Rinse Laundry, Banka
- Dry Cleaning
- March 5, 2023
Unique Saree Polish Centre, Banka
- Dry Cleaning
- March 5, 2023
SonuMonu Dry Cleaners, Banka
- Dry Cleaning
- March 5, 2023
Tumbledry Dry Clean & Laundry Service
- Dry Cleaning
- March 5, 2023
Guddu Taxi driver, Banka
- Drivers & Taxi
- March 5, 2023
Banka Bus Stand, Banka
- Drivers & Taxi
- March 5, 2023
बांका रेलवे फाटक, Banka
- Drivers & Taxi
- March 5, 2023
Vanya cab, Banka
- Drivers & Taxi
- March 5, 2023
Tp tour and travels Tp -cab, Banka
- Drivers & Taxi
- March 5, 2023
Polyclinic Dr. S.K. Suman, Banka
- Doctors
- March 5, 2023
J N Hospitel, Banka
- Doctors
- March 5, 2023
Pankaj Clinic, Banka
- Doctors
- March 5, 2023
Dr. Ankit Mishra, Banka
- Doctors
- March 5, 2023
Thakur clinic, Banka
- Doctors
- March 5, 2023
Saket Online, Banka
- Content Writing
- March 5, 2023
Banka Live, Banka
- Content Writing
- March 5, 2023
Ankit Pathak Digital Marketing, Banka
- Content Writing
- March 5, 2023
Digital Creator, Banka
- Content Writing
- March 5, 2023
Banka Rent Or Advertise, Banka
- Content Writing
- March 5, 2023
SWYAMBAR NARESH & CO., Banka
- Consulting Engineer
- March 5, 2023
ग्रामीणों को सुविधा:आज साहेबगंज में कैंप लगा कर डाकघर खोलेगा खाता;
खाता खोलने के लिए रविवार को भी प्रधान डाकघर खुला रहा। सुकन्या समृद्धि, आरडी, बचत बैंक, पीपीएफ मिलाकर 106 लोगों के खाते खोले गए। प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना के तहत 20 रुपए वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी हुआ। प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर एनएन चौधरी ने बताया कि खाता खोलो अभियान को लेकर डाकघर में शनिवार को पांच सौ से अधिक लोगों का खाता खोला गया था।
रविवार काे 106 लोगों खाता खोला गया। सोमवार को साहेबगेज के वार्ड नंबर 10 में कैप लगाकर लोगों का खाता खोला जाएगा। प्रधान डाकघर ने रविवार को नाथनगर के मध्य विद्यालय कंझिया मैदान में भी कैंप लगाया। जिसमें सुकन्या के 20, बचत बैंक के 7 और 9 पीपीएफ खाते खोले गए।
जगदीशपुर:-बंजरंगी को पटखनी देकर शरण पहलवान बने विजेता;
जगदीशपुर प्रखंड के चांदपुर गांव में सरस्वती पूजा के अवसर पर दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शनिवार को फाइनल आयोजित की गई। इस दौरान धोरैया विधानसभा के विधायक भूदेव चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। गोराडीह कदवा मोहनपुर के शरण पहलवान ने जगदीशपुर फतेहपुर के बजरंगी पहलवान को पटखनी देकर पहले स्थान पर रहे। वहीं दूसरे स्थान पर राहुल पहलवान और तीसरे स्थान पर अंजुम पहलवान रहे। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शत्रुघ्न सिंह, भूदेव पासवान, सुनील तिवारी, मुनेश्वर पासवान, सज्जो तिवारी, विनोद तिवारी मौजूद थे।
सब जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम का चयन हाजीपुर में 31 को;
बिहपुर। मंचेरियाल (तेलंगाना) में 16 से 20 फरवरी तक आयोजित होने वाली 41वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार सब जूनियर बालक व बालिका बॉल बैडमिंटन टीम के चयन हेतु एकदिवसीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन 31 जनवरी को कुशवाहा आश्रम, एसडीओ रोड, हाजीपुर में पूर्वाहन 11 बजे से किया जायेगा। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि चयन प्रतियोगिता वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव रवि रंजन कुमार व सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी विनोद कुमार धोनी के देखरेख आयोजित किया जायेगा। चयन प्रतियोगिता में प्रत्येक जिलों से 5 बालक व 5 बालिका खिलाड़ियों को सहभागिता करने की अनुमति दी जायेगी। चयन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का जन्मतिथि 02 जनवरी 2007 या उसके बाद का होना चाहिए। चयन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बालक व बालिका खिलाड़ियों को अपने साथ मूल आधार कार्ड व दो पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ लाना अनिवार्य होगा।
घोघा बाजार अखाड़े में वाराणसी के राजन पहलवान बने विजेता;
घोघा, । सरस्वती पूजा के अवसर पर घोघा बाजार सरस्वती मेला परिसर में चल रही तीन दिवसीय अखाड़े के दूसरे दिन 23 जोड़ी पहलवानों नें दांव आजमाया। दूसरे दिन अखाड़ा के विजेता वाराणसी के राजन पहलवान बने। कुश्ती का फाइनल मुकाबला रविवार को होगा। दूसरे दिन अखाड़ा देखने लगभग 18 हजार दर्शक पहुंचे। कुश्ती देखने कहलगांव एसडीएम व डीएसपी भी पहुंचे।
मेला अध्यक्ष ब्रह्मेंद्र नारायण द्विवेदी, कोषाध्यक्ष नीरज दूबे, सचिव राजू यादव, व्यवस्थापक प्रताप यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि कई नामचीन पहलवानों की कुश्ती बांकी है जो रविवार को होगी। वहीं कई पहलवान शुरू से अपना दबदबा बनाये हुए है। फाईनल मुकाबला के बाद इस वर्ष के विजेता पहलवानों की घोषणा की जायेगी। विजेता पहलवानों को नगद पुरस्कार के अलावा अंग वस्त्र से सम्मानित किया जायेगा। रेफरी की भूमिका में पंकज दूबे व बबलू यादव ने संयुक्त योगदान दिया।
पूर्णिया में लगेगा बिहार का दूसरा डॉपलर रडार:इससे मिलेगी कोसी-सीमांचल के मौसम की सटीक जानकारी, मौसम वैज्ञानिक की घोषणा;
मौसम वैज्ञानिक महानिदेशक डॉ महापात्रा पिछले 2 दिनों से पटना के आधिकारिक दौरे पर थे। इस दौरे के दौरान उन्होंने पटना आईआईटी के साथ मिलकर एक एमओयू साइन किया। इस एमओयू के तहत उन्नत प्रौद्योगिकी का उपयोग कर मौसम पूर्वानुमान की तकनीकी में विकास साथ ही मौसम की निगरानी के लिए सेंसर का संयुक्त विकास और स्थानीय स्टार्टअप कंपनियों को इसका व्यवसायीकरण के लिए एमओयू साइन किया गया। इस बात की जानकारी उन्होंने आज पटना मौसम विभाग के कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करके दी।
उन्होंने बताया कि आज एक कार्यक्रम का आयोजन आईआईटी पटना के बेटा स्थित परिसर में किया गया था जिसमें आईआईटी पटना के निदेशक प्रोफेसर डॉ टीएमसी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया और दस्तावेज का आदान-प्रदान भी किया गया।
पूर्णिया में बनेगा दूसरा डॉपलर रडार
उन्होंने बताया कि राज्य के लिए जरूरी दूसरे रडार को मंजूरी दे दी गई यह रडार पूर्णिया में अगले 2 साल के भीतर स्थापित कर दिया जाएगा। इस रडार के लग जाने से अधिक वर्षा वाले बादल जो कि कई बार हिमालय की तलहटी में आकस्मिक बाढ़ के लिए जिम्मेदार होते हैं…
मिनी मैराथन का आयोजन:कीट के सिल्वर जुबली पर आज मिनी मैराथन में शामिल होंगे 300 एथलीट;
कीट यूनिवर्सिटी के सिल्वर जुबली पर रविवार काे सैंडिस कंपाउंड से मिनी मैराथन का आयाेजन हाेगा। इसमें नाैवीं से 12वीं कक्षा के 300 एथलीट हिस्सा लेंगे। कीट के संस्थापक और वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अच्युत सामंत की सोच सबके लिए शिक्षा और सबके लिए खेल के तहत आयाेजन हाेगा। मिनी मैराथन का देश के सभी राज्याें की राजधानी सहित भागलपुर में भी आयोजन किया जाएगा।
जिले में इसके संयोजक नील कमल राय ने प्रेसवार्ता में बताया कि मैराथन विश्व के 25 देशों में भी हाेगी। मैराथन सैंडिस कंपाउंड वॉलीबॉल स्टेडियम से शुरू हाेगी। आयाेजन में जिला एथलेटिक्स संघ, जिला वॉलीबॉल संघ और आर्ट ऑफ गिविंग सहयोग करेंगे। सह संयोजक जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव अजय राय, जिला एथलेटिक्स संघ के नसर आलम, जिला वॉलीबॉल संघ के वरीय उपाध्यक्ष निखिल कुमार भी सहयाेग कर रहे हैं।
मुख्य अतिथि सांसद अजय मंडल रहेंगे जबकि विशिष्ट अतिथि डिप्टी मेयर सलाहउद्दीन अहसन, पूर्व इंटरनेशनल एथलीट और पुलिस लाइन के मेजर कृष्ण कुमार शर्मा, जिप अध्यक्ष अनंत कुमार व सम्मानित अतिथि समाज सेवी विजय यादव, प्रशांत विक्रम होंगे।
ट्रिपल आईटी में डिजिटल बिजनेस मैनेजमेंट व सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट की इसी सत्र से होगी पढ़ाई;
ट्रिपल आईटी में नए सत्र में डिजिटल बिजनेस मैनेजमेंट और साॅफ्टवेयर इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के कोर्स शुरू हाेंगे। इसके लिए ट्रिपल आईटी और सिंगापुर की संस्था एडुक्लास के बीच हाल ही में समझाैता हुआ है। अब काेर्स की शुरुआत जून या जुलाई में हाेगी। एडुक्लास ने इसके लिए प्रचार-प्रसार करना शुरू कर दिया है। ट्रिपल आईटी ने भी वेबसाइट पर इस संबंध में जानकारियां अपलाेड की हैं।
दाेनाें काेर्स में 60 सीटाें पर होगा नामांकन
दाेनाें काेर्स में नामांकन 60 सीटाें पर हाेगा जिसके लिए एंट्रेंस टेस्ट लिया जाएगा। काेर्स दाे साल की अवधि के हाेंगे और ऑनलाइन माेड में हाेंगे। पहले सेमेस्टर में सिर्फ काेर्स वर्क हाेगा और शेष तीन सेमेस्टर बहुराष्ट्रीय कंपनियाें में इंटर्नशिप पर आधारित हाेंगे। इंटर्नशिप के दाैरान छात्राें काे 30 हजार प्रतिमाह का स्टाइपेंड मिलेगा।
काेर्स पूरा करने के बाद छात्राें काे कम से कम तीन बहुराष्ट्रीय कंपनियाें में आकर्षक पैकेज पर जाॅब करने का माैका मिलेगा। ट्रिपल आईटी और एडुक्लास लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम इसे तैयार करेंगे। साथ ही दक्षतापूर्ण लेक्चर …
बेगूसराय : बेहतर काम करने वालों को किया गया सम्मानित;
गणतंत्र दिवस पर एसबीएसएस कॉलेज, एसके महिला कालेज, सदर अस्पताल, शहीद चौक, नबाब चौक, मियांचक सहित अन्य जगहों पर झंडोत्तोलन किया गया। इसके साथ ही संत जोसेफ पब्लिक स्कूल, आरसी एकेडमी, दून पब्लिक स्कूल, कृष्णामूर्ति पब्लिक स्कूल पोखरिया, डॉन बास्को पब्लिक स्कूल विष्णुपुर के अलावे भाजपा, राजद, जदयू सहित अन्य राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के कार्यालय में झंडोत्तोलन किया गया। मौके पर सदर अस्पताल परिसर में सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार ने झंडोत्तोलन किया।
इसके उपरांत उन्होंने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में सरकारी संस्थाओं की गुणवत्ता में हो रहे सुधार होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल लगातार बिहार में प्रथम श्रेणी पर बनाया हुआ है। सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के 1-1 कर्मियों के सम्मिलित प्रयास से व्यवस्थाएं बेहतर हो रही है, जिसकी वजह से सदर अस्पताल ही नहीं अब बछवाड़ा पीएचसी एवं छौड़ाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिला का सर्वश्रेष्ठ संस्थान में अपनी पहचान बनाई है।
इस अवसर पर उन्होंने 50 स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र, प्रमाण पत्र, प्रतीक चिन…
शाहकुंड के अंबा में आयोजित कुश्ती में यूपी केसरी अर्जुन सर्वश्रेष्ठ विजेता;
शाहकुंड,। प्रखंड के अंबा मैदान में वसंत पंचमी के अवसर पर हर साल की तरह कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें यूपी केसरी अर्जुन पहलवान ने मुगलसराय के अरविंद पहलवान को पटखनी देकर सर्वश्रेष्ठ विजेता बने। इससे पहले उन्होंने दिल्ली के चंदन पहलवान को पराजित किया। गोरखपुर के पिंटू पहलवान ने दिल्ली के आयुष, नवादा के नीतीश और मुगलसराय के आलोक पहलवान को पटखनी दी। बनारस के सुरेंद्र ने गोरखपुर के प्रमोद को, दिल्ली के चंदन ने मुगलसराय के आलोक पहलवान को, झारखंड के राजन ने दिल्ली के अनुज पहलवान को पटखनी दी। जबकि झारखंड के राजन और बनारस के चंद्रभूषण पहलवान के बाद बीच कुश्ती बराबरी पर छूटी। रेफरी के सुनील सिंह, मंटू सिंह, उद्घाटन मुखिया राकेश कुमार और एसबीआई के शाखा प्रबंधक ज्योति किरण के अलावा मुख्य व्यवस्थापक के रूप में निशांत कुमार उर्फ टूमो, ओम कुमार, शैलेश, श्यामबुल, राजा, अभिषेक और प्रेम कुमार थे।
घोघा बाजार तीन दिवसीय दंगल पहले दिन यूपी के मुलायम पहलवान का रहा दबदबा;
सरस्वती पूजा व मेला के अवसर पर घोघा बाजार में होने वाली तीन दिवसीय दंगल के पहले दिन यूपी के मुलायम पहलवान का दबदबा रहा। मुलायम पहलवान शुरू से अंत तक मैदान में डटे रहे। कई पहलवानों को धूल चटाने हुए हुए पहले दिन की पहली पाली के विजेता में अपना नाम दर्ज कर लिया। तीन दिवसीय दंगल के पहले दिन 17 जोड़ी पहलवानों ने दांव आजमाया। मेला कमेटी के ब्रह्मेंद्र नारायण व नीरज दूबे ने बताया की फाइनल कुश्ती रविवार को होगी।
जल्द शुरु होगा निर्माण कार्य:जगदीशपुर का रक्शाडीह अब शहर का हिस्सा, वहीं बनेगा नया बस स्टैंड;
शहर के प्लानिंग एरिया पर मुहर लग चुकी है। पिछले दिनों राज्य विकास आयुक्त की अध्यक्षता में विकास बाेर्ड की बैठक में प्लानिंग एरिया के सीमांकन पर सहमति मिली थी। अब 186.53 वर्ग किलाेमीटर ग्रामीण क्षेत्र का हिस्सा शहरी क्षेत्र में शामिल होगा। इससे शहर का दायरा 30.50 वर्ग किलाेमीटर से बढ़कर 218.28 वर्ग किलाेमीटर हाे गया है। इससे शहर की तरह ही 262 गांवाें का भी विकास होगा।
इनमें जगदीशपुर, नाथनगर, सबाैर और गाेराडीह के गांव शामिल हैं। इसके लिए जीआईएस मैपिंग भी हो चुकी है। प्लानिंग एरिया के सीमांकन के बाद अब पूरे क्षेत्र में बेहतर प्रबंधन के लिए कार्य याेजना बनाई जाएगी। रक्शाडीह में बनने वाले नए बस स्टैंड का निर्माण भी शुरू होगा। अभी तक पंचायत होने के कारण कार्य नहीं हो पा रहा था। प्लानिंग एरिया में रक्शाडीह शहर का हिस्सा होगा।
दक्षिणी क्षेत्र से सबसे ज्यादा गांव जुड़ेप्लानिंग एरिया में दक्षिणी क्षेत्र से सबसे अधिक गांव जुड़ेंगे। इनमें सबाैर के गहरोतिया, ताल माेबारक, ताल इस्लाम, हरिपुर, श्रीपुर, भिट्ठी, गाेराडीह के विशनपुर जीछो, जगदीशपुर के फतमाचक, बरबिगहिया, सन्…
मुख्यमंत्री का दौरा:13 को नीतीश आएंगे भागलपुर, एक गांव के निरीक्षण के बाद करेंगे समीक्षा बैठक;
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 13 फरवरी को भागलपुर के दौरे पर आएंगे। सीएम यहां एक गांव का निरीक्षण करने के बाद जिला मुख्यालय में समीक्षा बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। डीएम अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। विभाग भी अपनी योजनाओं व फाइलों को दुरुस्त कराने में जुट गया है। डीएम योजनाओं की समीक्षा कर दिशा निर्देश दे रहे हैं।
शुक्रवार को उन्होंने समीक्षा बैठक कर अधिकारियों के पेच कसे। डीएम ने पंचायत सरकार भवन, नल-जल योजना सहित वार्डों में क्रियान्वयन व प्रबंधन समिति के गठन को लेकर समीक्षा की। उन्होंने जगदीशपुर, खरीक, सुल्तानगंज, कहलगांव, सबौर, शाहकुंड, गोराडीह, रंगरा चौक, गोपालपुर, नवगछिया, बिहपुर के वार्डों में प्रबंधन एवं क्रियान्वयन समिति का गठन कर जल्द सूची देने को कहा है।
पंचायत सरकार भवन के निर्माण में 29 पंचायतों में जमीन चिन्हित नहीं की जा सकी है ऐसे में डीएम ने अधिकारियों को दो दिन में इसे पूरा करने का निर्देश दिया है। बता दें कि जिले में 85 पंचायतों में सरकार भवन बनने हैं जिनमें 56 के लिए जमीन मिल चुकी है। शा…
भागलपुर की बेटी क्रिकेट में दिखा रही रुचि:जिस मैदान में बल्लेबाजी के दम पर चमके थे महेंद्र सिंह धोनी, उस मैदान पर बेटियां क्रिकेट में दिखा रहीं रुचि;
भागलपुर ने अलग-अलग क्षेत्र में कई सितारे दिए हैं। खेल जगत में भी कई लोगों ने नाम रोशन किया है। भागलपुर से क्रिकेट के भी क्षेत्र में कई युवाओं ने अपना परचम लहराया है। अब भागलपुर की बेटी क्रिकेट में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही है। तिलकामांझी की रहने वाली नैंसी भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में अभ्यास करती है। नैंसी कक्षा 10 वीं की छात्रा है।
भाई को देख खेलने का चढ़ा था जुनून
नैंसी ने बताया कि भाई को जब क्रिकेट खेलते देखती तो मुझे भी खेलने का मन होता था। मैंने भाई को इसके बारे में बताया तो मुझे बल्ला व बॉल दिला दिया। उसके बाद मुझे एकेडमी में भर्ती करा दिया गया। दो साल से मैं खेल रही हूं।
देश स्तर पर खेलने का है जुनून
नैंसी ने बताया कि मन लगाने के लिए खेल शुरू किया था। अब राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए मेहनत कर रही हूं। उसने बताया कि बिहार में क्रिकेट के मामले में आगे बढ़ना थोड़ा कठिन है। लेकिन प्रयास करने से सब चीज संभव है।
पूर्व कप्तान धोनी भी इस मैदान पर खेल चुके हैं
भारत के महान क्रिकेटर में से एक महेंद्र सिंह धोनी …
कुतुबगंज के मुकेश ने दर्ज की नई उपलब्धि:2 घंटे 34 मिनट में 4040 पुश अप लगाए, एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज होगा नाम;
शहर के कुतुबगंज माेहल्ले के मुकेश कुमार ने साेमवार को बिना रुके 2 घंटे 34 मिनट में 4040 पुश अप लगाने का दावा किया है। वह एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराएंगे। 28 साल के मुकेश ने पिछले साल डेढ़ घंटे में 2500 पुश अप किया था। साेमवार काे सैंडिस कंपाउंड के वॉलीबॉल मैदान में हुए आयोजन में उन्हाेंने अपना रिकार्ड ही ताेड़ा है। एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर सौरभ कुमार सिन्हा कार्यक्रम में माैजूद थे।
उनकाे 25 जनवरी काे एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से सर्टिफिकेट दिया जाएगा। मुकेश कुमार मुक्केबाजी भी करते हैं। वह कराटे में बैक ब्लैक बेल्ट धारी हैं। राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने कई मैचों में हिस्सा लिया है। इन्होंने अपने गुरु दीपक सिंह के नेतृत्व में भूटान में हुए कराटे में सिल्वर मेडल व कोलकाता के सोनारपुर में हुए एशियन गेम में गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। मुकेश कुमार अभी एक निजी स्कूल में कार्यरत हैं। वह एनसीसी बिहार बटालियन के कैडेटाें काे प्रशिक्षण देते हैं। मुकेश के इस कारनामे को देखने के लिए सैंडिस कंपाउंड मैदान में लोगों को भीड़ लगी रही। मै…
विकास कार्य के लिए पहल तेज:अपर मुख्य सचिव ने जारी किए निर्देश, जल्द बनेगा हवाई-अड्डे का रन-वे; लगेगी लाइट;
हवाई अड्डा के डेवलपमेंट के लिए एक बार फिर से पहल तेज हाे गई है। इसके लिए मंगलवार काे मंत्रिमंडल सचिवालय के अपर मुख्य सचिव ने वीडियाे कांफ्रेंसिंग के जरिए इस मामले पर बैठक की। इसमें खराब रन-वे का निर्माण, चहारदीवारी का निर्माण, लाइटिंग की व्यवस्था, लाउंज, गेट, गार्ड समेत अन्य पहलुओं पर चर्चा हुई। हवाई अड्डा का विकास हाेने से वहां सरकारी, प्राइवेट हेलीकाॅप्टर के अलावा एयर एंबुलेंस काे उतारने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इसके लिए अपर मुख्य सचिव ने भवन निर्माण विभाग समेत अन्य विभागाें के चीफ इंजीनियर काे हवाई अड्डा की स्थिति देखकर उसके बेहतर बनाने के लिए कार्ययाेजना बनाने का निर्देश दिया। साथ ही कहा गया कि कार्ययाेजना बनाने के सरकार की ओर से राशि मुहैया कराई जाएगी और फिर आगे काम हाेगा। वीडियाे कांफ्रेंसिंग के दाैरान बताया गया कि यहां पर पहले से ही हवाई अड्डा के विकास की याेजना स्मार्ट सिटी प्राेजेक्ट में शामिल है। इस दिशा में जल्द काम शुरू हाेने की संभावना है।
हवाई अड्डा के विकास के लिए निर्माण एजेंसी का भी चयन हाे चुका है। जयनम कंस्ट्रक्शन काे इस …
कूड़े का निस्तारण अब इकोस्टेन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी करेगी:पांच सदस्यीय टीम ने डंपिंग ग्राउंड का लिया जायजा, कूड़े का आकलन किया;
शहर से हर दिन निकलने वाला ढाई साै से तीन साै टन कूड़े का निस्तारण अब एजेंसी करेगी। इसके लिए साेमवार काे निगम के कार्यपालक अभियंता नागेंद्र नाथ मिश्रा के साथ पांच सदस्यीय टीम ने कनकैथी स्थित डंपिंग ग्राउंड का जायजा लिया। करीब छह घंटे तक नाेएडा की एजेंसी इकाे स्टेन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की टीम के साथ वहां माैजूद कूड़े का आकलन मशीन से किया गया। जिसमें आकलन के हिसाब से उस कूड़े के निस्तारण का कंपनी काे भुगतान किया जाएगा।
वहां माैजूद कूड़े काे पहले अलग-अलग किया जाएगा, जिसमें प्लास्टिक कचरा अलग हाेगा और गीला अलग रहेगा, जबकि सूखा कचरा पूरी तरह से अलग किया जाएगा। मंगलवार काे भी कूड़े का आकलन का कार्य जारी रहेगा। यह टीम दिन में 11 बजे से लेकर शाम 5.30 तक रही। टीम में स्वच्छता प्रभारी अजय शर्मा, इंजीनियर ज्याेति यादव, भंडारपाल पुर्णेंदु झा व अन्य शामिल रहे।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर किया गया जागरूक:भागलपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर निकाली गई रैली, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील;
भागलपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर जगरूकता रैली निकाली गई। जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर इस रैली को रवाना किया। रैली में स्काउट गाइड एवं कई स्कूलों की छात्राएं मौजूद थी। रैली के माध्यम लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक
वहीं समाहरणालय परिसर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। नाटक के माध्यम से मतदान के महत्व को बताया गया। लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। मतदान के महत्व के बारे में बताया गया।
शहर में रैली को घुमाया गया
समाहरणालय परिसर में डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। कचहरी चौक मनाली होते हुए पुनः समाहरणालय में रैली समाप्त की गई।
18 वर्ष से ऊपर के लोग वोटर लिस्ट जुड़वाए अपना नाम
सुब्रत सेन ने बताया कि जो भी 18 वर्ष के ऊपर के लोग हैं अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा लें। अपने मत का प्रयोग जरूर करें। उन्होंने बताया कि पूरे राष्ट्र में कार्यक्रम आयोजित की गई है। लोगों को अपने मत का प्रोयग जरूर करना चाहिए।
जागरूक करने स…
भागलपुर में धूमधाम से मनाई गई सरस्वती पूजा:जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय को सजाकर किया गया तैयार, आर्ट गैलरी भी लगी;
भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु महाविद्यालय में धूमधाम से सरस्वती पूजा मनाया जा रहा है। इसके साथ ही जिले के विभिन्न चौक चौराहों पर मूर्ति बैठाई गई है। इस वर्ष एक साथ गणतंत्र दिवस व सरस्वती पूजा का आयोजन किया जा रहा है। काफी आकर्षक सजावटें की गई है।
रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया जाता है आयोजन
मेडिकल के छात्र ने बताया की रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष कार्यक्रम में बिहार के कई प्रसिद्ध चीजों को दिखाया जाएगा। रात में मेडिकल कॉलेज तीनों रंग से सजा हुआ मिलेगा।
आर्ट गैलरी भी बनाया गया है
इस वर्ष आर्ट गैलरी भी बनाया गया है। इस गैलेरी में जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कालेज के आर्ट को बनाया गया था। अस्पताल अधीक्षक असीम दास ने बताया की यंहा के बच्चे डॉक्टर के साथ साथ कलाकार भी हैं।
कृत्रिम तालाब में मूर्ति होगी विसर्जित
इस वर्ष एनजीटी के गाइड लाइन के अनुसार सभी मूर्ति को कृत्रिम तालाब में विसर्जित की जाएगी। इसको लेकर तालाब बनाया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में 27 को ही मूर्ति विसर्जित कराई जाएगी। जि…
भागलपुर के ये शिक्षक कुत्ते को मानते हैं संतान:लावारिस डॉग के हैं हमदर्द, कमाई का 70 प्रतिशत हिस्सा इनपर खर्च कर देते;
एक तरफ जहां कुत्ते के ख़ौफ़ से लोग उसको मारते हैं। तो वहीं भागलपुर के मशाकचक के रहने वाले सौरभ पेशे से शिक्षक हैं। जो करीब 35 वर्षों से लावारिस कुत्ते को शरण दे हैं। सौरभ खुद ट्यूशन पढ़ाते हैं। उससे जो भी आमदनी होती है। उसका 70 प्रतिशत हिस्सा कुत्ते पर खर्च कर देते हैं। शिक्षक को अगर सड़क पर बीमार कुत्ता दिखता है तो उसे घर लाकर और उसे पालते हैं। यंहा तक कि सभी कुत्ते के लिए रूम व बेड सभी चीजों की व्यवस्था की गई है। सौरभ को पुत्र-पुत्री नहीं है, इन्हीं को अपना संतान मानते हैं।
35 वर्षों से कर रहे हैं सेवा
सौरभ अभी 56 वर्ष के हो चुके हैं। अभी तक इन्होंने करीब 200 कुत्ते का पालन पोषण किया। जब कुत्ते का देहांत होता है तो उसे भी दफन किया जाता है। 1987 से कुत्ते को पाल रहे हैं। दरअसल एक दिन सौरभ जब बाजार से अपने घर जा रहा था, इसी दौरान उसने बाजार में एक कुत्ते को दर्द से कराहते हुए देखा। वहां से कई लोग गुजरे पर किसी ने उसे नहीं उठाया। सौरभ की नजर पड़ी उसने उसे उठाकर अपने घर लाया और उसका इलाज कराया। उसी दिन से सौरभ को जहां भी बीमार कुत्ता दिखता उसे घर ले आता था…
बांका में 6 फरवरी को आएंगे CM नीतीश कुमार:पहले 28 जनवरी को होनी थी समाधान यात्रा, आगमन को लेकर DM ने किया निरीक्षण;
बांका ,
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा का रूट बदल गया है। बांका में अब 28 जनवरी के बदले 6 फरवरी को समाधान यात्रा के लिए पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को ले डीएम ने कटोरिया प्रखंड क्षेत्र पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कई तरह के कमी पाने पर डीएम ने डीईओ को शिक्षकों के वेतन को बंद करने का आदेश दिया।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की टीम लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर योजनाओं का जायजा ले रहे हैं। शुक्रवार कि सुबह जिला प्रशासन की टीम ने जिले के चिन्हित स्थानों पर जाकर विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बांका आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी हैै। डीएम अंशुल कुमार ने कटोरिया प्रखंड अंतर्गत करझौसा मोदी टोला में लगे लेमन ग्रास प्लांट, मधु उत्पादन केंद्र, कोकून उत्पादन केंद्र के अलावा आदिवासी सुविधा केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने बुनियादी विद्यालय करझोंसा का भी निरीक्षण किया । इस दौरान विद्…
वन प्रमंडल बांका कार्यालय पूरी तरह डिटिजल एप से वनों की सुरक्षा एवं कर्मियों की निगरानी;
वन प्रमंडल बांका कार्यालय पूरी तरह से डिटिजल होने जा रहा है। एप के माध्यम से वनों की सुरक्षा और कर्मी पर नजर रखी जा रही है। बांका वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वन विभाग को डिजिटल व हाईटेक बनाया जा रहा है। एप के माध्यम से वन कर्मी जिनकी ड्यूटी जहां लगायी गयी है, वह वहां पर मौजूद हैं की नहीं, लोकेशन के आधार पर इसका पूरा पता चल जाएगा। ऐसे में वन कर्मी अपने डयूटी पर तैनात रहेंगे और पूरे वन क्षेत्र की सुरक्षा मुकम्मल तरीके से करायी जाएगी। इस एप के लांच होने के बाद पदाधिकारी या कर्मी घर में आराम नहीं फरमा सकेंगे। हर हाल में उन्हें ससमय डयूटी पर तैनात रहना होगा। वन विभाग के पदाधिकारी, कर्मी और फोर्स को एप के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे। इतना ही नहीं साॅफ्टवेयर के माध्यम से वन प्रक्षेत्र में पेट्रोलिंग की निगरानी की जाएगी। वहीं फॉरेस्ट मैप को पूरी तरह से डिजिटललाइज किया जा रहा है। एप में वन प्रक्षेत्र के पूरे भूभाग का सीमांकन किया गया है। सीमांकन होने से वन विभाग की भूमि चिन्हित हो जाएगी। वहीं कौन सा भूभाग वन विभाग के अधीन…