C.K Singh Event Planner, Banka
- Event Services
- March 6, 2023
Bishwakarma Tent House ( Bishwakarma Group), Banka
- Event Services
- March 6, 2023
Mashuka Events Company Pvt. Ltd., Banka
- Event Services
- March 6, 2023
JBS Complex, Banka
- Electronics & Computer Repair
- March 6, 2023
Powersys, Banka
- Electronics & Computer Repair
- March 6, 2023
Mohan Computers, Banka
- Electronics & Computer Repair
- March 6, 2023
Computer Solution – Laptop Repairing & Services, Banka
- Electronics & Computer Repair
- March 6, 2023
Nycim Technical Service’s, Banka
- Electronics & Computer Repair
- March 6, 2023
Biology classes, Banka
- Education & Classes
- March 6, 2023
Chemistry classes, Banka
- Education & Classes
- March 6, 2023
प्रKasham Classes, Banka
- Education & Classes
- March 6, 2023
Lucky Classes, Banka
- Education & Classes
- March 6, 2023
Sinha Classes, Banka
- Education & Classes
- March 6, 2023
Akshay Digital seva Kendra and csc kendra, Banka
- e-Seva Kendra
- March 6, 2023
कर्पूरी भवन (बाँका), Banka
- e-Seva Kendra
- March 6, 2023
CSC, Banka
- e-Seva Kendra
- March 6, 2023
Sanjeev Gst Suvidha Kendra, Banka
- e-Seva Kendra
- March 6, 2023
Pranav Prasoon Jan Seva Kendra(प्रणव प्रसून जनसेवा केंद्र), CSC सेंटर, डिजिटल सेवा, बाँका
- e-Seva Kendra
- March 6, 2023
Sangeet Video – Best Wedding Photographer In Deoghar
- Telecommunication
- March 6, 2023
BHARTI MEDISEVA
- Telecommunication
- March 6, 2023
भागवत कथा को लेकर घोघा के फुलकिया से निकाली कलश शोभा यात्रा;
एनएच अस्सी फुलकिया घोघा से भागवत कथा को लेकर मंगलवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश शोभा यात्रा 11:00 बजे प्राथमिक विद्यालय फुलकिया एनएच अस्सी से ममलखा गंगा घाट के लिए गाजे बाजे के साथ रवाना हुई। कलश शोभा यात्रा में ग्यारह सौ महिलाएं शामिल रहीं। ममलखा गंगा नदी तट से सभी महिलाओं नें जलभरी किया। शोभा यात्रा ममलखा, रामनगर, शंकरपुर, पन्नूचक, दिलदारपुर, संतनगर होते हुए सात किलोमीटर की दुरी तय कर अपराह्न 3:00 बजे कथा स्थल पहुंची। महिलाओं ने व्यास मंच की प्रदक्षिणा कर निर्धारित स्थान पर निष्ठापूर्वक कलश को रखते हुए शोभा यात्रा को विराम दिया। मुख्य कथावाचक के रूप में वृंदावन श्री थाम से पहुंचे कथावाचक संजय परासर कथा का श्रवण करायेगे। भागवत प्रबंधन कमेटी एनएच अस्सी फुलकिया घोघा के सदस्यों ने बताया की दूर दराज से आने वाले श्रोताओं के लिए ठहरने और भोजन की समुचित व्यवस्था कमिटी की ओर से की गई है।
40 वर्ष से रह रहे जमीन को प्रशासन ने खाली कराया, काफी मशक्कत के बाद हटाया गया अतिक्रमण;
भागलपुर में जिला प्रशासन का चला बुलडोजर। कई जगहों पर से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान लोगों ने हंगामा भी किया। स्मार्ट सिटी के तहत शहर के हर क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण को लेकर कार्य काफी तेजी से चल रहा है। आज जीरोमाइल में सड़क के किनारे बने अवैध रूप से कई दुकानों को खाली कराया गया है।
दुकान खाली कराने के क्रम में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सड़कों के किनारे अवैध रूप से बने दुकानों के चलते राहगीरों एवं वाहन चालकों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शहर में जाम की समस्या भी काफी है। जिससे लोग काफी हलकान व परेशान रहते हैं।
जिला प्रशासन के द्वारा ही जमीन कराई गई थी मुहैया
अतिक्रमण हटाने के क्रम में स्थानीय युवक का कहना हुआ की हमारी पीढ़ी यहीं पर गुजर-बसर की है। हमारे पिताजी एवं दादा जी का भी व्यवसाय इसी दुकान से था। आज उसे तोड़ा जा रहा है, यह सही नहीं है। जबकि हम लोगों को जिला प्रशासन के द्वारा ही यह जमीन मुहैया कराई गई है।
पहले भी किया गया था नोटिस
अतिक्रमण हटाने को लेकर कई बार नोटिस भी …
भागलपुर रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं का विस्तार:इस माह प्लेटफार्म नंबर एक व छह पर लग जाएंगे लिफ्ट;
भागलपुर रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं का विस्तार हाे रहा है। स्टेशन पर मिलने वाली यात्री सुविधा की समीक्षा करने के लिए 10 सदस्य टीम 11 फरवरी को निरीक्षण करेगी। इसको लेकर भागलपुर स्टेशन पर तैयारी चल रही है। स्टेशन अधीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि स्टेशन पर साफ-सफाई से लेकर यात्री को मिलने वाली सारी सुविधाएं पूर्ण हैं। प्रत्येक दिन स्टेशन की मॉनिटरिंग रिपोर्ट भेजी जाती है।
अभी प्लेटफार्म संख्या एक और छह पर लिफ्ट का कार्य चल रहा है। इस महीने के अंत तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। सर्कुलेटिंग एरिया, शौचालय, यूरिनल आदि की हर दिन जांच होती है। बता दें कि केंद्रीय रेल मंत्रालय की 10 सदस्यीय टीम भागलपुर जंक्शन समेत अमृत योजना में शामिल 15 स्टेशनों का निरीक्षण करेगी। सेंट्रल पैसेंजर एमिनिटिज कमेटी (सीपीएसी) स्टेशनों पर सुविधाओं की समीक्षा करेगी। इसकी रिपाेर्ट मंत्रालय को भेजेगी।
समाधान यात्रा:जीरोमाइल से तिलकामांझी तक सड़क किनारे से हटाया कब्जा; एसडीएम व डीएसपी के नेतृत्व में चला अभियान;
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा काे लेकर जिला प्रशासन ने सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की। मंगलवार को करीब तीन घंटे तक जीरोमाइल से लेकर तिलकामांझी चौक तक सड़क किनारे से फुटकर दुकानदार व टेंट लगाकर रहने वाले सभी लोगों को हटाया। अभियान एसडीएम धनंजय कुमार और डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने नेतृत्व में चला। सेंट्रल जेल के पास रह रहे बंजाराें के टेंट और तंबू को भी हटा दिया गया।
अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा न हो, इसके लिए 30 जवान भी माैजूद रहे। एसडीएम व डीएसपी के साथ वे पैदल चल रहे थे। अतिक्रमण हटाने के लिए एक जेसीबी व ट्रैक्टर भी थे। जेसीबी की मदद से अवैध ढांचे को गिराया गया। जीरोमाइल से विशेष केंद्रीय कारा तक ज्यादा अतिक्रमण नहीं था। लेकिन विशेष केंद्रीय कारा से महिंद्रा शोरूम तक फुटकर दुकानदारों ने अवैध रूप से झुग्गी-झोपड़ी बना रखी थी। जिसे जेसीबी की मदद से हटाया गया। एसडीएम धनंजय कुमार ने बताया सड़क किनारे फुटकर दुकानदार को सामान बेचने की मनाही नहीं है। लेकिन अवैध रूप से झोपड़ी का निर्माण करना उचित नहीं है।
टूर्नामेंट:मारवाड़ी काॅलेज इंटर क्रिकेट के फाइनल में, टीएनबी से आज होगा खिताबी मुकाबला;
महादेव सिंह कॉलेज की मेजबानी और टीएनबी कॉलेज स्टेडियम में खेले जा रहे टीएमबीयू के इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में मारवाड़ी काॅलेज ने मलय राज के अाॅलराउंड प्रदर्शन के दम पर जीबी काॅलेज काे एकतरफा मुकाबले में करारी शिकस्त दी। सेामवार काे हुए मैच में मारवाड़ी काॅलेज ने जीबी काॅलेज काे 149 रनाें के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका मुकाबला मंगलवार काे चिर प्रतिद्वंद्वी टीएनबी काॅलेज से हाेगा। जीबी काॅलेज से हुए मैच में मारवाड़ी काॅलेज हर क्षेत्र में बीस साबित हुई। टाॅस जीतकर मारवाड़ी काॅलेज की टीम ने पहले बल्लेबाजी चुनी और बल्लेबाजाें ने इस निर्णय काे सही साबित करते हुए टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बड़ा स्काेर 326 खड़ा कर दिया। टीम ने निर्धारित 40 ओवर खेलने में छह विकेट खोए। विष्णु कुमार ने 60, विकास ने 58, मलय राज ने 50 और अनुभव सिंह ने 50 रनों की पारी खेली। जीबी कॉलेज के धीरज व सिद्धार्थ ने दो-दो विकेट लिए।
मारवाड़ी काॅलेज के हरफनमौला है मलयमारवाड़ी काॅलेज के मलय राज ने हरफनमाैला प्रदर्शन करते हुए गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन …
अंग महोत्सव का आयोजन:शहर में लगेगी दानवीर कर्ण की प्रतिमा, 19 को होगा महोत्सव;
19 मार्च को अंग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर अंगराज कर्ण की प्रतिमा शहर में लगाई जाएगी। इस संबंध में रविवार को जन जागृति मंच बिहार के तत्वावधान में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष नंद किशोर पंडित ने कहा कि महोत्सव के माध्यम से महाराज कर्ण के कृतित्व और व्यक्तित्व को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। प्रधान महासचिव राकेश रंजन केशरी ने कहा कि प्रयास है कि उनकी प्रतिमा को शहर के मुख्य स्थल पर लगाया जाए।
प्रदेश सलाहकार ब्रजेश साह व महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश प्रभारी श्वेता सिंह ने भी विचार रखे। प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. सुमन सोनी ने कहा कि दानवीर कर्ण का गंगा से गहरा जुड़ाव था। वे गंगा स्नान के उपरांत दान दिया करते थे। इसलिए इस महोत्सव के पहले विशाल गंगा आरती का भी आयोजन किया जाएगा। प्रेसवार्ता में प्रदेश महासचिव देवाशीष बनर्जी, भवेश यादव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो. शाहीन सहित अन्य मौजूद रहे।
नैक से मिले ग्रेड की अवधि समाप्त:टीएनबी और मारवाड़ी कॉलेजों का ए ग्रेड बीती बात, जल्द होगा दोबारा मूल्यांकन; पता चलेगा क्या है स्तर;
टीएनबी काॅलेज, मारवाड़ी काॅलेज सहित छह काॅलेज और टीएमबीयू काे नैक से मिला ग्रेड अब बीती बात हाे चुकी है। ये संस्थान नैक से मिला ग्रेड अब तक अपने नाम के साथ उपयाेग कर रहे हैं लेकिन तकनीकी रूप से इन संस्थानाें के लिए पूर्व में मिले ग्रेड की अवधि खत्म हाे चुकी है। टीएनबी काॅलेज 2015-16 में मूल्यांकन के आधार मिले ए ग्रेड की अवधि पांच साल तक के लिए थी जाे दाे साल पहले बीत चुकी है। मारवाड़ी काॅलेज काे मिले ए ग्रेड के पांच साल की अवधि भी लगभग एक साल पहले खत्म हाे चुकी है।
अवधि बीतने के बाद संस्थानाें काे फिर मूल्यांकन कराना हाेता है जिसमें पता चलता है कि उनकी अद्यतन स्थिति क्या है। टीएमबीयू के छह काॅलेजाें सहित खुद टीएमबीयू की अवधि बीत चुकी है। दरअसल, राज्य के 272 अंगीभूत काॅलेजाें में 38 ने ही दाेबारा मूल्यांकन कराया है जबकि 135 के पूर्व में हुए मूल्यांकन की अवधि बीत चुकी है। ऐसे में नैक ने ऐसे संस्थानाें काे नए मूल्यांकन के लिए सेल्फ स्टडी रिपाेर्ट और इंटर्नल क्वालिटी एश्याेरेंस रिपाेर्ट 28 फरवरी तक अपलाेड करने काे कहा है। दूसरी तरफ शिक्षा विभाग ने भी बैठकाें का दाैर श…
भागलपुर के इंग्लिश गांव का अस्तित्व बचाया जाएगा:गंगा की तेज धारा में कटकर समा गए दर्जनों घर, बिहार सरकार द्वारा 17.68 करोड़ की राशि आवंटित;
भागलपुर जिले के सबौर प्रखंड के इंग्लिश गांव के अस्तित्व को बचाया जाएगा। बीते दिनों दर्जनों घर गंगा की तेज धारा में कटकर समा गए थे। ग्रामीणों के द्वारा बचाने के लिए लगातार प्रयास किया गया था। जलस्तर कम होने के बाद कटाव रुका है।
अब गांव को बचाने के लिए बिहार सरकार ने कदम उठाया है। इसको लेकर सरकार ने 17 करोड़ 68 लाख रुपया मुहैया कराया है। इस राशि से कटाव रोधी कार्य किया जाएगा और इंग्लिश गाँव के अस्तित्व को बचाया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री ने किया था हवाई सर्वेक्षण
जिलाधिकारी की मानें तो इंग्लिश गांव में भीषण कटाव हुआ था जिसका हवाई सर्वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था। अब इसको लेकर राशि आवंटित की गई है। 17 करोड़ से अधिक राशि सिर्फ इंग्लिश गांव व आसपास को बचाने के लिए मुहैया कराया गया है। कार्य को लेकर टेंडर में चला गया है, जून से पहले इस काम को पूरा किया जाएगा।
दूसरे जगह लिए हुए हैं शरण
कटाव पीड़ित दूसरे जगह जा कर शरण लिए हुए हैं। इंग्लिश गांव में करीब 700 घर हुआ करता था। अब तीन दर्जन से अधिक घर गंगा में समा चुके हैं। वहीं खेती य…
सुरेंद्र और रणबीर पहलवान को प्रथम पुरस्कार;
सन्हौला। सन्हौला के बैसा गांव में दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ। विधानसभा के पूर्व अध्य्क्ष सह पूर्व विधायक स्व सदानन्द सिंह की याद में कराए गए इस दंगल में बिहार के साथ साथ झारखण्ड और यूपी के दो दर्जन से अधिक पहलवानों ने अपने कुश्ती कला का प्रदर्शन किया। प्रथम पुरस्कार सुरेंद्र पहलवान और रणबीर पहलवान को संयुक्त रूप से 3500-3500 रुपया का पुरस्कार प्रमुख अनिल पासवान ने दिया। जबकि दूसरा पुरस्कार 5000 रुपया एमएलसी प्रतिनिधि विनय सिंह और 4000 का तीसरा पुरस्कार मोहित पहलवान को कमालपुर के समाजसेवी मो. सिद्दीक ने दिया। इसके अलावा छोटेलाल यादव और बिजली को1000-1000तथा हारून और मिथिलेश को750-750रुपया स्वांतना पुरस्कार दिया गया। सभी विजेता को सदानन्द सिंह के पुत्र जदयू नेता शुभानन्द मुकेश की ओर से शील्ड दिया गया।
इंग्लिश चिचरौंन में अंडर पास को लेकर ग्रामीणो ने दिया धरना;
अकबरनगर। थाना क्षेत्र के इंग्लिश चिचरौंन पंचायत के ग्रामीणों ने सोमवार को अंडर पास व सर्विस रोड की मांग को लेकर मुंगेर मिर्जाचौकी फोरलेन निर्माण कार्य को बंद करा पुनः धरना पर बैठ गए। धरना की सूचना मिलने पर एनएचएआई के अधिकारी मौके पर पहुंच ग्रामीणों से बात की।साथ ही ग्रामीणो व किसानों को 15 फरवरी तक अंडर पास बनाने को लेकर आश्वासन दिया।जिसके बाद ग्रामीणो ने धरना को समाप्त किया।
इसके पूर्व शनिवार को गांव के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने डीएम को आवेदन देकर अंडर पास व सर्विस रोड की मांग को लेकर न्याय की गुहार लगायी थी। अंडर पास की मांग पूरी नहीं होने पर शांतिपूर्ण तरीके से धरना देने की बात कही थी। जिसके बाद सोमवार को मुखिया प्रतिनिधि ओमद्दत चौधरी व उपमुखिया प्रभाकर कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो ग्रामीणों ने निर्माण स्थल पर पहुंच अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। ग्रामीण पूर्व में कई बार अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन व निर्माण कार्य का विरोध कर चुके हैं। एनएचएआई के अधिकारियों से लगातार मोबाइल पर आश्वासन मिल रहा है। लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया। एनएचएआई के अधिकार…
खेलो इंडिया यूथ गेम्स:बेगूसराय जिला कबड्डी संघ से संबद्ध 3 खिलाड़ियों का चयन;
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भाग लेने वाली बिहार की बालक बालिका टीम में बेगूसराय जिला कबड्डी संघ से संबद्ध तीन खिलाड़ियों बालिका वर्ग में रिया कुमारी, रिंसी कुमारी, बालक वर्ग में सौरभ कुमार का चयन किया गया है, वहीं बिहार टीम के कोच के पद पर भी बेगूसराय जिला कबड्डी संघ से संबद्ध भावेश कुमार एवं टीम मैनेजर के पद पर श्वेता कुमारी का चयन किया गया है।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स की कबड्डी प्रतियोगिता 5 से 9 फरवरी 2023 तक इंदौर मध्यप्रदेश में आयोजित हो रही है। खेलो इंडिया में उसी राज्य की टीम भाग ले सकती है जो टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं हो, इस उपलब्धि पर बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष उपेन्द्र प्र सिंह, सचिव श्याम नंदन सिंह पन्ना लाल, उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह, राजेश कुमार टूना, सुनील सिंह, राजकुमार सिंह राजू, संजय सिंह, सह सचिव परमानंद सिंह, बबिता कुमारी, पवन कुमार, कोषाध्यक्ष सरोज कुमार घंटी आदि ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस बात की जानकारी बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के सचिव श्याम नंदन सिंह पन्ना लाल न…
राष्ट्रीय स्तर पर बेगूसराय की बेटी बढ़ाएगी गौरव:ऑन लाईन प्रतियोगिता के लिए अनन्या का चयन;
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ऑन लाईन प्रतियोगिता के लिए कृष्णामूर्ति पब्लिक स्कूल की छात्रा अनन्या का चयन हुआ है। यह आयोजन 15 फरवरी को होने जा रहा है। इस संबंध में अनन्या ने बताया कि जिला स्तर पर किताबें टीबी से ज्यादा सूचना प्रद एवं आनंददायी होता है, जैसे विषय पर प्रश्न पूछा गया था। वहीं राज्य स्तर की प्रतियोगिता में पाश्चात्य संस्कृति के प्रति युवाओं के बढ़ते आकर्षण को लेकर प्रश्न पूछा गया है।
इसको लेकर अनन्या ने बताया कि भारत में अंग्रेज ने सबसे पहले गुरूकुल प्रथा को समाप्त कर दिया और अपनी शिक्षा व्यवस्था बहाल किया, जिससे जहां भारत में शिक्षा दान की प्रथा थी। वह अब नौकरी मात्र का माध्यम बनकर रह गया है, जो गुलाम बनने जैसा ही है। इस ओर युवा आकर्षित हुए। इस तर्क के आधार पर उसका चयन किया गया है।
अनन्या के चयन पर निदेशक शर्मिला कुमारी ने बताया कि जिला स्तर पर स्कूल से बारह बच्चों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से राज्य स्तर एवं राष्टीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए अनन्या का चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर रूपम श्री, श्रेया, क्षितीज, सिमरन, निलेश, जयसिका कृ…
बांका में 6 फरवरी को मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा:मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर चकाचक हो रही है सड़कें, डीएम एसपी खुद कर रहें निरीक्षण;
बांका के कटोरिया प्रखंड अंतर्गत मनियां पंचायत में 6 फरवरी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा के तहत आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरो पर है। गांव तक जाने वाली सड़क चकाचक हो रही है। हेलीपैड बनाने की व्यवस्था जोर शोर से चल रही है। मंच की तैयारी को लेकर भी व्यवस्था जोर शोर से की जा रही है। जिसको लेकर जिला प्रशासन की टीम लगातार गांव में हो रहे विकास के कार्यों का जायजा ले रहे हैं। जिसके कारण गांव को चकाचक किया जा रहा है।
बांका में 6 फरवरी को मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शुक्रवार को भी जिला प्रशासन की ओर से विकास कार्यों का जायजा लिया जा रहा है। डीएम ने एसएलडीएम के 200 सफाई कर्मियों से मुख्यमंत्री के आगमन वाले गांव में साफ सफाई कराने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद गांव की सफाई जोर शोर से चल रही है। बांका के कटोरिया प्रखंड अंतर्गत मनियां गांव में चांदी की मछली तैयार की जाती है। जिसको लेकर मछली एवं जीविका द्वारा तैयार किए गए चीजों की प्रदर्शनी के लिए स्टॉल तैयार करवाने की बात कही गई है।
साथ ही सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा को लेकर डीएम अ…
सुल्तानगंज-कहलगांव समेत 15 स्टेशनों का बदलेगा लुक, बढ़ेंगी सुविधाएं:अमृत योजना से होगा विकास, डिजाइन बनाने का हुआ टेंडर; 25 साल की जरूरतों को ध्यान में रखेंगे;
पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के 15 स्टेशनों के पुनर्विकास होगा। इनके भवनों को नया लुक दिया जाएगा। इन स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया गया है। इनमें मालंदा, न्यू फरक्का, जमालपुर, कहलगांव, सबौर, बांका, शिवनारायणपुर, सुल्तानगंज सहित 15 शामिल हैं।
इन स्टेशनों के विकास के लिए डीपीआर तैयार करने काे कंसल्टेंट और आर्किटेक्ट की बहाली का टेंडर जारी किया गया है। एक साल में उसे सभी स्टेशनों के विकास का पूरा खाका तैयार करने को कहा गया है। डीपीआर मिलने के बाद चरणबद्ध तरीके से इसके विकास का काम शुरू होगा।
अमृत योजना के तहत इन स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा। स्टेशन के पुराने भवन को नए सिरे से बनाया बनाया जाएगा। 20 से 25 साल तक की जरूरतों को ध्यान में रखकर इसका निर्माण होगा। लंबे प्लेटफार्म, धंसे बिल्डिंग को हटाने, रूफटॉप प्लाजा, सिटी सेंटर, सुव्यवस्थित ट्रैक, 5 जी कनेक्टिविटी सहित अन्य जरूरी यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
पूर्व रेलवे के इन स्टेशनों का होगा विकास
1. मालदा टाउन 2. मुंगेर 3. जमालपुर 4. न्यू फरक्का 5. स…
कटिहार ने नारायणपुर को सात रनों से हराया;
बिहपुर,। प्रखंड के लत्तीपुर रेलवे मैदान पर चल रहे इंटर स्टेट ड्यूज बॉल टी 20 जयहिंद क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन कटिहार व नारायणपुर के बीच मुकाबला हुआ। टॉस जीतकर कटिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 104 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसमें सुजीत ने 19 रन व प्रत्या ने 26 रनों का योगदान दिया। नारायणपुर की ओर से शमीम व मिथलेश ने 3-3 विकेट चटकाये।
वहीं जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नारायणपुर की टीम 17वें ओवर में 98 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसमें अब्दुल ने 29 रनों का योगदान दिया। कटिहार की ओर से सागर व उत्तम ने 3-3 विकेट चटकाया। मैंन ऑफ द मैच कटिहार के सागर चुने गये। मैच में अंपायर मनोज मार्शल व पल्लव पुरुष, कमेंट्री अरविंद आनंद व मुबारक, स्कोरर नयन व सूरज थे। संचालन में सचिव पंकज कुमार , अशोक अकेला, गौतम कुमार, प्रिंस कुमार, गौतम व सौरभ का योगदान रहा।
अंगिका की पढ़ाई के लिए प्राचार्य से मिला प्रतिनिधिमंडल;
मुरारका महाविद्यालय सुल्तानगंज में स्नातक स्तर पर अंगिका की पढ़ाई कैसे हो, इस विषय पर चर्चा के लिए एक प्रतिनिधिमंडल प्राचार्य से मिला। इसमें अखिल भारतीय अंगिका साहित्य कला मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. ब्रह्मदेव नारायण सत्यम, राष्ट्रीय महामंत्री हीरा प्रसाद हरेंद्र के साथ प्रदेश महासचिव सुधीर कुमार प्रोग्रामर शामिल थे। मुरारका महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ) अमरकांत सिंह से मिलने पहुंचे शिष्टमंडल ने महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर अंगिका की पढ़ाई कैसे हो, इस विषय पर विस्तार से विमर्श किया। सुधीर कुमार प्रोग्रामर ने बताया कि प्राचार्य ने विश्वास दिलाया कि कुलपति ने सीनेट के अभिभाषण में विश्वविद्यालय के अधिनस्थ महाविद्यालयों में स्नातक स्तर पर भी अंगिका की पढ़ाई कराने का निर्णय ले लिया है। अब हमलोग शीघ्र ही नियमानुकूल विश्वविद्यालय से अंगक्षेत्र की मातृभाषा अंगिका की पढ़ाई आरंभ करने हेतु अनुमति प्राप्त करने के लिए पत्राचार करेगें।
सत्रह ताईक्वांडो खिलड़ियोने जीता स्वर्ण पदक;
नवगछिया,। खेल विभाग, बिहार सरकार के द्वारा आयोजित भागलपुर में आयोजित जिला दक्ष खेल प्रतियोगिता में नवगछिया प्रखण्ड के 17 ताइक्वांडों खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीता। पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में जिनी खातुन, अन्नया, तान्या, प्रिया कुमारी, रितु, हरिओम, इशू, भुपेन्द, पियूष, यसराज, जयंतराज, रवि, रिसव कुमार, मो अरमान, सक्षम सागर, शिवम आदित्य कुमार शामिल हैं। जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव सह राष्ट्रीय रेफरी घनश्याम प्रसाद, नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष राम देव प्रसाद यादव उपाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय, अशोक आदि ने बधाई दी।
छह राज्यों से पहुंचे 33 बटुकों का सामूहिक उपनयन संस्कार;
भागलपुर। अखिल भारतीय कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच की ओर से बूढ़ानाथ मंदिर में गुरुवार को सामूहिक यज्ञोपवीत किया गया। इसमें पांच वर्ष से लेकर 20 वर्ष के 33 बटुकों का उपनयन संस्कार कराया गया। उपनयन कराने के लिए हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, सिक्किम ,उत्तर प्रदेश व बिहार के बटुक शामिल थे। सबसे कम उम्र पांच साल के बटुक में भागलपुर के गोराडीह निवासी आदर्श कुमार थे।
मुख्य आचार्य निश्चित मिश्रा, साधना देवी व नीतीश मिश्रा ने मंत्रों के साथ बटुकों का मुंडन कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुधाम के पंडित अमित पांडे के वेद मंत्रों से किया। उन्होंने बताया कि हिन्दू धर्म शस्त्रों के अनुसार मनुष्य के 16 संस्कारों में यज्ञोपवीत संस्कार सबसे महत्वपूर्ण संस्कार है इस संस्कार का मानव जीवन में कई मान्यताएं हैं। जिसमें जनेऊ यानी दूसरा जन्म माना गया है। जनेऊ से आयु, बल, और बुद्धि में वृद्धि होती है होती है। इसके साथ जनेऊ के तीन धागों में नौ लड़ होती है। जनेऊ पहनने से नौ ग्रह प्रसन्न रहते हैं। संस्थापक सदस्य राजीव तिवारी ने बार-बार बुरे स्वप्न आने की स्थिति में जनेऊ धारण करने से ऐसे स्वप्न नह…
भागलपुर का मान बढ़ाने वाली अपूर्वा का हुआ सम्मान;
भागलपुर। लक्ष्य द एम संस्था द्वारा गुरुवार को भागलपुर की बेटी अपूर्वा सिंह का सम्मान किया गया। अपूर्वा ने दिल्ली के संसद भवन में बिहार से एकलौती प्रतिभागी के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष सुभाषचंद्र बोस पर स्पीच देकर भागलपुर का मान बढ़ाया था। सम्मान समारोह में मेयर डॉ. बसुंधरा लाल, डिप्टी मेयर डॉ. सलाहउद्दीन अहसन, डॉ. राजीव कांत मिश्र, डॉ. वीणा यादव, नरेश चंद्र मिश्रा, अशोक भिवानीवाल, डॉ. प्रीति शेखर एवं विभिन्न संस्थाओं ने अपूर्वा का स्वागत किया। मौके पर जिया गोस्वामी, पार्षद अश्विनी जोशी मोंटी, सुधीर भगत, चंदना चौधरी, विजय आनंद चौधरी, मनीष दास, चैंबर ऑफ कॉमर्स से दीपक शर्मा, लक्ष्य द एम संस्था के मनीष मिश्रा, सूरज शर्मा आदि मौजूद थे।
10 फरवरी को गया-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी;
भागलपुर। बर्द्धमान स्टेशन पर पर पावर व ट्रैफिक ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है। इसमें भागलपुर रेलखंड की ट्रेन भी शामिल है। इसमें हावड़ा से नौ फरवरी को प्रस्थान करने वाली 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस और जयनगर से चार एवं 10 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसके अलावा हावड़ा से नौ फरवरी को प्रस्थान करने वाली 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस व गया से 10 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी।
मारवाड़ी कॉलेज ने जेपी कॉलेज को चार विकेट से हराया;
भागलपुर। टीएनबी कॉलेज स्टेडियम में खेले जा रहे इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को मारवाड़ी कॉलेज ने जेपी कॉलेज को चार विकेट से हरा दिया। जेपी कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम 18 ओवर में 59 रनों पर ढेर हो गई। टीम की ओर से प्रसून सौरव ने 19 और प्रिंस कुमार ने 14 रन बनाए। मारवाड़ी कॉलेज के प्रीतम कुमार ने चार ओवर में पांच रन देकर चार विकेट लेकर जेपी कॉलेज की बल्लेबाजी क्रम को बिखेर दिया। मलय भारती ने आठ ओवर में 37 देकर तीन विकेट और अमित कुमार ने एकमात्र ओवर में एक रन देकर दो विकेट लिए। जवाब में मारवाड़ी कॉलेज ने 15.1 ओवर में छह विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। नवनीत कुमार ने 22 और धीरज कुमार ने 11 रन बनाए। जेपी कॉलेज के प्रसून कुमार ने तीन और गौतम कुमार ने दो विकेट लिए। अंपायरिंग अनिल गुप्ता और मनोज गुप्ता ने की, जबकि स्कोरर धर्मजय कुमार थे। इस मौके पर महादेव सिंह कॉलेज के क्रिकेट प्रभारी आनंद कुमार मिश्र, टूर्नामेंट के आयोजन सचिव राजेश कुमार राय, शुभम कुमार, मेहताब मेहंदी, उमेश पासवान व अकरम अली उपस्थित थे।