नामांकन समिति की बैठक में निर्णय:स्नातक में दाखिले के लिए 5 से ऑनलाइन आवदेन, जुलाई के दूसरे सप्ताह में शुरू होगी कक्षा;

टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2023-26 में नामांकन के लिए 5 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा। यह आवेदन 30 अप्रैल तक स्वीकार किए जाएंगे। यह प्रक्रिया पहले एक अप्रैल से शुरू होनी थी। लेकिन विवि में 30 मार्च से 5-6 दिन अवकाश के कारण आवेदन की तिथि 5 अप्रैल तय की गई। यह निर्णय बुधवार काे नामांकन समिति की बैठक में लिया गया। पहली मेधा सूची 16 मई को जारी की जाएगी।विवि के प्रभारी डीएसडब्ल्यू प्रो. विजेंद्र कुमार ने कहा कि छात्राें काे एक से पांच मई तक आवेदन में सुधार का माैका दिया जाएगा।

इसमें छात्र नाम, पता, माता-पिता के नाम, विषय, काॅलेजाें के विकल्प, इंटर के अंक सहित अन्य किसी भी त्रुटि काे दूर करा सकेंगे। पहली मेधा सूची जारी होने के बाद 17 से 26 मई तक ऑनलाइन पेमेंट शुल्क जमा कराए जाएंगे। छात्राें के डॉक्यूमेंट की जांच 17 से 27 मई तक की जाएगी। प्रभारी डीएसडब्ल्यू ने बताया कि दूसरी मेधा सूची 12 जून काे जारी हाेगी। जबकि तीसरी 27 जून को जारी की जाएगी। तीन सूचियाें के बाद सीटें खाली रहने पर ऑनस्पॉट नामांकन प्रक्रिया की तैयारी है। इसके लिए भी ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इसकी तिथि बाद…

Read more about नामांकन समिति की बैठक में निर्णय:स्नातक में दाखिले के लिए 5 से ऑनलाइन आवदेन, जुलाई के दूसरे सप्ताह में शुरू होगी कक्षा;
  • 0

टीबी उन्मूलन के लिए आगे आएं निजी क्षेत्र के डॉक्टर;

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सिविल सर्जन डॉ. अंजना कुमारी ने कहा कि टीबी उन्मूलन अभियान की दिशा में जिला यक्ष्मा विभाग बेहतरीन काम कर रहा है। अगर निजी क्षेत्र के डॉक्टर भी इस अभियान में अपना सक्रिय योगदान दे दें तो हम जिले को 2025 तक टीबी से मुक्त करा सकते हैं। आप सब (निजी डॉक्टर) इस अभियान में भागीदारी करें।

सिविल सर्जन मंगलवार को आईएमए हाल में आयोजित टीबी ओरिएंटेशन सह ट्रेनिंग प्रोग्राम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी। इस मौके पर वरीय फिजिशियन डॉ. डीपी सिंह ने टीबी उन्मूलन की दिशा में निजी चिकित्सकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि यहां से मिले प्रशिक्षण के बाद निजी डॉक्टर भी टीबी मरीजों का बेहतर जांच व इलाज कर सकेंगे। मौके पर टीबी एंड चेस्ट विभाग जेएलएनएमसीएच के डॉ. शांतनु घोष ने कहा कि एमडीआर का मरीज मिलते ही सबसे पहले उसे मायागंज अस्पताल में 14 दिन तक भर्ती करके उसका इलाज किया जाता है। इसके बाद अगर उसकी स्थिति में सुधार होता है तो उसे डिस्चार्ज करके घर भेज दिया जाता है। लेकिन उसका इलाज व मानीटरिंग लगातार होती रहती है। इस मौके पर डॉ. अमरें…

Read more about टीबी उन्मूलन के लिए आगे आएं निजी क्षेत्र के डॉक्टर;
  • 0

रामनवमी पर शहरवासियों को मिलेगी निर्बाध मिलेगी बिजली, टीम गठित;

भागलपुर। रामनवमी पर शहरवासियों को निर्बाध बिजली मिलेगी। इसके लिए डीएम के निर्देश पर बिजली विभाग में क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) गठित की गई है। यह टीम एक अप्रैल तक काम करेगी। कार्यपालक अभियंता (शहरी) प्रकाश झा ने बताया कि सभी इंजीनियर व बिजली कर्मियों को हिदायत दी गई है कि वे त्योहार पर लगी विशेष ड्यूटी में तैनात रहें। ताकि कहीं भी किसी तरह की समस्या होने पर तत्काल उसका निवारण हो सके। अभियंताओं की रोस्टरवाइज ड़यूटी लगाई गई है।

रामनवमी पर बिजली की शिकायत यहां करें

1. विद्युत सब डिवीजन, मोजाहिदपुर :

मोहल्ला : स्टेशन, सोनापट्टी, लोहापट्टी, अजंता से भगत सिंह चौक, टोला, काजवली चौक, वेरायटी चौक से खलीफाबाग चौक, तातारपुर व मुंदीचक, उर्दू बाजार, लहेरी टोला : जूनियर इंजीनियर : 9264428005

मोहल्ला : अलीगंज से मस्जिद, लोहिया पुल के उत्तरी, पूर्वी व दक्षिणी, कुतुबगंज, मिरजानहाट, मोहद्दीनगर, मारुफचक, हसनगंज, काजीचक : जूनियर इंजीनियर : 9264428004

मोहल्ला : गोलाघाट से शंकर टॉकीज, खलीफाबाग, बूढ़ा नाथ, जोगसर चौक से शंकर टॉकीज, लाजपत पार्क : …

Read more about रामनवमी पर शहरवासियों को मिलेगी निर्बाध मिलेगी बिजली, टीम गठित;
  • 0

लॉ कॉलेजों में दाखिले व संसाधनों की मांगी रिपोर्ट:राजभवन देगा हलफनामा कुलाधिपति ने तीन अप्रैल को वीसी की बैठक बुलाई;

राज्य के लाॅ काॅलेजाें में नामांकन, संसाधन और शिक्षकाें की कमी काे लेकर दायर याचिका पर हाईकाेर्ट ने सुनवाई करते हुए राजभवन काे हलफनामा देने काे कहा है कि पिछली बार बताए गए सुधाराें में किन-किन का पालन हुआ। एक दिन पहले हुई सुनवाई में हालांकि राजभवन ने कुछ बिंदुओं पर मांगी गई जानकारी काेर्ट काे उपलब्ध कराई और अब अगली सुनवाई से पहले हलफनामा देने काे लेकर 3 अप्रैल काे कुलपतियाें की बैठक बुलाई है।

इस बैठक में विश्वविद्यालयाें से जुड़े अन्य मुद्दाें के साथ राज्यभर के लाॅ काॅलेजाें, विधि संस्थानाें की स्थिति की भी राजभवन रिपाेर्ट लेगा। इसके बाद काेर्ट में हलफनामा दिया जाएगा जिस पर काेर्ट में 10 अप्रैल या इसके बाद सुनवाई हाेगी। लाॅ काॅलेजाें में संसाधन की कमी की याचिका भागलपुर काेर्ट में प्रैक्टिस कर रहे और टीएनबी लाॅ काॅलेज के पूर्व छात्र कुणाल काैशल ने दायर की थी। पिछले साल इस पर सुनवाई करते हुए काेर्ट ने कई काॅलेजाें में दाखिले पर राेक लगा दी थी कुछ काे कमियां दूर करने की शर्त पर नामांकन लेने की छूट दी थी।

बैठक में बुनियादी सुविधाओं पर भी किया जाएगा विचारपिछल…

Read more about लॉ कॉलेजों में दाखिले व संसाधनों की मांगी रिपोर्ट:राजभवन देगा हलफनामा कुलाधिपति ने तीन अप्रैल को वीसी की बैठक बुलाई;
  • 0

नगर आयुक्त से मिलने पहुंची मेयर:आउटसोर्स एजेंसी के जिम्मे शहर की सफाई व्यवस्था, चयन से पहले ही विरोध शुरू;

नगर निगम निजीकरण की राह पर चल पड़ा है। शहर की सफाई व्यवस्था निगम के हवाले है। अबतक निगम खुद इसे करवाते आ रहा था। लेकिन नई व्यवस्था के तहत चार साल बाद फिर सफाई व्यवस्था आउटसोर्सिंग एजेंसी के जिम्मे दी जा रही है। दैनिक मजदूरों के बजाय अब निगम आउटसोर्सिंग पर कर्मचारियों की भर्ती करेगा। ऐसे में सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एजेंसी के सामने सबसे बड़ी चुनाैती उन 1200 कर्मचारियाें काे जुटाना हाेगा, जाे अभी काम कर रहे हैं। क्याेंकि मजदूर संगठनों ने एजेंसी के साथ काम करने से साफ इनकार कर दिया है।

मजदूरों की मांग है कि पूर्व की एजेंसियाें काे मिलाकर अभी तक करीब 2 कराेड़ रुपए ईपीएफ की राशि जमा है, जिसे न एजेंसी दे रही है न निगम प्रशासन इस ओर कोई पहल कर रहा है। ऐसे में क्या गारंटी है कि नई एजेंसी तय मानक के अनुसार मजदूराें काे वेतन देगी। इसे लेकर मजदूरों ने बीते दिनों समाहरणालय के पास धरना-प्रदर्शन भी किया था। इधर, बीच का रास्ता निकालने के लिए मंगलवार काे मेयर डाॅ. बसुंधरा लाल निगम पहुंचीं, नगर आयुक्त डाॅ. याेगेश कुमार सागर काे अपने चैंबर में भी बुलाया। मगर, नगर आयुक्त…

Read more about नगर आयुक्त से मिलने पहुंची मेयर:आउटसोर्स एजेंसी के जिम्मे शहर की सफाई व्यवस्था, चयन से पहले ही विरोध शुरू;
  • 0

250 स्क्वायर मीटर में बन रहा है प्लांट:मई में चालू होगा रेलवे यार्ड का वाटर रिसाइकिलिंग प्लांट, हर रोज सात लाख लीटर पानी इस्तेमाल करने लायक होगा तैयार;

हर रोज भागलपुर रेलवे यार्डों में उपयोग होने वाले 7 लाख लीटर पानी को फिर से इस्तेमाल करने लायक बनाने के लिए वाटर रिसाइकिलिंग प्लांट की शुरुआत मई माह से हो जाएगी। यह प्लांट 45 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। यह पूर्वी भारत का पहला अत्याधुनिक वाटर रिसाइकिलिंग प्लांट है। आईओडब्ल्यूओ ललन कुमार ने बताया कि रेलवे यार्ड में हर रोज 5 से 7 लाख लीटर पानी ट्रेनों की धुलाई और टंकियों को भरने में खर्च होता है।

डब्ल्यूपीओ के सीनियर टेक्नीशियन ने बताया कि भोलानाथ पुल के पास वाटर रिसाइकिलिंग प्लांट को राजेंद्रनगर टर्मिनल की तर्ज पर बनाया जा रहा है। यह प्लांट 250 स्कवायर मीटर में तैयार किया जा रहा है। इसमें कुल 12 टंकियां हैं। मशीनें 15 अप्रैल तक इंस्टॉल कर दी जाएंगी। यह प्लांट ग्रीन जोन बनाने की योजना में सहायक होगा। यार्ड में ऑटोमेटिक ट्रेन वाशिंग प्लांट स्थापित किया जा चुका है।

वहीं, भागलपुर रेलवे कोचिंग कॉम्प्लेक्स में एलएचबी कोच के रखरखाव के लिए हाईटेक यार्ड, पीट लाइन निर्माण का काम दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। 2019 से 45 करोड़ की लागत से हाईटेक यार्ड का निर्माण क…

Read more about 250 स्क्वायर मीटर में बन रहा है प्लांट:मई में चालू होगा रेलवे यार्ड का वाटर रिसाइकिलिंग प्लांट, हर रोज सात लाख लीटर पानी इस्तेमाल करने लायक होगा तैयार;
  • 0

कबड्डी प्रतियोगिता में मुंगेर ने शंभूगंज को हराया;

नगर परिषद क्षेत्र स्थित वार्ड 23 में आयोजित एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर परिषद की उप सभापति नीलम देवी ने किया। प्रतियोगिता में भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया और बांका जिले के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच शंभूगंज और मुंगेर के बीच खेला गया। जिसमें मुंगेर की टीम ने जीत हासिल की। विजेता टीम को पूर्व पार्षद मनोज कुमार यादव, ओम प्रकाश यादव, उपेन्द्र यादव ने शील्ड और नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर लोजपा रामविलास प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार, संवेदक राकेश कुमार,राजेश कुमार, अखिलेश कुमार सहित आयोजन समिति सदस्य आदित्य कुमार,राज यादव, सन्नी भारती, सकिन यादव आदि उपस्थित थे।

Read more about कबड्डी प्रतियोगिता में मुंगेर ने शंभूगंज को हराया;
  • 0

उद्घाटन समारोह में डीएम ने कहा:शहर में मद्य निषेध सेंटर खुलने से शराबबंदी को प्रभावी ढंग से लागू करने में मिलेगी मदद;

भागलपुर में सोमवार को मद्य निषेध विभाग के नए सेंटर का उद्घाटन किया गया। हबीबपुर स्थित इस सेंटर का उद्घाटन डीएम, एसएसपी और उत्पाद अधीक्षक संजय सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान डीएम को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। मद्य निषेध विभाग का यह चौथा ग्रुप सेंटर है। इससे पहले पटना में दो और मुजफ्फरपुर में एक सेंटर काम कर रहे हैं। फिलहाल इस सेंटर में 75 सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि इस सेंटर के खुलने से भागलपुर जिले में शराबबंदी को प्रभावी ढंग से लागू करने में मदद मिलेगी।

साथ ही आसपास के जिलों में भी दबिश देने में आसानी होगी। उन्होंने लोगों से अपील कि है कि किसी को शराब से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो पुलिस व प्रशासन को तुरंत बताएं। उस व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं की जाएगी। वहीं एसएसपी आनंद कुमार ने सिपाहियों से शराबबंदी को सफल बनाने की अपील की। इस मौके पर डीएम व एसएसपी के अलावा उत्पाद अधीक्षक संजय सिंह, एसडीएम धनंजय कुमार, अपर अनुमंडल पदाधिकारी अन्नू कुमारी व सेंटर अधीक्षक विजय कुमार सिंह मौजूद रहे।

Read more about उद्घाटन समारोह में डीएम ने कहा:शहर में मद्य निषेध सेंटर खुलने से शराबबंदी को प्रभावी ढंग से लागू करने में मिलेगी मदद;
  • 0

भोलानाथ पुल पर फ्लाईओवर से पहले पहुंच पथ की मांग:लोगों ने काला झंडा दिखाकर किया प्रदर्शन और सड़क जाम, DM बोले- प्रपोजल दिया जाएगा;

भागलपुर के भोलानाथ पुल पर बनने वाले फ्लाईओवर पर अड़चन लग सकती है। दरअसल लोग इशाकचक के समीप भोलानाथ पूल के समीप पहुंच पथ की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर लोगों ने काला झंडा दिखाकर जमकर प्रदर्शन व आगजनी किया। लोगों की मांग है कि सिर्फ फ्लाईओवर बनने से क्या होगा। हमलोगों को पहुंच पथ भी चाहिए। ताकि आसानी से हमलोग फ्लाईओवर के माध्यम से सफर कर सकें। लोगों की मांग है कि जब तक पहुंच पथ नहीं देंगे, तब तक फ्लाईओवर नहीं बनने देंगे।

प्रदर्शन के दौरान पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल बनाया जा रहा है, पहुंच पथ को लेकर कोई बात नहीं हो रही है। इशाकचक और डिक्शन रोड की ओर पहुंच पथ दिया जाए। हमलोग कैसे जाएंगे। बाद में काफी परेशानी होगी। इसलिए पहले से ही पहुंच पथ दिया जाए।

लंबे समय से भोलानाथ पुल की रही है मांग

सरकार की ओर से लंबे अरसे बाद भोलानाथ पुल के ऊपर फ्लाईओवर का रास्ता साफ हुआ है। इस ओर पहल की जा रही है। खरमास के बाद फ्लाईओवर निर्माण कार्य शुरू होगा। शहर के दक्षिणी इलाकों में जलजमाव की समस्या को देखते हुए नए फ्लाईओवर…

Read more about भोलानाथ पुल पर फ्लाईओवर से पहले पहुंच पथ की मांग:लोगों ने काला झंडा दिखाकर किया प्रदर्शन और सड़क जाम, DM बोले- प्रपोजल दिया जाएगा;
  • 0

एक करोड़ खर्च कर भवन का होगा कायाकल्प:मायागंज अस्पताल में नए रजिस्ट्रेशन काउंटर बनेंगे, अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे की मशीनें जल्द ठीक होंगी;

मेडिकल काॅलेज अस्पताल (मायागंज अस्पताल) का भवन एक कराेड़ रुपए से अधिक की लागत से चकाचक हाेगा। दाे माह के अंदर भवन का कायाकल्प हाे जाएगा। इसके लिए मेडिकल काॅलेज व अस्पताल की राेगी कल्याण समिति की बैठक कमिश्नर दयानिधान पांडेय की अध्यक्षता में हुई। इसमें भवन निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने बताया कि अस्पताल के आंतरिक भाग में पेंटिंग, मरम्मत, ग्रिल व दरवाजे का काम किया जाएगा।

बाह्य भाग की पेंटिंग, मरम्मत व अन्य कामाें के लिए भी एस्टीमेट तैयार किया गया है। इसके हिसाब से क्रमश: 45 लाख और 58.52 लाख रुपए खर्च की स्वीकृति दी गई। दाे माह के अंदर काम पूरा करने का निर्देश दिया गया। कमिश्नर ने बंद पड़े सभी अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे मशीनाें काे जल्द ठीक कराकर चालू करने के लिए कहा। नए रजिस्ट्रेशन काउंटर भी बनेंगे।

भीड़ के कारण मरीजाें काे रजिस्ट्रेशन कराने में हाेती है दिक्कत

जेएलएनएमसीएच में रेडियाेलाॅजी विभाग के ऊपर टेली मानस सेंटर के संचालन के लिए कर्मियाें के लिए टाॅयलेट व बाथरूम की मरम्मत और आंख के ओटी के सर्जन कक्ष के बाथरूम की मरम्मत के लिए अधिकत…

Read more about एक करोड़ खर्च कर भवन का होगा कायाकल्प:मायागंज अस्पताल में नए रजिस्ट्रेशन काउंटर बनेंगे, अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे की मशीनें जल्द ठीक होंगी;
  • 0

जून 2024 तक हो जाएगा तैयार:18 साल के इंतजार के बाद भोलानाथ फ्लाईओवर का काम शुरू, सवा लाख लोगों को मिलेगी जाम से राहत;

शहर के लिए सबसे बड़ी राहत वाली खबर है। करीब 18 साल के इंतजार के बाद शहर के लाेगाें की मांग पर अब काम शुरू हाे गया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं शहर के दक्षिणी क्षेत्र में भाेलानाथ फ्लाईओवर की। इसका काम शुरू हाे गया है। अभी माैजूदा सड़क की मापी कर डिमार्केशन किया जा रहा है। लेवलिंग भी की जा रही है। वहां सबसे कम पाैने दस और सबसे अधिक 13 मीटर चाैड़ी सड़क है। इसके निर्माण के लिए 14 मीटर चाैड़ी जगह चाहिए। इसके लिए डिमार्केशन चल रहा है, ताकि पता चल सके कि कितनी जमीन अधिग्रहण करनी हाेगी।

पुल निर्माण निगम के इंजीनियर के आंकलन के मुताबिक, करीब 90 डिसमिल जमीन का अर्जन किया जाएगा। निगम भू-अर्जन का प्रस्ताव जिला भू-अर्जन कार्यालय काे भेजने की तैयारी कर रहा है। संभावना जताई जा रही है कि सप्ताहभर के अंदर प्रस्ताव भेज दिया जाएगा। इसके बाद भू-अर्जन की प्रक्रिया शुरू हाेगी। भाेलानाथ फ्लाईओवर के निर्माण के लिए जून, 2024 तक की समय सीमा तय की गई है। यानी, अगले बरसात से पहले काम पूरा हाे जाएगा। इसके बनने से मिरजानहाट, शिवपुरी काॅलाेनी, बासुकीनाथ काॅलाेनी, एलआईसी काॅलाेनी समेत आधा दर्ज…

Read more about जून 2024 तक हो जाएगा तैयार:18 साल के इंतजार के बाद भोलानाथ फ्लाईओवर का काम शुरू, सवा लाख लोगों को मिलेगी जाम से राहत;
  • 0

स्थानीय लोगों को मिलेगी राहत:अब बरसात में इंडस्ट्रियल एरिया में नहीं होगा जलजमाव, मई तक काम पूरा करने का लक्ष्य;

बरारी स्थित बियाडा के इंडस्ट्रियल एरिया में इस बरसात से जलजमाव की समस्या नहीं हाेगी। 12.5 कराेड़ रुपए की लागत से इंडस्ट्रियल एरिया में तीन हजार वर्गमीटर में नाले का निर्माण हाेगा। इसके लिए निर्माण शुरू हाे गया है। करीब 500 मीटर में भी काम भी पूरा हाे गया है। वहां तेजी के साथ काम चल रहा है। इसके साथ ही जहां-जहां सड़क टूट गई है, उसे भी दुरुस्त किया जाएगा। इसे मई तक पूरा करने की समय सीमा है।

बियाडा की 48.59 एकड़ जमीन 98 इकाइयों को दी गई है। जानकारी के मुताबिक, बरसात के समय में बारिश का पानी वहां जमा हाे जाने से उत्पादन पर भी असर पड़ता है। सड़क पर कीचड़ व जलजमाव के कारण लाेगाें काे आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। कारण यह था कि वहां नाला नहीं था। इस कारण से सड़क पर कई दिनाें तक पानी जमा रहता था। इस दाैरान लाेग कीचड़ में गिरते-संभलते आवागमन करने काे विवश रहते थे।

बियाडा की 51.38 एकड़ जमीन में 48.59 पहले से आवंटित की गई है

बता दें कि बरारी स्थित बियाडा की 51.35 एकड़ जमीन है। इसमें 48.59 एकड़ जमीन 98 इकाइयों को दी गई है। जबकि 2.76 एकड़ जमीन …

Read more about स्थानीय लोगों को मिलेगी राहत:अब बरसात में इंडस्ट्रियल एरिया में नहीं होगा जलजमाव, मई तक काम पूरा करने का लक्ष्य;
  • 0

प्रोवीसी की अध्यक्षता में बैठक:टीएमबीयू में स्नातक में इसी सत्र से च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम लागू होगा;

टीएमबीयू में स्नातक के नए सत्र 2023-26 में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) लागू हाेगा। शनिवार काे प्राेवीसी प्राे. रमेश कुमार की अध्यक्षता में हुई इसकी कमेटी की बैठक में इस पर मुहर लगी। अब छात्र एकसाथ अलग-अलग संकाय के पेपर की पढ़ाई कर सकेंगे। पहले किसी एक संकाय के छात्र उसी संकाय के अन्य पेपर की पढ़ाई करते थे। हर संकाय के विषयाें का ग्रुप हाेता था। सीबीसीएस में भी विषयाें का ग्रुप हाेगा, लेकिन इसमें एक से ज्यादा संकायाें के विषय या पेपर शामिल रहेंगे।

परीक्षा 6-6 माह के सेमेस्टर सिस्टम से हाेगी जिसमें प्रत्येक वर्ष दाे और कुल तीन वर्षाें में छह परीक्षाएं हाेंगी। अंक प्रतिशत की जगह क्रेडिट में मिलेगा और रिजल्ट डिवीजन के बदले ग्रेड में अाएगा। राज्य में पटना विवि के बाद टीएमबीयू यह व्यवस्था लागू करने वाला दूसरा विवि है। पटना विवि में पिछले साल इसकी शुरुआत हुई थी। चूंकि पटना विवि का रेगुलेशन ही अभी राजभवन से स्वीकृत है, इसलिए टीएमबीयू उसे ही अपनाएगा।

बैठक में शामिल प्रभारी डीएसडब्ल्यू डाॅ. विजेन्द्र कुमार ने बताया कि आईआरपीएम, ग्रामीण अर्थशास्त्र और गा…

Read more about प्रोवीसी की अध्यक्षता में बैठक:टीएमबीयू में स्नातक में इसी सत्र से च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम लागू होगा;
  • 0

रामनवमी के शोभायात्रा के रूट में होगा परिवर्तन:भागलपुर में विशेष सुरक्षा के बीच निकाली जाएगी शोभायात्रा, पिछले वर्ष हुए विवाद के कारण लिया गया फैसला;

भागलपुर में रामनवमी, चैती छठ, चैती दुर्गा पूजा और रमजान के त्योहार को सौहार्दपूर्ण संपन्न कराने को लेकर अनुमंडल सभाकक्ष में अधिकारियों व शांति समिति के सदस्यों के साथ अहम बैठक आयोजित की गई। इसमें कई तरह के बातों पर चर्चा की गई। इस वर्ष रामनवमी में निकलने वाले शोभायात्रा के रूट में भी परिवर्तन देखने को मिलेगा। जिस रूट में पिछले वर्ष विवाद हुआ है, वहां यात्रा नहीं जाने दिया जायेगा। सभी थानाध्यक्ष से अपने अपने क्षेत्र का डिटेल भी मांगा गया है।

साथ ही सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था रहेंगे। अतिरिक्त फोर्स लगाए जा रहे हैं। आपको बता दें की इस अवसर पर शहर के कई मंदिरों में पूजा अर्चना एवं मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ होती है। साथ ही साथ रामनवमी के दिन कई मंदिरों से शोभायात्रा भी निकाली जाती है। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु पैदल व गाड़ियों से शोभायात्रा में चलते हैं।

ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था के साथ-साथ शांतिपूर्ण वातावरण में जुलूस को संपन्न कराने को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए हैं। वहीं विभिन्न मंदिरों से आए प्रतिनिधियों ने अप…

Read more about रामनवमी के शोभायात्रा के रूट में होगा परिवर्तन:भागलपुर में विशेष सुरक्षा के बीच निकाली जाएगी शोभायात्रा, पिछले वर्ष हुए विवाद के कारण लिया गया फैसला;
  • 0

देशभर में पहुंचाने की योजना:इस बार देश के सभी राजभवनों को जर्दालु भेजेगा बीएयू, नई पहल की शुरुआत;

राज्यों के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल इस बार भागलपुर के जर्दालु आम का स्वाद चखेंगे। बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर मई-जून में जर्दालु आम की पैकिंग कर सभी राजभवनों को भेजेगा। ऐसा पहली बार होगा जब सभी राज्यों के संवैधानिक प्रमुखों को जर्दालु आम भेजा जाएगा। अब तक जिला प्रशासन राष्ट्रपति, पीएमओ, बिहार के सीएम और राज्यपाल को जर्दालु भेजता रहा है। अब बीएयू एक नई पहल कर रहा है। बीएयू के कुलपति डॉ. डीआर सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन इस योजना पर कार्य कर रहा है।

विवि की कोशिश है कि भागलपुर के स्वास्थवर्धक गुणों से भरपूर जर्दालु आम को देश के कोने-कोने तक पहुंचाया जाए। उन्होंने बताया कि अब तक देश के सुदूर हिस्सों में जर्दालु आम को इंटरनेट के माध्यम से ही देखा पढ़ा जा सकता है। लेकिन अब इन्हें वहां तक पहुंचाया भी जाएगा। भागलपुर का जर्दालु आम अपने स्वाद और सुगंध के लिए जाना जाता है। ये बाकी सभी आमों से अलग और सुपाच्य होता है। इसकी वजह काली दोमट मिट्टी है। जो इसे हर तरह से अलग बनाती है।

जर्दालु आम के गुदे में नहीं हाेता है रेशा

जर्द…

Read more about देशभर में पहुंचाने की योजना:इस बार देश के सभी राजभवनों को जर्दालु भेजेगा बीएयू, नई पहल की शुरुआत;
  • 0

कैफेटेरिया का भी ट्रायल संपन्न:सैंडिस कंपाउंड में एक से चालू हो जाएगा स्वीमिंग पूल, तैराकी को 100 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन;

सैंडिस कंपाउंड में स्मार्ट सिटी प्राेजेक्ट के तहत तैयार कैफेटेरिया व स्वीमिंग पूल एक अप्रैल से चालू हाे जाएंगे। कैफेटेरिया में 10 रुपये में चाय व 30 रुपये में काॅफी एवं 50 रुपये में ब्रेड टाेस्ट व ब्रेड जैम मिलेंगे। वेज व ननवेज खाने का भी इंतजाम रहेगा। स्वीमिंग पूल में एक अप्रैल से तैराकी की सुविधा मिलने लगेगी। इसके लिए ट्रेनर भी तैनात हाे गए हैं। अब तक 100 लाेगाें ने यहां रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। तैराकी के लिए एक साल के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन का शुल्क दाे हजार रुपया है। हर माह दाे हजार देने हाेंगे।

छह माह के लिए एकमुश्त शुल्क 10 हजार व वार्षिक शुल्क 20 हजार है। जिम में भी 90 से ज्यादा लाेगाें ने रजिस्ट्रेशन कराया है। हालांकि जिम में कुछ लाेग अभी आने भी लगे हैं। बैडमिंटन काेर्ट के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। एजेंसी के संचालक राजीव कुमार ने बताया कि कैफेटेरिया काे ट्रायल के ताैर पर रविवार से चालू किया गया है। लेकिन आम लाेगाें के लिए एक अप्रैल से खुलेगा। अभी यहां की जरूरत के अनुसार स्टाफ व संसाधनाें काे तैयार किया जा रहा है।

Read more about कैफेटेरिया का भी ट्रायल संपन्न:सैंडिस कंपाउंड में एक से चालू हो जाएगा स्वीमिंग पूल, तैराकी को 100 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन;
  • 0

भागलपुर आयोजना क्षेत्र प्राधिकार का गठन:प्लानिंग एरिया में शामिल 262 गांवों में शहर के नियम होंगे लागू;

भागलपुर के प्लानिंग एरिया के विकास में राज्य सरकार ने एक कदम और बढ़ाया है। नगर विकास व आवास विभाग ने इसके लिए भागलपुर आयाेजना क्षेत्र प्राधिकार का गठन किया है। इसका अध्यक्ष डीएम काे बनाया गया है। प्राधिकार में दस सदस्य हाेंगे। नगर विकास व आवास विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की है। इसमें कहा गया है कि एजेंसी ने शहर से सटे प्लानिंग एरिया की मैपिंग की है। इससे पता चलेगा कि अभी उस हिस्से में कहां क्या है। 28 मार्च काे डीएम की अध्यक्षता में बैठक हाेगी।

इसमें ड्राफ्ट प्लान पर विमर्श हाेगा। उसकी रिपाेर्ट विभाग काे भेजी जाएगी। वहां से निर्देश मिलने के बाद प्लानिंग एरिया में शामिल सबाैर, गाेराडीह, जगदीशपुर और नाथनगर के 262 गांवाें का विकास हाेगा। जलापूर्ति, सीवरेज, ड्रेनेज, पार्किंग व सड़क का निर्माण हाेगा। जानकारी के मुताबिक, प्लानिंग एरिया में शामिल इलाके में अगर काेई अपार्टमेंट या उद्याेग लगता है, ताे अब इसके लिए प्राधिकार से अनुमति लेनी हाेगी। मकान और अपार्टमेंट बनाने के लिए नक्शा भी प्राधिकार से ही पास कराना हाेगा। इसके लिए मानक तय हाेंगे। यानी, आवासीय भवन बनाने के लिए 2…

Read more about भागलपुर आयोजना क्षेत्र प्राधिकार का गठन:प्लानिंग एरिया में शामिल 262 गांवों में शहर के नियम होंगे लागू;
  • 0

फुटबॉल: श्रीरामपुर को एक गोल से हरा सेमीफाइनल में पहुचा भुवालपुर  ;

 अकबरनगर, संवाददाता। किसनपुर में तरुण स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित स्व. मूर्ति देवी मेमोरियल टूर्नामेंट के 6वां चैलेंज कप फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में एसएफसी भुवालपुर की टीम श्रीरामपुर को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई। शुक्रवार को खेले गये मैच में शुरुआती समय से ही भुवालपुर की टीम ने श्रीरामपुर पर अपना दबदबा बनाये रखा। भुवालपुर टीम के खिलाड़ियों ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया। जिससे भुवालपुर टीम ने 1-0 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भुवालपुर के गोलकीपर प्रदुमन कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया। निर्णायक की भूमिका कुमार शांतनु, कम्बुज कुमार, विनय कुमार व कमेंटेटर कोमल साकेत, हीरालाल कुमार, अजय कुमार ने निभाई। मैच में मुख्य अतिथि के रूप में अकबरनगर नपं के उपाध्यक्ष अनिल कुमार, अध्यक्ष के पति अंजीत कुमार, कुमार श्रवण, दिनेश मंडल, ललन कुमार आदि मौजूद थे। 

Read more about फुटबॉल: श्रीरामपुर को एक गोल से हरा सेमीफाइनल में पहुचा भुवालपुर  ;
  • 0

दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन:संविधान का जितना अनुसरण करेंगे भारत उतना अधिक आधुनिक होगा;

टीएमबीयू के अंबेडकर विचार एवं समाज कार्य विभाग में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार शुरू हुआ। इसका विषय आधुनिक भारत व डॉ. अंबेडकर रखा गया था। शुक्रवार को इसका उद्घाटन विवि के पूर्व वीसी प्रो. क्षमेंद्र कुमार सिंह ने किया। बतौर मुख्य वक्ता पूर्व प्राॅक्टर और विभाग के पूर्व हेड प्रो. विलक्षण रविदास ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में डाॅ. अंबेडकर का अहम योगदान है। उन्होंने भारत को संवैधानिक व सामाजिक दृष्टिकोण से एक नई दिशा दी थी। आधुनिक भारत और डॉ. अंबेडकर के बीच गहरा संबंध है जो उनके विचारों व क्रियाकलापों से समझा जा सकता है। वे सुधारक थे जो अपने समय में अनेक समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध थे।

संविधान जितना अधिक लागू होगा भारत उतना अधिक आधुनिक होगा। मुख्य अतिथि बीएनएमयू मधेपुरा के पूर्व डीन प्रो. शिवबालक प्रसाद ने बताया कि डॉ. अंबेडकर भारत के नागरिकों के लिए जीवन जीने के अधिकार की लड़ाई लड़ने वाले लोगों में से थे। एमबीयू के सीसीडीसी डाॅ. अतुल चंद्र घोष और पूर्व डीएसडब्ल्यू डाॅ. उपेन्द्र साह ने बताया कि अंबेडकर के राजकीय समाजवाद के सिद्धांतों को यदि लागू किया…

Read more about दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन:संविधान का जितना अनुसरण करेंगे भारत उतना अधिक आधुनिक होगा;
  • 0

24 छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा गोल्ड मेडल:11 अप्रैल को बीएयू का दीक्षांत समारोह होगा, टॉपरों को गोल्ड मेडल से सम्मानित करेंगे गवर्नर;

बीएयू में 11 अप्रैल को होनेवाले सातवें दीक्षांत समारोह में विभिन्न सत्रों के विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट के साथ ही गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा। कोरोना काल के बाद पहली बार दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 2017, 2018, 2019, 2020, 2021 सत्र के स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचइडी के छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट दिया जाएगा। बतौर मुख्य अतिथि गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर कार्यक्रम में टॉपरों को गोल्ड मेडल देकर उन्हें सम्मानित करेंगे। विशिष्ट अतिथि आईसीएआर के डीजी डॉ. हिमांशु पाठक होंगे। समारोह बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कैंपस में आयोजित किया जाएगा।

समारोह में 24 अभ्यर्थियों को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। इनमें 15 मेडल यूजी, पीजी व पीएचडी के छात्र-छात्राओं को वहीं 9 मेडल विशेषज्ञ व वैज्ञानिकों को दिये जाएंगे। गोल्ड मेडल मिलने वाले छात्र-छात्राओं की नाम की लिस्ट अभी जारी नहीं की गई है। बीएयू प्रशासन ने डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए 20 मार्च से 7 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक जारी किया है। अब तक 250 ने आवेदन किए हैं। पीआरओ डॉ. राजेश कुमार ने कहा…

Read more about 24 छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा गोल्ड मेडल:11 अप्रैल को बीएयू का दीक्षांत समारोह होगा, टॉपरों को गोल्ड मेडल से सम्मानित करेंगे गवर्नर;
  • 0

डीएम ने दिया आदेश:कहा- जैविक हाट में रोज कराएं सब्जियों की बिक्री;

कृषि टास्क फोर्स की बैठक शुक्रवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में हुई। इसमें किसान सम्मान निधि सहित कई योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि सम्मान निधि के लिए 414151 आवेदन पाप्त हुए हैं। इसमें कृषि समन्वयक स्तर पर 1156 आवेदन ही लंबित है। अंचलाधिकारी के स्तर पर 1111 अपर समाहर्ता के स्तर पर 213 आवेदन लंबित है। डीएम ने इन लंबित आवेदनों का जल्द निपटारा कराने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान पता चला कि जिले के 54584 किसानों ने ईकेवाइसी नहीं कराया है।

इसके बाद डीएम ने ईकेवाइसी नहीं कराने वाले किसानों की सूची तैयार कर पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार कराने का आदेश दिया। इस काम में सुस्ती बरतने पर कारवाई करने को कहा। इसी तरह, जिला कृषि पदाधिकारी सह आत्मा परियोजना निर्देशक अनिल कुमार यादव को डीएम ने निर्देश दिया कि नमामि गंगे योजना के तहत जैविक खेती, जैव उत्पादक कृषक व प्रशिक्षित कृषि उद्यमी, एफआईजी, एफपीओ के माध्यम से उत्पादित सब्जियां, फल, मधु, मशरूम, भागलपुरी कतरनी चावल, चूड़ा को जैविक हाट में नियमित बिक्री सुनिश्चित कराएं।

Read more about डीएम ने दिया आदेश:कहा- जैविक हाट में रोज कराएं सब्जियों की बिक्री;
  • 0