Gupta watch repair house , Harsh aquarium & pet shop, Sultanganj
- Fish & Aquarium Shops
- January 21, 2023
Harsh Aquarium & Pet shop, Sultanganj
- Fish & Aquarium Shops
- January 21, 2023
Jamalpur Fish & Aquarium House, Sultanganj
- Fish & Aquarium Shops
- January 21, 2023
RR Aquarium Shop, Sultanganj
- Fish & Aquarium Shops
- January 21, 2023
Sangita Aquarium House, Sultanganj
- Fish & Aquarium Shops
- January 21, 2023
City Electronics -JioMart Digital Partner, Sultanganj
- Electrical & Electronics Shops
- January 21, 2023
Maa Tara Elc., Sultanganj
- Electrical & Electronics Shops
- January 21, 2023
Ajay Kr Store, Sultanganj
- Electrical & Electronics Shops
- January 21, 2023
Pankaj Electronic, Sultanganj
- Electrical & Electronics Shops
- January 21, 2023
Ak Electronics, Sultanganj
- Electrical & Electronics Shops
- January 21, 2023
Crown Plastic & kitchen Item’s, Sultanganj
- Crockery Shops
- January 21, 2023
Shiv Bartan Bhandar, Sultanganj
- Crockery Shops
- January 21, 2023
D.S Bartan Dukan, Sultanganj
- Crockery Shops
- January 21, 2023
Maa Ambe Electronics, Sultanganj
- Crockery Shops
- January 21, 2023
Miya Jaan Kirana Store, Sultanganj
- Crockery Shops
- January 21, 2023
Royal Cycle Centre, Sultanganj
- Cycle Shop
- January 21, 2023
Jai Bharat Cycle Store, Sultanganj
- Cycle Shop
- January 21, 2023
P.M. Cycle Store, Sultanganj
- Cycle Shop
- January 21, 2023
S.P.Cycle Corporation, Sultanganj
- Cycle Shop
- January 21, 2023
Navneet cycle store, Sultanganj
- Cycle Shop
- January 21, 2023
कोइली खुटाहा में रेलवे की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण;
भागलपुर-दुमका रेलखंड पर कोइली खुटाहा के पास बुधवार को रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया। रेलवे लाइन के दोनों बगल झुग्गी झोपड़ी और कच्चे मकान बनाकर रह रहे 91 घरों को जेसीबी की मदद से हटाया गया। यह अभियान आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार, रेलवे के पीडब्ल्यूआई इंजीनियर केके राय, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता कार्य अनिल कुमार के नेतृत्व में चलाया गया। सुरक्षा की दृष्टिकोण से बड़ी संख्या में आरपीएफ के जवान भी मौजूद थे।
अतिक्रमण हटाने के लिए रेलवे के गैंगमैन को लगाया गया था। पिछली दफा गुमटी नंबर तीन के पास अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों ने रेल अधिकारियों पर पथराव कर दिया था। इसलिए इस बार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।
साक्षात्कार टाला तो बंद कराया विश्वविद्यालय;
अतिथि शिक्षकों के लिए 13 जुलाई को होने वाले साक्षात्कार को लगातार दूसरी बार आगे बढ़ाने से नाराज संघर्षशील अतिथि शिक्षक संघ के सदस्यों एवं साक्षात्कार के अभ्यर्थियों ने बुधवार को सभी कर्मचारियों को बाहर निकालकर विवि के प्रशासनिक भवन को बंद करा दिया।
संघर्षशील अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ कपिलदेव मंडल की अगुवाई में बुधवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के अधिकारियों से मिलने साढ़े 12 बजे विवि प्रशासनिक भवन पहुंचे। लेकिन वहां प्रॉक्टर को छोड़कर कोई अधिकारी उपस्थित नहीं था। अंत में संघ के सदस्यों ने कहा कि जब कोई अधिकारी विश्वविद्यालय मुख्यालय में हैं ही नहीं तो विश्वविद्यालय क्यों खुला है, किसके लिए खुला है। इससे बेहतर है कि विश्वविद्यालय बंद रहे। जब तक विश्वविद्यालय को स्थाई कुलपति नहीं मिल जाए। स्थाई कुलपति के अभाव में विश्वविद्यालय के छात्र शिक्षक और कर्मचारी त्राहिमाम कर रहे हैं।
संघ के अध्यक्ष ने कहा कि अतिथि शिक्षक बहाली हेतु पहले आठ अप्रैल को वेबसाइट पर नोटिस जारी किया गया कि 21 अप्रैल को साक्षात्कार होगा। उसे टाल कर 13 जुलाई से किया ग…
भागलपुर में ईएसआई हॉस्पिटल के लिए जमीन की तलाश शुरू;
भागलपुर समेत बिहार के दो अन्य जिले मुजफ्फरपुर और बेगूसराय में ईएसआई हॉस्पिटल खोलने के लिए जमीन की तलाश शुरू हो गई है। इसके लिए श्रम संसाधन विभाग ने तीनों जिलों को पत्र भेजकर पांच-पांच एकड़ जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। जिला प्रशासन ने इसे लेकर अंचलाधिकारियों को पत्र भेजकर जमीन चिह्नित कर बताने को कहा है। ताकि सरकार को रिपोर्ट भेजी जा सके। अपर समाहर्ता शिव कुमार शैव ने बताया कि जुलाई के अंत तक यदि सीओ की रिपोर्ट मिल जाती है तो श्रम संसाधन विभाग को जमीन की विवरणी भेजी जाएगी। उन्होंने सीओ को प्राथमिकता पर इसे करने को कहा है।
बता दें कि जिले में अभी भागलपुर और कहलगांव में कर्मचारी राज्य बीमा निगम की डिस्पेंशनरी चल रही है। जहां ईएसआई के दायरे में आने वाले कर्मचारियों व उनके परिवारवालों का इलाज किया जाता है। चूंकि डिस्पेंशनरी में पूरी सुविधा नहीं होती है। इसलिए यहां आये कर्मचारियों को पर्ची पर पटना रेफर किया जाता है। श्रम अधीक्षक विनोद कुमार प्रसाद ने बताया कि ईएसआई अस्पताल खुलने से 100 बेड की सुविधा होगी। रोजाना 500 मरीजों का यहां इलाज हो सकेगा। अस्पताल के निर्म…
श्रावणी मेले को लेकर भागलपुर प्रमंडल को मिले 40 डॉक्टर;
श्रावणी मेले के तहत भागलपुर प्रमंडल को राज्य स्वास्थ्य समिति की तरफ से 40 चिकित्सक मिले हैं। हालांकि इनमें से एक ने भी योगदान नहीं दिया है। सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि जब तक ये चिकित्सक योगदान नहीं देते हैं, तब तक वास्तविक रूप से मिले चिकित्सकों की संख्या के बारे में कहा नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर 40 चिकित्सकों ने योगदान कर लिया तो इन्हें श्रावणी मेला सुल्तानगंज से लेकर बांका के दुम्मा तक के कांवरिया पथ पर इन्हें तैनात किया जाएगा। पूरी संभावना है कि 40 में से 16 चिकित्सक भागलपुर को तो 26 बांका जिले को मिलेंगे। वहीं जिले को मिले 18 में 12 एंबुलेंस को फिलहाल श्रावणी मेले तक सुल्तानगंज में ही तैनात किया जाएगा। इस बेड़े में एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस से लेकर बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस शामिल हैं। मेला खत्म होने के बाद जो एंबुलेंस जिन-जिन अस्पतालों को आवंटित हैं, सौंप दिया जाएगा।
सदर अस्पताल में लगा परिवार नियोजन मेला, निकाली गयी रैली;
जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के तहत बुधवार को सदर अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गयी। परिसर में परिवार नियोजन मेले का आयोजन किया गया। सबसे पहले सदर अस्पताल से एएनएम स्कूल की छात्राओं और आशा कार्यकर्ताओं ने बुधवार की सुबह करीब आठ बजे रैली निकाली। रैली बड़ी पोस्ट ऑफिस, घंटाघर चौक, भगत सिंह चौक होते हुए वापस सदर अस्पताल में आकर खत्म हुई। इसके बाद सदर अस्पताल में एएनएम स्कूल की छात्राओं ने नाटक के जरिये लोगों को परिवार नियोजन के उपाय को अपनाने को लेकर जागरूक किया। ओपीडी के बाहर लगे परिवार नियोजन मेले में लोगों की काउंसिलिंग से लेकर परिवार नियोजन को लेकर अस्थायी सामग्री का वितरण भी किया गया।
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने कहा कि जिले में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आगाज 11 जुलाई को ही हो गया है, जो 31 जुलाई तक चलेगा। इसके तहत लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया जा रहा है। परिवार नियोजन में अस्थायी सामग्री के इस्तेमाल के फायदे के बारे में जानकारी दी जा रही है। साथ ही अगर किसी के मन में अस्थायी सामग्री के इस्तेमाल को लेकर डर या आशंका थी तो उसे दूर किया…
गुरु पूर्णिमा पर शिक्षक-शिक्षिकाओं को किया सम्मानित;
डीएवी पब्लिक स्कूल बरारी भागलपुर के परिसर में गुरु पूर्णिमा को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को विद्यालयों के छात्रों ने सम्मानित किया। इसके लिए वर्ग नवम-दशम के छात्रों ने विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए सु्न्दर-सुन्दर कार्ड बनाए। इस अवसर पर आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में प्राचार्य के साथ सभी शिक्षकों को तिलक करते हुए कार्ड देकर छात्रों ने अपने श्रद्धाभाव व्यक्त किये।
इसके साथ अविका शर्मा, श्रुति सोनल, सौम्या झा ने क्रमश: हिन्दी, संस्कृत और अंग्रेजी में गुरु की महिमा को बताया। इसके बाद छात्रों ने गुरु के सम्मान में भजन प्रस्तुत किये। इसके अलावा नासिर ने गुरु पर कविता प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य रमेश चन्द्र शर्मा ने ‘आचार्य देवो भव: उक्ति के साथ गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गुरु के बिना जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करना असम्भव है। अत: हमें गुरुओं का सम्मान करना चाहिए। उन्होनें सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को गुरु पूर्णिमा की बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। डा. विमलेश झा ने बताया कि कार्यक…
कहलगांव में गुरु पूर्णिमा पर गंगा आरती का आयोजन;
गंगा समग्र कहलगांव खंड के बैनर तले गुरु पूर्णिमा के मौके चारों धाम घाट में भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। गंगा समग्र के कहलगांव खंड संयोजक संतोष झा ने बताया कि मौके पर आटा से बना दीपक गंगा में प्रवाहित की गई । दीपदान के बाद मां गंगा कीभजनों की प्रस्तुति के साथ महाआरती उतारी की गई । गुरुओं का अभिनंदन भी किया गया। मौके पर अनुभव कुमार चौधरी, आशीष कुमार, डॉ विप्लव चौधरी,अंचल पाण्डेय, पुरातन सिन्हा, बबीता झा, संगीता झा सहित दर्जनों श्रद्धालु शामिल थे।
वहीं गुरु पूर्णिमा पर कहलगांव और बटेश्वर के उत्तरवाहिनी गंगा तट पर हजारों की संख्या में लोगों ने गंगा स्नान किया। इस अवसर पर बटेश्वर के नागा बाबा मंदिर, कहलगांव गंगा के मध्य तीनपहाड़ी स्थित शांति बाबा पहाड़ पर भक्तों का भीड़ लगा रहा। धार्मिक अनुष्ठान भी हुए।
कांवर यात्रा 2022: बिहार में श्रावणी मेला आज से शुरू, सुल्तानगंज में डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद करेंगे उद्घाटन;
बिहार में भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में श्रावणी मेला और कांवर यात्रा की गुरुवार को विधिवत शुरुआत होगी। बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद अजगैवीनाथ धाम के नमामि गंगे घाट पर मेले का उद्घाटन करेंगे। हालांकि कई कांवरिये गुरु पूर्णिमा के मौके पर बुधवार को ही गंगा स्नान कर जल लेकर झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हो गए। सुल्तानगंज में श्रावणी मेला को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
वाटर वर्क्स वर्कर्स यूनियन का औजार बंद हड़ताल शुरू;
भागलपुर वाटर वर्क्स वर्कर्स यूनियन की मंगलवार की मध्य रात्रि से औजार बंद हड़ताल शुरू हो गयी है। इस कारण लोगों को अब पानी के संकट से जूझना पड़ेगा। यूनियन ने हड़ताल की जानकारी प्रधान सचिव, नगर आयुक्त के साथ कई अधिकारियों को भी दी है। अध्यक्ष मो. सिकंदर ने बताया कि उनलोगों को समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है। अधिकार भत्ता से वंचित रखा जा रहा है। डेलीवेजेज पर काम करने वाले कर्मचारियों को भी रुपये नहीं मिल रहा है। इस कारण यहां के लगभग 150 कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
लॉ कॉलेज और मारवाड़ी कॉलेज में एबीवीपी ने किया पौधरोपण;
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 20 जुलाई तक चल रहे पौधरोपण अभियान के तहत मंगलवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की स्थापना दिवस के अवसर पर कॉलेज कैंपस में पौधरोपण किया गया। इसके तहत एबीवीपी टीएनबी लॉ कॉलेज इकाई द्वारा पौधरोपण किया गया। जिसमें कॉलेज प्राचार्य डॉ संजीव सिन्हा, शिक्षक डॉ धीरज कुमार मिश्रा, अमित कुमार मौजूद रहे। पौधरोपण के बाद प्राचार्य डॉ सिन्हा ने कहा कि अभी के पर्यावरण स्थिति को देखकर पौधरोपण करना एक सकारात्मक और बहुत ही नेक कार्य है। इस कड़ी में विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाया जा रहा पौधरोपण अभियान एक अच्छी पहल है और यह लोगों को जागरूक करने के साथ उनकी सहभागिता सुनिश्चित करता है। उधर मारवाड़ी कॉलेज में भी पौधरोपण किया गया जिसमें मारवाड़ी कॉलेज के शिक्षक इमरान मंजूम ने पौधरोपण किया। इस मौके पर छात्र-छात्राएं मौजूद थे|
विद्युतीकरण और कोचिंग डिपो बनने से ट्रेनों की संख्या बढ़ सकती है;
गोड्डा में कोचिंग डिपो बन जाने से यहां से खुलने वाली तमाम ट्रेनों का मेंटेनेंस गोड्डा में होने लगेगा। अभी गोड्डा से चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन का भागलपुर और साहिबगंज में मेंटेनेंस होता है। प्रधानमंत्री ने हंसडीहा से गोड्डा के बीच हुए रेल विद्युतीकरण का भी उद्घाटन किया है। हालांकि विद्युतीकरण के बाद इस रेलखंड पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का परिचालन कुछ दिन पहले ही शुरू कर दिया गया है। विद्युतीकरण और कोचिंग डिपो बनने से ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी और इसका लाभ भागलपुर और आसपास के लोगों को भी मिलेगा।
मालदा रेल मंडल के सीनियर डीएमई एसके तिवारी ने बताया कि गोड्डा में अभी ट्रेनों के मेंटेनेंस की सुविधा नहीं है। जिसकी वजह से लंबी दूरी की गाड़ियों का मेंटेनेंस यहां नहीं किया जा सकता है। सिर्फ पासिंग रूट के तहत गोड्डा स्टेशन का इस्तेमाल हो रहा है। क्योंकि यहां पर कोच मेंटेनेंस की सुविधा नहीं है। अब इसकी स्वीकृति मिल गई है और शिलान्यास के बाद फेज वन का काम शुरू हो जाएगा। गोड्डा में बनने वाले कोचिंग कॉम्प्लेक्स डिपो में एलएचबी रैक मेंटेनेंस की फैसिलिटी होगी। पहले…
मुंगेर से दोगच्छी तक हरेक एक किमी पर एक बस स्टॉप;
मुंगेर से दोगच्छी तक वर्तमान एनएच-80 के चौड़ीकरण और निर्माण योजना के तहत 58 जगहों पर बस स्टॉप बनाए जाएंगे। 58.5 किमी की दूरी में 58 जगहों पर स्टॉप बनाने का अर्थ है कि हर एक किमी पर एक बस स्टॉप बनाए जाएंगे। इस पथ के चौड़ीकरण व निर्माण का ठेका राजस्थान की एमजी कंस्ट्रक्शन को मिला है। निर्माण एजेंसी ने अब तक काम शुरू नहीं किया है। दरअसल, उसे वन विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र (एफआरए) का इंतजार है।
कुछ जगहों पर 14.80 किमी तक चौड़ी होंगी
एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि डीपीआर के मुताबिक निर्माण के दौरान 299 छोटे और 6 बड़े जंक्शन बनाए जाएंगे। 58.5 किमी रोड के दोनों ओर ड्रेनेज व फुटपाथ भी बनेगा। इस परियोजना में कहीं भी फ्लाईओवर, पार्किंग एरिया और टोल प्लाज नहीं बनेगा। वर्तमान सड़क कुछ जगहों पर 14.80 किमी चौड़ी होंगी। पांच जगह पर पुल बनेगा। बड़ा पुल कहीं नहीं बनेगा, जबकि 12 जगहों पर छोटे पुल में पांच की मरम्मत होगी।
35 नये आरसीसी बॉक्स कल्वर्ट बनाये जाएंगे
बरियारपुर शहर में 6-6 मीटर का नया छोटा पुल बनाया जाना है। इसके लिए 0.032 एकड़ जमीन की जरू…
भागलपुर से झारखंड ही नहीं अब बंगाल तक जाएगी फोरलेन सड़क;
भागलपुर से झारखंड ही नहीं, अब बंगाल तक जाना और आसान हो जाएगा। मुंगेर से मिर्जाचौकी तक जाने वाली फोरलेन सड़क का विस्तार फरक्का (मुर्शिदाबाद) तक किया जाएगा। इस परियोजना की घोषणा देवघर में मंगलवार को आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। इस परियोजना का लाभ भागलपुरवासियों को भी ज्यादा होगा। ग्रीनफील्ड कॉरिडोर बनने से कार्गो ट्रक निर्माणाधीन फोरलेन (एनएच-333) पर फर्राटे भरेंगे। इस फोरलेन के बन जाने के बाद पटना से मुंगेर, भागलपुर, साहेबगंज, राजमहल, बरहड़वा वाया कोलकाता तक यात्री बसें भी अधिक मात्रा में चलेंगी। इससे समय भी कम लगेगा और यात्रियों को यात्रा के कई विकल्प भी मिलेंगे।
इस महीने निकल जायेंगे स्नातक पार्ट वन के रिजल्ट;
टीएमबीयू के स्नातक पार्ट वन का रिजल्ट जुलाई के तीसरे सप्ताह से जारी हो सकता है। अभी मात्र कुछ उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन बाकी है। पार्ट वन की परीक्षा के बाद से छात्र-छात्राएं रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी तक जारी नहीं किया गया है। अभी उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन ही चल रहा है।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि अधिकतर उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो गया है। उनके अंक चढ़ाये जा रहे हैं। आरबी हिन्दी की कुछ उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन बाकी है। उसका मूल्यांकन चल रहा है। जल्द ही सभी उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर लिया जायेगा। दो संकायों का रिजल्ट अगले कुछ दिनों में जारी कर दिये जायेंगे। उसके बाद तीसरे संकाय के रिजल्ट जारी होंगे। सूत्रों ने बताया कि सबसे पहले साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी होगा। इस महीने के अंत तक सभी रिजल्ट जारी हो जायेंगे।
तिलकामांझी में लगा जाम, हुई परेशानी;
तिलकामांझी चौक पर मंगलवार को जाम लग गया। जिसके कारण लोगों को परेशानी हुई। सुबह साढ़े सात बजे के आसपास पुलिस के नहीं रहने के कारण गाड़ियां जैसे-तैसे सड़क पर लगा दी गयी थीं। खासकर टोटो चालकों ने बीच सड़क पर टोटा लगा दी थी। ट्रैफिक प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि सुबह आठ बजे के बाद पुलिस की वहां तैनाती की जाती है। इस कारण कुछ देर के लिए जाम लगा होगा।
विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा माले ने किया धरना प्रर्दशन। एसडीओ को 10 सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन।
भाकपा माले प्रखंड कमेटी कहलगांव के सदस्यों ने अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सोमवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में एक दिवसीय घरना प्रदर्शन किया। भाकपा कार्यकताओ ने कहलगांव के गांगुली पार्क से रैली निकालकर कहलगांव अनुमंडल कार्यालय परिसर पहुंचकर धरना प्रर्दशन में तब्दील हो गया। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते वक्ताओं ने व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल एसडीओ मधुकांत को 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन में महेश यादव,रणधीर यादव, इंद्रजीत सिंह, मनोरमा देवी, बुलबुल कुमार, वासुदेव दास,अर्जुन प्रसाद ठाकुर,विनय कुमार यादव,गीता देवी,धरमा देवी, आदि दर्जनों भाकपा माले सदस्य मौजूद थे ।
सावन में भागलपुर से देवघर के लिए कई बसें खुलेंगी;
सावन में भागलपुर से देवघर के लिए बसों की संख्या बढ़ जायेगी। बिहार राज्य परिवहन निगम, तिलकामांझी बस स्टैंड व डिक्शन मोड़ स्थित निजी बस स्टैंड से काफी बसें चलायी जायेगी। इस कारण श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होगी। निगम के प्रतिष्ठान अधीक्षक देवेंद्र कुमार ने बताया कि सावन शुरू होते ही भागलपुर से देवघर के लिए तीन बस चलायी जायेगी। तीन बस भागलपुर से खुलेंगी और तीन बस देवघर से चलेगी। दोनों बगल से समय सारिणी एक-दो दिनों में तय हो जाएगी। उधर निजी बस स्टैंड के पदाधिकारी मुकेश यादव ने बताया कि अभी लगभग 20 से 25 गाड़ी प्रतिदिन देवघर जाती है। सावन में इसकी संख्या 35 हो जाएगी।
सीढ़ी घाट को कराया गया अतिक्रमण मुक्त;
श्रावणी मेला में आने वाले कांवरियों की भीड़ को देखते हुए सीढ़ी घाट पर गंगा के किनारे स्थित झोपड़ी और चौकी सोमवार को एसडीएम धनंजय कुमार की उपस्थिति में जेसीबी लगाकर हटाया गया। झोपड़ी और चौकी हटाए जाने से गंगा किनारे अब मनोरम दृश्य दिखने लगा है। एसडीएम ने घाट निर्माण करा रहे अभियंता को घाट समतलीकरण कर इसे सुरक्षित घाट बनाने का निर्देश दिया।
एसडीएम ने सोमवार को अतिक्रमण हटवाए जाने के बाद उद्घाटन स्थल नमामि गंगे घाट का भी निरीक्षण किया। जहां लोगों ने बताया कि उद्घाटन मंच बनाए जाने के दौरान घाट किनारे जाने वाला रास्ता अवरुद्ध हो जाने से यहां जल भरने जाने वाले कांवरियों की हुजूम को काफी परेशानी होगी। मंच से संबंधित आवश्यक जानकारी लिए जाने के बाद मंच निर्माण कार्य से जुड़े कर्मी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। कमरगंज और पार्किंग स्थल गांधीघर पहुंच कर एसडीएम ने पार्किंग के लिए किए गए कार्यों को देखा। एसडीएम प्रखंड पहुंचकर बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष के साथ बैठक कर आवश्यक सुझाव दिए। एसडीएम ने बताया कि बैरिकेडिंग निर्माण लगभग कंप्लीट हो चुका है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिओ बैग लगा…
टीएमबीयू का 63वां स्थापना दिवस समारोह आज, तैयारी पूरी;
12 जुलाई को होने वाले तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के 63वां स्थापना दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर सोमवार को प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार ने विश्वविद्यालय अधिकारियों के साथ अपने कार्यालय वेश्म में समीक्षा बैठक की।
प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार ने अधिकारियों से स्थापना दिवस समारोह के आयोजन को लेकर अब तक की गई तैयारी की जानकारी ली। मौके पर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। डीएसडब्लू प्रो. राम प्रवेश सिंह और रजिस्ट्रार डॉ निरंजन प्रसाद यादव ने प्रोवीसी को आयोजन को लेकर सभी स्तरों पर की जा रही तैयारियों से अवगत कराया। टीएमबीयू का 63वां स्थापना दिवस समारोह 12 जुलाई को सीनेट हॉल में मनाया जाएगा। भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे, जबकि टीएमबीयू के पूर्व कुलपति प्रो. क्षमेंद्र कुमार सिंह और केंद्रीय विश्वविद्यालय रांची के पूर्व वीसी प्रो. नन्द कुमार यादव इंदु को विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में आमंत्रित किया गया है।
पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में पूर्व…
पीजी की दूसरी मेधा सूची आज होगी जारी;
टीएमबीयू में पीजी के नामांकन को लेकर दूसरी मेधा सूची 12 जुलाई को जारी हो जायेगी। इसके आधार पर ऑनलाइन प्रोविजनल नामांकन तथा संबंधित विभाग में प्रमाणपत्रों की जांच 13 से 17 जुलाई तक किया जायेगा। वहीं विभागाध्यक्ष वैद्य छात्रों की सूची डीएसडब्ल्यू को 19 जुलाई तक सौंपेंगे। स्नातक में नामांकन के लिए दूसरी सूची 15 जुलाई को जारी की जायेगी। उसके बाद नामांकन शुरू हो जायेगा। डीएसडब्ल्यू डॉ. रामप्रवेश सिंह ने कहा कि सूची देखकर छात्र अपना नामांकन करा लें अन्यथा बाद में परेशानी होगी। उन्होंने कहा कि छात्रों ने जो जानकारी भरी थी, उसी के अनुसार मेधा सूची जारी की गई है।
केन्द्रीय राज्यमंत्री चौबे आज भागलपुर में;
केंद्रीय पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे मंगलवार की सुबह ट्रेन से भागलपुर आएंगे। मंत्री सुबह में नवगछिया में श्री गुरु व्यास पूर्णिमा सत्संग सुरसरिता कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पटना लौट जाएंगे।