गोनूधाम में आयोजित दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता के समापन के साथ ही मंगलवार को माघी पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय माघी मेले का भी समापन हो गया। अंतिम दिन के मुकाबले में अपना दमखम दिखाते हुए दिल्ली के अनुज पहलवान ने खुटाहा के दीपक पहलवान को पराजित करते हुए दंगल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया।
प्रथम पुरस्कार के रुप में उसे 3100 की नकद राशि के साथ शील्ड प्रदान किया गया। वहीं गोसाईंदास के फोटो पहलवान तथा गोरखपुर के पवन पहलवान के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा। जिसके कारण फोटो पहलवान तथा पवन पहलवान को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। दोनों के बीच शील्ड और 2100 की नकद राशि का बंटवारा कर दिया गया। तृतीय पुरस्कार मोहनपुर के गौतम पहलवान को दिया गया। गौतम पहलवान ने यूपी के इरफान पहलवान को पटकनी दी। तृतीय पुरस्कार के रुप में गौतम पहलवान को 1600 की राशि के साथ शील्ड प्रदान किया गया। दंगल प्रतियोगिता में दूर दराज से पहुंचे अन्य 21 पहलवानों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया। अंतिम दिन के मुकाबले को देखने के लिए अखाड़े के चारों तरफ हजारों दर्शकों की भीड़ थी। अंत…