BadaBusiness.com Pvt Ltd
- Business Support
- February 3, 2023
Vioray Banquets
- Business Exhibition
- February 3, 2023
Shiv Marriage Palace & Event Planner Deoghar
- Business Exhibition
- February 3, 2023
Party Junction, Deoghar
- Business Exhibition
- February 3, 2023
Saat phere event management company
- Business Exhibition
- February 3, 2023
Le Poque D’art Galleria, Deoghar
- Business Exhibition
- February 3, 2023
Soren Automobiles, Deoghar
- Authorized Service Stations
- February 3, 2023
Sanif Khan, Simultala
- Tour and Travels
- February 1, 2023
Simul Industries, Simultala
- Tour and Travels
- February 1, 2023
Kachari Chok, Simultala
- Tour and Travels
- February 1, 2023
Mukesh Hardware, Simultala
- Tour and Travels
- February 1, 2023
Sakshi Travel Agent, Simultala
- Tour and Travels
- February 1, 2023
Chandan Kumar, Simultala
- Tour and Travels
- February 1, 2023
Chandravanshi Travels, Simultala
- Tour and Travels
- February 1, 2023
Niraj Kumar Home, Simultala
- Tour and Travels
- February 1, 2023
Arpit Raj Kushwaha, Simultala
- Tour and Travels
- February 1, 2023
Md chand alam, Simultala
- Tour and Travels
- February 1, 2023
Md chand alam, Simultala
- Tour and Travels
- February 1, 2023
Payal Dj, Simultala
- Tour and Travels
- February 1, 2023
Satish Airtel Tawar Dumarmoh, Simultala
- Tour and Travels
- February 1, 2023
अब कोर्ट में जाने की नहीं होगी जरूरत, सभी कामों का टीएमबीयू में ही होगा समाधान: कुलपति;
राजभवन से नियुक्त के बाद तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के कुलपति प्रो. डॉ. जवाहर लाल ने मंगलवार को विश्वविद्यालय मुख्यालय पहुंचे और अपना कार्यभार संभाला। राजभवन ने 22 अगस्त को टीएमबीयू के कुलपति के पद पर उनकी नियुक्ति सम्बन्धी अधिसूचना जारी की थी। राजभवन से अधिसूचना जारी होने के बाद उन्होंने कुलपति के पद पर मंगलवार की दोपहर 2.30 बजे अपना योगदान दिया।
शिक्षकों की कमी वाले तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में राजभवन के आदेश से तीन सालों के लिए प्रो. डा. जवाहर लाल के रूप में स्थायी कुलपति मिल गया। इसी के साथ विश्वविद्यालय में दस माह बाद कुलपति कार्यालय की रौनक लौट आयी है। वहीं नये कुलपति के आने से अतिथि शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति को लेकर होने वाले विषयवार साक्षात्कार का शेड्यूल जारी करने की आस जगी है। कुलपति के विश्वविद्यालय पहुंचने पर कुलसचिव डॉ गिरिजेश नंदन कुमार, प्रॉक्टर डॉ. प्रो. रतन मंडल, पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अरुण कुमार सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉ. राम प्रवेश सिंह ने उन्हें रिसीव किया और उन्हें कार्यालय ले गए। कार्यालय में …
द्वितीय राजभाषा उर्दू को लेकर बैठक 26 को;
बिहपुर। प्रखंड स्तरीय द्वितीय राजभाषा उर्दू को लेकर 26 अगस्त को ट्रायसम भवन परिसर में बैठक का आयोजन किया गया है। जानकारी देते हुये उर्दू लिपिक तौकीर आलम ने बताया कि 26 अगस्त को 2:30 बजे राज्य सरकार के सभी विभागों में कार्यरत गैर उर्दू भाषी क्षेत्रीय कर्मी, नियोजित कर्मी व इच्छुक कोई भी कर्मी जो उर्दू भाषा सीखना चाहते हैं। वो इस बैठक में भाग लेना सुनिश्चत करें।
सबौर: बगडेर व रजंदीपुर में गंगा का पानी पहुंचा;
गंगा के जलस्तर में मंगलवार को भी तेजी से वृद्धि जारी रहा। प्रखंड क्षेत्र के रजंदीपुर पंचायत स्थित बगडेर बगीचा के समीप गंगा का पानी पहुंच गया है। वहीं बाबूपुर-बगडेर सड़क मार्ग पर भी पानी पहले ही पहुंच चुका है। अगर पानी बढ़ने की यही रफ्तार रही तो तीन से चार दिनों में लोगों के घरों में पानी घुस सकता है। इसको लेकर सबौर सीओ अजीत कुमार झा व आरओ मो. अजहरुद्दीन रजंदीपुर पंचायत में गंगा के जलस्तर में वृद्धि के बाद जायजा लेने पहुंचे।
सीओ ने इस दौरान ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बात भी की। वहीं बाबूपुर से लेकर शंकरपुर तक गंगा किनारे लगे दियारा में 200 एकड़ जमीन में हरी सब्जी सहित अन्य फसल पानी में डूब गया। कुछ दिन पहले पानी घटने के बाद लोगों को राहत मिली थी लेकिन किसानों को अब फसल डूबने से काफी परेशानी हो रही है। वहीं पशुचारा के लिए भी अब किसान भटक रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता बाबूलाल पोद्दार, ग्रामीण रूपेश कुमार, छगूरी मंडल सहित अन्य लोगों ने बताया कि गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है। सड़क अवरुद्ध हो गया है। ऊपरी इलाकों में पानी अब धीरे-धीरे चढ़ने लगा …
कहलगांव अनुमंडल अस्पताल के भंडार में 157 प्रकार की दवा उपलब्ध;
कहलगांव अनुमंडल अस्पताल में इस साल जिला से कुल 165 प्रकार की दवा दी गयी। जिसमें ओपीडी 65, आईपीडी 65 व सर्जिकल शामिल है। सर्जिकल के लिए 3 महीने की दवा एक साथ दे दी जाती है। बहुत जरूरी पड़ने पर ही बाहर से दवा की खरीद की जाती है। अस्पताल के भंडार में 157 प्रकार की दवा रहती है। दवा वितरण की समुचित व्यवस्था है। अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर विवेकानंद दास ने बताया कि डॉक्टर के पर्चा लिखे दवा का वितरण होता है। इसका रिकॉर्ड रजिस्टर में दर्ज होता है। मरीजों का अस्पताल में इसका रिकॉर्ड उपलब्ध होता है। किस डॉक्टर ने कब कौन सी दवा चलायी। दवा वितरण के लिए अलग से व्यवस्था है। दवा वितरण काउंटर से होता है, जो भंडार पाल की निगरानी में रहता है। दवा एक्सपायर्ड होने पर उसका लेखा-जोखा होता है।
टपुआ दियारा में जलस्तर बढ़ने से कटाव बढ़ा;
पीरपैंती। प्रखंड के सर्वाधिक कटाव प्रभावित टपुआ दियारा में गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है। जिससे जगह-जगह कटाव भी हो रहा है। गंगा किनारे स्थित जमीन भी लगातार दरक रही है तथा धंसना भी गिर रहा है। जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि विभाग द्वारा शीघ्र ही कोई ठोस उपाय नहीं किया गया तो गांव पर खतरा बढ़ जाएगा। अभी एक मात्र बुनियादी विद्यालय टपुआ पर कटाव का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि उसको बचाने की कवायद की गई है। कटाव निरोधी कार्य कराए गए हैं। सोमवार को जहां कटाव हुआ था वहां का स्थल निरीक्षण बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष राजीव रंजन चौधरी, एसडीओ मुकेश कुमार तथा जेई विक्रम कुमार ने कर स्थिति का जायजा लिया था। मंगलवार को कटाव स्थल पर बंबू रौल व बेड रौल तथा नायलॉन क्रेट से कटाव निरोधी कार्य कराया गया। ग्रामीण सुबोध यादव, महेश्वर साह, निर्मल यादव, अटल पासवान, भगवान मंडल ने कहा कि बंबू और बेड रौल से काम नहीं चलेगा। एनटी रोजन का ठोस कार्य कराना होगा तभी यह कारगर होगा।
पीरपैंती रेफरल अस्पताल में सभी प्रकार की दवाएं उपलब्ध;
पीरपैंती का रेफरल अस्पताल के ओपीडी के लिए कुल 59 एवं आईपीडी के लिए कुल 51 प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं। मरीजों को दवा का वितरण किया जाता है। इमरजेंसी के लिए अलग से दवा आदि उपलब्ध कराया जाता है। जबकि अस्पताल में आने वाले मरीजों को डॉक्टर की पर्ची पर दवा दी जाती है। उसका ऑनलाइन रिपोर्ट प्रतिदिन राज्य को की जाती है। जिस तिथि को जो डॉक्टर रहते हैं उनके द्वारा रजिस्टर में रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा जाता है। जो दवा दी जाती है वह भी लिखा जाता है। दवा वितरण के लिए भंडारपाल होते हैं। जिनकी निगरानी, निरीक्षण तथा लेखा-जोखा प्रभारी महीने में दो दिन तथा जिले से आई टीम द्वारा महीने में एक दिन किया जाता है। जो भी दवा एक्सपायर होती है उसका बीएमडब्लू के तहत उसका मैनेजमेंट होता है। जिसका रिकॉर्ड भंडरपाल के पास उपलब्ध रहता है। प्रभारी डॉक्टर सुकेश कुमार ने बताया कि जितनी भी दवाएं हैं सभी मुख्यालय से मिली हैं। स्थानीय स्तर से कोई दवा नहीं खरीदी जाती है।
गंगा के जलस्तर वार्निंग लेवल से 30 सेंटीमीटर ऊपर;
गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि का दौर जारी है । केंद्रीय जल आयोग के अनुसार प्रति घंटा दो सेंटीमीटर की बढ़त से सोमवार सुबह 8:00 बजे कहलगांव में गंगा का जलस्तर 30.39 मीटर पर जा पहुंचा था। जो वार्निंग लेवल से 30 सेंटीमीटर ऊपर है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा के जलस्तर में बढ़त जारी रहने की संभावना व्यक्त की गई है। सोमवार रात 10:00 बजे तक 30.55 मीटर पर पहुंचने की आशंका जाहिर की गई है। कहलगांव में गंगा का वार्निंग लेवल 30.09 मीटर है तो डेंजर लेवल 31.09 है।
गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से कहलगांव प्रखंड के गंगा के किनारे निचले इलाके में लगी परवल मक्का और अन्य सब्जी की फसलें दोबारा पानी बढ़ने से डूबने लगी हैं। गंगा के जलस्तर में वृद्धि के साथ सहायक नदियां कोवा नदी, गेरुआ नदी, भैना नदी उफनाने लगी है। सहायक नदियों कि पानी बढ़ने से ओगरी, महेशामुंडा, एकचारी, भोलसर, घोघा, पन्नूचक, फुलकिया, अठगामा, कुशाहा आदि बहियार में पानी फैलने लगा है। खेतों में लगी खड़ी फसलें डूबने लगी है।
मटकाफोङ प्रतियोगिता में मनोहरपुर टीम विजयी घोषित;
प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत में जन्माष्टमी महोत्सव का सोमवार की शाम समापन हो गया। समापन से पहले मटकाफोड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें मनोहरपुर की टीम मटका फोड़ने में सफल हुई। आयोजन समिति ने विजेता टीम को पांच हजार रूपया देकर प्रोत्साहित किया। फिर मधुरापुर बाजार स्थित गंगा घाट पर प्रतिमा का विसर्जन किया गया। प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव, नगरपारा उत्तर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार, मेला समिति के अध्यक्ष रणविजय यादव, शोषण यादव, दुर्गेश कुमार सोनू आदि मौजूद रहे।
बाल भारती की सांस्कृतिक टीम को सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति का खिताब;
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा आयोजित यह देश है मेरा समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन पटना स्थित बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में नवगछिया शाखा की तरफ से बाल भारती विद्यालय की छात्राओं का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा। बालभारती की टीम ने पहला स्थान प्राप्त हुआ। टीम के साथ भागलपुर प्रमंडलीय उपाध्यक्ष विनोद केजरीवाल, प्रशासक डीपी सिंह, नृत्य प्रशिक्षक निवास मोदी खेल शिक्षक विकास पांडे, मारवाड़ी महिला जागृति शाखाध्यक्ष सपना शर्मा, शिक्षिका अंजली सिंह और सोनल केडिया उपस्थित थे। बच्चों की सफलता पर नगर शाखा अध्यक्ष दिनेश सर्राफ विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ, उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, डॉ. बीएल चौधरी प्रभारी सचिव अभय मुनका, कोषाध्यक्ष अशोक गोपालका, बालकृष्ण पंसारी सदस्य प्रवीण केजरीवाल, कमलेश अग्रवाल के अलावे विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह और मुरारी लाल पंसारी ने उन्हें बधाई दी।
एशिया कप की कंमेंट्री के लिए दुबई जाने से पहले अभिषेक शानू का स्वागत;
नवगछिया का नाम रौशन करनेवाले भ्रमरपुर के लाल अभिषेक मिश्र शानू का स्वागत दुबई जाने से पहले नवगछिया स्टेशन पर किया गया। अभिषेक एशिया कप के लिए दुबई स्टेडियम के कमेंट्री करते नज़र आयेंगे। अभिषेक दिल्ली के लिए रवाना हुए, जहा से वे दुबई की फ्लाइट पकरेंगे। स्वागत कार्यक्रम की अगुवाई अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर ने की। इस मौके पर प्रो. विभांशु मंडल, गौतम यादव, कवि पिंटू यादव, सुजीत यादव, वरुण चौधरी, डॉ. अनंत विक्रम, डॉ. राजू डॉक्टर देव, कपिल देव सिंह, अनुराग कश्यप, आशुतोष कुमार, शिवाय झा, सोनू झा, राजपूत विशाल, सोनल झा, देव कुमार आदि मौजूद थे।
सुल्तानगंज – रेफरल अस्पताल के कायाकल्प के लिए पांच सदस्यीय टीम ने किया निरीक्षण;
रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज के कायाकल्प को लेकर पांच सदस्यीय टीम ने सोमवार को अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने अस्पताल की व्यवस्था सहित अन्य कार्यों को अवलोकन किया। साथ ही अस्पताल को बेहतर बनाने के लिए क्या आवश्यकता है जिसे अस्पताल प्रबधंन के समक्ष रखा।
पांच सदस्यीय टीम में डीसीकेयूए मुंगेर के डॉ. सरमंत मनीष देव, केयर इंडिया की डिटीएल इंचार्ज डॉ. नीलू, सदर अस्पताल मुंगेर के एचएम मनीष कुमार प्रोमेन, जिला योजना समन्वयक विकास कुमार, भागलपुर डीसीकेयूए के डॉ. प्रशांत कुमार शामिल थे। डॉ. नीलू ने बताया कि विभाग के द्वारा समय-समय पर एक टीम बनाकर एक दूसरे जिलों में निरीक्षण कर अस्पताल के कायाकल्प को लेकर फीडबैक लिया जाता है। जिससे अस्पताल व्यवस्था को कैसे और बेहतर बनाया जा सकता है। टीम निरीक्षण कर विभाग को रिपोर्ट देती है ताकि अस्पताल का कायाकल्प हो सके।
निरीक्षण के दौरान पांच सदस्यीय टीम ने अस्पताल की व्यवस्था, मरीजों को मिलने वाली सुविधा, परिवार नियोजन से मिलने वाले लाभ की जानकारी ली। साथ ही प्रसव कक्ष में मरीजों के बेहतर सुविधा प्रदान के लिए अच्…
शिविर में 63 यूनिट रक्त संग्रह;
मारवाड़ी युवा मंच भागलपुर शाखा, सिद्धि शाखा व उदय शाखा की ओर से मंदरोजा स्थित खाटू श्याम मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 63 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अपर जिला दंडाधिकारी शिव कुमार सैव, सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात व विशिष्ट अतिथि मंच के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगदीश चंद्र मिश्र ने किया। वक्ताओं ने कहा रक्तदान शिविर के माध्यम से ही जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराया जाता है। मौके पर अध्यक्ष अभिषेक जैन, अर्चना मावंडिया, शैलेश मिश्रा, संयोजक अश्विनी जोशी मोंटी, विनीत बुधिया, विनय डोकानिया आदि मौजूद थे।
बॉक्सिंग में पटना बना विजेता, भागलपुर उपविजेता;
भागलपुर बॉक्सिंग संघ के तत्वावधान में फर्स्ट इन्विटेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता का जिला स्कूल में रविवार को समापन हुआ। 45 अंक के साथ पटना प्रतियोगिता का विजेता रहा। जबकि उपविजेता 40 अंक के साथ भागलपुर रहा। वहीं 48-51 किलो वर्ग में बादल कुमार (मुंगेर) स्वर्ण पदक व आयुष राज सारण ने रजत पदक हासिल किया। 51-54 किलो वर्ग में-रोणित कुमार मुजफ्फरपुर स्वर्ण पदक, राजीव कुमार शेखपुरा को रजत पदक मिला। 54-57 किलो वर्ग में कुश राज मिश्रा पटना स्वर्ण पदक, ज्योति प्रकाश अरवल रजत पदक। 57-60 किलो वर्ग में रतन शर्मा भागलपुर स्वर्ण पदक, सन्नी शेखर दरभंगा रजत पदक। 60- 63.5 किलो वर्ग में सोनू पटना स्वर्ण पदक, रौनक राज रजत पदक। 63.5-67 किलो वर्ग में राजन कुमार भागलपुर स्वर्ण पदक, अमरजीत आनंद पटना रजत पदक। 67- 71 किलो वर्ग में सक्षम शिखर पटना स्वर्ण पदक, विश्वजीत कुमार मुंगेर रजत पदक। 71-75 किलो वर्ग में घनश्याम सिंह मुजफ्फरपुर स्वर्ण पदक, नितिन कुमार पाठक कटिहार रजत पदक मिला। बालिका वर्ग में 46- 48 किलो वर्ग में मुस्कान परवीन सारण स्वर्ण पदक, सोनाली कुमारी मुंगेर रजत पदक। 48- 50 किलो वर्ग में रातरान…
ताईक्वांडो में सावित्री पब्लिक स्कूल विजेता;
भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में 17 वां जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2022 का आयोजन रविवार को ताइक्वांडो हॉल नवगछिया में किया गया। जिसमें सावित्री पब्लिक स्कूल की टीम विजेता रही।
ताइक्वांडो मीडिया प्रभारी सह कोच विकास चौरसिया ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला ताइक्वांडो संघ के संरक्षक आरपी राकेश और अध्यक्ष राम देव प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर जिला महासचिव घनश्याम प्रसाद (राष्ट्रीय रेफरी) ताइक्वांडो संघ के मणिश्याम कुमार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स, कोच मो नाजिम, मोनी कुमारी, मुकेश कुमार सुमन, अमित कुमार, संजय सिंह आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता में नवगछिया, गोपालपुर, नारायणपुर, भागलपुर, पीरपैंती, रंगरा, सावित्री पब्लिक स्कूल ताइक्वांडो सेंटर, डीपीएस स्कूल भागलपुर, गोदावरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सब जूनियर, कैडैट, जूनियर और सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया। अंकों के आधार पर सावित्री पब्लिक स्कूल ताइक्वांडो सेंटर नवगछिया को विजेता और नवगछिया ताइक्वांडो एकेडमी को उपविजेता घोषित किया गया। समापन …
केन्द्रीय विश्वविद्यालय के लिए जल्द जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ करे सरकार;
विक्रमशिला में केन्द्रीय विश्वविदालय की स्थापना को लेकर विक्रमशिला नागरिक समिति के सदस्यों की बैठक रविवार को हुई। केन्द्रीय विश्वविदालय के लिए सरकार द्वारा जमीन अघिग्रहण की प्रक्रिया में हो रही देरी को लेकर सदस्यों ने चिंता जाहिर करते हुए सरकार से जल्द जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की।
बैठक में एक कमेटी का गठन किया गया जो मुख्यमंत्री, उपमुख्य मंत्री, पर्यटन मंत्री से मुलाकात कर उन्हे अगामी विक्रमशिला महोत्सव का उदघाटन करने के लिए समिति द्वारा निमंत्रण देगी और विक्रमशिला विश्वविद्यालय निर्माण के लिए पहल करने का आग्रह करेगी। अध्यक्षता अध्यक्ष राजनारायण सिन्हा, संचालन डॉ. एनके जयसवाल और धन्यवाद ज्ञापन जगरनाथ प्रसाद गुप्ता ने किया।
बैठक में अनंत कुमार पारखी, सत्यब्रत सिन्हा, रविरंजन, हरेन्द्र यादव, डॉ. अनिरूद्ध, कुणाल किशोर, मुखिया संजीव कुमार सहाय, मुखिया ललिता देवी, वैधनाथ साह, इंद्रजीत सहाय, विनय सिंह, विजय पंडित आदि सदस्य शामिल थे ।
आज जूनियर डॉक्टर करेंगे हड़ताल, मायागंज में ओपीडी पर पड़ेगा असर;
स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच के जूनियर डॉक्टर सोमवार को हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल के दौरान ओपीडी सेवा पर पूरी तरह से असर पड़ सकता है। इससे दूर दराज से इलाज के लिए आने वाले मरीजों को परेशानी हो सकती है।
गौरतलब है कि 16 अगस्त को को भी अस्पताल परिसर में इंटर्न मेडिकल छात्रों ने उसी मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। जूनियर डॉक्टर का कहना है कि उन्हें प्रत्येक महीने 15 हजार रुपये स्टाइपेंड मिलता है जो काफी कम है। उन्होंने इसे बढ़ाकर कम से कम 35 हजार रुपये करने की मांग की है। इसको लेकर जूनियर डॉक्टर ने अस्पताल अधीक्षक और स्वास्थ्य सचिव को भी अपना मांग पत्र दिया था।
इंटर्न छात्रों का कहना है कि वे अपनी बात स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे और वहां से आश्वासन मिलने पर सिर्फ एक दिन का ही हड़ताल होगा लेकिन वहां से किसी प्रकार का आश्वासन नहीं मिला तो हड़ताल अनिश्चितकालीन भी हो सकता है। जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि दूसरे राज्यों में स्टाइपेंड की राशि बिहार से ज्यादा है। उनका कहना है कि झारखंड में स्टाइपेंड 24 हजार पांच सौ …
आज से तीन दिनों तक नहीं चलेंगे निजी स्कूली वाहन;
जिला परिवहन विभाग के अधिकारियों की शर्तों का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। निजी वाहन मालिकों ने सोमवार से बुधवार तक बच्चों को स्कूल पहुंचाने और वहां से लाने का काम बंद करने का ऐलान किया है।
दरअसल, पिछले दिनों परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए एक स्कूल के बच्चों को ढोने वाले वाहनों पर कार्रवाई करते हुए कई वाहन जब्त कर लिए थे। साथ ही स्कूल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए कहा था। निजी स्कूल वाहनों को व्यवसायिक परमिट लेने और सात छात्रों को ही गाड़ी पर बिठाने की बात कही गई थी। इसे लेकर जिला प्राइवेट स्कूल वाहन यूनियन संघ के अध्यक्ष आलोक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में रविवार को सैंडिस कंपाउंड में बैठक हुई। बैठक में डीटीओ फिरोज अख्तर की कार्यशैली का विरोध किया गया। सदस्यों ने कहा कि डीटीओ कार्यालय जाने में उनके कर्मचारियों के द्वारा उचित व्यवहार नहीं किया जाता है। कई बार खुद डीटीओ कार्यालय में नहीं मिलते हैं। इसीलिए सर्वसम्मति से सभी वाहन मालिकों ने 22 अगस्त सोमवार से तीन दिनों तक छात्रों को स्कूल नहीं पहुंचाने का निर्णय लिया है।
सम्मान सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित;
जीविका कार्यालय सुल्तानगंज में गुरुवार को पारिवारिक आहार विविधता अभियान के तहत सम्मान और पुरस्कार वित्तरण समारोह का आयोजन डॉ अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जिसमे आहार विविधता पर उत्कृष्ठ कार्य करने वाले, सर्वश्रेष्ठ तीन ग्राम संगठनों के तीन पदासीन सदस्य, मुस्कान ग्राम संगठन, महेशी के बबिता देवी, हेमलता देवी, सुमन कुमारी। प्रतिज्ञा ग्राम संगठन, खानपुर की फूलकुमारी देवी, सरिता देवी, किरण कुमारी, प्रगति ग्राम संगठन की रीना देवी, शशी प्रिया, कंचन देवी, सर्वश्रेष्ठ तीन सीएनआरपी ममता देवी, शिवानी सिंह, कुसुम देवी एवं सर्वश्रेष्ठ तीन परियोजना कर्मियों सुभाष प्रसाद वर्मा, श्वेता कुमारी और मुन्नी कुमारी को पुरस्कार दिया गया।
खरीक : जीएम ने सुनी बुनकरों की समस्या, साकारात्मक पहल का दिया भरोसा;
भागलपुर उद्योग केंद्र के जीएम (महाप्रबंधक) संजय कुमार वर्मा गुरुवार को बुनकरों का हाल जानने के लिए प्रखंड के बुनकर बहुल मिरजाफरी और ध्रुबगंज गांव पहुंचे। इस दौरान बुनकरों ने जीएम को बताया कि हमलोगों को पूंजी का अभाव है, जिसके कारण हमलोग व्यवसाय के नाम पर सिर्फ पुश्तैनी धंधा को बचा रहे हैं।
वहीं बुनकरों ने पुरानी बिजली बिल माफ कराने, नये स्तर से सब्सिडी दर वाली कनेक्शन देने, लोन माफ कराने एवं नये सिरे से कम ब्याज दर पर लोन दिलाने समेत अन्य मांग रखी। साथ ही यह भी बताया कि पुरानी बिजली बिल रहने के कारण कई बुनकरों को बिजली कनेक्शन काट दी गई। जिसके कारण हमलोग को व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। बैंक द्वारा भी ऋण जमा करने का लगातार दबाव बनाया जा रहा है। वहीं, बुनकरों की समस्या सुनने के बाद जीएम ने बुनकरों की सभी समस्याओं को जायज बताते हुए हर संभव साकारात्मक पहल करने का भरोसा दिया। इस मौके पर बुनकर अध्यक्ष नरेश दास, पूर्व मुखिया कमरूज्जमा अंसारी, फारूक आलम, दीपनारायण दास, अनिरूद्ध दास, सुबोध कुमार, मुकेश कुमार, सुरेश दास आदि मौजूद थे।
स्थायी कुलपति देने की मांग;
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को स्थायी कुलपति देने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता मामून रशीद ने राज्यपाल सह कुलाधिपति, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं बिहार के शिक्षा मंत्री चन्द्र शेखर को पत्र भेजा है। मांग की गयी है कि बिहार में नई सरकार का गठन हुआ है। उम्मीद करता हूं की जल्द ही तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को स्थायी कुलपति मिल जाएगा।
बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग के लिये खिलाडियों की नीलामी 26 को ;
बिहपुर।संवाद सूत्र। 9 से 11 सितंबर तक प्रथम बिहार राज्य बाल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का आयोजन नवगछिया व भागलपुर के विभिन्न मैदानों पर होगा। बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरीशंकर व राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने गुरूवार को बताया कि लीग के लिए बुधवार को बिहपुर के रेलवे मैदान पर संभावित खिलाड़ियों का चयन किया गया। बताया कि सेंटर के लिए बादल कुमार व निशांत कुमार पुलिस एकेडमी, राहुल, मुकुल व आशीष नवगछिया पुलिस जिला, छोटू बेगूसराय, रोनित भागलपुर व आशीष आहुजा सीवान, फ्रंट के लिए अंकित कुमार शर्मा, सैफ अली, अमित, राजा, बिट्टू व अजीत नवगछिया, शशिकांत व प्रशांत किलकारी-पटना, राहुल पुलिस एकेडमी व समीर सीवान, धानी व आयुष सिंध वैशाली, रोहित पटना। बैक के लिए अमन, सूरज, अविनाश, पुष्कर व गुलशन नवगछिया पुलिस जिला, संटु महाराज व कुंदन किलकारी-पटना, लालबिारी व राहुल सीवान, शशांक बेगूसराय, सत्यम आनंद पटना व राणा सिंध पुलिस एकेडमी के नाम शामिल है। बताया गया कि इन खिलाड़ियों की निलामी 26 अगस्त को बिहपुर के डाकबंगला परिसर में शाम पांच बजे से होगी।