शहर में लगातार दाे दिन तक दाे-दाे वीआईपी शहर में रहेंगे। शुक्रवार काे संघ प्रमुख माेहन भागवत महर्षि मेंहीं आश्रम में नए सिरे से बने गुरु निवास का लाेकार्पण करेंगे। आनंदराम ढांढ़निया स्कूल में प्रार्थना सभा में भाग लेंगे व स्वयंसेवकाें के साथ बैठक करेंगे। दूसरी ओर शनिवार काे सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा में शहर आ रहे हैं। इसलिए अगले 48 घंटे तक पुलिस के लिए चुनाैतीपूर्ण हाेंगे। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था काे सुचारु रखना बड़ा टास्क हाेगा।
शुक्रवार काे ताे तिलकामांझी चाैक से जीराेमाइल राेड के ट्रैफिक सिग्नल में किसी तरह का बदलाव नहीं रहेगा पर शनिवार इन दाेनाें चाैक पर सिग्नल पर पीली बत्ती ही जलेगी। यानी गाड़ियाें काे धीरे-धीरे लगातार निकाला जाएगा। उस दिन सीएम जिस रास्ते से जाएंगे वहां के ट्रैफिक सिग्नल पीला ही रहेगा। शुक्रवार काे इंटरमीडिएट भी हाेगी। इसलिए सुबह 8 से 9 और दाेपहर 12 से एक के बीच विक्रमशिला सेतु पर भारी वाहन नहीं चलेंगे। भारी वाहनाें काे बाइपास पर ही राेक दिया जाएगा। लेकिन इसके बाद वाहन जब गुजरेंगे, ताे जाम की स्थिति बनने की आशंका है।
प्रांत प्र…