भागलपुर। रविवार को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग व बांबे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी के संयुक्त दल ने शहर के इंजीनियरिंग कॉलेज से लेकर कहलगांव तक गंगा नदी के नजारे को देखा। इस दौरान तीन साल बाद फिर डाल्फिन रिजर्व में कामन शेल्डक (चकवा पक्षी) देखा गया। इससे पहले टीम के सदस्यों ने साल 2020 में देखा था। टीम में शामिल पक्षी प्रेमी व प्रकृति संरक्षकों ने पक्षियों के अध्ययन में पाया कि बीते एक साल में गांगेय डाल्फिन रिजर्व में पक्षियों की वेरायटी ज्यादा संख्या में देखी जा रही है। हालांकि कुल पक्षियों की संख्या में कमी आयी है। इस दौरान जहां प्रवासी पक्षियों में रेड क्रेस्टेड पोचार्ड, कॉमन पोचार्ड, पिनटेल डक, हेडेड गूज या राजहंस, गडवाल डक, लेसर विसलिंग डक, छोटी सिल्ही, फुलवॉस विसलिंग डक या बड़ी सिल्ही, रूडी शेल्डक बड़ी संख्या में देखे गये
डॉल्फिन रिजर्व में ये पक्षी बहुतायत संख्या में दिखे
बूटेड ईगल, ऑस्प्रे या मछरंगा, पैरेग्रिन फाल्कन, मार्श हैरियर, ब्लैक काईट, कॉमन इंडियन प्रतिनकोल, सैंड लार्क, टेमिंक्स स्टिंट, लिटिल स्टिंट, कॉमन सैंडपाइपर, मार्श सैंडपाइप…