R.K. Tyres, Deoghar
- Puncture Shop
- January 17, 2023
Alok Tyre, Deoghar
- Puncture Shop
- January 17, 2023
Shree Sai Traders Deoghar, Deoghar
- Puncture Shop
- January 17, 2023
Panchvadan Traders, Deoghar
- Puncture Shop
- January 17, 2023
Raja Tyres, Deoghar
- Puncture Shop
- January 17, 2023
Megha Telecom & Stationery, Deoghar
- Printing & Xerox Shops
- January 17, 2023
Jai Shankar Computer Press, Deoghar
- Printing & Xerox Shops
- January 17, 2023
Maa Tara Photostat, Deoghar
- Printing & Xerox Shops
- January 17, 2023
The Quick Press, Deoghar
- Printing & Xerox Shops
- January 17, 2023
Balaji Printers, Deoghar
- Printing & Xerox Shops
- January 17, 2023
Modicare, Dumka
- Pest Control
- January 17, 2023
Bikash Enterprises, Dumka
- Pest Control
- January 17, 2023
MS Agarwal Smoke Testing Center, Dumka
- Pest Control
- January 17, 2023
Shanti Agency Dumka
- Pest Control
- January 17, 2023
Dumka city caterer, Dumka
- Pandal or Shamiyana Services
- January 17, 2023
Sunil Tent House, Dumka
- Pandal or Shamiyana Services
- January 17, 2023
Uttam Decorator & Tent House, Dumka
- Pandal or Shamiyana Services
- January 17, 2023
Dumka Tent House Residence and office
- Pandal or Shamiyana Services
- January 17, 2023
Sharma tent house, Dumka
- Pandal or Shamiyana Services
- January 17, 2023
Xpressbees Dumka
- Packaging Service
- January 17, 2023
हिन्दी नववर्ष सह प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित;
नारायणपुर। मां दुर्गा यूथ क्लब भ्रमरपुर द्वारा हिन्दी नववर्ष सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता शिक्षक कन्हैया झा व मंच संचालन अभिमन्यु गोस्वामी ने किया। मुख्य अतिथि नवोदय विद्यालय प्राचार्य रोशनलाल, भाजपा नेता महंथ नवल किशोर दास, प्रशांत विक्रम, प्रो अरविंद कुमार झा सहित अन्य ने 10वीं व 12वीं के मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण बच्चों को सम्मानित किया। मौके पर मनोहर झा, अधिवक्ता नवनीत कुमार झा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
मुंबई से भागलपुर होते हुए मालदा तक चलेगी समर स्पेशल ट्रेन;
मुंबई से भागलपुर होते ही मालदा तक समर स्पेशल ट्रेन चलेगी। रेलवे बोर्ड ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसकी सूचना भागलपुर स्टेशन के अधिकारियों को भी मालदा रेल मंडल के द्वारा दी गई है। अगले तीन महीने में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से मालदा के बीच यह ट्रेन 9 ट्रिप चलेगी। इसके लिए समय सारिणी भी जारी कर दी गई है।01031/01032 नंबर की यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से अप्रैल महीने में 11, 18 और 25 तारीख, मई महीने में 2, 09, 16, 23 और 30 तारीख और जून महीने में 6 तारीख को चलेगी। वहीं मालदा से यह ट्रेन अप्रैल महीने में 13, 20, 27 तारीख, मई महीने में 4, 11, 18 और 25 तारीख और जून महीने 01 एवं 08 तारीख को चलेगी। छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से यह ट्रेन 11.05 बजे दिन में खुलेगी और अगले दिन शाम 4.20 बजे किउल, 5.27 बजे जमालपुर, 6.14 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी। भागलपुर पहुंचने का समय शाम 7.07 बजे और रवानगी का समय 7.12 बजे शाम में होगा। मालदा से यह ट्रेन 12.30 बजे दिन में रवाना होगी और भागलपुर दिन के 3.41 बजे पहुंचकर 3.43 बजे रवाना हो जाएगी। सुल्तानगंज शाम 4.04 बजे पहुंचेगी और 4.06 …
आठ हजार वर्ग फीट में पांच लाख से अधिक दीयों से बनाई श्रीराम की भव्य आकृति, वर्ल्ड रिकॉर्ड का दावा;
लाजपत पार्क में गुरुवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की भव्य आकृति बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का दावा किया गया। यहां स्थानीय कलाकारों के द्वारा पांच लाख आठ हजार दीपों से श्रीराम की आकृति बनायी गयी थी। इनके चारों ओर 11 हजार दीप जलाये गये। जय श्रीराम, भारत माता की जय की गूंज से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था। कई महिलाएं दीप लेकर पार्क पहुंची थी और वहां आरती की। भारतीय नववर्ष आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक अर्जित शाश्वत चौबे के नेतृत्व में आयोजन किया गया। चेन्नई से वर्ल्ड रिकॉर्ड यूनियन दल से पहुंचे शरीफा व अनीफा ने कहा कि लाजपत पार्क पर भव्य श्रीराम की प्रतिमा पांच लाख आठ हजार दीप से बनायी गयी। यह दिव्य आकृति आठ हजार वर्गफीट में बनी थी। इससे पहले विश्व में ऐसी आकृति कहीं नहीं बनी थी। उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे को सौंपी। इस दौरान लोगों ने कलाकारों के लिए जोरदार तालियां बजाकर हौसलाअफजाई की। सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्रीराम हर …
व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य;
सुल्तानगंज। चैती छठ को लेकर गंगा घाट पर अर्घ्य देने की भीड़ लगी रही। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों अपने-अपने व्यवस्था के तहत चैती छठ के मौके पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिए जाने के साथ ही चार दिवसीय चैती छठ संपन्न हो जाएगा। छठ पूजा को लेकर सफाई पर विशेष ध्यान रखा गया है।
चारों धाम से निराला ब्रजधाम है: किशोरी जी;
शाहकुंड। चारो धामों से निराला ब्रजधाम है। जहां भगवान श्रीकृष्ण का दर्शन सरलता से हो जाता है। ब्रजवासियों के लिए इसके आगे वैकुंठ भी फीका है। उक्त बातें प्रिया किशोरी जी ने प्रखंड के माणिकपुर गांव में भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के छठे दिन कथावाचन में कही। भगवान ने गोपियों का मनोरथ पूरा करने के लिए रास किया है। भगवान की रासलीला को उन्होंने कथावचन में विस्तार से बताया। भगवान से प्रेम हो जाय, तो वे किसी रूप में मिल जाते हैं।
कहलगांव: 20 घंटे से लगा है एनएच पर महाजाम;
कहलगांव, संवाद सूत्र। जर्जर एनएच 80 पर चल रहे ओवरलोड भारी वाहनों तथा ट्रकों के खराब होने से बुधवार मध्य रात्रि से एनएच पर महाजाम की स्थिति बनी रही। कहलगांव से सबौर तक लगभग करीब 20 घंटे से महाजाम लगा हुआ है। इस कारण एनएच से जुड़ी सभी सड़कों पर भी भीषण जाम लगा रहा।
आलम यह कि बुधवार की मघ्य रात्रि से गुरुवार देर शाम तक एनएच सहित सभी सड़कें भीषण जाम की चपेट में रही। इस दौरान आम नागरिकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हुई। सैकड़ों बच्चों की स्कूल छूट गई। जो बच्चे स्कूल चले गये थे उनको घर पहुंचने में काफी लम्बा समय लगा। जिसको लेकर बच्चों के अभिभावकों को खासी परेशानी हुई। एनएच के अलावा स्टेट हाईवे की त्रिमुहान-मोहनपुर, घोघा-सन्हौला सड़क भी जाम की चपेट में रहा। त्रिमुहान मोहनपुर सड़क में एकचारी बाजार तक जाम लगा रहा। ट्रेन से उतर कर झारखंड की ओर जाने वाले लोग भी गाड़ियों के लिए काफी परेशान रहे।
जाम लगने का मुख्य कारण जर्जर एनएच के चलते गाड़ियों का खराब होना बताया गया। कहलगांव से लेकर घोघा तक चार गाड़ियों के खराब रहने क…
डीबीए चुनाव: अब तक 53 पर्चा दाखिल, आज अंतिम दिन;
डीबीए चुनाव के लिए अब तक 53 नामांकन वकीलों ने पर्चे दाखिल किए हैं। गुरुवार को पर्चा दाखिल का अंतिम दिन है। वरीय अधिवक्ता ओमप्रकाश तिवारी ने उपाध्यक्ष पद के लिए बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। अध्यक्ष पद के लिए जयकरण गुप्ता ने पर्चा दाखिल किया है। तदर्थ समिति द्वारा मनोनीत निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) विनोद यादव ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 8 और 9 अप्रैल को होगी। जबकि नामांकन सूची का अंतिम प्रकाशन 11 अप्रैल को होगा। प्रकाशित सूची पर 12 से 14 अप्रैल तक आपत्ति ली जाएगी। नामांकन वापसी 15 व 16 अप्रैल को किया जा सकेगा। प्रत्याशियों के नाम की अंतिम सूची 17 अप्रैल को प्रकाशित की जाएगी। आरओ ने बताया कि कुल 21 पदों के लिए चुनाव कराया जा रहा है। अध्यक्ष के 1, उपाध्यक्ष के 3, महासचिव के 1, संयुक्त सचिव के 3, सहायक सचिव के 3, कोषाध्यक्ष के 1, अंकेक्षक के 2 व कार्यकारिणी समिति के 7 पदों पर 30 अप्रैल को चुनाव होगा। जबकि एक मई को मतों की गिनती होगी।
इधर, विक्षुब्ध गुटों का तीसरे दिन बुधवार को भी अनिश्चितकालीन धरना व प्रदर्शन का कार्यक्रम व्यवहार न्यायालय के पश्चिमी गेट पर जा…
अंगिका जोन की नंबर वन टीम भागलपुर क्वार्टर फाइनल में पहुंची;
सूर्यवंश के नाबाद 173 व कुमार गौरव राज के नाबाद 103 रनों की धुआंधार पारी की बदौलत भागलपुर ने मुंगेर को 209 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। हेमन ट्रॉफी के अंगिका जोन में भागलपुर नबंर वन टीम बन गई है और क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।
नौ अप्रैल को पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में अंगिका जोन की नंबर वन टीम भागलपुर का क्वार्टर फाइनल मुकाबला पाटलिपुत्र जोन की नंबर वन टीम जहानाबाद से होगा। मालूम हो कि भागलपुर की टीम 2018 से रणजी खिलाड़ी बासुकीनाथ की कप्तानी में हेमन ट्रॉफी में बिहार की नंबर वन जिला क्रिकेट टीम है। भागलपुर टीम के हेड कोच सह पूर्व रणजी खिलाड़ी मो. रहमतुल्लाह ने बताया कि भागलपुर टीम क्वार्टर फाइनल में भी अच्छा खेलेगी। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जिला क्रिकेट संघ द्वारा सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित हेमन ट्रॉफी (अंगिका जोन) का 10वां मैच बुधवार को खेला गया। 50 ओवर के मैच का टॉस भागलपुर के कप्तान बासुकीनाथ ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भागलपुर की टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 344 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। सूर्यवंश ने 17 चौके व…
अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस पर कबड्डी का आयोजन;
पीरपैंती,निज प्रतीनिधि। प्रखंड के शादीपुर में अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस पर कबड्डी का अयोजन किया गया। इसका नेतृत्व खेल प्रशिक्षक सर्वोत्तम शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि समाज मे खेल की भूमिका एवं योगदान को बढ़ावा देने के लिए हर साल अंतराष्ट्रीय खेल दिवस 6 अप्रैल को मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने 23 अगस्त 2013 को इसकी घोषणा की थी। कबड्डी का शुभारंभ किया गया। इसमें शादीपुर ने हरिसपुर को 30 28 से हरा दिया। यह महिला कबड्डी थी। जबकि बेस्ट रेडर का खिताब सिंमरण एवं बेस्ट कैचर का खिताब नेहा को मिला। खेल का आनंद बड़ी संख्या में लोगों ने लिया।
निगम का नया भवन बनेगा, होल्डिंग टैक्स ऑनलाइन होगी;
भागलपुर नगर निगम का नया भवन बनेगा। प्रधान सचिव आनंद किशोर ने नगर आयुक्त से पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर नया भवन बनाने का प्रस्ताव देने को कहा है। प्रधान सचिव ने यह भी कहा है कि नगर निगम की तमाम सुविधाएं जैसे होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस, नक्शा पास कराने आदि की व्यवस्था ऑनलाइन की जाएगी। एक पोर्टल के माध्यम से यह सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में पहल की जाएगी। इसके लिए नगर आयुक्त को कार्ययोजना बनाकर देने को कहा गया है। प्रधान सचिव बुधवार की शाम को औचक निरीक्षण करने भागलपुर पहुंचे थे।
प्रधान सचिव ने नगर निगम कार्यालय की एक-एक शाखा में जाकर निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। इसमें स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारी भी मौजूद थे। प्रधान सचिव ने कहा है कि सम्राट अशोक भवन के लिए राशि उपलब्ध करा दी जाएगी। इसका निर्माण छह महीने में पूरा करें। उन्होंने कहा कि भागलपुर राज्य का महत्वपूर्ण शहर है, लेकिन इसके भवन की स्थिति अच्छी नहीं है।
शहर की सफाई पर भड़के प्रधान सचिव, नगर आयुक्त का वेतन रोका, मांगा स्पष्टीकरण;
प्रधान सचिव ने भागलपुर जिले के विभिन्न शहरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें सफाई बिलकुल भी संतोषजनक नहीं लगी। नाराज सचिव ने नगर आयुक्त का वेतन रोक दिया है और उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।
नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने बुधवार को भागलपुर के अलग-अलग हिस्से में सफाई का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सफाई कतई संतोषजनक नहीं कही जा सकती है। प्रधान सचिव ने सफाई की स्थिति पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए नगर आयुक्त प्रफुल चंद्र यादव का वेतन स्थगित कर दिया है और उनसे इसपर स्पष्टीकरण देने को भी कहा गया है।
न्होंने बताया कि इससे पहले भी कई बार सफाई की स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया गया है, लेकिन इस मामले में शिथिलता बरती गई। यही कारण है कि सफाई की स्थिति अच्छी नहीं है। प्रधान सचिव ने कहा कि सफाई के लिए कुछ आधुनिक संसाधनों और उपकरणों की जरूरत बतायी गई है। बिहार सरकार इसके लिए सकारात्मक पहल करेगी और जो भी जरूरत होगी, उसे पूरा किया जाएगा। लेकिन सफाई गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए।
प्रधान सचिव ने कहा कि सफाई और नगर निगम की अन्य सुविधाओं को द…
शंकरपुर से कहलगांव तक छह घंटे तक लगा जाम;
कहलगांव, जर्जर एनएच 80 पर चल रहे ओवरलोड भारी वाहनों तथा ट्रकों के खराब होने की वजह से बुधवार सुबह एनएच पर महाजाम की स्थिति बनी रही। क्षमता से तीन से चार गुना अधिक भार लेकर चल रहे ओवरलोड हाइवा के खराब होने के कारण प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है। घोघा थाना क्षेत्र के शंकरपुर से कहलगांव तक करीब 20 किलोमीटर में ट्रकों की कतार लगी रही। शंकरपुर पुल, पकरतल्ला, समेत तीन चार जगहों पर गिट्टी लदा ओवरलोड ट्रक खराब हो जाने की वजह से भारी वाहनों के पहिये थम गए। बुधवार के अहले सुबह से लगे जाम ने स्कूली छात्रों की मुश्किलें बढ़ा दी। स्कूल बस जाम में फंसने की वजह से बच्चों को कड़ी धूप में दो से तीन किलोमीटर की दूरी तय कर स्कूल जाना पड़ा। कई बच्चों ने तो वापस लौटना ही मुनासिब समझा। कई छात्र-छात्राएं लेट से स्कूल पहुंचीं।
मालूम हो कि कहलगांव के करीब आधा दर्जन से ज्यादा सरकारी और प्राइवेट स्कूल एनएच 80 के किनारे अवस्थित है। ऐसे में स्कूलों के बस और स्कूलों में चलने वाली सैकड़ों की संख्या में प्राइवेट वाहन जाम में फंस जाते हैं। जाम होने की स्थिति में छात्र-छात्राओं को पैदल पु…
पीएम किसान निधि के लिए ई केवाईसी कराने की सीमा 31 मई तक बढ़ी;
मधेपुरा : पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे किसानों को ई केवाईसी कराना है। लेकिन जिले में किसानों के द्वारा ई केवाईसी कराने की रफ्तार काफी धीमी है। अभी तक सिर्फ 22 हजार 364 किसानों ने ही ई केवाईसी कराया है। ऐसे में बड़ी संख्या में किसान ई केवाईसी नहीं कराया है। ई केवाईसी नहीं कराने वाले किसान इस योजना के लाभ से वंचित हो सकते हैं। मालूम हो कि 31 मई तक ही ई केवाईसी कराने की समय सीमा निर्धारित की गई थी। लेकिन किसानों के द्वारा ई केवाईसी कराने की धीमी रफ्तार को देखते हुए अब ई केवाईसी कराने की समय सीमा बढ़ा दी गई है। कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के सभी 13 प्रखंडों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने वाले दो लाख 52 हजार किसान है। ऐसे में अभी तक सिर्फ 22 हजार 364 किसानों ने ही ई केवाईसी कराया है। जिला कृषि पदाधिकारी राजन बालन ने बताया कि 31 मार्च तक ई-केवाईसी करने की समय सीमा तय की गई थी। अब इसे बढ़ा कर 31 मई कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी हो जाने के बाद किसान निर्बाध रूप से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किश्त पा सकेंगे।
ई-केवाई…
बिहार के इस विवि में स्नातक के नए सत्र में 11 से आनलाइन आवेदन, 30 अप्रैल तक आप कर लें यह काम;
टीएमबीयू में नामांकन समिति की बैठक में लिया गया निर्णय 30 अप्रैल तक विवि के पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे छात्र। एक मई से पांच मई के बीच हो सकेगा सुधार। पहली मेधा सूची 15 मई को प्रकाशित होगी। 16 मई से 23 मई के बीच छात्र नामांकन ले सकेंगे।
भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में स्नातक के नए (सत्र : 2022-25) में नामांकन का निर्णय ले लिया गया है। इसके लिए शेड्यूल तय कर लिया गया है। मंगलवार को हुई नामांकन समिति की बैठक में इस पर निर्णय हुआ। प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार के निर्देश पर डीएसडब्ल्यू डा. राम प्रवेश सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई है।
बैठक में निर्णय लिया गया है कि छात्र 11 अप्रैल से 30 अप्रैल तक विवि के पोर्टल पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में किसी तरह का सुधार एक मई से पांच मई के बीच हो सकता है। पहली मेधा सूची 15 मई को प्रकाशित होगी। पहली मेधा सूची के अनुसार 16 मई से 23 मई के बीच छात्र नामांकन ले सकेंगे। नामांकन के साथ संबंधित कालेज में दस्तावेजों का सत्यापन भी कराना है। कालेजों को 25 मई तक नामांकित छात्रों की सूची अपने पोर्टल प…
बांका: 47 करोड़ से बनेगा अमरपुर का बाइपास, जाम से मिलेगी मुक्ति, हुई संघर्षों की जीत;
बांका के अमरपुर में बाइपास के निर्माण को लेकर लंबे समय से संघर्ष होता रहा। लोगों ने धरना प्रदर्शन भी किया। अब इस बाइपास का निर्माण होने जा रहा है। 21 फीट चौड़ी होगी सड़क। एडीबी बैंक ने दी राशि दे दी है। 5.35 किलोमीटर लंबा बनेगा बाइपास। डीपीआर तैयार।
अमरपुर (बांका): एशियन डवलपमेंट बैंक की सहायता से राजकीय राजमार्ग का होने वाले सड़क निर्माण में अमरपुर बाइपास का भी निर्माण होने के संकेत मिलने क्षेत्र के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त किया । जिसमें अब बाइपास 47 करोड़ रुपये की लागत से 21 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा। ज्ञात हो कि अमरपुर में बाइपास नहीं रहने से लगभग दो-तीन दशकों से शहर मे जाम की समस्या बनी हुई है। जिसको लेकर विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों ने अमरपुर में बाइपास निर्माण की लेकर धरना-प्रदर्शन भी किया था। जिसको लेकर पांच वर्ष पूर्व तत्कालीन क्षेत्रीय विधायक जनार्दन मांझी ने अमरपुर के जाम की समस्या से क्षेत्र के लोगों को होने वाले परेशानी को गंभीरतापूर्वक लेते हुए बाइपास निर्माण को लेकर पहल की थी।
जिसपर अमरपुर के बाइपास को लेकर कई बार सर्वे …
एमएलसी चुनाव की मतणगना कल ;
स्थानीय प्राधिकार विधान परिषद चुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। वोटों की गिनती सात अप्रैल गुरूवार को की जाएगी। मतपेटी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मिरचाईबाड़ी स्थित हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय में बनाए गए वज्रगृह में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है। जिलाधिकारी उदयन मिश्रा व पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने वज्रगृह एवं मतगणना को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। वोटों की गिनती के लिए आठ टेबल लगाए जाएंगे। दो राउंड में वोटों की गिनती की जाएगी। एक प्रत्याशी को आठ काउंटिग एजेंट अधिकृत किए जाने की अनुमति दी जाएगी। वज्रगृह की सुरक्षा को लेकर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई है। सुरक्षा की ²ष्टि से सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है। मतगणना हरिशंकर नायक विद्यालय के प्रशाल में की जाएगी। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी रामबाबू ने बताया की मतगणना को लेकर आठ टेबल लगाए गए है। मतगणना का कार्य दो राउंड में पूरा करा लिया जाएगा। मतगणना को लेकर एक प्रत्याशी को अधिक आठ मतगणना एजेंट रखने की अनुमति दी गई है। निर्वाचन आयोग क…
गो रक्षा हमारा कर्तव्य, गो सेवा समद्धि का द्योतक;
कहलगांव अनुमंडल अंतर्गत सनोखर शिव मंदिर प्रांगण में चैती दुर्गापूजा के अवसर पर आयोजित संगीतमय श्रीराम कथा के चौथे दिन मंगलवार को वृंदावन से पधारे बाल व्यास पंडित कृष्ण दास पाठक जी ने गो सेवा, गो पालन एवं गो रक्षा के महत्व का विस्तार पूर्वक वर्णन किया l उन्होंने कहा कि शास्त्रों और पुराणों में भी गाय को माता के समान माना गया है l हमारे ऋषि-मुनियों ने प्राचीन काल से ही गो माता को विशेष महत्व दिया है l शास्त्र के अनुसार जिस घर में गो पालन एवं गो सेवा की जाती है, उनके घर समृद्धि आती है l गो पालन से वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। कथा के दौरान श्रीराम की बाल लीला की झांकी देख कर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। मौके पर यजमान रॉकी केसरी, शिव शक्ति सेवा समिति के अध्यक्ष विपिन यादव सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे l
मुरारका कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय सेमिनार संपन्न;
सुल्तानगंज। मुरारका कॉलेज के तत्वावधान में आईसीएसआरडी प्रायोजित दो दिवसीय सेमिनार मंगलवार को संपन्न हो गया। सेमिनार का विषय था देश के ग्रामीण क्षेत्रों में विकेंद्रीकृत शासन विधि और बदलते प्राथमिक अनुसंधान के तरीके- एक परिवर्तनात्मक अध्ययन। सेमिनार में विभिन्न विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के विद्वान शिक्षक, शोध छात्र ने सेमिनार से संबंधित विषयों पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किए। विभागाध्यक्ष एवं निदेशक डॉ केतन कुमार मिश्रा ने बताया कि 50 से ज्यादा शोधकर्ताओं ने ऑनलाइन माध्यम से अपना आलेख प्रस्तुत किया। इसके अलावा लगभग 100 से अधिक शोधार्थी एवं प्रोफेसरों ने अपना आलेख प्रस्तुत किया। सचिव राकेश कुमार ने बताया कि टेक्निकल सेशन में अलग-अलग विश्वविद्यालय से आए शोध छात्र, शोधार्थी अपना पेपर प्रस्तुत किए। समापन समारोह में प्राचार्य डॉ अमरकांत सिंह के संबोधन के साथ उनके हाथों मेडल पहनाकर भाग लेने वाले शोधकर्ताओं को विदाई दी गई।
बिजली आपूर्ति में कटौती से उपभोक्ता परेशान;
पीरपैंती। पीरपैंती में पिछले कई दिनों से बिजली आपूर्ति में कटौती की जा रही है। बिजली आपूर्ति में कटौती से लोगों में काफी नाराजगी है। लोगों ने बताया कि गर्मी अभी शुरू हुई है और आग बरसाने लगी है। आपूर्ति में कटौती होने से काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है। बच्चों की पढ़ाई भी चौपट हो रही है। उपभोक्ताओं ने विभाग के वरीय पदाधिकारियों से गर्मी के मद्देनजर आपूर्ति व्यवस्था में शीघ्र सुधार की मांग की है।
चावल नहीं रहने से मध्याह्न भोजन बाधित;
सुल्तानगंज। प्रखंड में इन दिनों कई सरकारी विद्यालयों में चावल नहीं रहने से बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं मिल रहा है। प्रखंड साधनसेवी राजिक अली ने बताया कि कुछ तकनीकी कारणों से जिला से चावल आवंटन प्राप्त नहीं हो पाया है। जिसके चलते कुछ विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बाधित हो जाने की जानकारी मिली है। जिला से चावल का आवंटन मिलते ही भोजन बनना शुरू हो जाएगा।
भागलपुर में क्यों नहीं शुरू हो रही हवाई सेवा, अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरना पर बैठे योगी;
भागलपुर से हवाई सेवा की शुरुआत की मांग को लेकर योगी राजीव मिश्रा अपने संगठन के कार्यकताओं ने साथ धरना पर बैठ गए। भागलपुर में लगातार एक माह से रोज धरना दिया जा रहा है। विभिन्न संगठन के कार्यकर्ता प्रतिदिन यहां बैठ रहे हैं। ज्ञापन सौंपते हैं। साथ ही हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं। इसी क्रम में वशिष्ठ योग फाउंडेशन ने भी अपनी आवाज बुलंद की है। सैकड़ों की संख्या में संस्था से जुड़े योग साधक राष्ट्रीय संगठन प्रमुख योगी राजीव मिश्रा की अगुवाई में धरनास्थल पर पहुंचे।
योगी राजीव मिश्रा ने कहा कि भागलपुर से हवाई सेवा की शुरुआत होनी ही चाहिए। जब छोटे-छोटे शहरों से हवाई सेवा की शुरुआत हो सकती है, तो फिर भागलपुर से क्यों नहीं। हवाई सेवा के अभाव में भागलपुर के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
योगी राजीव मिश्रा के मुताबिक रनवे की लंबाई को लेकर जो तर्क दिए जा रहे हैं वह सही नहीं है। मेघालय, कुल्लू, मनाली, शिमला में हवाई पट्टी 3300 वर्ग फीट की है और वहां हवाई जहाज उड़ान भर रहे हैं। ऐसे में भागलपुर में रनवे की लंबाई 3600 फीट है तो यहां से उड़ान क्यों नहीं भर…