सावधान...! यदि आपने अब सिग्नल तोड़ा तो ऑटोमेटिक चालान कट जाएगा। रेड लाइट जंपिंग, ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट गाड़ी चलाने जैसे ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर भी आप नहीं बच पाएंगे। चालान कटने के 3 मिनट के अंदर आपके मोबाइल पर इसका मैसेज आ जाएगा। इसके लिए स्मार्ट सिटी की टीम ने शहर के विभिन्न चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य शुरू कर दिया है।
शहर के 16 ट्रैफिक सिग्नल प्वाइंट पर 256 कैमरे लगाए जाएंगे, जिसमें अभी तक 84 लगाए जा चुके हैं। ये कैमरे 6 मीटर से लेकर 100 मीटर तक का फाेटाे व वीडियाे रिकाॅर्ड कर सकेगा। इन कैमराें के अंदर एक स्पेशल लेंस लगे हैं जो हर वाहनों के नंबर प्लेट तक स्कैन कर लेंगे। इस पूरे प्रोजेक्ट पर 235 करोड़ खर्च होंगे। शहर में नई व्यवस्था 15 अप्रैल से लागू होगी। इसके लिए कमिश्नर दयानिधान पांडेय ने स्मार्ट सिटी के अधिकारी व डीटीओ काे तैयारी पूरी करने काे कहा है।
चालान में होगी पूरी जानकारी
चालान में पूरी जानकारी होगी कि क्यों काटा है। सिग्नल का उल्लंघन, बिना हेलमेट वाहन चलाना, रफ ड्राइविंग, लाल बत्ती हाेने पर स्टाॅप लाइन व जेब…