सबौर में बनेगा दोमंजिला भवन:सालभर में तैयार होगा इमरजेंसी रिस्पांस फेसिलिटी सेंटर, रात व खराब मौसम में भी काम करेगी टीम;

जिला आपातकालीन रिस्पांस सुविधा सह प्रशिक्षण केंद्र के भवन का निर्माण सबाैर के इब्राहिमपुर में एक एकड़ जमीन में सप्ताहभर में शुरू हाे जाएगा। इसके लिए टेंडर कर एजेंसी का चयन कर लिया गया है। करीब दस कराेड़ रुपए की लागत से दाेमंजिला भवन बनेगा। यह इस साल के अंत तक बनकर तैयार हाे जाएगा।

अगले साल से वहां सारी सुविधा मिलने लगेगी। आपदाओं से निपटने के लिए वहां सारी व्यवस्था रहेगी। एसडीआरएफ की टीम भी वहां तैनात रहेगी। इमरजेंसी टीम रात और खराब माैसम में भी काम कर सकेगी। भवन निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विनय कुमार सिंह ने बताया कि टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। सप्ताहभर के अंदर काम शुरू हाेगा और सालभर के अंदर निर्माण पूरा हाे जाएगा।

24 घंटे तैनात रहेगी एसडीआरएफ की टीम

आपदा के दाैरान रिस्पांस टीम काे प्रशिक्षण दिया जाएगा। एसडीआरएफ की टीम 24 घंटे रहेगी। गुना 7 स्थायी प्रतिनियुक्ति के मकसद से जिला में जिला इमरजेंसी रिस्पांस फेसिलिटी सह ट्रेनिंग सेंटर बनेगा। सेंटर की स्थापना के लिए इस प्रस्तावित भूमि काे आपदा प्रबंधन विभाग काे नि:शुल्क ट्रांसफर …

Read more about सबौर में बनेगा दोमंजिला भवन:सालभर में तैयार होगा इमरजेंसी रिस्पांस फेसिलिटी सेंटर, रात व खराब मौसम में भी काम करेगी टीम;
  • 0

यात्रियों को मंदिर का होगा अहसास:अजगैबीनाथ मंदिर की तरह दिखेगा सुल्तानगंज स्टेशन, होगा परिवर्तन;

सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन अब अजगैबीनाथ मंदिर के स्वरूप में बनेगा। स्टेशन अभी भी मंदिरनुमा है, लेकिन अब इसके ढांचे में और परिवर्तन किया जाएगा। ताकि वह अजगैबीनाथ मंदिर की तरह दिखे। स्टेशन पर मल्टी लेवल पार्किंग, सीटिंग अरेंजमेंट के साथ प्रतीक्षालय, फुटओवर ब्रिज की सुविधा हाेगी। लिफ्ट एवं एस्केलेटर भी लगेंगे। इसको लेकर मालदा डिवीजन ने तैयारी शुरू की है। वास्तुकला डिजाइन का काम नोएडा की मॉडरेच इंडिया को दिया गया है।

एजेंसी की टीम ने सर्वे भी शुरू कर दिया है। मालदा मंडल की पीआरए रूपा मंडल ने बताया कि सुल्तानगंज सहित मालदा डिवीजन के 15 स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास होना है। उन्होंने बताया कि वास्तुकला टीम के साथ हुई बैठक में मालदा मंडल के डीआरएम विकास चौबे ने टीम को निर्देश दिया था कि सुल्तानगंज स्टेशन का निर्माण वहां के पर्यटन के दृष्टिकोण से खास है। इसलिए स्टेशन अजगैबीनाथ मंदिर के स्वरूम में हाे। सर्वे टीम अपनी वास्तुकला उसी डिजाइन की बनाएगी।

नया फुट ओवरब्रिज सभी प्लेटफार्माें काे जाेड़ेगा : उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले यात्री साथ …

Read more about यात्रियों को मंदिर का होगा अहसास:अजगैबीनाथ मंदिर की तरह दिखेगा सुल्तानगंज स्टेशन, होगा परिवर्तन;
  • 0

डीआरएम ने किया निरीक्षण:स्टेशन के सामने वाली सड़क होगी फोरलेन, तातारपुर की ओर भी बनेगा द्वार;

स्टेशनों के पुनर्विकास योजना के तहत भागलपुर रेलवे स्टेशन के सामने वाली सड़क को फोरलेन करने का खाका तैयार किया गया है, जिससे लोगों को जाम से निजात मिलेगी। स्टेशन पर ट्रेनों और यात्रियों के दबाव को भी कम करने की योजना है। दूसरी ओर, बौंसी पुल के पास न्यू भागलपुर के नाम से एक टर्मिनल बनेगा, जहां से गोड्डा-दुमका आने जाने वाली ट्रेनों के अलावा अन्य ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इसके अलावा ततारपुर की ओर से पश्चिमी द्वार बनाने की योजना है।

प्लेटफॉर्म संख्या 6 का विस्तार किया जाएगा। इसके बाद लोहिया पुल की तरफ से प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। भविष्य में दक्षिणी प्रवेश द्वार को बंद कर दिया जाएगा। यह जानकारी गुरुवार को मालदा डिवीजन के डीआरएम विकास चौबे ने भागलपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण को लेकर बनाए गए मास्टर प्लान के भौतिक निरीक्षण के दौरान कहीं। उन्होंने रेल भूमि विकास प्राधिकरण की टीम, वास्तुकला से जुड़ी एजेंसी और मालदा डिवीजन के इंजीनियरों के साथ मिलकर मास्टर प्लान पर घंटों मंथन किया।

डीआरएम ने बताया कि आने वाले समय में दक्षिणी प्रवेश द्वार को बंद कर दिया जाएग…

Read more about डीआरएम ने किया निरीक्षण:स्टेशन के सामने वाली सड़क होगी फोरलेन, तातारपुर की ओर भी बनेगा द्वार;
  • 0

प्रमंडलीय आयुक्त करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन:विक्रमशिला महोत्सव का आज से आगाज, कलाकारों के पहुंचने का सिलसिला शुरू;

प्रखंड के अंतीचक में दो दिवसीय विक्रमशिला महोत्सव 2023 का शुभारंभ शनिवार को होगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। अधिकारियों और कलाकारों की टीम पहुंचने लगी है। शुक्रवार की देर शाम पार्श्व गायिका लाज कहलगांव पहुंचीं। इसके अलावा कई डांस ग्रुप के कलाकार भी कहलगांव पहुंच चुके हैं। एसडीओ मधुकांत ने बताया कि 18 मार्च को बॉलीवुड कलाकर अल्ताफ राजा भी शनिवार की सुबह कहलगांव पहुंच जाएंगे। विधानसभा सत्र चलने के कारण महोत्सव के उद्‌घाटन में सूबे के कोई मंत्री नहीं आ सकेंगे। सांसद अजय कुमार मंडल और प्रमंडलीय आयुक्त दयानिधि पांडेय कार्यक्रम का उद्‌घाटन करेंगे। दरभंगा के सुनील मिश्र की शंखनाद के साथ कार्यक्रम शुरू होगा। स्टेज और पंडाल सज-धज कर तैयार हो चुका है।

पंडाल में चार हजार से अधिक लोगों के बैठने के लिए कुर्सी लगाई गई है। विशिष्ट अतिथि कहलगांव के विधायक पवन यादव, पीरपैंती के विधायक ललन पासवान होंगे। वहीं सुल्तानगंज विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल, गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल, नाथनगर विधायक अली अशरफ सिद्दीकी, भागलपुर विधायक अजीत शर्मा, बिहपुर विधायक ईं. कुमार शैलेन्द्र, एमएलसी ड…

Read more about प्रमंडलीय आयुक्त करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन:विक्रमशिला महोत्सव का आज से आगाज, कलाकारों के पहुंचने का सिलसिला शुरू;
  • 0

आज से चलेगा विशेष अभियान:बिजली बिल 2000 से अधिक या दो माह से ज्यादा से बकाया तो कटेगा कनेक्शन;

शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जिन बिजली उपभोक्ताओं पर 2,000 से अधिक रुपये या 2 माह से ज्यादा समय से बिल बकाया है तो आज से उनका कनेक्शन काट दी जाएगा। यह फैसला साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के रेवेन्यू जनरल मैनेजर अरविंद कुमार ने शुक्रवार को भागलपुर विद्युत मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक में लिया। उन्होंने निर्देश दिया है कि कंपनी की जो भी बकाया राशि है उसे जल्द जमा कराई जाए।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार से शहरी क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जाएगा। शहरी विद्युत कार्यपालक अभियंता प्रकाश झा ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि जो भी राशि बकाया है उसे जल्द भुगतान करें दें। इसको लेकर शहरी डिवीजन में माइकिंग कराई जाएगी। इसके बाद कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, तिलकामांझी विद्युत सब डिवीजन के सहायक अभियंता प्रणव मिश्रा ने बताया कि 2,000 से अधिक की बकाया राशि या 2 माह से ज्यादा समय से बिल जमा नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं की ही बिजली काटी जाएगी।

शहर में 196 करोड़, 140 करोड़ सिर्फ बुनकरों पर बकाया

शहरी क्षेत्र में बिजली कंपनी ने तीन सबडिवी…

Read more about आज से चलेगा विशेष अभियान:बिजली बिल 2000 से अधिक या दो माह से ज्यादा से बकाया तो कटेगा कनेक्शन;
  • 0

दोनों तरफ से 8-8 फेरे लगाएगी ट्रेन:10 से भागलपुर के रास्ते मुंबई और मालदा के बीच चलेगी समर स्पेशल;

गर्मियों में यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए रेलवे मालदा टाउन और मुंबई के बीच समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन चलाएगी। ये ट्रेन भागलपुर हाेकर चलेगी। यह ट्रेन दोनों तरफ से 8-8 फेरे लगाएगी। इसका टाइम-टेबल जारी हाे गया है। मालदा डिवीजन के अनुसार यह ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से 10 अप्रैल से 29 मई के बीच प्रत्येक सोमवार को सुबह 11:05 बजे चलेगी। जो दूसरे दिन यानी मंगलवार शाम 7:38 पर भागलपुर पहुंचेगी।

यहां 3 मिनट रुककर मालदा प्रस्थान करेगी। जबकि मालदा से 12 अप्रैल से 31 मई के बीच प्रत्येक बुधवार को यह ट्रेन चलेगी। मालदा से यह ट्रेन दोपहर 12:20 बजे खुलेगी जो उसी दिन शाम 3:41 पर भागलपुर पहुंचेगी। 3 मिनट के ठहराव के बाद छत्रपति शिवाजी टर्मिनल के लिए प्रस्थान करेगी। यह समर स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर और किऊल व पटना स्टेशनों पर रुकेगी। जल्द ही टिकट से संबंधित जानकारी पीआरएस पर मिलेगी।

Read more about दोनों तरफ से 8-8 फेरे लगाएगी ट्रेन:10 से भागलपुर के रास्ते मुंबई और मालदा के बीच चलेगी समर स्पेशल;
  • 0

अधिकारियों की लापरवाही:निगम ने स्वच्छता के लिए बनाया ऐप, पर एक साल पहले की शिकायतों का भी निपटारा नहीं;

शहर काे स्वच्छ रखने के लिए नगर निगम ने स्वच्छता ऐप बनाया। इसमें यह व्यवस्था की कि लाेगाें काे शहर में जहां भी गंदगी दिखे या अन्य तरह की परेशानी हाे ताे उसकी तस्वीर डालकर शिकायत करें। इसका तुरंत निपटारा हाेगा। निपटारे के बाद निगम भी संबंधित तस्वीर उस पर अपलाेड करेगा। लेकिन हालत यह है कि एक साल पहले भेजी गई शिकायत पर भी संज्ञान नहीं लिया गया है। ऐप पर वह समस्या अब भी एक्टिव है, लेकिन वास्तव में यह समस्या अब खत्म हाे गयी है।

निगम की इस व्यवस्था पर लाेगाें का भराेसा इतना टूट गया है कि पिछले पांच माह से उस पर एक भी शिकायत नहीं आयी है। निगम ने भी ऐप काे खाेलकर नहीं देखा है। वजह साफ है कि जब शिकायत करने के बाद भी निदान नहीं हाे ताे तकनीक के इस्तेमाल करने से क्या लाभ। यही कारण है कि लाेग अब इसमें रुचि नहीं ले रहे हैं। निगम के इस एप पर करीब साै से ज्यादा शिकायतें आईं, लेकिन केवल 54 का ही निपटारा हुआ।

स्वच्छता सर्वेक्षण काे लेकर शहर में केंद्रीय टीम के आने से पहले तक ताे यह ठीक चला। इसकी निगरानी के लिए एक ऑपरेटर सुबाेध सिंह की ड्यूटी लगायी गई, लेकिन जैसे ही टीम का…

Read more about अधिकारियों की लापरवाही:निगम ने स्वच्छता के लिए बनाया ऐप, पर एक साल पहले की शिकायतों का भी निपटारा नहीं;
  • 0

विक्रमशिला महोत्सव में दीपांशु डांस क्लासेस हुआ चयन;

आगामी 18 मार्च को आयोजित होने वाली विक्रमशिला महोत्सव को लेकर सुल्तानगंज के दीपांशु क्लासेस के छात्रोंओ का चयन हुआ है।जिसको लेकर संस्थान व बच्चों में खुशी है। संस्थान के डायरेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि विक्रमशिला महोत्सव 2023 में 18 मार्च होने वाले कार्यक्रम को लेकर दिपांशु डांस क्लासेस के छात्राएं ने 12 मार्च व 13 मार्च को कहलगांव के सुजाता प्रेक्षागृह एनटीपीसी में ऑडिशन दिया। जिसके आधार पर छात्राओं का चयन हुआ। जिसमे क्लासेस के छात्राएं आर्या रोली, शिल्पा स्वाती आदिया राजहंस, अनुज्ञा, वैष्णवी, जिज्ञासा, दिया, मिष्टी, शिवांगी सहित अन्य छात्राएं शामिल हैं।

Read more about विक्रमशिला महोत्सव में दीपांशु डांस क्लासेस हुआ चयन;
  • 0

अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल पा रही दवाई:घंटों लाइन में रहते हैं मरीजों के परिजन , सीएस बोले- स्टाफ ही नहीं है;

भागलपुर के सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। दवाई के काउंटर पर काफी संख्या में मरीजों की काफ़ी भीड़ देखी जा रही है। सदर अस्पताल में मरीजों को दवाई के लिए काफ़ी मशक्क़त करनी पड़ रही है। मरीजों को दवाई के लिए ओपीडी के बाहर घंटो लाइन में खड़ा रहना पड़ता है।

मरीजों को काफ़ी परेशानियों का समाना करना पड़ता है। मरीजों का आरोप है कि डॉक्टर के परिचित को दवा आसानी से मिल जाती है। वहीं सिविल सर्जन का कहना है की अस्पताल में फार्मासिस्ट और एनएम की कमी है। जिसके कारण काफी परेशानी होती है।

कर्मी की कमी के कारण हो रही है परेशानी

सदर अस्पताल में कर्मी के कमी के कारण परेशानी हो रही है। सीएस ने बताया कि जरूरत के अनुसार अगर कर्मी मिल जाए तो परेशानी नहीं होगी। मरीजों ने बताया कि कई बार जांच के लिए घण्टों लाइन में लगे रहते हैं। बाबजूद जांच नहीं हो पाती है। अगर जांच रिपोर्ट मिलती है तो डॉक्टर से दिखाने के लिए 3 दिनों का इंतजार करना पड़ता है।

शहर के आसपास के जिलों से पहुंचते हैं मरीज

हम आपको बता दें कि सदर अस्पताल में इलाज के लिए भागलपुर …

Read more about अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल पा रही दवाई:घंटों लाइन में रहते हैं मरीजों के परिजन , सीएस बोले- स्टाफ ही नहीं है;
  • 0

विभाग खंगाल रहा डाटा:जून में जगदीशपुर व नवगछिया में चालू होंगे स्क्रैप सेंटर, यहां गाड़ियां बेचने पर नई गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन में मिलेगी छूट;

केंद्र सरकार की ओर से लागू की गई नेशनल ऑटोमोबाइल स्क्रैप पॉलिसी के तहत नवगछिया के जगतपुर और जगदीशपुर में स्क्रैप सेंटर खुलेगा। दोनों जगह काम तेजी से चल रहा है। जून से यह सेंटर चालू हाे जाएगा। इस सेंटर पर लाेग अपना 15 वर्ष पुराना डीजल और 20 वर्ष पुराना पेट्रोल वाहन बेच सकेंगे। इससे उन्हें गाड़ियाें का उचित दाम मिलेगा। वहां से एक सर्टिफिकेट मिलेगा। नया वाहन खरीदते वक्त उसे दिखाने पर रजिस्ट्रेशन में छूट दी जाएगी।

केंद्र सरकार ने अगस्त 2021 में इस पॉलिसी को लॉन्च किया था। अब जिले में भी इसपर काम हाे रहा है। डीटीओ कार्यालय से मिले आंकड़े के अनुसार शहर में करीब 15 हजार ऐसे वाहन हैं। विभाग अब अनफिट वाहनों की सूची तैयार करने के लिए पंजीयन डाटा खंगाल रहा है। जिला परिवहन अधिकारी अरुण प्रकाश ने बताया कि बीके कंस्ट्रक्शन कंपनी जगतपुर और शिव शंकर इस्पात कंपनी जगदीशपुर में स्क्रैप सेंटर चलाएंगी।

दोपहिया वाहन खरीदने पर 15 हजार का फायदा

पाॅलिसी के तहत स्क्रैप सेंटर में पुरानी दाेपहिया गाड़ी देने पर 15 हजार तक का फायदा हाे सकता है। सर्टिफिकेट मिलने के बाद एक ला…

Read more about विभाग खंगाल रहा डाटा:जून में जगदीशपुर व नवगछिया में चालू होंगे स्क्रैप सेंटर, यहां गाड़ियां बेचने पर नई गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन में मिलेगी छूट;
  • 0

काम पर लौटना नहीं आसान:अंग एक्सप्रेस में चढ़ने को 200 मीटर लंबी कतार, टिकट को घंटों इंतजार;

अंग एक्सप्रेस में सामान्य कोच की संख्या घटा दिए जाने के कारण कामगार वर्ग की मुसीबत किस कदर बढ़ गई है। इसकी बानगी बुधवार को बैंगलुरु जाने के लिए भागलपुर स्टेशन पर उस समय देखने को मिली। जब होली के बाद पहली बार यह सप्ताहिक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी हुई। ट्रेन खुलने से पहले भीड़ का आलम यह था कि स्टेशन पर पांव रखने की जगह नहीं थी। सामान्य कोच में चढ़ने के लिए पहले तो यात्रियों ने घंटों कतार में लगकर टिकट लिया।

फिर कोच में चढ़ने के लिए 200 मीटर लंबी लाइन लगानी पड़ी। भीड़ इतनी थी कि यात्री कतार में एक घंटे से अधिक समय तक खड़े रहे। यह लाइन आरपीएफ थाने से लेकर पूर्वी छोड़ के अंत तक लगी थी। इसके बावजूद 1000 से अधिक यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाए। दरअसल, यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए अंग एक्सप्रेस में स्लीपर कोच की संख्या बढ़ाई गई थी, जिसके कारण सामान्य कोच की संख्या 4 से घटाकर दो कर दी गई है। इसके चलते सामान्य कोच के यात्री परेशान हो रहे हैं।

सीट की कौन कहे, ट्रेन पर चढ़ने को कतार

होली के बाद कामगार रोज हजारों की संख्या में दूसरे राज्यों काम की तलाश में लौ…

Read more about काम पर लौटना नहीं आसान:अंग एक्सप्रेस में चढ़ने को 200 मीटर लंबी कतार, टिकट को घंटों इंतजार;
  • 0

2 साल बाद विक्रमशिला महोत्सव का आयोजन:महोत्सव को खास बनाएंगे अल्ताफ राजा, सलमान अली सहित कई नामचीन हस्तियां, कई तरह के स्टॉल भी लगाए जाएंगे;

विक्रमशिला महोत्सव को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। वहीं कहलगांव स्थित ऐतिहासिक विक्रमशिला विश्वविद्यालय के कार्यक्रम स्थल की तैयारी अंतिम चरण में है। इस बार विक्रमशिला महोत्सव में चार चाँद लगाने के लिए राष्ट्रीय स्तर के कई कलाकार शामिल होंगे, जिसमें मशहूर गायक अल्ताफ राजा व सारेगामा फेम सुश्री के साथ-साथ इंडियन आइडल विजेता सलमान अली भी शिरकत करेंगे। हर वर्ष होने वाला महोत्सव दो वर्षों से नहीं हो रहा था। इस बार काफी धूमधाम से मनाया जाएगा।

18 व 19 मार्च को होंगे आयोजन

भागलपुर डीडीसी अनुराग कुमार ने ऐतिहासिक विक्रमशिला विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। डीडीसी ने बताया कि विक्रमशिला महोत्सव को लेकर लगभग तैयारी पूरी कर ली गई है। 18 व 19 मार्च को विक्रमशिला महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। जिसमें क्षेत्रीय स्तर के कलाकार भी शामिल होंगे। वहीं आपको बता दें कि विक्रमशिला महोत्सव में कई राजनीतिक बड़े चेहरे भी उद्घाटन समारोह में शामिल हो सकते हैं।

कई बड़ी हस्तियां कर चुकी है शिरकत

विक्रमशिला महोत्सव में पूर्व में कई बड़ी हस्तियां…

Read more about 2 साल बाद विक्रमशिला महोत्सव का आयोजन:महोत्सव को खास बनाएंगे अल्ताफ राजा, सलमान अली सहित कई नामचीन हस्तियां, कई तरह के स्टॉल भी लगाए जाएंगे;
  • 0

भागलपुर में NIOS पास शिक्षकों का जोरदार प्रदर्शन:DPO ऑफिस में एरियर को लेकर किया हंगामा, डीपीओ ने एरियर की दी मंजूरी;

भागलपुर के डायट भवनों में शिक्षकों के द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ व अन्य शिक्षक संगठनों के दर्जनों एनआईओएस शिक्षकों ने एक साथ प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने एरियर की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। एरियर को लेकर डीपीओ देवनारायण पंडित का घेराव किया। भुगतान को लेकर शिक्षकों ने घण्टों कार्यालय में प्रदर्शन किया। फिर डीपीओ का घेराव कर दिया।

जोरदार रहा प्रदर्शन

शिक्षकों ने डीपीओ के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। डीपीओ ने कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन शिक्षक अपनी मांग पर अड़े रहे। शिक्षकों का कहना था, कि कई जिलों में भुगतान हुआ है। भागलपुर में भुगतान क्यों नहीं हुआ है। अंत मे शिक्षकों के सामने डीपीओ को झुकना पड़ा और एरियर भुगतान की मंजूरी दे दी।

मंजूरी के बाद शिक्षकों ने खुशी की जाहिर

मंजूरी मिलते ही शिक्षकों ने ताली बजाकर खुशी जाहिर की। बिहार पंचायत, नगर प्रारम्भिक शिक्षक संघ की सचिव ने बताया कि सारे एनआईओएस शिक्षक एरियर के भुगतान को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। डीपीओ का कहना था कि एरियर नहीं देंगे, लेकिन …

Read more about भागलपुर में NIOS पास शिक्षकों का जोरदार प्रदर्शन:DPO ऑफिस में एरियर को लेकर किया हंगामा, डीपीओ ने एरियर की दी मंजूरी;
  • 0

2240 वर्ग फीट में बनाया गया है स्टैंड:31 तक शुरू होगा शहर का पहला ऑटो स्टैंड एक साथ पार्क हो सकेंगे 250 से ज्यादा वाहन;

शहर का पहला ऑटो स्टैंड 31 मार्च तक शुरू होने की संभावना है। स्मार्ट सिटी के फंड से तिलकामांझी स्थित पथ परिवहन निगम परिसर में ऑटो स्टैंड बनकर तैयार हो गया है। 2240 वर्ग फीट में बने स्टैंड में एक साथ 250 से अधिक ऑटो और ई-रिक्शा पार्क हो सकेंगे। स्टैंड में चारों तरफ पेवर्स ब्लॉक बिछाए गए हैं। साथ ही ड्रेनेज का भी निर्माण किया गया है। इसके अलावा स्मार्ट सिटी द्वारा यहां लाइटिंग और शौचालय की भी व्यवस्था की गई है।

स्टैंड में सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात किए जाएंगे। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीजीएम संदीप कुमार ने बताया कि ऑटो स्टैंड का काम पूरा हो गया है। इसे नगर निगम को सौंप दिया गया है। नगर आयुक्त के पास इसके टेंडर से जुड़ी कागजी प्रक्रिया होनी है। जिसके बाद इसे आम लोगाें के लिए खोल दिया जाएगा। जबकि पीआरओ पंकज कुमार ने बताया कि 31 मार्च तक इसे चालू कर दिया जाएगा।

Read more about 2240 वर्ग फीट में बनाया गया है स्टैंड:31 तक शुरू होगा शहर का पहला ऑटो स्टैंड एक साथ पार्क हो सकेंगे 250 से ज्यादा वाहन;
  • 0

पार्षद प्रतिनिधि ने मजिस्ट्रेट से मांगी दो दिन की मोहलत:बड़ी खंजरपुर में स्मार्ट मीटर लगाने का लोगों ने किया विरोध, लौटी टीम;

शहर में स्मार्ट मीटर लगाने का काम युद्धस्तर पर जारी है। मंगलवार को भी स्मार्ट मीटर लगाने वाली टीम बड़ी खंजरपुर स्थित जामा मस्जिद के पास पहुंची तो स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। उनका कहना था कि पहले स्मार्ट मीटर लगाने का काम वार्ड एक से शुरू होना था। लेकिन बिजली कंपनी ने मनमानी कर तिलकामांझी से शुरू कर दिया।

वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि पहले मोजाहिदपुर, हुसैनाबाद, ततारपुर, बरहपुरा, भीखनपुर, नाथनगर इलाकों में स्मार्ट मीटर लगाएं। तब यहां मीटर लगाने देंगे। वार्ड 24 के पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद जहांगीर ने कहा कि मोहल्ले में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए मजिस्ट्रेट वाल्मीकि प्रसाद सिंह से दो दिन की मोहलत मांगी गई है, ताकि स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर विचार-विमर्श किया जा सके। मजिस्ट्रेट बाल्मीकि सिंह ने बताया कि पार्षद प्रतिनिधि से बात हुई है।

स्मार्ट मीटर की जानकारी दे रहे जेई से उलझे

जेई आदित्य तरंग स्मार्ट मीटर लगाने वाली टीम के साथ बड़ी खंजरपुर बड़गाछ चौक के पास पार्षद प्रतिनिधि व अन्य लोगों को स्मार्ट मीटर से संबंधित जानकारी दे रहे थे। तभी मोहल्ले…

Read more about पार्षद प्रतिनिधि ने मजिस्ट्रेट से मांगी दो दिन की मोहलत:बड़ी खंजरपुर में स्मार्ट मीटर लगाने का लोगों ने किया विरोध, लौटी टीम;
  • 0

जाम से मिलेगा छुटकारा:अप्रैल से भोलानाथ फ्लाईओवर का शुरू होगा निर्माण, 88 करोड़ से दो वर्ष में पूरा होगा काम;

शहर को दक्षिणी हिस्से से जोड़ने वाला भोलानाथ फ्लाईओवर का काम अप्रैल से शुरू हो जाएगा। पुल निर्माण निगम ने मंगलवार को एजेंसी को वर्क आर्डर और एलएओ (लेटर ऑफ एसेप्टेंश) जारी कर दिया। फ्लाईओवर के बनने से लगभग एक लाख की आबादी को जलभराव और जाम से राहत की उम्मीद है। भागलपुर की श्रीराम कंस्ट्रक्शन कंपनी को टेंडर मिला है। मिरजानहाट के शीतला स्थान चौक से भीखनपुर गुमटी नंबर तीन तक बनने वाले 1392 मीटर पुल के निर्माण पर 88 करोड़ रुपये खर्च हाेंगे।

इस कार्य को पूरा करने के लिए दो वर्षों का लक्ष्य रखा गया है। फ्लाईओवर पर सोलर स्ट्रीट लाइटें भी लगाई जाएंगी। साथ ही पुल के नीचे रिहायशी इलाकों के लिए भी सोलर लाइटें लगाने की योजना है। फ्लाईओवर के मार्ग में दो रेलवे लाइनें पड़ती हैं। जिनके बीच के स्पैन की लंबाई 228 मीटर रखी जाएगी। रेलवे लाइन के ऊपर बनाए जाने वाले एक स्पैन 62 मीटर लंबा होगा।

भीखनपुर से मिरजानहाट तक 1392 मी. होगा पुल का निर्माण

भाेलानाथ फ्लाईओवर की मांग लंबे समय से की जा रही है। इसके निर्माण से लोगों को जाम और जलभराव की समस्या से छुटकारा मिलेगा। बारि…

Read more about जाम से मिलेगा छुटकारा:अप्रैल से भोलानाथ फ्लाईओवर का शुरू होगा निर्माण, 88 करोड़ से दो वर्ष में पूरा होगा काम;
  • 0

15 अप्रैल से लागू होगी नई व्यवस्था:सिग्नल तोड़ा तो घर पर पहुंचेगा चालान 3 मिनट के अंदर फोन पर आएगा मैसेज;

सावधान...! यदि आपने अब सिग्नल तोड़ा तो ऑटोमेटिक चालान कट जाएगा। रेड लाइट जंपिंग, ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट गाड़ी चलाने जैसे ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर भी आप नहीं बच पाएंगे। चालान कटने के 3 मिनट के अंदर आपके मोबाइल पर इसका मैसेज आ जाएगा। इसके लिए स्मार्ट सिटी की टीम ने शहर के विभिन्न चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य शुरू कर दिया है।

शहर के 16 ट्रैफिक सिग्नल प्वाइंट पर 256 कैमरे लगाए जाएंगे, जिसमें अभी तक 84 लगाए जा चुके हैं। ये कैमरे 6 मीटर से लेकर 100 मीटर तक का फाेटाे व वीडियाे रिकाॅर्ड कर सकेगा। इन कैमराें के अंदर एक स्पेशल लेंस लगे हैं जो हर वाहनों के नंबर प्लेट तक स्कैन कर लेंगे। इस पूरे प्रोजेक्ट पर 235 करोड़ खर्च होंगे। शहर में नई व्यवस्था 15 अप्रैल से लागू होगी। इसके लिए कमिश्नर दयानिधान पांडेय ने स्मार्ट सिटी के अधिकारी व डीटीओ काे तैयारी पूरी करने काे कहा है।

चालान में होगी पूरी जानकारी

चालान में पूरी जानकारी होगी कि क्यों काटा है। सिग्नल का उल्लंघन, बिना हेलमेट वाहन चलाना, रफ ड्राइविंग, लाल बत्ती हाेने पर स्टाॅप लाइन व जेब…

Read more about 15 अप्रैल से लागू होगी नई व्यवस्था:सिग्नल तोड़ा तो घर पर पहुंचेगा चालान 3 मिनट के अंदर फोन पर आएगा मैसेज;
  • 0

एंथ्रोपोलॉजी के छात्रों को मिलेगी अच्छी शिक्षा:डॉ सोनल पांडेय को मिला ICSSR का माइनर रिसर्च प्रोजेक्ट, टीएमबीयू के एंथ्रोपोलॉजी के छात्रों को मिलेगा लाभ;

टीएमबीयू के पीजी एंथ्रोपोलॉजी विभाग के नवनियुक्त सहायक प्रोफेसर डॉ सोनल पांडेय को इंडियन कॉउंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च, नई दिल्ली द्वारा माइनर रिसर्च प्रोजेक्ट प्राप्त हुआ है। इस प्रोजेक्ट का शीर्षक है इनवायरमेंटल सस्टेनेबिलिटी एंड फोकलर्स एन इथनोग्राफिक स्टडी ऑन कॉन्सरबेशन एन्ड प्रिबेशन ऑफ इनवायरोमेंट इन द सेलेक्टेड डिस्ट्रिक्ट ऑफ उत्तर प्रदेश। इस माइनर रिसर्च प्रोजेक्ट की कुल अवधि एक वर्ष की होगी तथा इसके मुख्य अनुसंधानक डॉ सोनल पांडेय होंगी। इस रिसर्च प्रोजेक्ट के आंकड़े संग्रहन हेतू अल्पकालिक अवधि के लिए फील्ड इंवेस्टिगेटर भी नियुक्त किए जाएंगे।

एंथ्रोपोलॉजी विभाग में एजुकेशन को मिलेगा बढ़ावा

दीपक दिनकर ने बताया कि इस तरह के प्रोजेक्ट मिलने से एंथ्रोपोलॉजी विभाग में क्वालिटी एजुकेशन को बढावा मिलेगी। आसानी से सभी चीजों को सीख पाएंगे। इससे यहां के छात्र को नए चीजों के बारे में जानने का मौका मिलेगा। नए नए तरह के शोध कर पाएंगे। बच्चों में पढ़ाई की क्वालिटी भी बढ़ेगी। इस रिसर्च प्रोजेक्ट से कई विश्वविद्यालय के छात्रों को कई तरह के लाभ मिलेंगे। डॉ सोनल को म…

Read more about एंथ्रोपोलॉजी के छात्रों को मिलेगी अच्छी शिक्षा:डॉ सोनल पांडेय को मिला ICSSR का माइनर रिसर्च प्रोजेक्ट, टीएमबीयू के एंथ्रोपोलॉजी के छात्रों को मिलेगा लाभ;
  • 0

इन्फ्लुएंजा वायरस के मरीजों के लिए 30 बेड का वार्ड तैयार;

भागलपुर, इन्फ्लुएंजा वायरस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों को पत्र लिखकर सतर्कता बरतने को कहा है। जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ. उदय नारायण सिंह ने बताया कि शनिवार को ही अस्पताल प्रबंधन को स्वास्थ्य विभाग के सचिव राजेश भूषण ने पत्र भेजकर अलर्ट रहने का निर्देश दिया है।

उन्होंने बताया कि यहां 30 बेड का एमसीएच वार्ड तैयार है। डॉक्टर, नर्स समेत हर तरह के मैनपावर तैयार हैं। दवाइयां भी पर्याप्त हैं। किसी चीज की दिक्कत नहीं है। इन्फ्लुएंजा वायरस के मरीज आएंगे तो इलाज होगा। ऑक्सीजन व दवा भी पर्याप्त मात्रा में है। कहा कि जब कोरोना को लेकर इस अस्पताल को पूरी तरह तैयार कर लिया गया था तो इन्फ्लुएंजा को लेकर छोटी व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। अस्पताल में भी लोग मास्क पहनकर नहीं आ रहे हैं। सिर्फ मास्क भी पहन लें तो इन्फलुएंजा को फैलने से रोका जा सकता है।

Read more about इन्फ्लुएंजा वायरस के मरीजों के लिए 30 बेड का वार्ड तैयार;
  • 0

आज कोर्ट में काम नहीं करेंगे अधिवक्ता:हाईवा की टक्कर से बाइक सवार वकील की हुई मौत;

भवनाथपुर सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर सोमवार सुबह अनियंत्रित हाइवा की टक्कर से बाइक सवार वकील की मौत हो गई। शव की पहचान वकील अबु नसर रशीद मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद के रहने वाले थे। हादसे के समय वह ससुराल असरगंज से बाइक से कोर्ट जा रहे थे। तभी अकबरनगर के समीप भवनाथपुर के पास भागलपुर की तरफ से जा रही तेज रफ्तार हाईवा ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने अबु नसर के परिजनों को हादसे की जानकारी दी।

आनन- फानन में परिजन घायल अबु नसर को मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। अबु नसर 2007 से मो. शारिक मंजूर के साथ प्रैक्टिस करते थे। मो. शारिक मंजूर ने बताया की अबु नसर असरगंज से अपनी पत्नी और बच्चों से मिलकर वापस आ रहे थे। तभी रास्ते में सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी। बरारी पुलिस कैंप में परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

साथी की माैत पर आज काेर्ट में काम नहीं करेंगे अधिवक्ता

अधिवक्ता अबू नसर रशीद की माैत काे लेकर डीबीए के सदस्य मंगलवार काे काेर्ट में काम नहीं करेंगे। अबू व्यव…

Read more about आज कोर्ट में काम नहीं करेंगे अधिवक्ता:हाईवा की टक्कर से बाइक सवार वकील की हुई मौत;
  • 0

शोध शिविर का उद्घाटन आज:शराबबंदी के सामाजिक व आर्थिक पहलुओं पर टीएमबीयू के विद्यार्थी करेंगे लघु शोध;

गांधी विचार विभाग के सेमेस्टर चार के छात्र शराबबंदी पर लघु शोध तैयार करेंगे। वे शराबबंदी के सामाजिक और आर्थिक पहलुओं पर शोध करेंगे। इसके लिए मंगलवार काे विभाग में शोध शिविर का उद्घाटन हाेगा। विभाग के शिक्षक डाॅ. उमेश प्रसाद नीरज ने बताया कि समारोह में अंतरराष्ट्रीय हिंदी विवि के पूर्व कुलपति प्रो. मनोज कुमार, दिशा ग्रामीण मंच के निदेशक मनोज मीता, दर्शनशास्त्र विभाग के प्रो. पूर्णेंदु शेखर, गांधी विचार विभाग के हेड प्रो. विजय कुमार मौजूद रहेंगे। डॉ. नीरज ने बताया कि छात्र-छात्राओं की टीम शहरी और ग्रामीण इलाकों में जाकर इसके आधार पर लघु शोध पत्र को तैयार करेगी।

छात्र जिनसे राय लेंगे उनका नाम, पता, जाति, शिक्षा, व्यवसाय व स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे। आय का ब्याेरा भी तैयार होगा। छात्र बिहार में शराबबंदी कानून लागू रहने की जानकारी है या नहीं, शराबबंदी सही है या गलत, शराब पीने वालों और बेचने वालों के लिए किस तरह के दंड की व्यवस्था है, इससे जुड़े सवाल पूछेंगे। साथ ही शराब पीने वालों की जानकारी ली जाएगी कि उनके घर में कोई शराब पीता था या नहीं। पीता था तब और अब में क्या अं…

Read more about शोध शिविर का उद्घाटन आज:शराबबंदी के सामाजिक व आर्थिक पहलुओं पर टीएमबीयू के विद्यार्थी करेंगे लघु शोध;
  • 0