पानी का लेवल गिरा, बोरिंग 30 फीट गहरा किया:एक माह में तीन बार जला हाउसिंग बाेर्ड जलमीनार का मोटर, 8 दिन से पानी बंद;

गर्मी के शुरू होते ही बरारी हाउसिंग बोर्ड की जलमीनार के बाेरिंग में पानी का लेयर नीचे की तरफ खिसकने लगा है। जिससे मोटर पर लोड बढ़ रहा है। एक माह में तीन माेटर जल चुके हैं। अब चाैथा लगाने की तैयारी चल रही है। नगर निगम ने पानी कम उठाने के चलते 30 फीट पाइप बढ़ाया है। इसके बाद 20 दिन के अंदर ही दाे माेटर जल गए।

आठ दिन से जलमीनार से पानी नहीं मिल रहा है। इस कारण इलाके की करीब पांच हजार से ज्यादा की आबादी पानी को लेकर परेशान हैं। रविवार काे जले हुए माेटर काे जमीन के नीचे से निकालकर रखा गया। लेकिन अहमदाबाद से नया माेटर अभी नहीं आया है। एजेंसी के कर्मचारियाें का कहना है कि नया माेटर आने के बाद 20 फीट पाइप बाहर निकाल दिया जाएगा।

फिलहाल 10 फीट पाइप डालने से ही काम चल जाएगा ताे बाकी 20 फीट हटा दिया जाएगा। जिससे मोटर पर दबाव कम हो जाएगा। पानी नहीं आने से संतनगर में रहनेवाले शंभु नाथ झा, हाउसिंग बाेर्ड निवासी बंटी घाेष, ममता, आयुषी समेत अन्य लाेगाें का कहना है कि बार-बार माेटर जलने से पानी आपूर्ति बाधित है। इससे गर्मी में परेशानी हाे रही है। डिप्टी नगर आयुक्त ने बुडक…

Read more about पानी का लेवल गिरा, बोरिंग 30 फीट गहरा किया:एक माह में तीन बार जला हाउसिंग बाेर्ड जलमीनार का मोटर, 8 दिन से पानी बंद;
  • 0

पूजा भारती बनी टॉपर:बेगूसराय की बहू ने बढ़ाया गौरव, पीजी इतिहास की बनीं टॉपर;

बेगूसराय की बहू पूजा भारती ने मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विश्वविद्यालय से पीजी के इतिहास विषय में टॉपर बनकर बेगूसराय का गौरव बढाया है। पूजा भारती एलएस कालेज इतिहास विभाग की छात्रा रहीं हैं, जो पीजी सत्र 2019-21 में सर्वाधिक 1330 अंक व 8.81 सीजीपीए प्राप्त की हैं। मालुम हो कि साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के चौकी निवासी भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष व महामंत्री रहे दिवंगत सत्येंद्र कुमार सिंह की बहू व समाजसेवी नीरज कुमार की पत्नी पूजा भारती की रूचि नेट क्वालिफाई कर अध्यापन में है।

पीजी के अध्ययन अध्यापन के दौरान पूजा भारती अपने जूनियर सहित अन्य सहपाठियों को भी गाइड करती रही हैं। उनकी इस सफलता पर एलएस कालेज इतिहास विभागाध्यक्ष डा अशोक अंशुमन, परीक्षा नियंत्रक प्रो. टीके डे ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि एक बेटी की इस सफलता से पुरा कालेज परिवार गौरवांवित है।

Read more about पूजा भारती बनी टॉपर:बेगूसराय की बहू ने बढ़ाया गौरव, पीजी इतिहास की बनीं टॉपर;
  • 0

बेगूसराय में दिसंबर से शुरू होगा सीवेज वाटर ट्रीटमेंट:ग्यारह हजार घरों से प्रतिदिन 170 लाख लीटर जमा होगा गंदा पानी;

बेगूसराय के शहरी इलाकों में 236. 86 करोड़ की लागत से चल रही सीवरेज निर्माण योजना अब अंतिम चरणों में है। एक तरफ जहां शहर में 91.5 किलोमीटर पाइपलाइन में से 84 किलोमीटर पाइपलाइन बिछा लिया गया है। वही ट्रीटमेंट प्लांट का भी 75% कार्य पूरा हो गया। बुडको का दावा है कि दिसंबर महीने से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट काम करना शुरू कर देगा। जिससे शहर के करीब ग्यारह हजार घरों से जल निकासी किया जाएगा। जिसे बाजीतपुर बांध के समीप बनाए गए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में वाटर को ट्रीट कर आईओसीएल को भेजा जाएगा। दैनिक भास्कर ने इस से जुड़ा हुआ पूरा डिटेल अपने पाठकों के लिए वाटर ट्रीटमेंट पहुंचकर पता किया । नीचे पढ़ें पूरी खबर

प्रतिदिन साफ होगा 170 लाख लीटर पानी

बता दें कि शहर के घरों से पाइप लाइन के माध्यम से गंदा पानी को लोहिया नगर और पिपरा में बनाए गए पंपिंग स्टेशन के वेल में पानी को गिराया जाएगा । जहां से पानी को पंप कर मेनहोल से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचाया जाएगा । वहां 170 लाख लीटर पानी प्रतिदिन साफ होंगे और फिर वहां से पंप कर आईओसीएल को भेजा जाएगा।

बनाए गए हैं तीन प…

Read more about बेगूसराय में दिसंबर से शुरू होगा सीवेज वाटर ट्रीटमेंट:ग्यारह हजार घरों से प्रतिदिन 170 लाख लीटर जमा होगा गंदा पानी;
  • 0

13 और 18 मार्च को होगी जब्त 331 वाहनों की:शराब के साथ जब्त हुए थे सभी वाहन, जानिए आप कैसे नीलामी में हो सकते हैं शामिल;

बांका में शराब के साथ जब्त 331 वाहनों की नीलामी समाहरणालय सभागार में होगी। इस प्रक्रिया के लिए आगामी 13 और 18 मार्च की तिथि तय की गई है। जिले के विभिन्न थानों और मध निषेध विभाग द्वारा जप्त शराब वाहनों की नीलामी होगी। 13 मार्च को नीलामी में भाग लेने वाले लोगों को 11 मार्च तक एवं 18 मार्च को नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने वालों को 17 मार्च तक उत्पाद कार्यालय में आवेदन जमा करना होगा।

बता दें कि शराब तस्करी के दौरान बांका जिले के विभिन्न थानों में पकड़े गए वाहनों की नीलामी की जाएगी। जिसमें से नीलामी किए जाने वाले वाहनों में स्कार्पियो,बोलेरो, बाइक,स्कूटी टेंपो,मैजिक,ट्रैक्टर, ट्रक आदि शामिल है। जिसमें से कुल 331 छोटे-बड़े वाहनों की नीलामी होगी। जिसको लेकर उत्पाद विभाग की ओर से दो तिथि निर्धारित किया गया है। 13 मार्च की नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने वालों को 11 मार्च और 18 मार्च की नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने वालों को 17 मार्च तक उत्पाद कार्यालय में अपना आवेदन जमा करना होगा।

क्या कहते हैं उत्पाद अधीक्षक

बांका उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बता…

Read more about 13 और 18 मार्च को होगी जब्त 331 वाहनों की:शराब के साथ जब्त हुए थे सभी वाहन, जानिए आप कैसे नीलामी में हो सकते हैं शामिल;
  • 0

भागलपुर की प्रिया महिलाओं के लिए बनी प्रेरणास्रोत:5 साल पूर्व शुरू किया बिजनेस, दो बार हुई असफल; अब 100 से अधिक महिलाओं को दें रही रोजगार;

भागलपुर की सिंकदपुर की रहने वाली प्रिया सोनी महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन रही। प्रिया सोनी ने 16 वर्ष की उम्र में अपने मां को खो दिया। लेकिन उनसे मिली प्रेरणा को नहीं खोया। प्रिया नर्सरी से 5वीं कक्षा तक के बच्चों को पढ़ाने लगी। धीरे-धीरे उसने अपने बिजनेस की शुरुआत की, उसने घरेलू सामान को बना कर बेचना शुरू किया। दो बार जीवन में असफलता भी पाई, लेकिन उसके बावजूद भी हार नहीं मानी। पुनः उसने अपने बिजनेस की शुरुआत की और अब 100 से अधिक लोगों को रोजगार दे चुकी है।

100 से अधिक महिलाओं को दे चुकी हैं रोजगार

साल 2021 के मार्च में उन्होंने एक संस्था बनाई। माँ आनन्दी संस्था बनाकर लोगों की मदद करने लगी। मां के नाम पर संस्था बनाई। प्रिया ने बताया कई लोग रोजगार मांगने आती थी। कई महिलाएं जो असहाय होती थी, वो रोजगार करना चाहती थी लेकिन कर नहीं पाती थी। तब धीरे धीरे महिला सब जुड़ने लगी। अब करीब 100 से अधिक महिलाओं को रोजगार दे चुकी है।

अलग-अलग तरह के रोजगार देती है

इस संस्था में तरह-तरह के रोजगार दिए जाते हैं। इसमें घर में उपयोग होने वाले सभी समान को…

Read more about भागलपुर की प्रिया महिलाओं के लिए बनी प्रेरणास्रोत:5 साल पूर्व शुरू किया बिजनेस, दो बार हुई असफल; अब 100 से अधिक महिलाओं को दें रही रोजगार;
  • 0

कहलगांव में जुगाड़ टेक्नोलॉजी से बनाई गाड़ी:किसानों के साथ साथ ग्रामीणों को मिल रहा फायदा, कम खर्च में हो जाता है काम;

भागलपुर के कहलगांव के रहने वाले एक युवक ने कमाल कर दिया। ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले लोगों के लिए जुगाड़ टेक्नोलॉजी से एक जुगाड़ गाड़ी बनाया। जो ग्रामीण क्षेत्रों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है। लोगों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह जुगाड़ गाड़ी काफी मददगार साबित हो रहा है। खास कर किसानों को इससे अधिक लाभ मिल रहा है। इस गाड़ी से खेत के साथ साथ सवारी धोने का भी काम करता है।

इंजन के माध्यम से बनाया गया है जुगाड़ गाड़ी

पटवन करने वाले इंजन से जुगाड़ गाड़ी का निर्माण किया गया है। चालक ने बताया कि कम खर्च में ये गाड़ी अधिक दूरी तय कर लेता है। सबसे बड़ी बात इससे खेत के काम आसान हो जाते हैं।

15 से 20 लोग आराम से बैठ सकते हैं

इस गाड़ी पर एक बार में 15 से 20 लोगों को लेकर आराम से सफर तय कर सकते हैं। सवारी ने बताया भागलपुर कहलगाँव अनुमंडल के कई गावों की सड़कों की हालत ख़राब वर्षो से ख़राब है। यही नहीं एनएच 80 की भी स्तिथि बदहाल है। कई बार छोटी गाड़ियों फंस जाती है। लेकिन इससे आराम से उस सड़क पर भी सफर कर लेते हैं।

इस गाड…

Read more about कहलगांव में जुगाड़ टेक्नोलॉजी से बनाई गाड़ी:किसानों के साथ साथ ग्रामीणों को मिल रहा फायदा, कम खर्च में हो जाता है काम;
  • 0

पर्व के दौरान 7 से 9 मार्च को चालू रहेगा सदर अस्पताल का इमरजेंसी सेवा;

शब-ए-बरात एवं होली पर्व को लेकर अवकाश के दौरान7, 8 एवं 9 मार्च सदर अस्पताल का सभी सेवा सामान्य रूप से चालू रहेगा।सरकारी छुट्टी के दौरान सदर अस्पताल प्रशासन डॉक्टरों का रोस्टर तैयार कर मंगलवार, बुधवार एवं गुरुवार को इमरजेंसी ओपीडी चालू रखेगी।सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन ने बताया कि सरकारी छुट्टी को लेकर सदर अस्पताल में सामान्य ओपीडी बंद रहेगा वहीं ईमरजेंसी सेवा चालू रहेगा। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल के एमरजेंसी इलाज के लिए डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ का रोस्टर अनुसार 24 घण्टे इमरजेंसी सेवा उपलब्ध रहेगा।

Read more about पर्व के दौरान 7 से 9 मार्च को चालू रहेगा सदर अस्पताल का इमरजेंसी सेवा;
  • 0

स्नातक पार्ट तीन की प्रैक्टिकल परीक्षा के एक्सटर्नल घोषित;

भागलपुर। टीएमबीयू ने स्नातक पार्ट थ्री की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए एक्सटर्नल के नाम तय कर दिए हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. आनंद कुमार झा ने नामों की सूची जारी की है। फिजिक्स, केमेस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, सांख्यिकी, बीआईटी, बायोटेक, ओएमएसपी, बीबीए, होमसाइंस, भूगोल, मनोविज्ञान, संगीत के लिए एक्सटर्नल के नाम तय किए गए हैं। इसमें टीएनबी कॉलेज, एसएम कॉलेज, सबौर कॉलेज, जेपी कॉलेज, एमएएम कॉलेज, जेपी कॉलेज नारायणपुर, मारवाड़ी कॉलेज, पीबीएस कॉलेज, ताड़र कॉलेज, एसएसवी कॉलेज, एमएस कॉलेज, जीबी कॉलेज, एमएम कॉलेज, एसडीएमवाय कॉलेज, पीजी केमेस्ट्री, सीएम कॉलेज बौंसी, बीएन कॉलेज, मुरारका कॉलेज सुल्तानगंज के शिक्षकों को एक्सपर्ट बनाया गया है।

Read more about स्नातक पार्ट तीन की प्रैक्टिकल परीक्षा के एक्सटर्नल घोषित;
  • 0

होली को लेकर हाई अलर्ट पर भागलपुर, अफसरों को डीआईजी ने दिए निर्देश;

भागलपुर, । होली और शब-ए-बरात को लेकर जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इस लेकर सोमवार को डीआईजी विवेकानंद ने कोतवाली थाने में एसएसपी आनंद कुमार समेत सभी डीएसपी और शहरी थानेदारों के साथ लंबी बैठक की। बैठक में होली और अन्य त्योहारों में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों के बारे में जानकारी ली। उस क्षेत्र में पूर्व में घटित हुए घटनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जानकारी ली गई की उन मामलों में गिरफ्तारी की क्या स्थिति है, कितने लोग फरार हैं। ऐसे तत्वों के विरुद्ध पुलिस को विशेष तौर पर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।

डीआईजी ने कहा कि सभी पुलिस अफसरों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने अपने इलाकों में अगले अगले 72 घंटों तक विशेष रूप से सक्रिय रहेंगे। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं करेंगे। छोटी से छोटी सूचना को भी अपने वरीय पदाधिकारियों को देंगे, ताकि किसी भी तरह की घटनाओं को रोका जा इसके लिए मुख्यालय से मिली अतिरिक्त बलों की भी तैनाती संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों पर की गई है। होली के दौरान अवैध शराब बिक्री को लेकर भी विशेष तौर पर डीआईजी ने निर्देशित किया …

Read more about होली को लेकर हाई अलर्ट पर भागलपुर, अफसरों को डीआईजी ने दिए निर्देश;
  • 0

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कबड्डी प्रदर्शनी मैच का आयोजन;

प्रखंड के शादीपुर गांव में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़ा सह होली मिलन समारोह मनाया गया। इस अवसर पर महिला कबड्डी के प्रदर्शनी मैच का भी आयोजन किया गया । जिसमें शादीपुर ने हरिशपुर की टीम को 25-15 से हरा दिया। बेस्ट रेडर का खिताब निधि और बेस्ट कैचर का खिताब हनी को दिया गया। दूसरी तरफ होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों के साथ खेल प्रशिक्षक सर्वोत्तम शर्मा, बिना देवी, निशु प्रिया, सुमेश प्रशाद, ज्योति, रिमझिम, डौली देवी और अन्य महिलाओं ने भी भाग लिया तरह एक दूजे को रंग गुलाल लगा होली की बधाई दी।

Read more about अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कबड्डी प्रदर्शनी मैच का आयोजन;
  • 0

सबौर के बुनील दा फुटबॉल टूर्नामेंट में ममलखा ने 5-0 से पन्नूचक को हराया;

सबौर ।प्रखंड क्षेत्र के हाई स्कूल ममलखा मैदान में आयोजित बुनील दा फुटबॉल टूर्नामेंट के आठवें मैच में सोमवार को ममलखा और पन्नूचक के बीच खेला गया जिसमें ममलखा की टीम ने पन्नूचक को 5-0 से हरा दिया। खेल के शुरुआत में पहला गोल जितेंद्र एवं दूसरा एवं तीसरा गोल रोशन कुमार ने किया वही खेल के दूसरे हाफ में फिर जितेंद्र कुमार ने गोल दागा उसके बाद अंतिम गोल अंकित कुमार के द्वारा किया गया और विजय हुआ खेल का निर्णायक कन्हैया व नीरज कुमार कर रहे थे खेल का उद्घाटन ममलखा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सोनी देवी ने किया इस मौके पर पूर्व मुखिया राजेश कुमार मंडल मनोज मंडल सहित कई खेल प्रेमी मौजूद थे।

Read more about सबौर के बुनील दा फुटबॉल टूर्नामेंट में ममलखा ने 5-0 से पन्नूचक को हराया;
  • 0

सबौर के ममलखा में वूनील दा फुटबॉल टूर्नामेंट में फरका ने 3-0 से लैलख को हराया।

सबौर। प्रखंड क्षेत्र के ममलखा हाई स्कूल मैदान में आयोजित बुनील दा फुटबॉल टूर्नामेंट के सातवें मैच में रविवार को फरका ने लैलख की टीम को 3-0 से हरा दिया। फरका के खिलाड़ी पीयूष कुमार, आदित्य और राजू कुमार ने गोल कर के टीम को विजय दिलायी। मैच के निर्णायक की भूमिका में कन्हैया मंडल मनोज मंडल, उपेंद्र कुमार रहे। उद्घाटन ममलका पंचायत के मुखिया अभिषेक कुमार अरनव ने किया।

Read more about सबौर के ममलखा में वूनील दा फुटबॉल टूर्नामेंट में फरका ने 3-0 से लैलख को हराया।
  • 0

स्पेशल हेल्थ कार्ड के जरिए परिवारों को मिलेगी चिकित्सीय मदद:जवारीपुर व सबौर सहित पांच क्षेत्रों के 3 हजार परिवारों को गोद लेंगे मेडिकल कॉलेज के छात्र;

एनएमसी की गाइड लाइन पर जवाहर लाल मेडिकल कॉलेज ने गरीबों को मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने की कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत कॉलेज के 600 एमबीबीएस छात्र जवारीपुर और सबौर सहित पांच क्षेत्रों के तीन हजार गरीब परिवारों को गोद लेंगे। ये छात्र जिन परिवारों को गोद लेंगे उनके सदस्यों का पूरा मेडिकल ब्योरा अपने पास रखेंगे। साथ ही माह में दो बार ऐसे परिवारों के घर जाकर उनके स्वास्थ्य की जांच करेंगे तथा सेहत संबंधी कोई समस्या होने पर मौके पर उसका इलाज बताएंगे।

गंभीर समस्या होने पर ऐसे परिवारों को मेडिकल कॉलेज में उपचार की सलाह देंगे। दरअसल, यह योजना नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) की बनाई गाइडलाइन के तहत शुरू की गई है। ताकि छात्रों को इलाज के साथ शोध में मदद मिल सके। इससे मेडिकल कालेज के पास विभिन्न इलाकों में होने वाली बीमारियों का एक डाटा भी तैयार हो जाएगा। इससे स्वास्थ्य संबंधी योजना बनाने में सरकार को मदद मिलेगी। जिले में यह योजना जवारीपुर क्षेत्र से शनिवार को शुरू की गई। इसके बाद सबौर में इस अभियान को चलाने की योजना है।

जवारीपुर से शुरू हुई योजना, माह में दो बार ऐसे पर…

Read more about स्पेशल हेल्थ कार्ड के जरिए परिवारों को मिलेगी चिकित्सीय मदद:जवारीपुर व सबौर सहित पांच क्षेत्रों के 3 हजार परिवारों को गोद लेंगे मेडिकल कॉलेज के छात्र;
  • 0

सदर एसडीओ ने आदेश जारी किया:मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में लगेंगे स्मार्ट मीटर;

अब तिलकामांझी क्षेत्र में मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की माैजूदगी में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगेगा। इसके लिए सदर एसडीओ ने आदेश जारी किया है। इसमें 8 मार्च तक सर्व शिक्षा अभियान के जूनियर इंजीनियर सुनील कुमार अम्बष्ट काे, 9 से 15 मार्च तक भागलपुर आईटीआई के अनुदेशक बाल्मिकी कुमार, 16 से 22 मार्च तक पीएचईडी के इंजीनियर अंकित कुमार काे और 23 से 31 मार्च तक भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर अभिषेक कुमार काे मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल की ओर से तिलकामांझी इलाके के उपभाेक्ता कैंपस में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं। इस दाैरान कई जगहाें से माेहल्ले में उपभाेक्ता की ओर से स्मार्ट मीटर लगाने में बाधा पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट काे निर्देश दिया गया है कि तय तिथि काे विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के इंजीनियर से समन्वय कर स्मार्ट मीटर लगाने के समय में उपस्थित रहकर विधि व्यवस्था बनाएंगे। सिटी डीएसपी …

Read more about सदर एसडीओ ने आदेश जारी किया:मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में लगेंगे स्मार्ट मीटर;
  • 0

बिहार व झारखंड के लिए चलती हैं 260 बसें:किराया से सालाना 3.60 करोड़ की कमाई, फिर भी 9 साल से कागजों पर दौड़ रहा बस स्टैंड;

शहर में पिछले 9 साल से बिना स्टैंड के ही बिहार और झारखंड के अलग-अलग जिलों के लिए बसें चल रही हैं। लेकिन एक बस स्टैंड नहीं बन सका है। शहर के काेयला डिपाे स्थित डिक्शन माेड़ और जीरो माइल से करीब 260 बसें चल रही हैं। रोजाना औसतन 10 हजार लोग सफर कर रहे हैं। राेजाना 10 लाख रुपए किराये की वसूली की जा रही है। यानी, सालाना 3.60 करोड़ रुपये आ रहे हैं। लेकिन बस स्टैंड नहीं होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लोगों को पेयजल, शौचालय, सुरक्षा से लेकर बैठने तक में परेशानी हाेती हैं। हालांकि बस स्टैंड बनाने के लिए पिछले 9 साल से कागजी प्रक्रिया चल रही है। पहले सात साल तक जमीन नहीं मिली। दो साल पहले जमीन मिली। जगदीशपुर के रक्शाडीह में बाइपास के बगल में 1.75 एकड़ सरकारी जमीन मिली। लेकिन, वह हिस्सा ग्रामीण क्षेत्र में आने से नगर निगम को उसे विकसित करने में तकनीकी बाधा आई। अब जबकि वह क्षेत्र प्लानिंग एरिया में आ गया है, तो उसके डेवलपमेंट के प्रस्ताव की फाइल नगर विकास एवं आवास विभाग के पास अटकी है।

सड़काें पर जहां-तहां खड़ी रहती हैं बसें, इसलिए अक्सर लगता…

Read more about बिहार व झारखंड के लिए चलती हैं 260 बसें:किराया से सालाना 3.60 करोड़ की कमाई, फिर भी 9 साल से कागजों पर दौड़ रहा बस स्टैंड;
  • 0

आम लोगों से कोई फीस नहीं ली जाएगी:सैंडिस कंपाउंड में 33 माह बाद खुला चिल्ड्रेन पार्क, जिम व पार्किंग भी शुरू;

सैंडिस कंपाउंड 33 माह बाद फिर से बच्चों की धमाचौकड़ी से गुलजार दिखा। रविवार को आम लाेगाें के साथ-साथ बच्चाें ने जहां चिल्ड्रेन पार्क में मस्ती की। वहीं, सेहत के फिक्रमंद तीन लाेग जिम में जानकारी लेने पहुंचे। जबकि पार्किंग में विधिवत तरीके से करीब 150 वाहन खड़े दिखाई दिए। कुल मिलाकर 37 कराेड़ खर्च कर स्मार्ट सिटी की टीम ने 30 से ज्यादा प्रोजेक्ट पर काम किया है। जिसे एक-एक कर आम लाेगाें के लिए अब खाेला जा रहा है। रविवार काे स्वीमिंग पूल का दिल्ली से आई टेक्नीशियन की टीम ने जांच की।

अब हाेली के बाद इसे भी आम लाेगाें के लिए खोल दिया जाएगा। स्थानीय लाेगाें ने सैंडिस में एंट्री फीस लेने के नाम पर विराेध कर प्रदर्शन किया ताे अफसराें व एजेंसी संचालक ने साफ कर दिया की आम लाेगाें से कोई फीस नहीं ली जाएगी। बता दें कि काेराेना में मई 2020 में स्मार्ट सिटी का कार्य सिंघल इंटरप्राइजेज ने शुरू किया था। इसके बाद चिल्ड्रेन पार्क छह माह से बनकर तैयार था, पर इसके दरवाजे नहीं खुल रहे थे। नए साल के पहले दिन गेट का ताला ताेड़कर लाेग अंदर प्रवेश कर गए थे। इसके बाद सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी…

Read more about आम लोगों से कोई फीस नहीं ली जाएगी:सैंडिस कंपाउंड में 33 माह बाद खुला चिल्ड्रेन पार्क, जिम व पार्किंग भी शुरू;
  • 0

विक्रमशिला महोत्सव:18 को अल्ताफ राजा व 19 को सलमान अली के सुरों से सजेगी महफिल;

कहलगांव में प्राचीन विक्रमशिला विवि के पास हाेनेवाले दाे दिवसीय विक्रमशिला महाेत्सव की तैयारी तेज हाे गई है। अब 18 और 19 मार्च काे महाेत्सव हाेगा। पहले 17 और 18 मार्च काे हाेना था। इसके लिए नामचीन फनकार के नाम भी तय हाे गए हैं। इसमें 18 मार्च काे बालीवुड सिंगर अल्ताफ राजा और उनके साथ सारेगामा फेम लाज भी शिरकत करेंगी। जबकि 19 मार्च काे इंडियन आइडल फेम सलमान अली और उनके साथ सारेगामा फेम श्रेयसी चक्रवर्ती आएंगे। उनके सुराें से विक्रमशिला महाेत्सव में महफिल सजेगी।

इसके साथ ही क्षेत्रीय और स्थानीय कलाकाराें के चयन की भी प्रक्रिया चल रही है। दाे से तीन दिनाें के अंदर स्थानीय कलाकाराें का भी चयन कर लिया जाएगा। साथ ही महाेत्सव की तैयारी का जायजा लेने के लिए साेमवार काे डीडीसी कुमार अनुराग कहलगांव जाएंगे। उन्हाेंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के कलाकार फाइनल हाे गए हैं। स्थानीय और क्षेत्रीय कलाकाराें के चयन की प्रक्रिया चल रही है। ज्यादा फाेकस स्थानीय कलाकाराें पर है। साथ ही बाकी तैयारी भी चल रही है। बता दें कि विक्रमशिला महाेत्सव के लिए पर्यटन विभाग से 40 लाख रुपए का आवंटन जि…

Read more about विक्रमशिला महोत्सव:18 को अल्ताफ राजा व 19 को सलमान अली के सुरों से सजेगी महफिल;
  • 0

अजीमगंज-भागलपुर पैसेंजर रही रद्द;

भागलपुर। अजीमगंज-भागलपुर पैसेंजर (ट्रेन नंबर 03439) अजीमगंज में गुरुवार को रद्द रही। मालदा मंडल के जंगीपुर रोड और सुजनीपारा स्टेशनों के बीच नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य कराया जा रहा था जिस कारण ट्रेन को रद्द करने की घोषणा पूर्व में ही कर दी गई थी।

Read more about अजीमगंज-भागलपुर पैसेंजर रही रद्द;
  • 0

किशनपुर टीम ने गनगनिया को तीन गोल से हराया;

सुल्तानगंज, सुल्तानगंज स्थित कृष्णानंद स्टेडियम में गुरुवार को बुनील दा मेमोरियल जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट लीग चौथे दिन एनएफसी गनगनिया बनाम तरुण स्पोर्टिंग क्लब किशनपुर के बीच खेला गया। उद्घाटन राजेंद्र सिंह ने किया।

खेल के निर्णायक धर्मेंद्र कुमार, शशि कुमार चौधरी, मुन्ना कुमार, दयानंद कुमार थे। आयोजन समिति के संदीप कुमार पांडे उर्फ कुंदन फौजी ने बताया कि खेल का शुरू होते ही किशनपुर टीम के दयानंद कुमार ने 8 वें मिनट पर व सकेंड हाफ के 30वें मिनट पर एक-एक गोल किया। जबकि इसी टीम के गुरुदेव कुमार ने सेकेंड हाफ के 34वें मिनट पर एक गोल कर अपनी टीम को तीन गोल से जीत दिलाया। गनगनिया टीम एक भी गोल नहीं कर पाई। इस तरह किशनपुर टीम तीन गोल से मैच जीत लिया। आयोजन समिति ने बताया कि शुक्रवार को मैच श्रीरामपुरऔर तिलकपुर के बीच खेला जाएगा।

Read more about किशनपुर टीम ने गनगनिया को तीन गोल से हराया;
  • 0

विश्व श्रवण दिवस आज:घंटों ईयरफोन लगाकर मोबाइल पर बातचीत करने व लंबे समय तक सर्दी-खांसी से हो रहा है बहरापन;

काेराेनाकाल के बाद जिले में बहरेपन के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। मेडिकल काॅलेज अस्पताल के ईएनटी विभाग में हर माह सिर्फ बहरेपन के 100 मरीजाें की सर्जरी हाे रही है। ओपीडी में हर दिन 50 से 60 मरीजाें की जांच में 10 प्रतिशत में कम सुनाई देने की शिकायत मिल रही है। यहां तैनात असिस्टेंट प्राेफेसर डाॅ. धर्मेंद्र कुमार बताते हैं कि पांच साल से ज्यादा उम्र के बच्चाें में बहरेपन के अलावा सबकुछ सुनने के बाद भी बाताें काे नजरअंदाज करने की प्रवृत्ति बढ़ी है।

इसकी सबसे बड़ी वजह यह रही कि काेराेनाकाल में ऑनलाइन क्लास के दाैरान बच्चे पांच से छह घंटे तक लगातार कान में इयरफाेन लगाकर तेज आवाज में बातचीत सुनते थे। इसका इलाज यही है कि बच्चाें काे माेबाइल से दूर रखना हाेगा। हालांकि धूल, धुआं, गाड़ियाें के हाॅर्न, तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम के भी असर वाले मरीज अा रहे हैं।

बच्चाें काे लिटाकर दूध पिलाने से भी कान में हाेता है संक्रमण

मेडिकल काॅलेज अस्पताल में कम सुनने की समस्या काे लेकर आने वालाें में युवा भी शामिल हैं। बड़ी वजह माेबाइल फाेन से लगतार गाना सुनना व ईयरफाेन…

Read more about विश्व श्रवण दिवस आज:घंटों ईयरफोन लगाकर मोबाइल पर बातचीत करने व लंबे समय तक सर्दी-खांसी से हो रहा है बहरापन;
  • 0

भागलपुर में निकाली गई निशान शोभा यात्रा:फाल्गुनी रंग चढ़ते ही निकाली भव्य यात्रा, 75 किलोमीटर से पैदल चलकर भागलपुर पहुंचे;

भागलपुर में फाल्गुनी का रंग चढ़ने लगा हैं। इसको लेकर हर वर्ष फाल्गुन आते ही शहर में निशान शोभायात्रा की शुरुआत होती है। गुरुवार को श्री श्याम महोत्सव 2023 के तहत इंद्रधनुष श्री श्याम निशान शोभायात्रा निकाला गया। इसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। सभी ने नाचते, झूमते हुए पूरे शहर में भ्रमण किया। शहर वासियों ने श्रद्धालुओं के ऊपर फूल का वर्षा किया। कई जगह पर उनके स्वागत के लिए अलग अलग जगहों पर स्टॉल लगाए गए थे। पूरे शहर में भ्रमण करते हुए पुनः मन्दिर प्रवेश कर गई।

शहर के आसपास के जिलों से भी पहुंचते हैं श्रद्धालु

आयोजन कर्ता ने बताया कि इसका इतिहास काफी पुराना है। इसमें सिर्फ भागलपुर ही नहीं, गोड्डा, बांका, नवगछिया, सुल्तानगंज सहित आसपास के जगहों के श्रद्धालु निशाना लेकर पहुंचते हैं। गोड्डा से भागलपुर पैदल ही बाबा का निशान लेकर पहुंचते हैं। बच्चे भी इस निशान में शामिल हुए। सभी गाने की धुन पर थिरकते हुए निशान लेकर मंदिर पहुंचे।

वर्षों पुराना है इसका इतिहास

निशान शोभा यात्रा का वर्षों पुराना इतिहास है। ऐसी मान्यता है …

Read more about भागलपुर में निकाली गई निशान शोभा यात्रा:फाल्गुनी रंग चढ़ते ही निकाली भव्य यात्रा, 75 किलोमीटर से पैदल चलकर भागलपुर पहुंचे;
  • 0