इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म यानी आईआरसीटीसी 5 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराने के लिए 20 मई को कोलकाता से भारत गौरव स्पेशल पर्यटक ट्रेन चलाएगी। यह भागलपुर हाेकर गुजरेगी। इसका टाइम टेबल जल्द जारी किया जाएगा। पूर्व रेलवे के जीएम अरुण अरोड़ा ने गुरुवार को बताया कि भारत गौरव स्पेशल पर्यटक ट्रेन कोलकाता स्टेशन से 20 मई को खुलेगी। उसी दिन ट्रेन भागलपुर पहुंच जाएगी। ये ट्रेन पांच ज्योतिर्लिंगों-ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर और त्रयंबकेश्वर के साथ-साथ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, शिरडी साईं बाबा और शनि शिंगणापुर के दर्शन यात्रियों को करवाएगी।
यह यात्रा 12 दिन और 11 रात की होगी। इसमें यात्रियों के लिए तीन पैकेज की सुविधा रहेगी। यात्रियाें को शाकाहारी भोजन दिया जाएगा। यात्री अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 8595904074 या 8595904077 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर भी जानकारी ले सकते हैं। आईआरसीटीसी के चीफ सुपरवाइजर मनीष कुमार ने बताया कि रेलवे भारत गौरव ट्रेन स्कीम के तहत रेल टूरिज्म को प्रोत्साहन देने के लिए किराये में लगभग 33 प्रतिशत की रियाय…