एकेडमिक काउंसिल में रखा जाएगा आधे अंक से फेल छात्रों का मामला;

भागलपुर। टीएमबीयू के कुलपति ने गुरुवार को पीजी सेमेस्टर तीन के परीक्षा परिणाम पर असंतोष व्यक्त किया है। कुलपति ने परीक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि सभी पीजी विभाग के विभागाध्यक्ष परीक्षा परिणाम पर रिपोर्ट मांगें। विभागाध्यक्षों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अगर उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन में लापरवाही की बात सामने आई, तो संबंधित परीक्षक को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा। कुलपति ने कहा कि आधे अंक से प्रमोट होने वाले छात्रों के रिजल्ट की समीक्षा होगी और एकेडमिक काउंसिल की बैठक में रिजल्ट को ठीक कराया जाएगा।

Read more about एकेडमिक काउंसिल में रखा जाएगा आधे अंक से फेल छात्रों का मामला;
  • 0

लोक अदालत कल, केस निष्पादन को 26 बेंच बनाए गए;

भागलपुर। शनिवार को इस साल का पहला राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगा। इसको लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव सह एडीजे ज्योति कुमारी ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में बताया कि केस के निष्पादन के लिए कुल 26 बेंच बनाए गए हैं। जिनमें 17 भागलपुर व्यवहार न्यायालय में, सात नवगछिया कोर्ट में और कहलगांव कोर्ट में दो बेंच बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पक्षकारों को नोटिस भेजी गई है। उन्होंने बताया कि बैंक और बिजली के साथ ही टेलिकॉम व अन्य विभागों के केस का निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने पक्षकारों से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में आएं और अपने केस का निष्पादन कराएं।

Read more about लोक अदालत कल, केस निष्पादन को 26 बेंच बनाए गए;
  • 0

टीएमबीयू की क्रिकेट टीम घोषित;

भागलपुर। टीएमबीयू की क्रिकेट टीम गुरुवार को घोषित की गई। टीम में कप्तान के रूप में सचिन कुमार व उपकप्तान के रूप में विष्णु कुमार को चुना गया। इसके अलावा अंकुश कुमार, सचिन कुमार, नाजिश नियाज, सूर्यवंश, अनुराज कुमार, विकास विजय, मो शाजिद, सोमू कुमार पंडित, अंकित कुमार, मलय भारती, प्रीतम कुमार, राजेश कुमार, कुंदन निषाद शामिल हैं। एक्स्ट्रा खिलाड़ी के रूप में सोनू कुमार, राकेश कुमार काजू, रक्षेंद्र रूद्ध, अभिषेक कुमार, गौतम कुमार, मो औरेगजेब, बादशाह खान, कुमार आपूर्व व अमित कुमार है। विवि खेल विभाग के सचिव डॉ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि चयनित टीम को 11 फरवरी से टीएनबी कॉलेज स्टेडियम में कोचिंग दिया जाएगा। कोच नवीन भूषण खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे। इससे पहले टीएनबी कॉलेज स्टेडियम में चयन प्रतियोगिता आयोजित किया गया था़। चयनकर्ता के रूप में प्रो मुश्फिक आलम, प्रो हलीम अख्तर, प्रो पूर्णेंदू शेखर, डॉ आनंद मिश्रा डॉ अंशू सिंह, डॉ राजेश राय, विपिन मंडल आदि शामिल थे।

Read more about टीएमबीयू की क्रिकेट टीम घोषित;
  • 0

तीन साल बाद डाल्फिन रिजर्व में फिर दिखा कॉमन शेल्डक;

भागलपुर। रविवार को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग व बांबे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी के संयुक्त दल ने शहर के इंजीनियरिंग कॉलेज से लेकर कहलगांव तक गंगा नदी के नजारे को देखा। इस दौरान तीन साल बाद फिर डाल्फिन रिजर्व में कामन शेल्डक (चकवा पक्षी) देखा गया। इससे पहले टीम के सदस्यों ने साल 2020 में देखा था। टीम में शामिल पक्षी प्रेमी व प्रकृति संरक्षकों ने पक्षियों के अध्ययन में पाया कि बीते एक साल में गांगेय डाल्फिन रिजर्व में पक्षियों की वेरायटी ज्यादा संख्या में देखी जा रही है। हालांकि कुल पक्षियों की संख्या में कमी आयी है। इस दौरान जहां प्रवासी पक्षियों में रेड क्रेस्टेड पोचार्ड, कॉमन पोचार्ड, पिनटेल डक, हेडेड गूज या राजहंस, गडवाल डक, लेसर विसलिंग डक, छोटी सिल्ही, फुलवॉस विसलिंग डक या बड़ी सिल्ही, रूडी शेल्डक बड़ी संख्या में देखे गये

डॉल्फिन रिजर्व में ये पक्षी बहुतायत संख्या में दिखे

बूटेड ईगल, ऑस्प्रे या मछरंगा, पैरेग्रिन फाल्कन, मार्श हैरियर, ब्लैक काईट, कॉमन इंडियन प्रतिनकोल, सैंड लार्क, टेमिंक्स स्टिंट, लिटिल स्टिंट, कॉमन सैंडपाइपर, मार्श सैंडपाइप…

Read more about तीन साल बाद डाल्फिन रिजर्व में फिर दिखा कॉमन शेल्डक;
  • 0

नाइजीरिया और कीनिया के लोगों को भा रहे भागलपुर में केले के रेशे से बने कपड़े;

रेशम नगरी भागलपुर में अब केले के थंब से निकले रेशे से कपड़े तैयार किए जा रहे हैं। इस तरह से तैयार कपड़े नाइजीरिया, कीनिया के लोगों को काफी पसंद आ रहा है। ऐसे कपड़ों की मांग बंगाल, यूपी, दिल्ली और हैदराबाद से भी है। लेकिन विदेशों में कपड़े अधिक बिक रहे हैं।

हबीबपुर मोमीनटोला, हुसैनाबाद नयाटोला, शाहजंगी, बादरपुर, पुरैनी आदि जगहों में 50 से अधिक बुनकर हैंडलूम पर केले के रेशे के धागे से कपड़े तैयार कर रहे हैं। इस रोजगार में 500 से अधिक महिलाएं भी लगी हुई हैं, जो रेशे को कताई कर धागा तैयार कर रही हैं। रेशे से योगा मैट, पूजा आसीन, बंडी, कारपेट, हैंड बैग, चटाई, पर्स, जैकेट आदि के कपड़े तैयार हो रहे हैं। व्यापारी केले के थंब का रेशा खगड़िया, पूर्णिया, सुपौल, हाजीपुर, मोतीहारी आदि से जगहों से ला रहे हैं और महिलाएं उससे धागा तैयार कर रही हैं। हबीबपुर मोमीनटोला के व्यापारी मोहम्मद शाहीन अंसारी ने बताया कि केले के थंब से निकले रेशे से सिल्क नगरी भागलपुर में भी कपड़े तैयार होने लगे हैं। कपड़ों के साथ-साथ रेशे के धागे की भी देश-विदेश में मांग हो रही है। नाइजीरिया और कीनिया कपड़…

Read more about नाइजीरिया और कीनिया के लोगों को भा रहे भागलपुर में केले के रेशे से बने कपड़े;
  • 0

जलमीनार के कर्मी को नहीं मिला वेतन तो रोक दी नौ सौ घरों की पेयजलापूर्ति, आक्रोश ;

खेरेहिया पंचायत के हरियो पानी टंकी गांव स्थित जलमीनार में पानी आपूर्ति के लिए नियुक्त ऑपरेटर को वेतन नहीं मिलने पर बुधवार को सैकड़ो घरों की पेयजल आपूर्ति बंद कर दिया। पेयजलापूर्ति ठप होने से नाराज ग्रामीणों ने जलमीनार के समीप विरोध-प्रदर्शन किया।

पीएचईडी विभाग के द्वारा हरियो पानी टंकी में लगाये जलमीनार से नगर पंचायत अकबरनगर, खेरैहिया, इंगलिश चिचरौंन पंचायत के विभिन्न गांवों में करीब नो सौ घरों को रोजाना पानी की आपूर्ति होती है। बुधवार को सुबह पंप ऑपरेटर मिलन कुमार ने पिछले नौ माह से वेतन नहीं मिलने की बात कहकर पूरे क्षेत्र का पानी आपूर्ति बाधित कर दिया। जब लोगों को सुबह पानी नही मिला तो खेरेहिया पंचायत के जन संसद के पंचायत अध्यक्ष गुलाब शर्मा के नेतृत्व में करीब आधा दर्जन ग्रामीण पानी चलाने की मांग को लेकर पम्प पहुंचे और पानी चलाने का दबाब बनाया तो पम्प कर्मी ने 9 महीने से ठेकेदार के द्वारा पैसा नहीं मिलने की बात कहकर पानी नहीं चलाने की बात पर अड़ गया। जिससे नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।

ग्रामीण गुलाब कुमार शर्मा, मोनू, राजा, शुभम, स्वपनिल, राकेश आदि …

Read more about जलमीनार के कर्मी को नहीं मिला वेतन तो रोक दी नौ सौ घरों की पेयजलापूर्ति, आक्रोश ;
  • 0

अब 11 को ही भागलपुर आएंगे मुख्यमंत्री;

भागलपुर। समाधान यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब 48 घंटे पहले ही भागलपुर आएंगे। अब 11 फरवरी को वे गणेशपुर तीनपुलिया गांव में लोगों से मिलेंगे और पूर्ण हुई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वे सुबह 10.15 बजे अलीगंज के सीपेट परिसर के लिए पटना से आएंगे। सीपेट परिसर से सुबह 11 बजे गणेशपुर तीनपुलिया गांव जाएंगे। सुबह 11.45 बजे तक गांव में परियोजनाओं का भ्रमण करेंगे। जबकि दोपहर 12 से 1 बजे तक जिले में संचालित योजनाओं की समीक्षा करेंगे। दोपहर 1.30 बजे जमुई के लिए हेलिकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे।

48 घंटे के बदलाव के बाद प्रशासनिक जगत में मची हड़बड़ी

सीएम के कार्यक्रम में 48 घंटे के बदलाव के बाद प्रशासनिक जगत में हड़बड़ी मच गई है। समाहरणालय और अन्य विभाग देर रात तक खुले रहे। तमाम अधिकारियों को गुरुवार सुबह निर्धारित स्थलों पर दी गई जिम्मेदारियों का निर्वहण करने को कहा गया है। सीएम के सभास्थल के पास लगाए जाने वाले तमाम स्टॉल गुरुवार शाम तक पूर्ण करने को कहा गया है। अलीगंज के बृहद आश्रय स्थल और न्यू सर्किट हाउस के बचे कामों को युद्धस्तर पर गुरुवार रात तक पूर्ण करने …

Read more about अब 11 को ही भागलपुर आएंगे मुख्यमंत्री;
  • 0

11 फरवरी को पावर-ट्रैफिक ब्लॉक के कारण 11 ट्रेनें रहेंगी रद;

भागलपुर। भागलपुर और टिकानी स्टेशन के बीच पुल संख्या 28 और भागलपुर-बांका रेल खंड के टिकानी और धौनी स्टेशन के बीच पुल संख्या 46 पर काम होना है। इसके लिए 10 और 11 फरवरी को ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लगाया जाएगा। इस लेकर 11 फरवरी को 11 अप-डाउन ट्रेनें दिन रद रहेंगी। इसमें 03452/03449 और 03448/03447 भागलपुर-बांका-भागलपुर डेमू, 03444/03443 और 03446/03445 भागलपुर-हंसडीहा-भागलपुर डेमू, 03441 हंसडीहा-भागलपुर डेमू और 03633/03634 जमालपुर-देवघर पैसेंजर 11 फरवरी को रद रहेंगी। जबकि 13015 कविगुरु एक्सप्रेस को हावड़ा से 60 मिनट के लिए रिशेड्यूल किया जाएगा और 03482 भागलपुर- गोड्डा डेमू को हंसडीहा से चलाया जाएगा। मालदा मुख्यालय ने इसकी अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी है। यह जानकारी मालदा मंडल की पीआरए रूपा मोंडल ने दी।

Read more about 11 फरवरी को पावर-ट्रैफिक ब्लॉक के कारण 11 ट्रेनें रहेंगी रद;
  • 0

डीएवी हरिनगर में तीन दिवसीय वार्षिकी खेलकूद आयोजित;

थानाक्षेत्र के खेरेहिया पंचायत के डीएवी पब्लिक स्कूल हरिनगर में तीन दिवसीय वार्षिक खेल कूद का आयोजन किया गया। शुभारंभ स्कूल के निदेशक ममता सिंह व प्रचार्य बाल किशोर सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। वार्षिकी खेल के दूसरे दिन बच्चों ने एक सौ मीटर दौड़, जलेबी दौड़, बाधा दौड़ सहित अन्य दौड़ में हिस्सा लिया। जिसमे प्रिय हिमांशु, शिवम, जिज्ञासा, मुनित, गोलू, पीहू, सत्यम सहित अन्य छात्र छात्राओं ने बाजी मारी। कार्यक्रम के मौके पर प्रचार्य बाल किशोर सिंह ने कहा कि बच्चों को खेल-कूद के माध्यम से प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। साथ ही खेल कूद में प्रोत्साहन देकर पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इस मौके पर अभिमन्यु कुमार, समीर, सोनू, मिथुन आदि शिक्षक मौजूद थे।

Read more about डीएवी हरिनगर में तीन दिवसीय वार्षिकी खेलकूद आयोजित;
  • 0

कहलगांव में ग्रामीण और शहरी जलापूर्ति बाधित;

 अनादिपुर और कलगीगंज के बीच में पाइप फटने की वजह से बहुउदेशीय ग्रामीण आर्सेनिक मुक्त जलापूर्ति योजना और शहर की  कुलकुलिया पंप हाउस के पास राइजिंग पाइप फटने की वजह से शहर  सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट गहरा गया है।

बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना करीब तीन सौ करोड़ की लागत से निर्मित बहुउदेशीय ग्रामीण आर्सेनिक मुक्त जलापूर्ति योजना से कहलगांव और पीरपैंती प्रखंड के 36 पंचायत के 141 गांव में 58 हजार 600 घरों में बुधवार को तीसरे दिन जलापूर्ति बाधित रही। जलाापूर्ति बाधित रहने की वजह से दोनों प्रखंडों के लोग को आर्सेनिक युक्त पानी पीने को मजबूर हैं।

 वहीं  कुलकुलिया पंप हाउस के समीप राइजिंग पाइप फटने की वजह से मरम्मती को लेकर बुधवार को शहरी जलापूर्ति बाधित रही। जलापूर्ति बाधित रहने की वजह से शहर के 70 प्रतिशत आबादी को पेयजल आपूर्ति न होने के कारण लोगों को हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ा और बोतलबंद पानी पर निर्भर होना पड़ा। बुधवार को कुल कुलिया पंप हाउस के सटे फटे पाइप लाइन को दुरुस्त करने के लिए कवायद शुरू कर दी गई। कर्मियों द्वारा मिट्टी की खुदाई शुरू क…

Read more about कहलगांव में ग्रामीण और शहरी जलापूर्ति बाधित;
  • 0

अकबरनगर स्टेशन के पास इंजन फेल, घंटो बाधित रहा कुछ ट्रेनों का परिचालन;

अकबरनगर व सुल्तानगंज स्टेशन के बीच बुधवार को पटरी मरम्मत के दौरान महेशी के समीप टावर वैगन का इंजन फेल होने से अप लाइन करीब पौने तीन घण्टे तक बाधित रही। अकबरनगर स्टेशन पर रामपुर हाट-गया पैसेंजर व खेरैहिया के होम सिग्नल पर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस खड़ी रही। रेल यात्री काफी परेशान रहे। रामपुर हाट ट्रेन को डाउन लाइन से होकर रवाना किया गया। परिचालन बाधित होने के कारण स्टेशन पर यात्रियों का काफी भीड़ लगी रही।

अनुसार बुधवार को करीब तीन बजे अकबरनगर से पटरी मरम्मत करने  टावर वैगन एफआरएम मशीन महेशी की ओर जा रही थी। इसी बीच पोल संख्या 322-3/4  के समीप पटरी में अचानक टावर वैगन का इंजन फेल हो गया। उसे हटाकर दूसरे वैगन को लगाया गया कि लेकिन वह भी फेल हो गया। इस वजह से अप लाइन पूरी तरह बाधित हो गयी। इस कारण अकबरनगर रेलवे स्टेशन पर अप लाइन में साहेबगंज रामपुरहाट गया पैसेंजर ट्रेन 16:22 से 19: 10 तक रुकी रही। जबकि खेरैहिया गांव के समीप होम सिग्नल पर आनन फानन में दानापुर साहेबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस 16:40 करीब साढ़े आठ बजे तक रूकी रही।

इसका प्रभाव भागलपुर जंक्शन समेत अन्य स…

Read more about अकबरनगर स्टेशन के पास इंजन फेल, घंटो बाधित रहा कुछ ट्रेनों का परिचालन;
  • 0

दिल्ली के अनुज पहलवान बने दंगल का विजेता;

गोनूधाम में आयोजित दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता के समापन के साथ ही मंगलवार को माघी पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय माघी मेले का भी समापन हो गया। अंतिम दिन के मुकाबले में अपना दमखम दिखाते हुए दिल्ली के अनुज पहलवान ने खुटाहा के दीपक पहलवान को पराजित करते हुए दंगल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया।

प्रथम पुरस्कार के रुप में उसे 3100 की नकद राशि के साथ शील्ड प्रदान किया गया। वहीं गोसाईंदास के फोटो पहलवान तथा गोरखपुर के पवन पहलवान के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा। जिसके कारण फोटो पहलवान तथा पवन पहलवान को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। दोनों के बीच शील्ड और 2100 की नकद राशि का बंटवारा कर दिया गया। तृतीय पुरस्कार मोहनपुर के गौतम पहलवान को दिया गया। गौतम पहलवान ने यूपी के इरफान पहलवान को पटकनी दी। तृतीय पुरस्कार के रुप में गौतम पहलवान को 1600 की राशि के साथ शील्ड प्रदान किया गया। दंगल प्रतियोगिता में दूर दराज से पहुंचे अन्य 21 पहलवानों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया। अंतिम दिन के मुकाबले को देखने के लिए अखाड़े के चारों तरफ हजारों दर्शकों की भीड़ थी। अंत…

Read more about दिल्ली के अनुज पहलवान बने दंगल का विजेता;
  • 0

अखिल भारतीय संतमत सत्संग के 111 वे महाधिवेशन में जुटेंगे देश बिदेशो के लाखों श्रद्धालु;

नवगछिया। आखिल भारतीय संतमत सत्संग का 111वां महाधिवेशन नवगछिया  के एनएच 31 भवानीपुर   हिमांशु पेट्रोल पंप के सामने  18 फरवरी से 20 फरवरी तक आयोजित होगा। इसमें देश-विदेश के लगभग 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है। कार्यक्रम को लेकर  मंगलवार को प्रेस वार्ता आयोजित की गई। 

अध्यक्ष संतोष कुमार कनोडिया ने प्रेस वार्ता में बताया कि  कार्यक्रम में वर्तमान आचार्य पूज्य पाद महर्षि हरिनंदन परमहंस  महाराज सहित अन्य महात्माओं साधकों एवं विद्वानजनों के अमृत उपदेश होंगे। सत्संग कार्यक्रम प्रातः 6:00 बजे से और दोपहर 2:00 बजे से भजन कीर्तन, स्तुति, प्रार्थना ग्रंथ पाठ और प्रवचन होगा। कार्यक्रम को लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है। पंडाल की रूपरेखा भी तैयार हो रही है। उपाध्यक्ष नरेंद्र जयसवाल ने कहा कि तीन वर्षों के प्रयास के बाद  नवगछिया में आयोजन का मौका मिला है। जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी ने कहा कि सत्संग में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के आने की भी संभावना है। सचिव अजय किशोर यादव, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, राकेश चिरानिया, राजेन्द्र यादव,राजू गुप्ता, शशिधर स…

Read more about अखिल भारतीय संतमत सत्संग के 111 वे महाधिवेशन में जुटेंगे देश बिदेशो के लाखों श्रद्धालु;
  • 0

बिहार बॉल बैडमिंटन टीम का प्रशिक्षण शिविर बेगूसराय में शुरू;

बिहपुर। मंचेरियाल ( तेलंगाना ) में 16 से 20 फरवरी तक आयोजित होने वाली 41वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक एवं बालिका ) में भाग लेने वाली बिहार सब जूनियर बालक व बालिका बॉल बैडमिंटन टीम का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 7 से 12 फरवरी तक बेगूसराय में शुरू हो गया है। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के प्रवक्ता सह जिला सचिव सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि हाजीपुर में सम्पन्न हुए चयन प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर बालक वर्ग से नवगछिया पुलिस जिला के अजीत कुमार व बालिका वर्ग से सृष्टि कुमारी का  चयन बिहार सब जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए किया गया है।

Read more about बिहार बॉल बैडमिंटन टीम का प्रशिक्षण शिविर बेगूसराय में शुरू;
  • 0

भागवत कथा को लेकर घोघा के फुलकिया से निकाली कलश शोभा यात्रा;

एनएच अस्सी फुलकिया घोघा से भागवत कथा को लेकर मंगलवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश शोभा यात्रा 11:00 बजे प्राथमिक विद्यालय फुलकिया एनएच अस्सी से ममलखा गंगा घाट के लिए गाजे बाजे के साथ रवाना हुई। कलश शोभा यात्रा में ग्यारह सौ महिलाएं शामिल रहीं। ममलखा गंगा नदी तट से सभी महिलाओं नें जलभरी किया। शोभा यात्रा ममलखा, रामनगर, शंकरपुर, पन्नूचक, दिलदारपुर, संतनगर होते हुए सात किलोमीटर की दुरी तय कर अपराह्न 3:00 बजे कथा स्थल पहुंची। महिलाओं ने व्यास मंच की प्रदक्षिणा कर निर्धारित स्थान पर निष्ठापूर्वक कलश को रखते हुए शोभा यात्रा को विराम दिया। मुख्य कथावाचक के रूप में वृंदावन श्री थाम से पहुंचे कथावाचक संजय परासर कथा का श्रवण करायेगे। भागवत प्रबंधन कमेटी एनएच अस्सी फुलकिया घोघा के सदस्यों ने बताया की दूर दराज से आने वाले श्रोताओं के लिए ठहरने और भोजन की समुचित व्यवस्था कमिटी की ओर से की गई है।

Read more about भागवत कथा को लेकर घोघा के फुलकिया से निकाली कलश शोभा यात्रा;
  • 0

40 वर्ष से रह रहे जमीन को प्रशासन ने खाली कराया, काफी मशक्कत के बाद हटाया गया अतिक्रमण;

भागलपुर में जिला प्रशासन का चला बुलडोजर। कई जगहों पर से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान लोगों ने हंगामा भी किया। स्मार्ट सिटी के तहत शहर के हर क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण को लेकर कार्य काफी तेजी से चल रहा है। आज जीरोमाइल में सड़क के किनारे बने अवैध रूप से कई दुकानों को खाली कराया गया है।

दुकान खाली कराने के क्रम में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सड़कों के किनारे अवैध रूप से बने दुकानों के चलते राहगीरों एवं वाहन चालकों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शहर में जाम की समस्या भी काफी है। जिससे लोग काफी हलकान व परेशान रहते हैं।

जिला प्रशासन के द्वारा ही जमीन कराई गई थी मुहैया

अतिक्रमण हटाने के क्रम में स्थानीय युवक का कहना हुआ की हमारी पीढ़ी यहीं पर गुजर-बसर की है। हमारे पिताजी एवं दादा जी का भी व्यवसाय इसी दुकान से था। आज उसे तोड़ा जा रहा है, यह सही नहीं है। जबकि हम लोगों को जिला प्रशासन के द्वारा ही यह जमीन मुहैया कराई गई है।

पहले भी किया गया था नोटिस

अतिक्रमण हटाने को लेकर कई बार नोटिस भी …

Read more about 40 वर्ष से रह रहे जमीन को प्रशासन ने खाली कराया, काफी मशक्कत के बाद हटाया गया अतिक्रमण;
  • 0

भागलपुर रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं का विस्तार:इस माह प्लेटफार्म नंबर एक व छह पर लग जाएंगे लिफ्ट;

भागलपुर रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं का विस्तार हाे रहा है। स्टेशन पर मिलने वाली यात्री सुविधा की समीक्षा करने के लिए 10 सदस्य टीम 11 फरवरी को निरीक्षण करेगी। इसको लेकर भागलपुर स्टेशन पर तैयारी चल रही है। स्टेशन अधीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि स्टेशन पर साफ-सफाई से लेकर यात्री को मिलने वाली सारी सुविधाएं पूर्ण हैं। प्रत्येक दिन स्टेशन की मॉनिटरिंग रिपोर्ट भेजी जाती है।

अभी प्लेटफार्म संख्या एक और छह पर लिफ्ट का कार्य चल रहा है। इस महीने के अंत तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। सर्कुलेटिंग एरिया, शौचालय, यूरिनल आदि की हर दिन जांच होती है। बता दें कि केंद्रीय रेल मंत्रालय की 10 सदस्यीय टीम भागलपुर जंक्शन समेत अमृत योजना में शामिल 15 स्टेशनों का निरीक्षण करेगी। सेंट्रल पैसेंजर एमिनिटिज कमेटी (सीपीएसी) स्टेशनों पर सुविधाओं की समीक्षा करेगी। इसकी रिपाेर्ट मंत्रालय को भेजेगी।

Read more about भागलपुर रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं का विस्तार:इस माह प्लेटफार्म नंबर एक व छह पर लग जाएंगे लिफ्ट;
  • 0

समाधान यात्रा:जीरोमाइल से तिलकामांझी तक सड़क किनारे से हटाया कब्जा; एसडीएम व डीएसपी के नेतृत्व में चला अभियान;

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा काे लेकर जिला प्रशासन ने सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की। मंगलवार को करीब तीन घंटे तक जीरोमाइल से लेकर तिलकामांझी चौक तक सड़क किनारे से फुटकर दुकानदार व टेंट लगाकर रहने वाले सभी लोगों को हटाया। अभियान एसडीएम धनंजय कुमार और डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने नेतृत्व में चला। सेंट्रल जेल के पास रह रहे बंजाराें के टेंट और तंबू को भी हटा दिया गया।

अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा न हो, इसके लिए 30 जवान भी माैजूद रहे। एसडीएम व डीएसपी के साथ वे पैदल चल रहे थे। अतिक्रमण हटाने के लिए एक जेसीबी व ट्रैक्टर भी थे। जेसीबी की मदद से अवैध ढांचे को गिराया गया। जीरोमाइल से विशेष केंद्रीय कारा तक ज्यादा अतिक्रमण नहीं था। लेकिन विशेष केंद्रीय कारा से महिंद्रा शोरूम तक फुटकर दुकानदारों ने अवैध रूप से झुग्गी-झोपड़ी बना रखी थी। जिसे जेसीबी की मदद से हटाया गया। एसडीएम धनंजय कुमार ने बताया सड़क किनारे फुटकर दुकानदार को सामान बेचने की मनाही नहीं है। लेकिन अवैध रूप से झोपड़ी का निर्माण करना उचित नहीं है।

Read more about समाधान यात्रा:जीरोमाइल से तिलकामांझी तक सड़क किनारे से हटाया कब्जा; एसडीएम व डीएसपी के नेतृत्व में चला अभियान;
  • 0

टूर्नामेंट:मारवाड़ी काॅलेज इंटर क्रिकेट के फाइनल में, टीएनबी से आज होगा खिताबी मुकाबला;

महादेव सिंह कॉलेज की मेजबानी और टीएनबी कॉलेज स्टेडियम में खेले जा रहे टीएमबीयू के इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में मारवाड़ी काॅलेज ने मलय राज के अाॅलराउंड प्रदर्शन के दम पर जीबी काॅलेज काे एकतरफा मुकाबले में करारी शिकस्त दी। सेामवार काे हुए मैच में मारवाड़ी काॅलेज ने जीबी काॅलेज काे 149 रनाें के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका मुकाबला मंगलवार काे चिर प्रतिद्वंद्वी टीएनबी काॅलेज से हाेगा। जीबी काॅलेज से हुए मैच में मारवाड़ी काॅलेज हर क्षेत्र में बीस साबित हुई। टाॅस जीतकर मारवाड़ी काॅलेज की टीम ने पहले बल्लेबाजी चुनी और बल्लेबाजाें ने इस निर्णय काे सही साबित करते हुए टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बड़ा स्काेर 326 खड़ा कर दिया। टीम ने निर्धारित 40 ओवर खेलने में छह विकेट खोए। विष्णु कुमार ने 60, विकास ने 58, मलय राज ने 50 और अनुभव सिंह ने 50 रनों की पारी खेली। जीबी कॉलेज के धीरज व सिद्धार्थ ने दो-दो विकेट लिए।

मारवाड़ी काॅलेज के हरफनमौला है मलयमारवाड़ी काॅलेज के मलय राज ने हरफनमाैला प्रदर्शन करते हुए गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन …

Read more about टूर्नामेंट:मारवाड़ी काॅलेज इंटर क्रिकेट के फाइनल में, टीएनबी से आज होगा खिताबी मुकाबला;
  • 0

अंग महोत्सव का आयोजन:शहर में लगेगी दानवीर कर्ण की प्रतिमा, 19 को होगा महोत्सव;

19 मार्च को अंग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर अंगराज कर्ण की प्रतिमा शहर में लगाई जाएगी। इस संबंध में रविवार को जन जागृति मंच बिहार के तत्वावधान में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष नंद किशोर पंडित ने कहा कि महोत्सव के माध्यम से महाराज कर्ण के कृतित्व और व्यक्तित्व को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। प्रधान महासचिव राकेश रंजन केशरी ने कहा कि प्रयास है कि उनकी प्रतिमा को शहर के मुख्य स्थल पर लगाया जाए।

प्रदेश सलाहकार ब्रजेश साह व महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश प्रभारी श्वेता सिंह ने भी विचार रखे। प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. सुमन सोनी ने कहा कि दानवीर कर्ण का गंगा से गहरा जुड़ाव था। वे गंगा स्नान के उपरांत दान दिया करते थे। इसलिए इस महोत्सव के पहले विशाल गंगा आरती का भी आयोजन किया जाएगा। प्रेसवार्ता में प्रदेश महासचिव देवाशीष बनर्जी, भवेश यादव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो. शाहीन सहित अन्य मौजूद रहे।

Read more about अंग महोत्सव का आयोजन:शहर में लगेगी दानवीर कर्ण की प्रतिमा, 19 को होगा महोत्सव;
  • 0

नैक से मिले ग्रेड की अवधि समाप्त:टीएनबी और मारवाड़ी कॉलेजों का ए ग्रेड बीती बात, जल्द होगा दोबारा मूल्यांकन; पता चलेगा क्या है स्तर;

टीएनबी काॅलेज, मारवाड़ी काॅलेज सहित छह काॅलेज और टीएमबीयू काे नैक से मिला ग्रेड अब बीती बात हाे चुकी है। ये संस्थान नैक से मिला ग्रेड अब तक अपने नाम के साथ उपयाेग कर रहे हैं लेकिन तकनीकी रूप से इन संस्थानाें के लिए पूर्व में मिले ग्रेड की अवधि खत्म हाे चुकी है। टीएनबी काॅलेज 2015-16 में मूल्यांकन के आधार मिले ए ग्रेड की अवधि पांच साल तक के लिए थी जाे दाे साल पहले बीत चुकी है। मारवाड़ी काॅलेज काे मिले ए ग्रेड के पांच साल की अवधि भी लगभग एक साल पहले खत्म हाे चुकी है।

अवधि बीतने के बाद संस्थानाें काे फिर मूल्यांकन कराना हाेता है जिसमें पता चलता है कि उनकी अद्यतन स्थिति क्या है। टीएमबीयू के छह काॅलेजाें सहित खुद टीएमबीयू की अवधि बीत चुकी है। दरअसल, राज्य के 272 अंगीभूत काॅलेजाें में 38 ने ही दाेबारा मूल्यांकन कराया है जबकि 135 के पूर्व में हुए मूल्यांकन की अवधि बीत चुकी है। ऐसे में नैक ने ऐसे संस्थानाें काे नए मूल्यांकन के लिए सेल्फ स्टडी रिपाेर्ट और इंटर्नल क्वालिटी एश्याेरेंस रिपाेर्ट 28 फरवरी तक अपलाेड करने काे कहा है। दूसरी तरफ शिक्षा विभाग ने भी बैठकाें का दाैर श…

Read more about नैक से मिले ग्रेड की अवधि समाप्त:टीएनबी और मारवाड़ी कॉलेजों का ए ग्रेड बीती बात, जल्द होगा दोबारा मूल्यांकन; पता चलेगा क्या है स्तर;
  • 0