ठप रही बिजली की आपूर्ति:रात 10 बजे शहर की बिजली में 45 मेगावाट की हुई कटौती, रोटेशन पर चले सभी फीडर;

स्टेट लाेड डिस्पैच सेंटर यानी एसएलडीसी से शुक्रवार को रात 10 बजे से सबाैर ग्रिड काे 80 की जगह 35 मेगावाट बिजली ही मिली। इस कारण शहर के कई फीडर रोटेशन पर चले। बिजली आवंटन में 45 मेगावाट की कमी से शहरी क्षेत्र के उपकेंद्रों को लोड कम कर आपूर्ति की गयी। सबौर ग्रिड से शहर के अलावा गोराडीह इलाके को बिजली मिलती है। इससे पहले अलीगंज ओल्ड उपकेंद्र में दोपहर 3:30 बजे 33 केवी में शॉर्ट सर्किट से केबल में आग लग गयी। इस कारण दक्षिणी इलाके की बिजली 7 घंटे से अधिक समय ठप रही।

रेलवे, पटल बाबू रोड, कुतुबगंज, हसनगंज, शाहजंगी, अलीगंज, हबीबपुर से लेकर जमुनी, कजरैली तक समेत एक दर्जन से अधिक इलाके की बिजली ठप रही। इफ्तार के समय बिजली नहीं रहने से राेजा रखने वालाें काे दिक्कत हुई। दिनभर पानी की समस्या भी रही। लगभग 5 लाख की आबादी 7 घंटे तक गर्मी झेलते रहे। शाम 5:30 बजे मेंटेनेंस का काम शुरू किया गया। मोजाहिदपुर विद्युत सब डिवीजन के सहायक विद्युत अभियंता जितेंद्र कुमार ने बताया कि गर्मी के कारण के 33 केवी के लाइन में या तो कोई चीज सट गयी होगी या टेक्निकल फॉल्ट आने के कारण आग लगी हाेगी। आ…

Read more about ठप रही बिजली की आपूर्ति:रात 10 बजे शहर की बिजली में 45 मेगावाट की हुई कटौती, रोटेशन पर चले सभी फीडर;
  • 0

महिलाओं को सिखा रहा सिक्की कला, जर्मनी से आई है इसकी डिमांड;

बिहार कृषि विश्वविद्यालय पुआल, खर-पतवार, घास, गेहूं, धान व मूंग की भूसी के अलावा फसल के अन्य अवशेषों से कलाकृति बनाने का प्रशिक्षण दे रहा है। जिले व आसपास की 30 महिलाओं को जहानाबाद केवीके की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. शोभा रानी ने इस सिक्की कला का प्रशिक्षण दिया है। कार्यशाला के दाैरान प्रशिक्षुओं द्वारा बनाई गई कलाकृति को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भी भेजा जाएगा।धान के भूसे से बनाई गयी कलाकृति सबसे बेहतर मानी जाती है। शुक्रवार काे प्रशिक्षण के दाैरान बीएयू के कुलपति डाॅ. डीआर सिंह ने कहा कि जिन 30 महिलाओं को हमने प्रशिक्षित किया है, वे हमारी राजदूत बनेंगी। वीसी से प्रशिक्षु महिलाओं से कहा कि आप बेहतर से बेहतर कलाकृति बनाएं। बीएयू उसे खरीदने के लिए तैयार है। उन्हाेंने प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र भी दिया।कला से 25 हजार हर माह हाे सकती है आमदनी प्रशिक्षण की संचालिका व बीएयू की वैज्ञानिक अनीता कुमारी ने बताया कि पराली से हैंगिंग, पोट्रेट, सीनरी व आभूषण आदि बनाए जा सकते हैं। जर्मनी से भी इसकी डिमांड आयी है। प्रशिक्षण कार्यक्र…

Read more about महिलाओं को सिखा रहा सिक्की कला, जर्मनी से आई है इसकी डिमांड;
  • 0

अंबेडकर की जयंती आज:कैंटीन में खुला था देश का अकेला अंबेडकर पीजी विभाग, गार्ड अब शिक्षक बन कर पढ़ा रहे;

टीएमबीयू का अंबेडकर विचार एवं समाजकार्य विभाग देश का ऐसा अकेला संस्थान हैं जहां संविधान निर्माता बाबा साहब डाॅ. भीमराव अंबेडकर के विचाराें की पढ़ाई पीजी के स्तर पर हाेती है। विवि में जब बापू महात्मा गांधी के विचाराें की पढ़ाई के लिए गांधी विचार विभाग खुला ताे इसके करीब 20 साल बाद वर्ष 2002 में अंबेडकर विचार विभाग एवं समाजकार्य विभाग की नींव इसी साेच के साथ रखी गई कि राष्ट्र निर्माण के प्रमुख सूत्रधाराें में महात्मा गांधी के साथ शामिल डाॅ. अंबेडकर के विचार और संविधान का प्रचार-प्रसार छात्राें तक हाे। इसी विभाग में नाइट गार्ड की ड्यूटी करने वाले कमल किशाेर मंडल अब शिक्षक बन कर यहीं पढ़ा रहे हैं।

लंबे समय तक इस विभाग के हेड रहे प्राे. विलक्षण रविदास ने कहा कि तत्कालीन वीसी डाॅ. राम आश्रय यादव काे जब इस विभाग काे खाेलने का प्रस्ताव दिया गया ताे वह तुरंत तैयार हाे गए। फिर विभाग खाेलने की औपचारिकताएं पूरी की गईं। तब विभाग के लिए अपना काेई भवन नहीं था। डाॅ. यादव ने इसे टील्हा काेठी स्थित रवीन्द्र भवन में खाेलने की याेजना बनाई। लेकिन प्राे. रविदास सहित अन्य सामाजिक कार्यक…

Read more about अंबेडकर की जयंती आज:कैंटीन में खुला था देश का अकेला अंबेडकर पीजी विभाग, गार्ड अब शिक्षक बन कर पढ़ा रहे;
  • 0

टीएमबीयू प्रशासन ने 30 छात्रों को किया है चिह्नित:हॉस्टल से नहीं हटे अवैध विद्यार्थी तो डिग्री होगी रद्द;

टीएमबीयू में गुरुवार काे डीएसडब्ल्यू प्राे. याेगेन्द्र ने हाॅस्टल वार्डन और अधीक्षकाें के साथ बैठक की। इसमें तय किया गया कि हाॅस्टलाें में अवैध ढंग से रह रहे छात्राें काे हाॅस्टल छाेड़ने का नाेटिस दिया जाएगा। जाे छात्र नाेटिस देने 3 दिन के अंदर हाॅस्टल खाली नहीं करेंगे उनकी डिग्री रद्द की जाएगी। डीएसडब्ल्यू ने कहा कि लड़काें के राजेन्द्र हाॅस्टल, लोक नायक हाॅस्टल और रिसर्च हाॅस्टल में ऐसे करीब 30 लड़के हैं जाे अवैध ढंग से रह रहे हैं। इन्हें चिह्नित किया गया है।

हाॅस्टलाें में ऐसे लाेग भी रह रहे हैं जाे छात्र नहीं हैं। ऐसे लाेगाें पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। हाल ही में पीजी ब्वाॅयज हाॅस्टल 1 के एक छात्र ने इसी हाॅस्टल में रह रहे एक अवैध छात्र पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का अाराेप लगाया था। मारपीट करने वाले छात्र पर विवि ने एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले के बाद वीसी प्राे. जवाहर लाल ने हाॅस्टलाें में रह रहे अवैध छात्राें पर एफआईआर और अन्य तरह की कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।

बैठक में इंप्रेस्ट मनी का भी उठा मामला

बैठक में इंप्रे…

Read more about टीएमबीयू प्रशासन ने 30 छात्रों को किया है चिह्नित:हॉस्टल से नहीं हटे अवैध विद्यार्थी तो डिग्री होगी रद्द;
  • 0

सांसद की अध्यक्षता में बैठक:कहलगांव विद्युत शवदाह गृह के निर्माण को जमीन चिह्नित करें, सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल में जांच का दायरा बढ़ाएं;

जिला स्तरीय समन्वय व अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक सांसद अजय कुमार मंडल की अध्यक्षता में हुई। इसमें विभिन्न याेजनाओं की समीक्षा की गई। इसमें सड़क, नाला, पेयजल समेत विभिन्न याेजनाओं की समीक्षा हुई। इसमें सांसद ने निर्देश दिया है कि गर्मी काे देखते हुए हर घर नल का जल सुचारू ढंग से पहुंचे। इसमें किसी तरह की काेताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गर्मी में लाेगाें काे पानी संकट से नहीं जूझना पड़े, इसकी मुकम्मल व्यवस्था की जाए। बैठक में पीएचईडी की समीक्षा में पाया गया कि वर्ष 2020-21 के तहत पुराने चापाकल के स्थान पर 63 नए चापाकल लगाए गए हैं।

वर्ष 2021-22 में 2553 चापाकलों की मरम्मत की गई है। धान खरीद की समीक्षा में पाया गया कि खरीफ में 2022-23 के तहत 11315.36 टन की खरीद की गई। 23 करोड़ 36 लाख 62 हजार 184 रुपए का किसानाें का भुगतान किया गया। सामाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से संचालित योजनाओं की समीक्षा में पाया गया कि मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत सदर अनुमंडल व कहलगांव में लाभुकों की संख्या 72784 है। जबकि नवगछिया अनुमंडल में लाभार्थियों की संख्या 23292 है। लक्ष्मी बाई सा…

Read more about सांसद की अध्यक्षता में बैठक:कहलगांव विद्युत शवदाह गृह के निर्माण को जमीन चिह्नित करें, सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल में जांच का दायरा बढ़ाएं;
  • 0

बीएयू के दीक्षांत समारोह में कृषि मंत्री ने की शिरकत:बोले- कृषि विभाग में 9 हजार पदों पर जल्द होगी बहाली, आयोग को भेजी फाइल;

बीएयू के दीक्षांत समाराेह में कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने विभाग में 9 हजार पदाें पर बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरू करने की घाेषणा की। छात्राें काे संबाेधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि उन्हाेंने पहले इसकी याेजना बनाई थी। अब बहाली की फाइल बीपीएससी काे भेज दी गई है। आयाेग ही बहाली करेगा। यह बहाली का पहला चरण है। दूसरे चरण में और पदाें पर भी बहाली की जाएगी। कृषि मंत्री ने कहा कि बिहार हमेशा से कृषि प्रधान राज्य रहा है और मुख्यमंत्री किसानाें के प्रति काफी गंभीर हैं।

सरकार इनकी आय बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है। अब तक राज्य में 3 कृषि राेड मैप बना। तीनाें में उत्पादन ताे बढ़ा लेकिन बाजार नहीं मिला। इसलिए चाैथे कृषि राेडमैप में बाजार पर फाेकस किया जा रहा है। साथ ही यांत्रीकरण काे भी बढ़ावा दिया जा रहा है। कई देश तकनीक और यांत्रीकरण के दम पर अपने यहां किसानाें की स्थिति बेहतर बना रहे हैं। हमें भी इस पर ध्यान देने की जरूरत है। कृषि राेडमैप में माेटे अनाज और ऑर्गेनिक खेती पर भी फाेकस किया जा रहा है। उन्हाेंने कहा कि जलवायु परिवर्तन बड़ी चुनाैती है और अब छात्राें काे भी र…

Read more about बीएयू के दीक्षांत समारोह में कृषि मंत्री ने की शिरकत:बोले- कृषि विभाग में 9 हजार पदों पर जल्द होगी बहाली, आयोग को भेजी फाइल;
  • 0

2027 तक पुल बनकर होगा तैयार:जून से शुरू होगा फोरलेन पुल का निर्माण, 10 साल तक मेंटेनेंस की जवाबदेही भी एजेंसी की होगी;

अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा ताे दाे माह के अंदर विक्रमशिला सेतु के समानांतर गंगा नदी पर फाेरलेन पुल का निर्माण शुरू हाे जाएगा। इसके लिए निर्माण एजेंसी एसपी सिंगला नवगछिया के जह्नावी चाैक से करीब दाे किलाेमीटर दूर इस्माइलपुर रोड पर 32 बीघे में प्लांट लगा रही है। इसमें स्टाफ क्वार्टर, कार्यालय, स्टोर, लैब, कॉस्टिंग बेड (ढलाई का कार्य) होगा। कंपनी पुल के दोनों छोर पर यार्ड बनाएगी। एजेंसी भागलपुर की तरफ प्लांट लगाने के लिए जगह की तलाश कर रही है।

कंपनी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, इसके लिए करीब 25 बीघा जमीन की जरूरत हाेगी। दोनों छोर पर यार्ड होने से काम करने में सहूलियत हाेगी। इन सारे काम काे करने में दाे माह का समय लगने की संभावना है। इसके बाद निर्माण शुरू हाे जाएगा। फाेरलेन पुल के निर्माण के लिए चिह्नित जमीन की मापी भी शुरू कर दी गई है। यह पुल एक्स्ट्रा डाेज केबल तकनीक पर बनेगा, ताकि पुल अधिक वाहनाें का भार सहन कर सके। इसे पूरा हाेने में चार साल की समय सीमा तय की गई है। यानी, 2027 तक फाेरलेन पुल बनकर तैयार हाे जाएगा।

995 कराेड़ की लागत से बनेगा 4.455 किलोम…

Read more about 2027 तक पुल बनकर होगा तैयार:जून से शुरू होगा फोरलेन पुल का निर्माण, 10 साल तक मेंटेनेंस की जवाबदेही भी एजेंसी की होगी;
  • 0

पांच करोड़ की राशि से संवरेगा नवगछिया मॉडल स्टेशन;

नवगछिया। निज संवाददाता । नवगछिया स्टेशन को भारत सरकार के द्वारा देश के के आम बजट में रेल मंत्रालय के द्वारा अमृत भारत योजना के तहत चयन के बाद नवगछिया स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने के लिए रेल मंत्रालय के द्वारा प्रकिया शुरू कर दी गई है । स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए तीन लिफ्ट का निर्माण, एक फूट ओवरब्रिज निर्माण , प्लेटफार्म में यात्री शेड का विस्तार सहित प्लेटफार्म सतह सौंदर्यीकरण कार्य का विस्तार ,सर्कुलेटिंग एरिया को विकसित करने के अलावा एप्रोच रोड स्टेशन के लुक को आकर्षण बनाने के लिए रेल मंत्रालय के द्वारा राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। रेल सूत्रों के अनुसार नवगछिया स्टेशन पर लगभग पांच करोड़ रुपये से अधिक की स्वीकृति प्रदान करते हुए निविदा प्रकिया शुरू कर दी गई है ।भाजपा नेता मुकेश राणा ने बताया कि रेल मंत्रालय के द्वारा नवगछिया स्टेशन को बेहतर बनाने के लिए सभी कार्य की निविदा अमृत भारत योजना के तहत प्रकाशित कर दी गई हैं और अप्रैल माह में निविदा प्रकिया पूरी करने की तिथि म तय कर दिया गया हैं जो काफी सराहनीय हैं ।…

Read more about पांच करोड़ की राशि से संवरेगा नवगछिया मॉडल स्टेशन;
  • 0

भागलपुर ने लत्तीपुर को हराया;

नारायणपुर संवाद सूत्र। प्रखंड के सनलाईट स्पोर्ट्स क्लब नारायणपुर में चल रहे स्व. अभय कुमार यादव मेमोरियल क्रिकेट मैच का दूसरा लीग मैच भागलपुर बनाम लत्तीपुर के बीच खेला गया। जिसमें लत्तीपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में 88 रन बनाए। जवाब में भागलपुर की टीम ने 04 विकेट खोकर 14 ओवर में जीत दर्ज कर ली। भागलपुर टीम से गोविन्दा ने सात विकेट चटकाए। उसे मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Read more about भागलपुर ने लत्तीपुर को हराया;
  • 0

नए सब स्टेशन बनाने को जमीन की मापी हो चुकी:भोलानाथ पुल के पास बनेगा शहर का पहला ईवी चार्जिंग प्वाइंट, 4 माह में मिलेगी सुविधा;

शहर में जल्द ही एक ही जगह पर पेट्राेल-डीजल के अलावा सीएनजी और ईवी चार्जिंग प्वाइंट की सुविधा मिलेगी। तीन से चार माह के अंदर भोलानाथ पुल के समीप स्थित हिंदुस्तान पेट्राेलियम यानी एचपीसीएल के पेट्राेल पंप शांति फ्यूल पर ये सुविधा मिलेगी। इसके लिए तैयारी शुरू हाे गई है। एचपीसीएल के जोनल कार्यालय के अधिकारी पेट्राेल पंप के पीछे की जमीन पर नया सब स्टेशन बनाने को लेकर जमीन की मापी कर चुके हैं। अब इसका डिजायन तैयार किया जा रहा है। यह शहर का पहला सीएनजी फिलिंग स्टेशन व ईवी चार्जिंग प्वाइंट हाेगा। एचपीसीएल के एरिया मैनेजर त्रिदेव घोष ने बताया कि सीएनजी फिलिंग स्टेशन और ईवी चार्जिंग प्वाइंट को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।

जल्द ही सभी मशीनें लग जाएंगी। लखीसराय में इंडियन ऑयल ने सीएनजी फ्यूल सेंटर बनाया है। वहीं से टैंकर के माध्यम से यहां पर सीएनजी लाई जाएगी। शांति फ्यूल सेंटर के मैनेजर भोला कुमार ने बताया कि वर्तमान पेट्राेल पंप का पीछे तक विस्तार हाेगा। पूरे फ्यूल सेंटर काे अत्याधुनिक लुक दिया जाएगा। डीजल, पेट्रोल, सीएनजी फिलिंग और इलेक्ट्रिक गाड़ियाें के चार्जिंग पॉइं…

Read more about नए सब स्टेशन बनाने को जमीन की मापी हो चुकी:भोलानाथ पुल के पास बनेगा शहर का पहला ईवी चार्जिंग प्वाइंट, 4 माह में मिलेगी सुविधा;
  • 0

एसएसडीआई बिहार चैप्टर की ओर से निकाली गई रैली:साइकिल चला डॉक्टरों ने फिटनेस का दिया संदेश, जगाई अलख;

मेडिकल काॅलेज नाैलखा से शुक्रवार की सुबह साइकिल चलाकर शहर के डाॅक्टराें ने आम लाेगाें काे सेहत बनाने का संदेश दिया। एसएसडीआई बिहार चैप्टर की ओर से रैली निकाली गई। रैली तिलकामांझी, कचहरी चाैक हाेकर घूरनपीर बाबा हाेते हुए वापस मेडिकल काॅलेज में समाप्त हुई। इस दाैरान डाॅ. डीपी सिंह ने लाेगाें से अपील करते हुए कहा कि हर दिन अपने लिए 45 मिनट जरूर निकालें। ताकि मधुमेह जैसी बीमारी काे हाेने से पहले ही राेका जा सके।

यह बीमारी हाे भी जाए ताे इसे कंट्राेल करने के लिए हर हाल में आपकाे टहलना चाहिए। अपने माेटरसायकिल से माेटर हटा दें और साइकिल चलाएं। डाॅ. हेमशंकर शर्मा ने कहा कि आप लगातार 45 मिनट टहलें या साइकिल चलाएं। आपका शरीर गर्म हाेना चाहिए और पसीना निकल जाए ताे समझ लीजिए कि एक दिन के लिए आपका शरीर तैयार हाे गया है। इस दाैरान डाॅ. ओबेद अली, डाॅ. वर्षा सिन्हा, डाॅ. राजीव सिन्हा, डाॅ. आरपी जायसवाल, डाॅ. एके सिन्हा, डाॅ. मनीष कुमार, डाॅ. विनय झा, जीजाह हुसैन अंसारी समेत अन्य माैजूद रहे।

Read more about एसएसडीआई बिहार चैप्टर की ओर से निकाली गई रैली:साइकिल चला डॉक्टरों ने फिटनेस का दिया संदेश, जगाई अलख;
  • 0

भागलपुर समेत 6 जिलों में खुलेंगे सेंटर:बिजली कटौती की होगी पहरेदारी अब रिपोर्ट में नहीं चलेगी मनमानी, स्काडा करेगा रियल टाइम मॉनिटरिंग;

भागलपुर सहित सूबे के छह जिलों में स्काडा सिस्टम के जरिए बिजली की मनमाना कटौती पर विराम लगाने की तैयारी है। अब बिजली कंपनी के कर्मचारी बेमतलब कटौती कर सिस्टम में खराबी का बहाना नहीं बना सकेंगे। अब बिजली की आंखमिचौली की भी पल-पल की रिपाेर्ट बनेगी। इससे कर्मचारियाें पर दबाव हाेगा कि वे अलर्ट रहें। विद्युत सुधार याेजना रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत यह काम हाेगा।

इस पूरी याेजना पर भागलपुर व बांका में 250 करोड़ रुपए खर्च हाेंगे। इसी प्राेजेक्ट के तहत सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डाटा एकोजिशन सेंटर (स्काडा) भी बनाया जाएगा। किसी क्षेत्र की बिजली किस कारण से कटती है तो उसकी जानकारी मुख्यालय सीधे चली जाएगी और उपभोक्ताओं को कितनी देर बिजली उपलब्ध रही इसका डाटा सिस्टम में स्टोर होता रहेगा। एक कमरे में पूरा सेटअप तैयार हाे जाएगी। किसी बिजली कार्यालय में यह सिस्टम लगेगा।

जिले में विद्युत सुधार पर 250 करोड़ रुपए किए जाएंगे खर्च

प्री-पेड बिलिंग सिस्टम भी मजबूत हाेगा

ये सेंटर भागलपुर के अलावा सूबे के 6 जिलों-गया, बिहारशरीफ, मुजफ्फरपुर, पूर्णिय…

Read more about भागलपुर समेत 6 जिलों में खुलेंगे सेंटर:बिजली कटौती की होगी पहरेदारी अब रिपोर्ट में नहीं चलेगी मनमानी, स्काडा करेगा रियल टाइम मॉनिटरिंग;
  • 0

कहलगांव स्टेशन पर रेलवे स्थापित करेगा हेल्थ केयर केंद्रित मल्टी यूटिलिटी स्टोर;

ईस्टर्न रेलवे द्वारा 270 स्टेशनों पर हेल्थ केयर केंद्रित मल्टी यूटिलिटी स्टोर (वेलनेस सेंटर) की स्थापना की जाएगी। यह निर्णय ईस्टर्न रेलवे के जीएम अरुण अरोड़ा ने यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखकर लिया है। कहलगांव स्टेशन पर भी सेंटर स्थापित किया जाएगा। इस सेंटर पर आम यात्रियों के अलावा रेलकर्मी और आम लोगों के लिए भी सुविधा उपलब्ध होगी। सेंटर पर टेलीमेडिसिन, डायग्नोस्टिक और दवाई की भी सुविधा होगी। यह जानकारी मालदा डिविजन की पीआरओ रूपा मोंडल ने गुरुवार को दी। वेलनेस सेंटर पर लाइसेंसी दवा की दुकान, पुनर्जीवन सेवाएं पैथोलॉजी लैब के लिए कलेक्शन सेंटर, स्मार्ट प्राइमरी हेल्थ डायग्नोस्टिक सेंटर के साथ ही ड्रग लाइसेंस के अंतर्गत आने वाले सभी उत्पाद की भी बिक्री होगी।

Read more about कहलगांव स्टेशन पर रेलवे स्थापित करेगा हेल्थ केयर केंद्रित मल्टी यूटिलिटी स्टोर;
  • 0

भुवालपुर को हराकर फतेहपुर फाइनल में;

थाना क्षेत्र के किसनपुर में तरुण स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित स्व. मूर्ति देवी मेमोरियल टूर्नामेंट के 6वां चैलेंज कप फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच गुरुवार को फतेहपुर बनाम भुवालपुर टीम के बीच खेला गया। जिसमें फतेहपुर ने भुवालपुर को 3-0 से हराकर फाइनल में पहुंच गई। उद्घाटन किसनपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार ने किया। मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए फतेहपुर टीम के गोलकीपर खिलाड़ी जितेंद्र कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। आयोजक ने बताया कि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 15 अप्रैल को फतेहपुर बनाम ममलखा के बीच खेला जाएगा।

Read more about भुवालपुर को हराकर फतेहपुर फाइनल में;
  • 0

सांसद निशिकांत दुबे ने कहा:साल के अंत तक बटेश्वर-कटरिया रेललाइन का शिलान्यास करेंगे प्रधानमंत्री;

साल के अंत तक बटेश्वर-कटारिया के बीच प्रस्तावित 3000 करोड़ की नई रेललाइन और गंगा पर पुल का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। बटेश्वर-कटरिया रेल सह सड़क पुल के निर्माण होने से एनएच-80 सीधे एनएच-31 से जुड़ जाएगा। इससे यहां के किसानों को भी लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना में विक्रमशिला स्थित म्यूजियम को वातानुकूलित बनाया जाएगा। म्यूजियम के ठीक सामने कैफेटेरिया का निर्माण भी होगा। गोड्‌डा के सांसद निशिकांत दुबे ने भवानीपुर स्थित अपने पैतृक आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान कही। विक्रमशिला के दूसरे फेज की खुदाई का काम व जंगलेश्वर टीला की खुदाई भी जल्द कराई जाएगी।

विक्रमशिला को बौद्ध व जैन सर्किट से जोड़ने की है योजना

गोड्डा सांसद ने विक्रमशिला को बौद्ध और जैन सर्किट से जोड़ने की भी योजना है। विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थापना के लिए केंद्र सरकार ने 500 करोड़ रुपए दिए हैं। राज्य सरकार जमीन अधिग्रहित कर दे तो जल्द ही केंद्रीय विवि का निर्माण शुरू कराया जाएगा। आने वाले समय में कहलगांव, पीरपैंती व साहेबगंज में विकास कार्य धरातल पर दिखने …

Read more about सांसद निशिकांत दुबे ने कहा:साल के अंत तक बटेश्वर-कटरिया रेललाइन का शिलान्यास करेंगे प्रधानमंत्री;
  • 0

जल्द तैयार होगा टाइम टेबल:5 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराने भागलपुर के रास्ते चलेगी ट्रेन, कोलकाता से 20 मई को खुलेगी भारत गौरव पर्यटक;

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म यानी आईआरसीटीसी 5 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराने के लिए 20 मई को कोलकाता से भारत गौरव स्पेशल पर्यटक ट्रेन चलाएगी। यह भागलपुर हाेकर गुजरेगी। इसका टाइम टेबल जल्द जारी किया जाएगा। पूर्व रेलवे के जीएम अरुण अरोड़ा ने गुरुवार को बताया कि भारत गौरव स्पेशल पर्यटक ट्रेन कोलकाता स्टेशन से 20 मई को खुलेगी। उसी दिन ट्रेन भागलपुर पहुंच जाएगी। ये ट्रेन पांच ज्योतिर्लिंगों-ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर और त्रयंबकेश्वर के साथ-साथ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, शिरडी साईं बाबा और शनि शिंगणापुर के दर्शन यात्रियों को करवाएगी।

यह यात्रा 12 दिन और 11 रात की होगी। इसमें यात्रियों के लिए तीन पैकेज की सुविधा रहेगी। यात्रियाें को शाकाहारी भोजन दिया जाएगा। यात्री अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 8595904074 या 8595904077 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर भी जानकारी ले सकते हैं। आईआरसीटीसी के चीफ सुपरवाइजर मनीष कुमार ने बताया कि रेलवे भारत गौरव ट्रेन स्कीम के तहत रेल टूरिज्म को प्रोत्साहन देने के लिए किराये में लगभग 33 प्रतिशत की रियाय…

Read more about जल्द तैयार होगा टाइम टेबल:5 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराने भागलपुर के रास्ते चलेगी ट्रेन, कोलकाता से 20 मई को खुलेगी भारत गौरव पर्यटक;
  • 0

बीएयू के नैनो उर्वरक को मिला पेटेंट:किसानों को कम दामों में उपलब्ध होगा उर्वरक, नैनो सिंथेसिस लैबोरेट्री में किया गया तैयार;

बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर ने किसानों के लागत को कम करने के लिए एक अच्छे किस्म का उर्वरक तैयार किया। जो किसानों के लिए काफी लाभदायक है। विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक के द्वारा नैनो उर्वरक बनाया गया है। बीएयू में विकसित नैनो उर्वरक को पेटेंट भी मिल गया है। बिहार के इतिहास में ये पहली दफा है जो किसी कृषि विश्वविद्यालय को उत्पाद के क्षेत्र में पेटेंट मिला है। यह उर्वरक यूरिया, डीएपी, एमओपी और जिंक सल्फेट की तुलना में चालीस प्रतिशत अधिक किफायती होगा।

एनएसपिसी नामक यह उर्वरक पारंपरिक उर्वरकों से सस्ता भी होगा। इस नैनो उर्वरक में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस पोटेशियम और जिंक मिला हुआ है। जिसका प्रतिशत फसलों के आधार पर अलग-अलग हो सकता है। कम लागत में अच्छी पैदावार होगी। किसी तरह की हानि भी नहीं होगी।

बीएयू ने नैनो सिंथेसिस लैबोरेट्री में इसे तैयार किया है। जूनियर साइंटिस्ट चिंटू मंडल ने इसे तैयार किया है। बीएयू की ओर से नैनो उर्वरक के लिए 9 जुलाई 2020 को पेटेंट के लिए आवेदन दिया गया था। 6 मार्च को पेटेंट की स्वीकृति पेटेंट कार्यालय भारत सरकार से मिली। 20 वर्षों के लिए य…

Read more about बीएयू के नैनो उर्वरक को मिला पेटेंट:किसानों को कम दामों में उपलब्ध होगा उर्वरक, नैनो सिंथेसिस लैबोरेट्री में किया गया तैयार;
  • 0

भागलपुर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा:रामनवमी को लेकर निकली रैली, 17 फीट उंची श्रीराम की प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र;

भागलपुर में रामनवमी को लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा भगवा क्रांति की ओर से निकाली गई। शहर के घण्टाघर चौंक से निकली यात्रा पूरे शहर का भ्रमण करते पुनः घण्टाघर पहुंची। यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए। राम भक्त डीजे पर श्री राम धुन पर जमकर झूमते नजर आए। पूरा शहर इस दौरान भगवामय नजर आया।

भगवान राम की प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र

शोभायात्रा में भगवान राम की 17 फिट की भव्य प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बना रहा। शोभायात्रा को लेकर चप्पे चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था तैनात दिखी। डीएसपी, सीमा सशस्त्र बल, स्थानीय थाना पुलिस, सीआईएटी कमांडो, दंगा नियंत्रण बल जुलूस के साथ चलते रहे। कहीं भी किसी तरह की हिंसा न भड़के और असामाजिक तत्वों को हड़काया जा सके।

कई तरह की दिखी झांकियां

शोभायात्रा में कई तरह की झांखियाँ निकाली गई। इसमें राक्षस भी नाचते झूमते नजर आए। बजरंगबली भी आकर्षण का केंद्र बना रहा। श्रद्धालुओं ने खूब भगवान राम के नारे लगाए।

घण्टों लगी रही जाम

शोभायात्रा के दौरान पूरे शहर में जाम लगी रही। घण्टों मशक्कत के बाद …

Read more about भागलपुर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा:रामनवमी को लेकर निकली रैली, 17 फीट उंची श्रीराम की प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र;
  • 0

प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन:बीएयू में आधुनिक कृषि यंत्र से खेती के गुर सीख रहे हैं जिले के 40 किसान;

बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर राज्य में जलवायु अनुकूल खेती को लेकर किसानों को प्रशिक्षण दे रहा है। कृषि विज्ञान केंद्र का लक्ष्य जिले के 500 किसानों को कम लागत वाली मशीनों के बारे में जानकारी देना है। अभी 40 किसानों को ट्रेनिंग दी जा रही है। किसानों को जलवायु अनुकूल कृषि में प्रयोग की जाने वाली मशीनें- जीरो टिलेज, मल्टी क्रॉप, लेजर लैंड लेवलर तथा कंबाइन हार्वेस्टर के संचालन व रखरखाव की जानकारी दी जा रही है।

कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि अभियंत्रक पंकज कुमार ने कहा कि कम लागत में बेहतर खेती की जानकारी जिले के सभी किसानों को दी जाएगी, ताकि किसानों की फसल की कटाई एवं बुआई करने में आसानी हो। सीड ड्रिल मशीन से खेत की बिना जुताई किए सीधी बुआई कर दी जाती है। जीरो टिलेज से कम खर्चे में ज्यादा उत्पादन हो सकता है। मल्टीक्राप मशीन से फसलों की कटाई व दानों को साफ किया जाता है। वहीं लेजर लैंड लेवलर से भूमि समतल किया जाता है। इससे धान की रोपाई के लिए खेत तैयार करने में आसानी होती है।

Read more about प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन:बीएयू में आधुनिक कृषि यंत्र से खेती के गुर सीख रहे हैं जिले के 40 किसान;
  • 0

दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन एक अप्रैल से होगा:कई राज्यों के नामी डॉक्टर बताएंगे डायबिटीज को कैसे करें कंट्रोल;

आरएसएसडीआई (रिसर्च सोसायटी फॉर स्टडी ऑफ़ डायबिटीज इन इंडिया) बिहार चैप्टर 2023 का 50वां वार्षिक अधिवेशन एक और दाे अप्रैल काे मेडिकल काॅलेज परिसर में हाेगा। इसमें डायबीटिज आधुनिक तकनीक व दवाओं से इलाज व इसे राेकने काे लेकर सेमिनार का भी आयाेजन हाेगा। देश के कई राज्याें के डाॅक्टर इसमें शिरकत करेंगे। बुधवार काे काॅलेज में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डाॅ. ओबेद अली ने कहा कि देश के प्रसिद्ध डायबिटोलॉजिस्ट और एंडोक्रिनोलोजिस्ट अपने अनुभव यहां के डाॅक्टराें से साझा करेंगे। इसमें लखनऊ के डॉ. अनुज महेश्वरी, बेंगलुरु के डॉ. अरविंद जगदीशा, डॉ. मनोहर के इन, मैसूर के डॉ. हर्ष, कोलकाता के डॉ. सुजय घोष के अलावा पटना, दरभंगा, समस्तीपुर, पूर्णिया, रांची, जमशेदपुर, औरंगाबाद व अन्य जिलाें के डाॅक्टर आएंगे।

अधिवेशन में कार्यशाला, वैज्ञानिक सत्र और क्विज का आयोजन हाेगा। 31 मार्च की सुबह 6 बजे मेडिकल कॉलेज से साइकिल रैली निकाली जाएगी। ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ. हेमशंकर शर्मा ने कहा कि आरएसएसडीआई का यह अधिवेशन पहली बार भागलपुर में हो रहा है। इसका उद्देश्य डायबिटीज ज…

Read more about दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन एक अप्रैल से होगा:कई राज्यों के नामी डॉक्टर बताएंगे डायबिटीज को कैसे करें कंट्रोल;
  • 0

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की पहल:बरारी हाईस्कूल में खुलेगा खो-खो का ट्रेनिंग सेंटर अब जिले में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी होंगे तैयार;

भागलपुर सहित राज्य के सभी 38 जिलों में विश्वस्तरीय खेल सेंटर बनाए जाएंगे। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत भागलपुर में राष्ट्रीय स्तर का खाे-खाे खेल सेंटर खाेला जाएगा। यह सेंटर आरएचएमटीबी हाईस्कूल बरारी में खुलेगा। इसके लिए प्राधिकरण की ओर से सेंटर के लिए 8 लाख रुपए दिए जाएंगे। हालांकि सूबे में इस याेजना का पहला चरण शुरू हुआ है। दूसरे चरण में अन्य खेलों को भी ऐसी सुविधाओं से जोड़ने की योजना है।

सेंटर में 30 खिलाड़ी रहेंगे, आधी लड़कियां हाेंगी

सेंटर में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के साथ उपकरण दिए जाएंगे। संबंधित खेल में जिला स्तर पर जिन खिलाड़ियाें का चयन किया जाएगा उनके खेलों में और सुधार करने को खिलाड़ी को सेंटर में रखने की याेजना है। ऐसे 30 खिलाड़ी सेंटर में रखे जाएंगे। इनमें से अ‌ाधी संख्या लड़कियाें की हाेगी। इन सेंटरों में राज्य स्तर पर जाे खिलाड़ी चैंपियन हैं या चैंपियनशिप जीतने वाली टीम का हिस्सा हैं एेसे ही खिलाड़ी कोच की भूमिका में होंगे। कोच को प्रतिमाह 25 हजार रुपए वेतन के…

Read more about बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की पहल:बरारी हाईस्कूल में खुलेगा खो-खो का ट्रेनिंग सेंटर अब जिले में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी होंगे तैयार;
  • 0