अकबरनगर व सुल्तानगंज स्टेशन के बीच बुधवार को पटरी मरम्मत के दौरान महेशी के समीप टावर वैगन का इंजन फेल होने से अप लाइन करीब पौने तीन घण्टे तक बाधित रही। अकबरनगर स्टेशन पर रामपुर हाट-गया पैसेंजर व खेरैहिया के होम सिग्नल पर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस खड़ी रही। रेल यात्री काफी परेशान रहे। रामपुर हाट ट्रेन को डाउन लाइन से होकर रवाना किया गया। परिचालन बाधित होने के कारण स्टेशन पर यात्रियों का काफी भीड़ लगी रही।
अनुसार बुधवार को करीब तीन बजे अकबरनगर से पटरी मरम्मत करने टावर वैगन एफआरएम मशीन महेशी की ओर जा रही थी। इसी बीच पोल संख्या 322-3/4 के समीप पटरी में अचानक टावर वैगन का इंजन फेल हो गया। उसे हटाकर दूसरे वैगन को लगाया गया कि लेकिन वह भी फेल हो गया। इस वजह से अप लाइन पूरी तरह बाधित हो गयी। इस कारण अकबरनगर रेलवे स्टेशन पर अप लाइन में साहेबगंज रामपुरहाट गया पैसेंजर ट्रेन 16:22 से 19: 10 तक रुकी रही। जबकि खेरैहिया गांव के समीप होम सिग्नल पर आनन फानन में दानापुर साहेबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस 16:40 करीब साढ़े आठ बजे तक रूकी रही।
इसका प्रभाव भागलपुर जंक्शन समेत अन्य स…