उद्घाटन समारोह में डीएम ने कहा:शहर में मद्य निषेध सेंटर खुलने से शराबबंदी को प्रभावी ढंग से लागू करने में मिलेगी मदद;

भागलपुर में सोमवार को मद्य निषेध विभाग के नए सेंटर का उद्घाटन किया गया। हबीबपुर स्थित इस सेंटर का उद्घाटन डीएम, एसएसपी और उत्पाद अधीक्षक संजय सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान डीएम को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। मद्य निषेध विभाग का यह चौथा ग्रुप सेंटर है। इससे पहले पटना में दो और मुजफ्फरपुर में एक सेंटर काम कर रहे हैं। फिलहाल इस सेंटर में 75 सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि इस सेंटर के खुलने से भागलपुर जिले में शराबबंदी को प्रभावी ढंग से लागू करने में मदद मिलेगी।

साथ ही आसपास के जिलों में भी दबिश देने में आसानी होगी। उन्होंने लोगों से अपील कि है कि किसी को शराब से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो पुलिस व प्रशासन को तुरंत बताएं। उस व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं की जाएगी। वहीं एसएसपी आनंद कुमार ने सिपाहियों से शराबबंदी को सफल बनाने की अपील की। इस मौके पर डीएम व एसएसपी के अलावा उत्पाद अधीक्षक संजय सिंह, एसडीएम धनंजय कुमार, अपर अनुमंडल पदाधिकारी अन्नू कुमारी व सेंटर अधीक्षक विजय कुमार सिंह मौजूद रहे।

Read more about उद्घाटन समारोह में डीएम ने कहा:शहर में मद्य निषेध सेंटर खुलने से शराबबंदी को प्रभावी ढंग से लागू करने में मिलेगी मदद;
  • 0

भोलानाथ पुल पर फ्लाईओवर से पहले पहुंच पथ की मांग:लोगों ने काला झंडा दिखाकर किया प्रदर्शन और सड़क जाम, DM बोले- प्रपोजल दिया जाएगा;

भागलपुर के भोलानाथ पुल पर बनने वाले फ्लाईओवर पर अड़चन लग सकती है। दरअसल लोग इशाकचक के समीप भोलानाथ पूल के समीप पहुंच पथ की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर लोगों ने काला झंडा दिखाकर जमकर प्रदर्शन व आगजनी किया। लोगों की मांग है कि सिर्फ फ्लाईओवर बनने से क्या होगा। हमलोगों को पहुंच पथ भी चाहिए। ताकि आसानी से हमलोग फ्लाईओवर के माध्यम से सफर कर सकें। लोगों की मांग है कि जब तक पहुंच पथ नहीं देंगे, तब तक फ्लाईओवर नहीं बनने देंगे।

प्रदर्शन के दौरान पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल बनाया जा रहा है, पहुंच पथ को लेकर कोई बात नहीं हो रही है। इशाकचक और डिक्शन रोड की ओर पहुंच पथ दिया जाए। हमलोग कैसे जाएंगे। बाद में काफी परेशानी होगी। इसलिए पहले से ही पहुंच पथ दिया जाए।

लंबे समय से भोलानाथ पुल की रही है मांग

सरकार की ओर से लंबे अरसे बाद भोलानाथ पुल के ऊपर फ्लाईओवर का रास्ता साफ हुआ है। इस ओर पहल की जा रही है। खरमास के बाद फ्लाईओवर निर्माण कार्य शुरू होगा। शहर के दक्षिणी इलाकों में जलजमाव की समस्या को देखते हुए नए फ्लाईओवर…

Read more about भोलानाथ पुल पर फ्लाईओवर से पहले पहुंच पथ की मांग:लोगों ने काला झंडा दिखाकर किया प्रदर्शन और सड़क जाम, DM बोले- प्रपोजल दिया जाएगा;
  • 0

एक करोड़ खर्च कर भवन का होगा कायाकल्प:मायागंज अस्पताल में नए रजिस्ट्रेशन काउंटर बनेंगे, अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे की मशीनें जल्द ठीक होंगी;

मेडिकल काॅलेज अस्पताल (मायागंज अस्पताल) का भवन एक कराेड़ रुपए से अधिक की लागत से चकाचक हाेगा। दाे माह के अंदर भवन का कायाकल्प हाे जाएगा। इसके लिए मेडिकल काॅलेज व अस्पताल की राेगी कल्याण समिति की बैठक कमिश्नर दयानिधान पांडेय की अध्यक्षता में हुई। इसमें भवन निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने बताया कि अस्पताल के आंतरिक भाग में पेंटिंग, मरम्मत, ग्रिल व दरवाजे का काम किया जाएगा।

बाह्य भाग की पेंटिंग, मरम्मत व अन्य कामाें के लिए भी एस्टीमेट तैयार किया गया है। इसके हिसाब से क्रमश: 45 लाख और 58.52 लाख रुपए खर्च की स्वीकृति दी गई। दाे माह के अंदर काम पूरा करने का निर्देश दिया गया। कमिश्नर ने बंद पड़े सभी अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे मशीनाें काे जल्द ठीक कराकर चालू करने के लिए कहा। नए रजिस्ट्रेशन काउंटर भी बनेंगे।

भीड़ के कारण मरीजाें काे रजिस्ट्रेशन कराने में हाेती है दिक्कत

जेएलएनएमसीएच में रेडियाेलाॅजी विभाग के ऊपर टेली मानस सेंटर के संचालन के लिए कर्मियाें के लिए टाॅयलेट व बाथरूम की मरम्मत और आंख के ओटी के सर्जन कक्ष के बाथरूम की मरम्मत के लिए अधिकत…

Read more about एक करोड़ खर्च कर भवन का होगा कायाकल्प:मायागंज अस्पताल में नए रजिस्ट्रेशन काउंटर बनेंगे, अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे की मशीनें जल्द ठीक होंगी;
  • 0

जून 2024 तक हो जाएगा तैयार:18 साल के इंतजार के बाद भोलानाथ फ्लाईओवर का काम शुरू, सवा लाख लोगों को मिलेगी जाम से राहत;

शहर के लिए सबसे बड़ी राहत वाली खबर है। करीब 18 साल के इंतजार के बाद शहर के लाेगाें की मांग पर अब काम शुरू हाे गया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं शहर के दक्षिणी क्षेत्र में भाेलानाथ फ्लाईओवर की। इसका काम शुरू हाे गया है। अभी माैजूदा सड़क की मापी कर डिमार्केशन किया जा रहा है। लेवलिंग भी की जा रही है। वहां सबसे कम पाैने दस और सबसे अधिक 13 मीटर चाैड़ी सड़क है। इसके निर्माण के लिए 14 मीटर चाैड़ी जगह चाहिए। इसके लिए डिमार्केशन चल रहा है, ताकि पता चल सके कि कितनी जमीन अधिग्रहण करनी हाेगी।

पुल निर्माण निगम के इंजीनियर के आंकलन के मुताबिक, करीब 90 डिसमिल जमीन का अर्जन किया जाएगा। निगम भू-अर्जन का प्रस्ताव जिला भू-अर्जन कार्यालय काे भेजने की तैयारी कर रहा है। संभावना जताई जा रही है कि सप्ताहभर के अंदर प्रस्ताव भेज दिया जाएगा। इसके बाद भू-अर्जन की प्रक्रिया शुरू हाेगी। भाेलानाथ फ्लाईओवर के निर्माण के लिए जून, 2024 तक की समय सीमा तय की गई है। यानी, अगले बरसात से पहले काम पूरा हाे जाएगा। इसके बनने से मिरजानहाट, शिवपुरी काॅलाेनी, बासुकीनाथ काॅलाेनी, एलआईसी काॅलाेनी समेत आधा दर्ज…

Read more about जून 2024 तक हो जाएगा तैयार:18 साल के इंतजार के बाद भोलानाथ फ्लाईओवर का काम शुरू, सवा लाख लोगों को मिलेगी जाम से राहत;
  • 0

स्थानीय लोगों को मिलेगी राहत:अब बरसात में इंडस्ट्रियल एरिया में नहीं होगा जलजमाव, मई तक काम पूरा करने का लक्ष्य;

बरारी स्थित बियाडा के इंडस्ट्रियल एरिया में इस बरसात से जलजमाव की समस्या नहीं हाेगी। 12.5 कराेड़ रुपए की लागत से इंडस्ट्रियल एरिया में तीन हजार वर्गमीटर में नाले का निर्माण हाेगा। इसके लिए निर्माण शुरू हाे गया है। करीब 500 मीटर में भी काम भी पूरा हाे गया है। वहां तेजी के साथ काम चल रहा है। इसके साथ ही जहां-जहां सड़क टूट गई है, उसे भी दुरुस्त किया जाएगा। इसे मई तक पूरा करने की समय सीमा है।

बियाडा की 48.59 एकड़ जमीन 98 इकाइयों को दी गई है। जानकारी के मुताबिक, बरसात के समय में बारिश का पानी वहां जमा हाे जाने से उत्पादन पर भी असर पड़ता है। सड़क पर कीचड़ व जलजमाव के कारण लाेगाें काे आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। कारण यह था कि वहां नाला नहीं था। इस कारण से सड़क पर कई दिनाें तक पानी जमा रहता था। इस दाैरान लाेग कीचड़ में गिरते-संभलते आवागमन करने काे विवश रहते थे।

बियाडा की 51.38 एकड़ जमीन में 48.59 पहले से आवंटित की गई है

बता दें कि बरारी स्थित बियाडा की 51.35 एकड़ जमीन है। इसमें 48.59 एकड़ जमीन 98 इकाइयों को दी गई है। जबकि 2.76 एकड़ जमीन …

Read more about स्थानीय लोगों को मिलेगी राहत:अब बरसात में इंडस्ट्रियल एरिया में नहीं होगा जलजमाव, मई तक काम पूरा करने का लक्ष्य;
  • 0

प्रोवीसी की अध्यक्षता में बैठक:टीएमबीयू में स्नातक में इसी सत्र से च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम लागू होगा;

टीएमबीयू में स्नातक के नए सत्र 2023-26 में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) लागू हाेगा। शनिवार काे प्राेवीसी प्राे. रमेश कुमार की अध्यक्षता में हुई इसकी कमेटी की बैठक में इस पर मुहर लगी। अब छात्र एकसाथ अलग-अलग संकाय के पेपर की पढ़ाई कर सकेंगे। पहले किसी एक संकाय के छात्र उसी संकाय के अन्य पेपर की पढ़ाई करते थे। हर संकाय के विषयाें का ग्रुप हाेता था। सीबीसीएस में भी विषयाें का ग्रुप हाेगा, लेकिन इसमें एक से ज्यादा संकायाें के विषय या पेपर शामिल रहेंगे।

परीक्षा 6-6 माह के सेमेस्टर सिस्टम से हाेगी जिसमें प्रत्येक वर्ष दाे और कुल तीन वर्षाें में छह परीक्षाएं हाेंगी। अंक प्रतिशत की जगह क्रेडिट में मिलेगा और रिजल्ट डिवीजन के बदले ग्रेड में अाएगा। राज्य में पटना विवि के बाद टीएमबीयू यह व्यवस्था लागू करने वाला दूसरा विवि है। पटना विवि में पिछले साल इसकी शुरुआत हुई थी। चूंकि पटना विवि का रेगुलेशन ही अभी राजभवन से स्वीकृत है, इसलिए टीएमबीयू उसे ही अपनाएगा।

बैठक में शामिल प्रभारी डीएसडब्ल्यू डाॅ. विजेन्द्र कुमार ने बताया कि आईआरपीएम, ग्रामीण अर्थशास्त्र और गा…

Read more about प्रोवीसी की अध्यक्षता में बैठक:टीएमबीयू में स्नातक में इसी सत्र से च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम लागू होगा;
  • 0

रामनवमी के शोभायात्रा के रूट में होगा परिवर्तन:भागलपुर में विशेष सुरक्षा के बीच निकाली जाएगी शोभायात्रा, पिछले वर्ष हुए विवाद के कारण लिया गया फैसला;

भागलपुर में रामनवमी, चैती छठ, चैती दुर्गा पूजा और रमजान के त्योहार को सौहार्दपूर्ण संपन्न कराने को लेकर अनुमंडल सभाकक्ष में अधिकारियों व शांति समिति के सदस्यों के साथ अहम बैठक आयोजित की गई। इसमें कई तरह के बातों पर चर्चा की गई। इस वर्ष रामनवमी में निकलने वाले शोभायात्रा के रूट में भी परिवर्तन देखने को मिलेगा। जिस रूट में पिछले वर्ष विवाद हुआ है, वहां यात्रा नहीं जाने दिया जायेगा। सभी थानाध्यक्ष से अपने अपने क्षेत्र का डिटेल भी मांगा गया है।

साथ ही सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था रहेंगे। अतिरिक्त फोर्स लगाए जा रहे हैं। आपको बता दें की इस अवसर पर शहर के कई मंदिरों में पूजा अर्चना एवं मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ होती है। साथ ही साथ रामनवमी के दिन कई मंदिरों से शोभायात्रा भी निकाली जाती है। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु पैदल व गाड़ियों से शोभायात्रा में चलते हैं।

ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था के साथ-साथ शांतिपूर्ण वातावरण में जुलूस को संपन्न कराने को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए हैं। वहीं विभिन्न मंदिरों से आए प्रतिनिधियों ने अप…

Read more about रामनवमी के शोभायात्रा के रूट में होगा परिवर्तन:भागलपुर में विशेष सुरक्षा के बीच निकाली जाएगी शोभायात्रा, पिछले वर्ष हुए विवाद के कारण लिया गया फैसला;
  • 0

देशभर में पहुंचाने की योजना:इस बार देश के सभी राजभवनों को जर्दालु भेजेगा बीएयू, नई पहल की शुरुआत;

राज्यों के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल इस बार भागलपुर के जर्दालु आम का स्वाद चखेंगे। बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर मई-जून में जर्दालु आम की पैकिंग कर सभी राजभवनों को भेजेगा। ऐसा पहली बार होगा जब सभी राज्यों के संवैधानिक प्रमुखों को जर्दालु आम भेजा जाएगा। अब तक जिला प्रशासन राष्ट्रपति, पीएमओ, बिहार के सीएम और राज्यपाल को जर्दालु भेजता रहा है। अब बीएयू एक नई पहल कर रहा है। बीएयू के कुलपति डॉ. डीआर सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन इस योजना पर कार्य कर रहा है।

विवि की कोशिश है कि भागलपुर के स्वास्थवर्धक गुणों से भरपूर जर्दालु आम को देश के कोने-कोने तक पहुंचाया जाए। उन्होंने बताया कि अब तक देश के सुदूर हिस्सों में जर्दालु आम को इंटरनेट के माध्यम से ही देखा पढ़ा जा सकता है। लेकिन अब इन्हें वहां तक पहुंचाया भी जाएगा। भागलपुर का जर्दालु आम अपने स्वाद और सुगंध के लिए जाना जाता है। ये बाकी सभी आमों से अलग और सुपाच्य होता है। इसकी वजह काली दोमट मिट्टी है। जो इसे हर तरह से अलग बनाती है।

जर्दालु आम के गुदे में नहीं हाेता है रेशा

जर्द…

Read more about देशभर में पहुंचाने की योजना:इस बार देश के सभी राजभवनों को जर्दालु भेजेगा बीएयू, नई पहल की शुरुआत;
  • 0

कैफेटेरिया का भी ट्रायल संपन्न:सैंडिस कंपाउंड में एक से चालू हो जाएगा स्वीमिंग पूल, तैराकी को 100 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन;

सैंडिस कंपाउंड में स्मार्ट सिटी प्राेजेक्ट के तहत तैयार कैफेटेरिया व स्वीमिंग पूल एक अप्रैल से चालू हाे जाएंगे। कैफेटेरिया में 10 रुपये में चाय व 30 रुपये में काॅफी एवं 50 रुपये में ब्रेड टाेस्ट व ब्रेड जैम मिलेंगे। वेज व ननवेज खाने का भी इंतजाम रहेगा। स्वीमिंग पूल में एक अप्रैल से तैराकी की सुविधा मिलने लगेगी। इसके लिए ट्रेनर भी तैनात हाे गए हैं। अब तक 100 लाेगाें ने यहां रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। तैराकी के लिए एक साल के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन का शुल्क दाे हजार रुपया है। हर माह दाे हजार देने हाेंगे।

छह माह के लिए एकमुश्त शुल्क 10 हजार व वार्षिक शुल्क 20 हजार है। जिम में भी 90 से ज्यादा लाेगाें ने रजिस्ट्रेशन कराया है। हालांकि जिम में कुछ लाेग अभी आने भी लगे हैं। बैडमिंटन काेर्ट के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। एजेंसी के संचालक राजीव कुमार ने बताया कि कैफेटेरिया काे ट्रायल के ताैर पर रविवार से चालू किया गया है। लेकिन आम लाेगाें के लिए एक अप्रैल से खुलेगा। अभी यहां की जरूरत के अनुसार स्टाफ व संसाधनाें काे तैयार किया जा रहा है।

Read more about कैफेटेरिया का भी ट्रायल संपन्न:सैंडिस कंपाउंड में एक से चालू हो जाएगा स्वीमिंग पूल, तैराकी को 100 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन;
  • 0

भागलपुर आयोजना क्षेत्र प्राधिकार का गठन:प्लानिंग एरिया में शामिल 262 गांवों में शहर के नियम होंगे लागू;

भागलपुर के प्लानिंग एरिया के विकास में राज्य सरकार ने एक कदम और बढ़ाया है। नगर विकास व आवास विभाग ने इसके लिए भागलपुर आयाेजना क्षेत्र प्राधिकार का गठन किया है। इसका अध्यक्ष डीएम काे बनाया गया है। प्राधिकार में दस सदस्य हाेंगे। नगर विकास व आवास विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की है। इसमें कहा गया है कि एजेंसी ने शहर से सटे प्लानिंग एरिया की मैपिंग की है। इससे पता चलेगा कि अभी उस हिस्से में कहां क्या है। 28 मार्च काे डीएम की अध्यक्षता में बैठक हाेगी।

इसमें ड्राफ्ट प्लान पर विमर्श हाेगा। उसकी रिपाेर्ट विभाग काे भेजी जाएगी। वहां से निर्देश मिलने के बाद प्लानिंग एरिया में शामिल सबाैर, गाेराडीह, जगदीशपुर और नाथनगर के 262 गांवाें का विकास हाेगा। जलापूर्ति, सीवरेज, ड्रेनेज, पार्किंग व सड़क का निर्माण हाेगा। जानकारी के मुताबिक, प्लानिंग एरिया में शामिल इलाके में अगर काेई अपार्टमेंट या उद्याेग लगता है, ताे अब इसके लिए प्राधिकार से अनुमति लेनी हाेगी। मकान और अपार्टमेंट बनाने के लिए नक्शा भी प्राधिकार से ही पास कराना हाेगा। इसके लिए मानक तय हाेंगे। यानी, आवासीय भवन बनाने के लिए 2…

Read more about भागलपुर आयोजना क्षेत्र प्राधिकार का गठन:प्लानिंग एरिया में शामिल 262 गांवों में शहर के नियम होंगे लागू;
  • 0

फुटबॉल: श्रीरामपुर को एक गोल से हरा सेमीफाइनल में पहुचा भुवालपुर  ;

 अकबरनगर, संवाददाता। किसनपुर में तरुण स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित स्व. मूर्ति देवी मेमोरियल टूर्नामेंट के 6वां चैलेंज कप फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में एसएफसी भुवालपुर की टीम श्रीरामपुर को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई। शुक्रवार को खेले गये मैच में शुरुआती समय से ही भुवालपुर की टीम ने श्रीरामपुर पर अपना दबदबा बनाये रखा। भुवालपुर टीम के खिलाड़ियों ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया। जिससे भुवालपुर टीम ने 1-0 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भुवालपुर के गोलकीपर प्रदुमन कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया। निर्णायक की भूमिका कुमार शांतनु, कम्बुज कुमार, विनय कुमार व कमेंटेटर कोमल साकेत, हीरालाल कुमार, अजय कुमार ने निभाई। मैच में मुख्य अतिथि के रूप में अकबरनगर नपं के उपाध्यक्ष अनिल कुमार, अध्यक्ष के पति अंजीत कुमार, कुमार श्रवण, दिनेश मंडल, ललन कुमार आदि मौजूद थे। 

Read more about फुटबॉल: श्रीरामपुर को एक गोल से हरा सेमीफाइनल में पहुचा भुवालपुर  ;
  • 0

दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन:संविधान का जितना अनुसरण करेंगे भारत उतना अधिक आधुनिक होगा;

टीएमबीयू के अंबेडकर विचार एवं समाज कार्य विभाग में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार शुरू हुआ। इसका विषय आधुनिक भारत व डॉ. अंबेडकर रखा गया था। शुक्रवार को इसका उद्घाटन विवि के पूर्व वीसी प्रो. क्षमेंद्र कुमार सिंह ने किया। बतौर मुख्य वक्ता पूर्व प्राॅक्टर और विभाग के पूर्व हेड प्रो. विलक्षण रविदास ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में डाॅ. अंबेडकर का अहम योगदान है। उन्होंने भारत को संवैधानिक व सामाजिक दृष्टिकोण से एक नई दिशा दी थी। आधुनिक भारत और डॉ. अंबेडकर के बीच गहरा संबंध है जो उनके विचारों व क्रियाकलापों से समझा जा सकता है। वे सुधारक थे जो अपने समय में अनेक समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध थे।

संविधान जितना अधिक लागू होगा भारत उतना अधिक आधुनिक होगा। मुख्य अतिथि बीएनएमयू मधेपुरा के पूर्व डीन प्रो. शिवबालक प्रसाद ने बताया कि डॉ. अंबेडकर भारत के नागरिकों के लिए जीवन जीने के अधिकार की लड़ाई लड़ने वाले लोगों में से थे। एमबीयू के सीसीडीसी डाॅ. अतुल चंद्र घोष और पूर्व डीएसडब्ल्यू डाॅ. उपेन्द्र साह ने बताया कि अंबेडकर के राजकीय समाजवाद के सिद्धांतों को यदि लागू किया…

Read more about दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन:संविधान का जितना अनुसरण करेंगे भारत उतना अधिक आधुनिक होगा;
  • 0

24 छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा गोल्ड मेडल:11 अप्रैल को बीएयू का दीक्षांत समारोह होगा, टॉपरों को गोल्ड मेडल से सम्मानित करेंगे गवर्नर;

बीएयू में 11 अप्रैल को होनेवाले सातवें दीक्षांत समारोह में विभिन्न सत्रों के विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट के साथ ही गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा। कोरोना काल के बाद पहली बार दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 2017, 2018, 2019, 2020, 2021 सत्र के स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचइडी के छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट दिया जाएगा। बतौर मुख्य अतिथि गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर कार्यक्रम में टॉपरों को गोल्ड मेडल देकर उन्हें सम्मानित करेंगे। विशिष्ट अतिथि आईसीएआर के डीजी डॉ. हिमांशु पाठक होंगे। समारोह बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कैंपस में आयोजित किया जाएगा।

समारोह में 24 अभ्यर्थियों को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। इनमें 15 मेडल यूजी, पीजी व पीएचडी के छात्र-छात्राओं को वहीं 9 मेडल विशेषज्ञ व वैज्ञानिकों को दिये जाएंगे। गोल्ड मेडल मिलने वाले छात्र-छात्राओं की नाम की लिस्ट अभी जारी नहीं की गई है। बीएयू प्रशासन ने डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए 20 मार्च से 7 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक जारी किया है। अब तक 250 ने आवेदन किए हैं। पीआरओ डॉ. राजेश कुमार ने कहा…

Read more about 24 छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा गोल्ड मेडल:11 अप्रैल को बीएयू का दीक्षांत समारोह होगा, टॉपरों को गोल्ड मेडल से सम्मानित करेंगे गवर्नर;
  • 0

डीएम ने दिया आदेश:कहा- जैविक हाट में रोज कराएं सब्जियों की बिक्री;

कृषि टास्क फोर्स की बैठक शुक्रवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में हुई। इसमें किसान सम्मान निधि सहित कई योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि सम्मान निधि के लिए 414151 आवेदन पाप्त हुए हैं। इसमें कृषि समन्वयक स्तर पर 1156 आवेदन ही लंबित है। अंचलाधिकारी के स्तर पर 1111 अपर समाहर्ता के स्तर पर 213 आवेदन लंबित है। डीएम ने इन लंबित आवेदनों का जल्द निपटारा कराने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान पता चला कि जिले के 54584 किसानों ने ईकेवाइसी नहीं कराया है।

इसके बाद डीएम ने ईकेवाइसी नहीं कराने वाले किसानों की सूची तैयार कर पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार कराने का आदेश दिया। इस काम में सुस्ती बरतने पर कारवाई करने को कहा। इसी तरह, जिला कृषि पदाधिकारी सह आत्मा परियोजना निर्देशक अनिल कुमार यादव को डीएम ने निर्देश दिया कि नमामि गंगे योजना के तहत जैविक खेती, जैव उत्पादक कृषक व प्रशिक्षित कृषि उद्यमी, एफआईजी, एफपीओ के माध्यम से उत्पादित सब्जियां, फल, मधु, मशरूम, भागलपुरी कतरनी चावल, चूड़ा को जैविक हाट में नियमित बिक्री सुनिश्चित कराएं।

Read more about डीएम ने दिया आदेश:कहा- जैविक हाट में रोज कराएं सब्जियों की बिक्री;
  • 0

पांच साल के लिए नगर निगम करेगा करार:शहर में महापुरुषों की प्रतिमाओं और गंगा घाटों की सफाई भी आउटसोर्सिंग एजेंसी के जिम्मे होगी;

शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर करने के लिए नगर निगम ने वार्ड एक से 38 तक की सफाई व्यवस्था निजी हाथों में सौंपने की प्लानिंग की है। नई एजेंसी काे अब महापुरुषाें की प्रतिमाओं व गंगा घाटों की सफाई का जिम्मा भी मिलेगा। एजेंसी का चयन 21 मार्च तक ही हाेना था, लेकिन तकनीकी कारणाें से इसकी तिथि बढ़ाकर 30 मार्च कर दी गयी है। इच्छुक एजेंसी, फर्म, कंपनी व कांट्रैक्टर 28 मार्च तक टेंडर भर सकते हैं। सफाई एजेंसी की जिम्मेदारी पांच साल के लिए तय हाेगी। निगम के स्वच्छता प्रभारी आदित्य जायसवाल ने बताया कि टेंडर की तैयारी चल रही है।

वार्ड 39 से 51 तक निगम खुद करेगा सफाई

वार्ड 39 से 51 तक की सफाई की जिम्मेदारी खुद नगर निगम खुद से देखेगा। सफाई व्यवस्था की सुदृढ़ व्यवस्था के लिए सफाई कर्मी हैं। लाेगाें की शिकायत और उसकी मॉनिटरिंग के लिए नगर निगम ने अब अपना ऐप तैयार किया है। बीएमसी 81 एप में शिकायत करने के लिए एप खोलते ही सबसे पहले वार्ड और लोकेशन पूछा जायेगा। किस शाखा से संबंधित शिकायत है, इसकी जानकारी भी पूछी जायेगी। इसके बाद फोटो वीडियो अपलोड करने का विकल्प आयेगा। सबमिट करते ह…

Read more about पांच साल के लिए नगर निगम करेगा करार:शहर में महापुरुषों की प्रतिमाओं और गंगा घाटों की सफाई भी आउटसोर्सिंग एजेंसी के जिम्मे होगी;
  • 0

अगले माह से चल सकती है भागलपुर-सहरसा डीएमयू:काेराेनाकाल में बंद हाे गई थी यह स्पेशल ट्रेन, 31 तक रद्द रहेगी हंसडीहा-भागलपुर पैसेंजर;

काेराेनाकाल में बंद हुई भागलपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन अगले माह से चल सकती है। इस बार इसके डीएमयू रैक से चलाए जाने की उम्मीद है। मालदा डिवीजन इस पैसेंजर ट्रेन काे फिर से चलाने के लिए यात्रियों का आंकलन कर रहा है। पहले इस ट्रेन काे श्रावणी मेले के दाैरान शुरू किया गया था। इसके बाद इसे स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया गया। लेकिन काेराेना के कारण इसे बंद कर दिया गया था।

उसके बाद से यह पैसेंजर ट्रेन बंद है। मालदा डिवीजन ने भागलपुर स्टेशन के प्रबंधक से भागलपुर-सहरसा ट्रेन परिचालन को लेकर फिजिबलिटी से जुड़ी जानकारी मांगी थी। स्टेशन अधीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि संभवत अप्रैल माह के अंत तक भागलपुर-सहरसा के बीच यह ट्रेन सेवा शुरू हो जाएगी। इस बार डीएमयू रैक से ट्रेन चलाने की योजना है। इस ट्रेन के चलने से भागलपुर से सहरसा जाने वाले यात्रियों के साथ-साथ मुंगेर, खगड़िया व मानसी जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

आज से रद्द रहेगी हंसडीहा-भागलपुर पैसेंजरइधर, मोहनपुर व हंसडीहा के बीच नई ब्रॉडगेज लाइन के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग का काम 25 से 31 मार्च तक हाेगा। इस कारण…

Read more about अगले माह से चल सकती है भागलपुर-सहरसा डीएमयू:काेराेनाकाल में बंद हाे गई थी यह स्पेशल ट्रेन, 31 तक रद्द रहेगी हंसडीहा-भागलपुर पैसेंजर;
  • 0

विश्व टीबी दिवस आज:तीन माह में टीबी के पांच मरीज मिले, विभाग का दावा पिछले पांच साल की तुलना में 20 फीसदी कम हुए मरीज;

शहर व जिले के 10 प्रखंडाें में इस साल जनवरी से अब तक टीबी के पांच मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने मरीजाें काे खाेजने का अभियान चलाया है। इस दाैरान 34,591 लाेगाें की स्क्रीनिंग की गई। 129 के बलगम जांच में लिए लिये गए। इनमें पांच मरीज की पहचान हुई। सुल्तानगंज में दाे, खरीक, नारायणपुर व शहर में एक-एक मरीज मिले हैं। उनकी दवा शुरू कर दी गयी है। शहर के अलावा जगदीशपुर, सबाैर, कहलगांव, पीरपैंती, नवगछिया, खरीक, नारायणपुर, सुल्तानगंज, गाेराडीह व गाेपालपुर में टीम ने स्क्रीनिंग की।

विभाग का दावा है कि पिछले पांच साल की तुलना में अब टीबी के मरीजाें की संख्या में 20 प्रतिशत की कमी आई है। राष्ट्रीय प्रमाण पत्र जारी करनेवाली संस्था एसएनसी सर्वे में यह पता चला है। जिले में वर्तमान में 7355 टीबी के मरीजाें में 251 एमडीआर के हैं। पिछले दस साल में 200 मरीजाें की माैत हाे चुकी है। हालांकि उन मरीजाें में टीबी के अलावा कई दूसरी बीमारी भी थी। शुक्रवार काे विश्व टीबी दिवस पर सदर अस्पताल से जागरूकता रैली व मेडिकल काॅलेज अस्पताल में सेमिनार का आयाेजन हाेगा।

बिना मास्क के संदिग्…

Read more about विश्व टीबी दिवस आज:तीन माह में टीबी के पांच मरीज मिले, विभाग का दावा पिछले पांच साल की तुलना में 20 फीसदी कम हुए मरीज;
  • 0

नगर आयुक्त और डिप्टी मेयर के बीच तकरार:स्थायी समिति की बैठक रद्द, शिकायती ऐप नहीं हो सका लांच;

नगर सरकार की स्थायी समिति की दूसरी बैठक से ठीक पहले गुरुवार काे तकरार शुरू हाे गई। बैठक से पहले मेयर डाॅ. बसुंधरा लाल के चैंबर में बैठे समिति के सदस्याें से नगर आयुक्त याेगेश कुमार सागर ने कहा कि आप लाेग कुछ देर के लिए बाहर चले जाएं, मुझे मेयर मैडम से कुछ बात करनी है। इस बात काे डिप्टी मेयर डाॅ. सलाहउद्दीन अहसन बुरा मान गए। वे रूठकर चेंबर में चले गए और मान-मनाैव्वल के बावजूद बैठक में नहीं अाए। इस कारण बैठक रद्द करनी पड़ी। बैठक के दाैरान ही माेबाइल ऐप बीएमसी-81 लांच हाेना था। इस पर शहरवासी सफाई, पानी, अतिक्रमण अादि की शिकायत कर सकते हैं। लेकिन ऐप लांच नहीं हाे सका। अब दाे दिन में बैठक की नई तिथि तय हाेगी।

निगम सभागार में दाेपहर ढाई बजे से बैठक हाेनी थी। इससे पहले मेयर ने अपने आवास पर समिति सदस्याें के साथ मंत्रणा की थी कि काैन-काैन से मुद्दे पर चर्चा हाेगी। इसके बाद सभी मेयर चेंबर में अाए। सामान्य बातचीत के बाद तीन बजे नगर आयुक्त ने सदस्याें से कहा कि सभागार में चलिए, हमलाेग भी आते हैं। सभी समिति सदस्य वहां से निकल गए, जबकि डिप्टी मेयर मेयर चेंबर में ही रह गए। इसके…

Read more about नगर आयुक्त और डिप्टी मेयर के बीच तकरार:स्थायी समिति की बैठक रद्द, शिकायती ऐप नहीं हो सका लांच;
  • 0

जल्द बनकर तैयार होगी सड़क:एनएच पर जहां जलजमाव, वहां बरसात पूर्व निर्माण होगा पूरा;

जीराेमाइल से मिर्जाचाैकी के बीच एनएच-80 काे चाैड़ा करने का काम शुरू हाे गया है। इसमें सबसे पहले घाेघा से आमापुर के बीच में निर्माण पूरा हाेगा। बरसात से पहले निर्माण एजेंसी काे काम पूरा करने का टारगेट दिया गया है। इस हिस्से में सड़क हर बार सड़क टूटती है, जिससे वहां भीषण जाम की स्थिति बनी रहती है। बार-बार सड़क टूटने के पीछे कारण यह है कि मकान की सतह ऊपर और सड़क नीचे है। मिट्टी भी दलदली है और नाले का पानी भी सड़क पर ही बहता है। इस बार सड़क बनाने से पहले इन सभी पहलुओं काे ध्यान में रखा जा रहा है।

विभाग ने सबसे पहले वहां काम पूरा करने काे कहा गया है। अधीक्षण अभियंता अनिल सिंह और कार्यपालक अभियंता अरविंद सिंह ने निर्माण का निरीक्षण किया। इस हिस्से की सड़क का काम बरसात से पहले पूरा करने काे कहा। एक फीट ऊंची पेवमेंट क्वालिटी कंक्रीट सड़क बनेगी। इसमें सीमेंट की मात्रा ज्यादा हाेगी, ताकि सड़क टूटे नहीं। सड़क 10 मीटर चाैड़ी हाेगी। नाले का भी निर्माण हाेगा। पिछले साल बारिश के दाैरान वहां सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हाे गई थी।

484 कराेड़ की लागत से शुरू हुआ काम, दाे साल …

Read more about जल्द बनकर तैयार होगी सड़क:एनएच पर जहां जलजमाव, वहां बरसात पूर्व निर्माण होगा पूरा;
  • 0

वीसी डॉ. डीआर सिंह ने कहा:बीएयू बना रहा फ्लोरिकल्चर डिवीजन जीविका दीदियों को भी मिलेगा प्रशिक्षण;

बीएयू में माली, सूक्ष्म सिंचाई तकनीशियन, कृषि यंत्रों की मरम्मत, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन व मैत्री प्रशिक्षण से जुड़े प्रशिक्षुओं काे वीसी डाॅ. डीआर सिंह ने राेजगार देने वाला बताया। गुरुवार काे इन्हें संबाेधित करते हुए वीसी ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद उद्यमिता के रास्ते खुलेंगे। कृषि रोडमैप के तहत युवाओं को स्वरोजगार देने के लिए सरकार ऐसे कई कार्यक्रम चला रही है। फूलाें का व्यवसाय ग्लोबल बन गया है। करीब 600 करोड़ रुपये से भी ज्यादा फूलों और उससे संबंधित व्यवसाय किए जा रहे हैं।

पुणे और सिक्किम में फ्लोरिकल्चर के संस्थान खोले गए हैं। बीएयू भी अपना फ्लोरिकल्चर डिवीजन बना रहा है। खेतों में फूलों के कम दाम मिलते हैं इसलिए इसका मूल्य संवर्धन कर बाजार में बेचा जाए। जीविका दीदियों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। विवि कैंपस में रूफ गार्डनिंग का एक माॅडल बनेगा जिसे देखकर प्रशिक्षु और विभिन्न जिलाें के लोग अपने यहां रूफ गार्डन तैयार कर सकेंगे। विषय प्रवेश कराते हुए निदेशक प्रसार शिक्षा, डाॅ. आरके सोहाने ने विवि में चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमाें के बारे में बताया। कार्यक्…

Read more about वीसी डॉ. डीआर सिंह ने कहा:बीएयू बना रहा फ्लोरिकल्चर डिवीजन जीविका दीदियों को भी मिलेगा प्रशिक्षण;
  • 0

तैयारियों को ले बैठक आयोजित:अंग की धरती पर अंगिका युवा महोत्सव 9 अप्रैल को होगा;

अंगिका भाषा को समृद्धि देने के साथ क्षेत्रीय सभ्यता और संस्कृति की विरासत को संजोए रखने के संबंध में अंग की धरती पर पहली बार अंगिका युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 9 अप्रैल को चिल्ड्रेन पार्क स्थित पाइन विला कैफे में होगा। अंगिका युवा महोत्सव की खासियत यह होगी कि इसमें सभी कार्यक्रम अंगिका भाषा में आयोजित किए जाएंगे। अंगिका ब्यॉएज की टीम ने सैंडिस कंपाउंड में इस बारे में बैठक की और आयोजन की रुपरेखा बनाई। संस्थापक डॉ. मंजीत सिंह किनवार ने बताया कि कुछ समय से क्षेत्र के कार्यक्रमों में लगातार अंगिका भाषा व संस्कृति की उपेक्षा हो रही है।

इसलिए इस कार्यक्रम की रणनीति बनाई गई है ताकि स्थानीय लोगों में अपनी मातृभाषा के प्रति जागरूकता आए। युवा कवि पूर्णेन्दु चौधरी ने कहा कि अंगिका हमारी मातृभाषा है। वायु सेना से रिटायर्ड सार्जेंट झिंगरू सिंह ने कहा कि भारतेंदु हरिश्चंद्र जैसे महान साहित्यकार ने भी कहा है कि अपनी भाषा की उन्नति के बिना किसी क्षेत्र का विकास संभव नहीं है। हमें इस बात को नहीं भूलना चाहिए। बैठक में कुमार गौरव, चक्रधर, आलोक सहित अंगिका ब्यॉएज क…

Read more about तैयारियों को ले बैठक आयोजित:अंग की धरती पर अंगिका युवा महोत्सव 9 अप्रैल को होगा;
  • 0