त को बड़ा इमामबाड़ा असानंदपुर से निकलेगा जुलूस;
बड़ा इमामबाड़ा असानंदपुर में मजलिस पढ़ते हुए मौलाना नासिर हुसैन ने कहा कि कर्बला में इमाम हुसैन पर जो जुल्मों सितम यजीद ने किया था उसे शायद ही कोई भूल सकता है। क्योंकि यजीद ने न कोई उम्र का ख्याल रखा, न ही महिलाओं का ख्याल रखा। बच्चे से लेकर बड़ों तक पर जुल्म ढाए। उन्होंने कहा कि इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की शहादत अल्लाह की बारगाह में ऐसी कबूल हुई कि आज तक इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का नाम जिंदा है और उस वक्त के शासक यजीद का कोई नामोनिशान भी बाकी नहीं है। मजलिस के बाद नोहा खानी हुई। बड़ा इमामबाड़ा के अलावा छोटा इमामबाड़ा, मुसी साहिब के इमामबाड़ा, रज्जन साहब का इमामबाड़ा, बागबाड़ी के इमामबाड़ा मजलिस हुई । जिला शिया वक्फ कमेटी भागलपुर के सचिव सैयद जीजाह हुसैन ने कहा कि सात अगस्त को बड़ा इमामबाड़ा असानंदपुर से शाम साढ़े पांच बजे अलम का जुलूस निकाला जाएगा। जो मुस्लिम स्कूल समपार होता हुआ मोहदीनपुर तक जाएगा। फिर उसी रास्ते से 10:30 बजे बड़ा इमामबाड़ा लौटेगा। इसके अलावा 10 अगस्त को बड़ा इमामबाड़ा असानंदपुर से सुबह 10.30 बजे अलम का जुलूस निकाला जाएगा जो शाम छह बजे शाहजहां स्थित कर्बला मे…
रौशनी शाखा अब कंबाइंड बिल्डिंग में चलेगा;
रौशनी शाखा अब कंबाइंड बिल्डिंग में चलेगा। शुक्रवार को नगर आयुक्त डा. योगेश कुमार सागर ने कंबाइंड बिल्डिंग में जाकर जगह का निरीक्षण भी किया। उन्होंने सिटी मैनेजर को निर्देश दिया है कि निगम कार्यालय परिसर से बाहर रैन बसेरा के भवन में चल रहे रौशनी शाखा को योजना शाखा के साथ कंबाइंड बिल्डिंग में संचालित कराएं।
एबीवीपी 20 अगस्त से चलायेगा सदस्यता अभियान;
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) नए छात्रों के लिए पूरे बिहार में सदस्यता अभियान चलायेगा। इसकी शुरुआत 20 अगस्त से की जाएगी। सदस्यता अभियान को लेकर हाडियापट्टी स्थित कार्यालय में विश्वविद्यालय एवं जिला स्तर पर बैठक की गई, जिसमें विश्वविद्यालय सदस्यता अभियान प्रमुख हैप्पी आनंद व सह प्रमुख बांका के अमन कुमार को एवं जिला अभियान प्रमुख आदित्य राज एवं सह प्रमुख आशिक कुमार को बनाया गया। वहीं एक गांव एक तिरंगा अभियान को लेकर जिला विश्वविद्यालय अभियान प्रमुख पंकज यादव एवं जिला अभियान प्रमुख कपिस शर्मा को बनाया गया। ज्ञात हो कि अभाविप द्वारा प्रत्येक वर्ष छात्रों के लिए सदस्यता अभियान चलाया जाता है। बैठक में प्रांत सह संगठन मंत्री धीरज कुमार, विश्वविद्यालय संयोजक आशुतोष सिंह तोमर, जिला संयोजक हैप्पी आनंद, सह संयोजक कुणाल पांडे, आशिक कुमार, पंकज यादव, अनुज चौरसिया रोहित राज मौजूद थे।
गंगा के जलस्तर में वृद्घि जारी, गेरूआ, भैना, कोआ व कटरिया नदी पर बढ़ा पानी का दवाब;
गंगा के बढ़ते जलस्तर के साथ ही गंगा की सहायक नदी गेरूआ, भैना कोआ, कटरिया सहित कई नदियों में पानी का दवाब काफी बढ़ गया। सहायक नदियों में पानी का दवाब बढ़ते ही पानी उपटकर खेतों में फैलने लगा। खेतों में लगी मक्का, मूंग, मिर्ची इत्यादी की फसलें डूबने लगी। किसानों की मेहनत व पूंजी बर्बाद हो गई। घोघा व आस पास का क्षेत्र प्रकृति की दोहरी मार का दंश झेलने पर मजबुर है। घोघा का खेती किसानी दो हिस्सों में बंटा है उत्तरी हिस्सा दियरा का क्षेत्र तो दक्षिणी हिस्सा बहियार(टिकर) का क्षेत्र। कई किसानों की जमीन दोनो हिस्सों में है जिससे किसानों के समक्ष भारी परेशानी उत्पन्न हो गई है।
कहीं बाढ़ तो कहीं सुखाड़: दक्षिणी हिस्सा में बारिस नहीं होने के कारण सुखाड़ के प्रभाव में है। धान का बीचड़ा सूख गया, लिहाजा धान की रोपणी नहीं हो सकी। वहीं उत्तरी हिस्सा गंगा के बढ़ते जलस्तर के साथ उफनाई सहायक नदियों के तट पर लगी मक्का, मूंग मिर्ची की फसल डूबने लगी जिसे पशुचारा के रूप में प्रयोग में लाई जा रही है।
बीते वर्ष तक बारिस के बाद सहायक नदियां उफनाती थी और पानी गंगा में आकर मिलती, जिस…
रोटरी विक्रमशिला पिंक ने हरियाली तीज मनायी;
भागलपुर। रोटरी विक्रमशिला पिंक की ओर से सावन महोत्सव सह हरियाली तीज का कार्यक्रम एक स्थानीय होटल में किया गया। संस्था की अध्यक्ष अंजना प्रकाश, उपाध्यक्ष सुधा पांडे, सचिव कमला साहू ने कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम के शुभारंभ में भगवान शिव एवं पार्वती की पूजा करते हुए पूर्व अध्यक्ष गायत्री सिंह, किरण गोस्वामी, चंदना चौधरी ने दीपक जलाया एवं वरिष्ठ सदस्य मृदुला घोष ने शिव-वंदना किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व डिप्टी मेयर डा. प्रीति शेखर थीं। सभी महिलाएं हरे परिधान में आयी थीं और सबों ने सुहाग की थाली एक दूसरे को देते हुए भगवान शिव के चारों ओर भ्रमण किया। सुहाग की सामग्री में मेहंदी, चूड़ी, बिंदी, सिंदूर आदि थे। इस मौके पर डांस, गाना एवं खेल की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। हरियाणा की पूनम एवं मेरठ की अनुराधा ने बहुत अच्छी प्रस्तुति दी। गायन में अनुपमा सिंह एवं पम्मी का शानदार प्रदर्शन रहा। ग्रुप डांस में रूबी, नीलम, रानी, सुधा ने अपना सर्वश्रेष्ठ नृत्य प्रदर्शन किया।
संहौला व्यापारमण्डल चुनाव में चन्दन कुमार जीते।
सन्हौला प्रखंड परिसर में व्यापार मंडल प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव गुरुवार को संपन्न हुआ। महेशपुर-फरिदमपुर के पैक्स अध्यक्ष चंदन कुमार व्यापार मंडल के प्रखंड अध्यक्ष 54 मतों से निर्वाचित हुए। सन्हौला में कुल वोटरों की संख्या 104 थी, जिसमें 98 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया। चंदन कुमार को 75 मत प्राप्त हुआ जबकि बिपिन बिहारी सिंह को 21 मत प्राप्त हुए, दो वोट रद्द हुआ।
कृषि कार्यालय परिसर में खुली जैविक सब्जी हाट;
भागलपुर। जिला कृषि कार्यालय परिसर में गुरुवार से जैविक सब्जी हाट खुल गयी है। रामनगर जैविक कृषक उत्पादक समिति शंकरपुर सबौर भागलपुर से आए किसान के परवल की बिक्री आज जैविक हाट में हुई। जैविक सब्जी हाट का उद्घाटन पिछले साल ही जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं डीडीसी प्रतिभा रानी ने किया था। फिर गुरुवार को अनौपचारिक रूप से हाट से बिक्री शुरू होने के मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार यादव, आत्मा के उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह, जैविक कॉरिडोर के नोडल अधिकारी पशुपति नाथ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर कई कर्मचारियों, अधिकारियों और बाहर से आये खरीदारों ने सब्जी की खरीद की।
कहलगांव में गंगा का जलस्तर वार्निंग लेवल से 9 सेंटीमीटर ऊपर;
कहलगांव में लगातार गंगा के जलस्तर में हो रही वूद्धि के कारण चेतावनी लेवल से 09 सेंटीमीटर ऊपर गंगा का जलस्तर पहुंच गया है। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार कहलगांव में गंगा का जलस्तर मैं प्रति घंटा 1 सेंटीमीटर की बढ़त के साथ गुरुवार सुबह 6 बजे तक 30.18 मीटर पर जा पहुंचा था । जो वार्निंग लेवल से 9 सेंटीमीटर ऊपर है जो खतरे के निशान से 91 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। कहलगांव में गंगा चेतावनी लेवल 30.09 मीटर और खतरे का निशान 31.09 मीटर है। वहीं केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गुरुवार देर रात 10:00 बजे तक 35 सेंटीमीटर बढ़त होने की संभावना व्यक्त की गई है।
गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से कहलगांव प्रखंड के गंगा के किनारे निचले इलाके में लगी खड़ी फसल डूबने लगी है। गंगा के जलस्तर में वृद्धि के साथ सहायक नदियां कोवा नदी, गेरुआ नदी, भैना नदी से पानी उवटकर मैदानी क्षेत्र के निचले भाग ओगरी, महिसामुंडा, सर्वदीपुर, एकचारी, भोलसर, कुशहा , अठगामा, आदि बहियार के निचले इलाकों में लगी खड़ी फसल में पानी घुसने लगी है। वहीं कहलगांव से बटेश्वर और तोफिल,अंठावन मे…
भागलपुर और बांका के सभी पैक्सों में 14 को होगी आमसभा;
विभाग के निर्देश के आलोक में 14 अगस्त को भागलपुर और बांका के सभी पैक्सों में आमसभा का आयोजन किया जाएगा। आमसभा के पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण के लिए सभी प्रखंडों में नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। नोडल पदाधिकारियों को पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधकों के साथ बैठक कर तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि ग्रामसभा की तैयारी को लेकर दोनों जिले के सभी कार्यपालक सहायक और सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। बताया गया कि आमसभा के दिन पैक्स के अंशधारकों को अनुमान्य लाभांश का वितरण किया जाएगा।
गंगा के जलस्तर में वृद्धि, एनएच अस्सी से दियारा का संपर्क भंग;
गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के साथ घोघा दियारा (कुलकुलिया बहियार)पुरानी आठगांवा और पुरानी पन्नूचक सहित कई गॉवों का एनएच अस्सी से संपर्क भंग हो गया लोग अपने अपने गांवों में एक तरह से कैद हो गए हैं। हालांकि नाव के सहारे लोगों का आवागमन होता है, लेकिन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। जिन्हें पठन-पाठन के लिए नदी पार कर एनएच अस्सी तक आना जाना करना पड़ता है।
प्रतिदिन स्कूल आने जाने के लिए उन्हे नाव का सहारा लेना पड़ रहा है यहां तक कि निर्धारित समय पर स्कूल पहुंचने के लिए स्कूली बच्चों को स्वयं ही नाव खेकर आना-जाना करना पड़ रहा है। गुरुवार को स्कूली बच्चों को नाव खेवते देखा गया। बच्चे जान जोखिम मे डालकर स्वयं नाव खे रहे है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चों द्वारा नाव खेना पहली बार नहीं है ऐसा हमेशा होता है।
पशुपालक की भी बढ़ी परेशानी : बढ़ते जलस्तर के साथ हीं पशुपालकों की परेशानी भी बढ़ गई है। चारा की समस्या को लेकर पशुपालक चिंतित होने लगे हैं। स्थानीय पशुपालक महेश मंडल, माखन मंडल, योगेन्द्र मंडल ने ब…
विश्वविद्यालय में अराजकता के खिलाफ अभाविप का हस्ताक्षर अभियान;
अभाविप की नवगछिया इकाई द्वारा तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, शैक्षणिक अराजकता एवं स्थाई कुलपति की मांग को लेकर जीबी कॉलेज नवगछिया एवं बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज नवगछिया में हस्तलिखित पोस्टर के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया। नगर मंत्री शिवम झा ने बताया कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में शैक्षणिक अराजकता अपने शीर्ष पर है। कुलपति कभी विश्वविद्यालय देखने तक नहीं आते हैं और छात्रों को प्रतिदिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए अभाविप अपने हस्तलिखित पोस्टर के जरिए विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति की नियुक्ति, एकेडमिक कैलेंडर लागू करने, प्रवेश परीक्षा और परिणाम की व्यवस्था ठीक हो, विश्वविद्यालय को भ्रष्टाचार से मुक्त करो, दीक्षांत समारोह के नाम पर लिए गए पैसे की वापसी हो, कॉलेज की मूलभूत समस्याओं का जल्द समाधान के साथ अन्य मांगें भी रखी गयीं। मौके पर नगर सह मंत्री डबलू कुमार, मंजीत कुमार, सूरज यादव, रोहित, आशीष सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ऐश डाईक में दूसरे दिन भी हडताल जारी, बंद रहे सारे काम;
एनटीपीसी कहलगांव के कुछ भू- विस्थपितों द्वारा मंगलवार को अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल बुधवार को भी जारी रही। भू- विस्थापित सीआईएसएफ बैरक के समीप ऐश डाईक पर धरना पर बैठे रहे।
इन भू: विस्थापित संवेदकों को प्रबंधन द्वारा ऐश लोडिंग का कार्य दिया गया था। इन लोगों के द्वारा अलग अलग कमेटियां बनाकर लोडिंग का कार्य शुरू भी किया था। दूसरी ओर राष्ट्रीय राज्य मार्गों के निर्माण हेतू ऐश ढुलाई के संबद्ध वाहन मालिकों का कहना है कि इस भू-विस्थापित गुट से लगभग एक वर्ष पूर्व हुए समझौते के दौरान अघोषित रूप से प्रति ट्रीप 175 रुपये प्रति ट्रीप वसूली का कार्य उक्त भू-विस्थापित द्वारा किया जा रहा था। ट्रांसपोर्टरो का मानना है कि उक्त राशि कि उगाही हेतू राख उड़ने व अन्य मुददो को मामला बनाकर यह हडताल कि गई है।
एनटीपीसी के स्थापनाकाल में भू- विस्थापितों की संख्या लगभग 3200 से अधिक रही है। जबकि कई अन्य भू- विस्थापितों का कहना है कि यदि भू- विस्थापितों के नाम पर उगाही हो रही है तो उक्त राशि को सभी भू-विस्थापितों के बीच बंटनी चाहिए। अनुमान के मुताविक ऐश डाईक स…
विश्वविद्यालय की दुर्दशा और स्थायी कुलपति की नियुक्ति को लेकर एकजुट हुए शहरवासी;
रावतमल नोपानी छात्रावास एवं वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) की दुर्दशा एवं कुलपति की नियुक्ति विषय पर एक सार्वजनिक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता नोपानी छात्रावास एवं भागलपुर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष रामगोपाल पोद्दार ने की। सभा में रामगोपाल पोद्दार ने कहा कि विश्वविद्यालय की वर्तमान स्थिति अत्यंत दुखद है। पूरा विश्वविद्यालय अराजकता का क्षेत्र बन गया है। प्रभारी कुलपति रहने के बावजूद पिछले आठ महीनों से वे यहां नहीं आ रहे हैं। इससे शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को काफी परेशानी हो रही है। छात्रों का भविष्य पूर्णरूप से अंधकारमय है। छात्रों को सिर्फ कुलपति के हस्ताक्षर के अभाव में प्रमाण पत्र नहीं मिलता है। यह अत्यंत ही निराशाजनक है।
वेलफेयर सोसाइटी के महामंत्री गिरधारी केजरीवाल ने कहा कि प्रभारी कुलपति के आठ महीनों से टीएमबीयू में नहीं आने के कारण छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छात्र-छात्राओं को परीक्षा उत्तीर्ण करने के ब…
मरम्मत की राशि नहीं देने के कारण आरसीडी ने रोका पाइपलाइन का काम;
पथ निर्माण विभाग ने आदमपुर मानिक सरकार रोड पर पाइपलाइन बिछाने के काम को रोक दिया है। पथ निर्माण विभाग ने सड़क की मरम्मत के लिए लगभग 10 करोड़ रुएप का एस्टीमेट बुडको के कार्यपालक अभियंता को भेजा है। कहा है कि पहले मरम्मत के लिए राशि ट्रांसफर कर दें इसके बाद ही काम को आगे बढ़ाएं। इस बीच वहां काम करने वाले मजदूरों का सामान आदि भी पथ निर्माण विभाग ने जब्त कर लिया है। नतीजा यह है कि आधे दूरी तक सड़क काटी हुई है और उसपर ढलाई का बड़ा बड़ा बोल्डर है। पाइपलाइन का काम आगे भी नहीं बढ़ रहा है और जो सड़क काट दी गई है उसकी भी मरम्मत नहीं हो रही है। बुडको के कार्यपालक अभियंता एनएन मिश्रा का कहना है कि राशि के लिए विभाग को मांग पत्र भेजा गया है। लेकिन सामान्य तौर पर विभाग से राशि तभी उपलब्ध करायी जाती है जब संवेदक का बिल आता है। अब आदमपुर रोड सहित कुछ अन्य सड़कों पर पाइपलाइन का काम रुका हुआ है। एजेंसी संसाधनों के साथ तैयार है लेकिन काम नहीं हो पा रहा है। आरसीडी ने काम रोक दिया है। बता दें कि बुडको ने पूर्व में सड़कों की मरम्मत के लिए दो किस्तों में क्रमश: 8 करोड़ और 3 करोड़ रुपए आरसीडी को उ…
पानी के लिए भीखनपुर की महिलाओं का हंगामा;
पानी के लिए वार्ड नंबर 35 के अंतर्गत भीखनपुर की महिलाओं ने बुधवार को नगर निगम में हंगामा किया। महिलाओं ने जलकल शाखा के वरीय जलकल अधीक्षक राकेश कुमार सिन्हा के चेंबर का घेराव किया और बोरिंग कराने की मांग की।
महिलाओं ने बताया कि पिछले 20 दिन से उनके मोहल्ले में प्याऊ खराब है। नगर निगम के मिस्त्री ने जाकर जांच किया तो बताया कि बोरिंग फेल हो गया है। इसलिए उस जगह पर नया बोरिंग कराया जाय। ताकि वहां रहने वाले लोगों को पानी मिल सके। ये महिलाएं भीखनपुर गुमटी नंबर एक के बजरंगवली स्थान के पास से आयी थीं। इसमें बबली देवी, नूतन देवी, सरिता देवी, सुलेखा देवी, बिमली देवी आदि शामिल थीं। जलकल अधीक्षक ने इंजीनियर कृष्णा प्रसाद, जलकल कर्मी मणि सिंह और गोपी को निर्देश दिया है कि कल तक जांच कर इसकी रिपोर्ट दें। नगर निगम से निकलने के बाद ये महिलाएं जिलाधिकारी कार्यालय भी पहुंची थीं। वहां आश्वस्त किया गया कि अगर नगर निगम में सुनवाई नहीं होगी तब यहां आइयेगा। अगर निगम में आवेदन दिया गया है तो निश्चित रूप से वहां काम होगा।
सुन्दरवती महिला महाविद्यालय कैंपस में स्थायी कुलपति की मांग को लेकर प्रदर्शन;
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा टीएमबीयू में स्थायी कुलपति की मांग को लेकर बुधवार को सुन्दरवती महिला महाविद्यालय कैंपस में प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर हस्त लिखित पोस्ट चिपकाए गये। छात्राओं ने हाथ में पोस्ट लेकर नारेबाजी की। नगर सह मंत्री सूरत सिंह व कॉलेज उपाध्यक्ष आयुश्री घोष ने बताया कि स्पष्ट हो चुका कि राजभवन वह सरकार के उदासीन रवैया के कारण ही विवि की स्थिति खराब होती जा रही है। स्थायी कुलपति की मांग को लेकर कॉलेज में विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। छात्राओं की असुविधा को देखते हुए अभी बंदी नहीं कराया जाएगा। कार्यक्रम में अर्पिता, रूपा, लीली, केशर, प्रिया, कोमल स्वीटी, सुरुचि, आद्या सिन्हा, सबा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
स्थायी कुलपति की मांग को लेकर टीएमबीयू में विरोध-प्रदर्शन;
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में सोमवार को भुस्टा एवं भूटा ने टीएमबीयू में स्थायी कुलपति की मांग को लेकर जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। विरोध-प्रदर्शन के दौरान 15 अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया गया है। अगर 15 अगस्त तक टीएमबीयू को स्थायी कुलपति नहीं मिला तो 16 से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा। इससे एक बार फिर टीएमबीयू बंदी के कगार पर जाता नजर आ रहा है। इधर कुछ दिन पहले ही 12 दिनों की बंदी को टीएमबीयू झेल झूका है। इधर भुस्टा एवं भूटा का आंदोलन शुरू हो गया, तो वहीं छात्र राजद भी 18 अगस्त तक मांग पूरी नहीं होने पर फिर से टीएमबीयू में तालाबंदी की चेतावनी हड़ताल खत्म करने के दौरान ही दे चुका है। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी स्थायी कुलपति की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है।
अब संभावना है कि विश्वविद्यालय फिर से बंद हो सकता है। इधर विश्वविद्यालय की अराजक स्थिति के विरोध में भुस्टा एवं भूटा ने विरोध-प्रदर्शन किया। प्रभारी कुलपति प्रो. डॉ. हनुमान प्रसाद पांडेय के खिलाफ शिक्षक संघ ने पीजी कैंपस स्थित दिनकर परिसर से आक्रोश मार्च निकाल पर सड़क पर उतर गए। मारवाड़…
नाथनगर: मनसकामनानाथ में 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण;
सावन की तीसरी सोमवारी पर नाथनगर के प्रसिद्ध बाबा मनसकामनानाथ मंदिर में देर शाम तक भोले बाबा को जलार्पण करने के लिए भक्तों की भीड़ देखी गई। करीब 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा औघड़दानी को गंगा जल चढ़ाया और आशीर्वाद मांगे। इसके अलावा सैंकड़ों डाक बम भी सुलतानगंज उत्तरवाहिनी गंगा तट से जल भरकर मनसकामनानाथ मंदिर में बाबा पर जल चढ़ाकर मनोकामनाएं मांगी। भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन की ओर से रात के दो बजे ही पट खोल दिया गया था। पूरा मंदिर परिसर शिव भक्तों के जयकारे ओम नमः शिवाय, बोल बम, हर हर महादेव से गुंजायमान था। इसके अलावा चंपापुल स्थित बाबा बमभोकड़ानाथ, रामपुर खुर्द स्थित बाबा मड़ुआनाथ, नाथनगर व ललमटिया थाने में स्थापित शिवालय सहित नाथनगर क्षेत्र स्थित सभी शिवालयों में हजारों की संख्या मे श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ-साथ मंदिर समिति के लोग, पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव, भवेश यादव, अशोक राय, देवाशीष बनर्जी, नीलम देवी आदि सदस्य तैनात दिखे।
नवगछिया स्टेशन पर भागलपुरी स्टॉल का शुभारंभ;
नवगछिया के आदर्श रेलवे स्टेशन पर रेल विभाग के द्वारा वन स्टेशन वन प्रोडक्शन स्कीम के तहत सोमवार को भागलपुरी सिल्क चादर का स्टॉल लगाया गया। उद्घाटन सेक्शन वाणिज्य निरीक्षक कैलाश प्रसाद सिंह और स्टेशन प्रबंधक एनके तिवारी ने आरपीएफ अधिकारी के साथ किया गया। इस मौके पर स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि यहां पर सिल्क स्टॉल के अलावा अन्य जगहों पर वहां के स्थानीय प्रोडक्शन का स्टॉल लगाना है।
पंच-सरपंच संघ का 11सूत्री मांग को लेकर धरना पांच को;
बिहपुर डाकबंगला परिसर में सोमवार को प्रखंड सरपंच संघ की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद उर्फ लालू सिंह व संचालन सरपंच अशोक गोस्वामी ने किया। बैठक में जिलाध्यक्ष ब्रजेश चौधरी ने बताया कि भागलपुर जिला पंच-सरपंच संघ अपने 11 सूत्री मांगों को लेकर भागलपुर में समाहर्ता कार्यालय प्रांगण में पांच अगस्त को धरना को देगा। बैठक में लालमोहन राय, मो. असदउद्दीन उर्फ सुल्तान किंग, राजकिशोर कुमार, मो. रियाज, बेबी देवी आदि मौजूद थे।