Spot On 67747 Hotel Royal Plaz, Purnea
- Hotels, Resorts and Home Stay
- March 14, 2023
Spot On 40822 Hotel Shubham House, Purnea
- Hotels, Resorts and Home Stay
- March 14, 2023
OYO 44593 Hotel Jyoti Sanjay, Purnea
- Hotels, Resorts and Home Stay
- March 14, 2023
Hotel Manila, Purnea
- Hotels, Resorts and Home Stay
- March 14, 2023
Shri Sai Guest House, Gulabbagh, Purnea
- Hotels, Resorts and Home Stay
- March 14, 2023
OYO 44418 Hotel Aditya, Purnea
- Hotels, Resorts and Home Stay
- March 14, 2023
Hotel Anamika, Purnea
- Hotels, Resorts and Home Stay
- March 14, 2023
OYO 84412 Hotel Ratna & Restaurant, Purnea
- Hotels, Resorts and Home Stay
- March 14, 2023
OYO 70909 Hotel Singh Palace, Purnea
- Hotels, Resorts and Home Stay
- March 14, 2023
OYO 36837 Hotel Soul Tree, Purnea
- Hotels, Resorts and Home Stay
- March 14, 2023
OYO 35441 Hotel Ravi Vinay, Purnea
- Hotels, Resorts and Home Stay
- March 14, 2023
Hotel Vinayak, Bheriya Rahika, Katihar, Purnea
- Hotels, Resorts and Home Stay
- March 14, 2023
Hotel Anand, Purnea
- Hotels, Resorts and Home Stay
- March 14, 2023
Hotel Maa Kali Dhaba & residency, Purnea
- Hotels, Resorts and Home Stay
- March 14, 2023
Wyynd Hotels – Rudra Residency, Purnea
- Hotels, Resorts and Home Stay
- March 14, 2023
Chouhan palace, Purnea
- Hotels, Resorts and Home Stay
- March 14, 2023
Utsav Grand by ShriGo Hotels, Purnea
- Hotels, Resorts and Home Stay
- March 14, 2023
Hotel Bina & Restaurant, Purnea
- Hotels, Resorts and Home Stay
- March 14, 2023
Hotel Hira Residency, Purnea
- Hotels, Resorts and Home Stay
- March 14, 2023
Hotel Shine, Purnea
- Hotels, Resorts and Home Stay
- March 14, 2023
भागलपुर समेत 6 जिलों में खुलेंगे सेंटर:बिजली कटौती की होगी पहरेदारी अब रिपोर्ट में नहीं चलेगी मनमानी, स्काडा करेगा रियल टाइम मॉनिटरिंग;
भागलपुर सहित सूबे के छह जिलों में स्काडा सिस्टम के जरिए बिजली की मनमाना कटौती पर विराम लगाने की तैयारी है। अब बिजली कंपनी के कर्मचारी बेमतलब कटौती कर सिस्टम में खराबी का बहाना नहीं बना सकेंगे। अब बिजली की आंखमिचौली की भी पल-पल की रिपाेर्ट बनेगी। इससे कर्मचारियाें पर दबाव हाेगा कि वे अलर्ट रहें। विद्युत सुधार याेजना रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत यह काम हाेगा।
इस पूरी याेजना पर भागलपुर व बांका में 250 करोड़ रुपए खर्च हाेंगे। इसी प्राेजेक्ट के तहत सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डाटा एकोजिशन सेंटर (स्काडा) भी बनाया जाएगा। किसी क्षेत्र की बिजली किस कारण से कटती है तो उसकी जानकारी मुख्यालय सीधे चली जाएगी और उपभोक्ताओं को कितनी देर बिजली उपलब्ध रही इसका डाटा सिस्टम में स्टोर होता रहेगा। एक कमरे में पूरा सेटअप तैयार हाे जाएगी। किसी बिजली कार्यालय में यह सिस्टम लगेगा।
जिले में विद्युत सुधार पर 250 करोड़ रुपए किए जाएंगे खर्च
प्री-पेड बिलिंग सिस्टम भी मजबूत हाेगा
ये सेंटर भागलपुर के अलावा सूबे के 6 जिलों-गया, बिहारशरीफ, मुजफ्फरपुर, पूर्णिय…
कहलगांव स्टेशन पर रेलवे स्थापित करेगा हेल्थ केयर केंद्रित मल्टी यूटिलिटी स्टोर;
ईस्टर्न रेलवे द्वारा 270 स्टेशनों पर हेल्थ केयर केंद्रित मल्टी यूटिलिटी स्टोर (वेलनेस सेंटर) की स्थापना की जाएगी। यह निर्णय ईस्टर्न रेलवे के जीएम अरुण अरोड़ा ने यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखकर लिया है। कहलगांव स्टेशन पर भी सेंटर स्थापित किया जाएगा। इस सेंटर पर आम यात्रियों के अलावा रेलकर्मी और आम लोगों के लिए भी सुविधा उपलब्ध होगी। सेंटर पर टेलीमेडिसिन, डायग्नोस्टिक और दवाई की भी सुविधा होगी। यह जानकारी मालदा डिविजन की पीआरओ रूपा मोंडल ने गुरुवार को दी। वेलनेस सेंटर पर लाइसेंसी दवा की दुकान, पुनर्जीवन सेवाएं पैथोलॉजी लैब के लिए कलेक्शन सेंटर, स्मार्ट प्राइमरी हेल्थ डायग्नोस्टिक सेंटर के साथ ही ड्रग लाइसेंस के अंतर्गत आने वाले सभी उत्पाद की भी बिक्री होगी।
भुवालपुर को हराकर फतेहपुर फाइनल में;
थाना क्षेत्र के किसनपुर में तरुण स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित स्व. मूर्ति देवी मेमोरियल टूर्नामेंट के 6वां चैलेंज कप फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच गुरुवार को फतेहपुर बनाम भुवालपुर टीम के बीच खेला गया। जिसमें फतेहपुर ने भुवालपुर को 3-0 से हराकर फाइनल में पहुंच गई। उद्घाटन किसनपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार ने किया। मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए फतेहपुर टीम के गोलकीपर खिलाड़ी जितेंद्र कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। आयोजक ने बताया कि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 15 अप्रैल को फतेहपुर बनाम ममलखा के बीच खेला जाएगा।
सांसद निशिकांत दुबे ने कहा:साल के अंत तक बटेश्वर-कटरिया रेललाइन का शिलान्यास करेंगे प्रधानमंत्री;
साल के अंत तक बटेश्वर-कटारिया के बीच प्रस्तावित 3000 करोड़ की नई रेललाइन और गंगा पर पुल का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। बटेश्वर-कटरिया रेल सह सड़क पुल के निर्माण होने से एनएच-80 सीधे एनएच-31 से जुड़ जाएगा। इससे यहां के किसानों को भी लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना में विक्रमशिला स्थित म्यूजियम को वातानुकूलित बनाया जाएगा। म्यूजियम के ठीक सामने कैफेटेरिया का निर्माण भी होगा। गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने भवानीपुर स्थित अपने पैतृक आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान कही। विक्रमशिला के दूसरे फेज की खुदाई का काम व जंगलेश्वर टीला की खुदाई भी जल्द कराई जाएगी।
विक्रमशिला को बौद्ध व जैन सर्किट से जोड़ने की है योजना
गोड्डा सांसद ने विक्रमशिला को बौद्ध और जैन सर्किट से जोड़ने की भी योजना है। विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थापना के लिए केंद्र सरकार ने 500 करोड़ रुपए दिए हैं। राज्य सरकार जमीन अधिग्रहित कर दे तो जल्द ही केंद्रीय विवि का निर्माण शुरू कराया जाएगा। आने वाले समय में कहलगांव, पीरपैंती व साहेबगंज में विकास कार्य धरातल पर दिखने …
जल्द तैयार होगा टाइम टेबल:5 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराने भागलपुर के रास्ते चलेगी ट्रेन, कोलकाता से 20 मई को खुलेगी भारत गौरव पर्यटक;
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म यानी आईआरसीटीसी 5 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराने के लिए 20 मई को कोलकाता से भारत गौरव स्पेशल पर्यटक ट्रेन चलाएगी। यह भागलपुर हाेकर गुजरेगी। इसका टाइम टेबल जल्द जारी किया जाएगा। पूर्व रेलवे के जीएम अरुण अरोड़ा ने गुरुवार को बताया कि भारत गौरव स्पेशल पर्यटक ट्रेन कोलकाता स्टेशन से 20 मई को खुलेगी। उसी दिन ट्रेन भागलपुर पहुंच जाएगी। ये ट्रेन पांच ज्योतिर्लिंगों-ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर और त्रयंबकेश्वर के साथ-साथ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, शिरडी साईं बाबा और शनि शिंगणापुर के दर्शन यात्रियों को करवाएगी।
यह यात्रा 12 दिन और 11 रात की होगी। इसमें यात्रियों के लिए तीन पैकेज की सुविधा रहेगी। यात्रियाें को शाकाहारी भोजन दिया जाएगा। यात्री अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 8595904074 या 8595904077 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर भी जानकारी ले सकते हैं। आईआरसीटीसी के चीफ सुपरवाइजर मनीष कुमार ने बताया कि रेलवे भारत गौरव ट्रेन स्कीम के तहत रेल टूरिज्म को प्रोत्साहन देने के लिए किराये में लगभग 33 प्रतिशत की रियाय…
बीएयू के नैनो उर्वरक को मिला पेटेंट:किसानों को कम दामों में उपलब्ध होगा उर्वरक, नैनो सिंथेसिस लैबोरेट्री में किया गया तैयार;
बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर ने किसानों के लागत को कम करने के लिए एक अच्छे किस्म का उर्वरक तैयार किया। जो किसानों के लिए काफी लाभदायक है। विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक के द्वारा नैनो उर्वरक बनाया गया है। बीएयू में विकसित नैनो उर्वरक को पेटेंट भी मिल गया है। बिहार के इतिहास में ये पहली दफा है जो किसी कृषि विश्वविद्यालय को उत्पाद के क्षेत्र में पेटेंट मिला है। यह उर्वरक यूरिया, डीएपी, एमओपी और जिंक सल्फेट की तुलना में चालीस प्रतिशत अधिक किफायती होगा।
एनएसपिसी नामक यह उर्वरक पारंपरिक उर्वरकों से सस्ता भी होगा। इस नैनो उर्वरक में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस पोटेशियम और जिंक मिला हुआ है। जिसका प्रतिशत फसलों के आधार पर अलग-अलग हो सकता है। कम लागत में अच्छी पैदावार होगी। किसी तरह की हानि भी नहीं होगी।
बीएयू ने नैनो सिंथेसिस लैबोरेट्री में इसे तैयार किया है। जूनियर साइंटिस्ट चिंटू मंडल ने इसे तैयार किया है। बीएयू की ओर से नैनो उर्वरक के लिए 9 जुलाई 2020 को पेटेंट के लिए आवेदन दिया गया था। 6 मार्च को पेटेंट की स्वीकृति पेटेंट कार्यालय भारत सरकार से मिली। 20 वर्षों के लिए य…
भागलपुर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा:रामनवमी को लेकर निकली रैली, 17 फीट उंची श्रीराम की प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र;
भागलपुर में रामनवमी को लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा भगवा क्रांति की ओर से निकाली गई। शहर के घण्टाघर चौंक से निकली यात्रा पूरे शहर का भ्रमण करते पुनः घण्टाघर पहुंची। यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए। राम भक्त डीजे पर श्री राम धुन पर जमकर झूमते नजर आए। पूरा शहर इस दौरान भगवामय नजर आया।
भगवान राम की प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र
शोभायात्रा में भगवान राम की 17 फिट की भव्य प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बना रहा। शोभायात्रा को लेकर चप्पे चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था तैनात दिखी। डीएसपी, सीमा सशस्त्र बल, स्थानीय थाना पुलिस, सीआईएटी कमांडो, दंगा नियंत्रण बल जुलूस के साथ चलते रहे। कहीं भी किसी तरह की हिंसा न भड़के और असामाजिक तत्वों को हड़काया जा सके।
कई तरह की दिखी झांकियां
शोभायात्रा में कई तरह की झांखियाँ निकाली गई। इसमें राक्षस भी नाचते झूमते नजर आए। बजरंगबली भी आकर्षण का केंद्र बना रहा। श्रद्धालुओं ने खूब भगवान राम के नारे लगाए।
घण्टों लगी रही जाम
शोभायात्रा के दौरान पूरे शहर में जाम लगी रही। घण्टों मशक्कत के बाद …
प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन:बीएयू में आधुनिक कृषि यंत्र से खेती के गुर सीख रहे हैं जिले के 40 किसान;
बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर राज्य में जलवायु अनुकूल खेती को लेकर किसानों को प्रशिक्षण दे रहा है। कृषि विज्ञान केंद्र का लक्ष्य जिले के 500 किसानों को कम लागत वाली मशीनों के बारे में जानकारी देना है। अभी 40 किसानों को ट्रेनिंग दी जा रही है। किसानों को जलवायु अनुकूल कृषि में प्रयोग की जाने वाली मशीनें- जीरो टिलेज, मल्टी क्रॉप, लेजर लैंड लेवलर तथा कंबाइन हार्वेस्टर के संचालन व रखरखाव की जानकारी दी जा रही है।
कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि अभियंत्रक पंकज कुमार ने कहा कि कम लागत में बेहतर खेती की जानकारी जिले के सभी किसानों को दी जाएगी, ताकि किसानों की फसल की कटाई एवं बुआई करने में आसानी हो। सीड ड्रिल मशीन से खेत की बिना जुताई किए सीधी बुआई कर दी जाती है। जीरो टिलेज से कम खर्चे में ज्यादा उत्पादन हो सकता है। मल्टीक्राप मशीन से फसलों की कटाई व दानों को साफ किया जाता है। वहीं लेजर लैंड लेवलर से भूमि समतल किया जाता है। इससे धान की रोपाई के लिए खेत तैयार करने में आसानी होती है।
दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन एक अप्रैल से होगा:कई राज्यों के नामी डॉक्टर बताएंगे डायबिटीज को कैसे करें कंट्रोल;
आरएसएसडीआई (रिसर्च सोसायटी फॉर स्टडी ऑफ़ डायबिटीज इन इंडिया) बिहार चैप्टर 2023 का 50वां वार्षिक अधिवेशन एक और दाे अप्रैल काे मेडिकल काॅलेज परिसर में हाेगा। इसमें डायबीटिज आधुनिक तकनीक व दवाओं से इलाज व इसे राेकने काे लेकर सेमिनार का भी आयाेजन हाेगा। देश के कई राज्याें के डाॅक्टर इसमें शिरकत करेंगे। बुधवार काे काॅलेज में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डाॅ. ओबेद अली ने कहा कि देश के प्रसिद्ध डायबिटोलॉजिस्ट और एंडोक्रिनोलोजिस्ट अपने अनुभव यहां के डाॅक्टराें से साझा करेंगे। इसमें लखनऊ के डॉ. अनुज महेश्वरी, बेंगलुरु के डॉ. अरविंद जगदीशा, डॉ. मनोहर के इन, मैसूर के डॉ. हर्ष, कोलकाता के डॉ. सुजय घोष के अलावा पटना, दरभंगा, समस्तीपुर, पूर्णिया, रांची, जमशेदपुर, औरंगाबाद व अन्य जिलाें के डाॅक्टर आएंगे।
अधिवेशन में कार्यशाला, वैज्ञानिक सत्र और क्विज का आयोजन हाेगा। 31 मार्च की सुबह 6 बजे मेडिकल कॉलेज से साइकिल रैली निकाली जाएगी। ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ. हेमशंकर शर्मा ने कहा कि आरएसएसडीआई का यह अधिवेशन पहली बार भागलपुर में हो रहा है। इसका उद्देश्य डायबिटीज ज…
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की पहल:बरारी हाईस्कूल में खुलेगा खो-खो का ट्रेनिंग सेंटर अब जिले में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी होंगे तैयार;
भागलपुर सहित राज्य के सभी 38 जिलों में विश्वस्तरीय खेल सेंटर बनाए जाएंगे। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत भागलपुर में राष्ट्रीय स्तर का खाे-खाे खेल सेंटर खाेला जाएगा। यह सेंटर आरएचएमटीबी हाईस्कूल बरारी में खुलेगा। इसके लिए प्राधिकरण की ओर से सेंटर के लिए 8 लाख रुपए दिए जाएंगे। हालांकि सूबे में इस याेजना का पहला चरण शुरू हुआ है। दूसरे चरण में अन्य खेलों को भी ऐसी सुविधाओं से जोड़ने की योजना है।
सेंटर में 30 खिलाड़ी रहेंगे, आधी लड़कियां हाेंगी
सेंटर में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के साथ उपकरण दिए जाएंगे। संबंधित खेल में जिला स्तर पर जिन खिलाड़ियाें का चयन किया जाएगा उनके खेलों में और सुधार करने को खिलाड़ी को सेंटर में रखने की याेजना है। ऐसे 30 खिलाड़ी सेंटर में रखे जाएंगे। इनमें से अाधी संख्या लड़कियाें की हाेगी। इन सेंटरों में राज्य स्तर पर जाे खिलाड़ी चैंपियन हैं या चैंपियनशिप जीतने वाली टीम का हिस्सा हैं एेसे ही खिलाड़ी कोच की भूमिका में होंगे। कोच को प्रतिमाह 25 हजार रुपए वेतन के…
नामांकन समिति की बैठक में निर्णय:स्नातक में दाखिले के लिए 5 से ऑनलाइन आवदेन, जुलाई के दूसरे सप्ताह में शुरू होगी कक्षा;
टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2023-26 में नामांकन के लिए 5 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा। यह आवेदन 30 अप्रैल तक स्वीकार किए जाएंगे। यह प्रक्रिया पहले एक अप्रैल से शुरू होनी थी। लेकिन विवि में 30 मार्च से 5-6 दिन अवकाश के कारण आवेदन की तिथि 5 अप्रैल तय की गई। यह निर्णय बुधवार काे नामांकन समिति की बैठक में लिया गया। पहली मेधा सूची 16 मई को जारी की जाएगी।विवि के प्रभारी डीएसडब्ल्यू प्रो. विजेंद्र कुमार ने कहा कि छात्राें काे एक से पांच मई तक आवेदन में सुधार का माैका दिया जाएगा।
इसमें छात्र नाम, पता, माता-पिता के नाम, विषय, काॅलेजाें के विकल्प, इंटर के अंक सहित अन्य किसी भी त्रुटि काे दूर करा सकेंगे। पहली मेधा सूची जारी होने के बाद 17 से 26 मई तक ऑनलाइन पेमेंट शुल्क जमा कराए जाएंगे। छात्राें के डॉक्यूमेंट की जांच 17 से 27 मई तक की जाएगी। प्रभारी डीएसडब्ल्यू ने बताया कि दूसरी मेधा सूची 12 जून काे जारी हाेगी। जबकि तीसरी 27 जून को जारी की जाएगी। तीन सूचियाें के बाद सीटें खाली रहने पर ऑनस्पॉट नामांकन प्रक्रिया की तैयारी है। इसके लिए भी ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इसकी तिथि बाद…
टीबी उन्मूलन के लिए आगे आएं निजी क्षेत्र के डॉक्टर;
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सिविल सर्जन डॉ. अंजना कुमारी ने कहा कि टीबी उन्मूलन अभियान की दिशा में जिला यक्ष्मा विभाग बेहतरीन काम कर रहा है। अगर निजी क्षेत्र के डॉक्टर भी इस अभियान में अपना सक्रिय योगदान दे दें तो हम जिले को 2025 तक टीबी से मुक्त करा सकते हैं। आप सब (निजी डॉक्टर) इस अभियान में भागीदारी करें।
सिविल सर्जन मंगलवार को आईएमए हाल में आयोजित टीबी ओरिएंटेशन सह ट्रेनिंग प्रोग्राम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी। इस मौके पर वरीय फिजिशियन डॉ. डीपी सिंह ने टीबी उन्मूलन की दिशा में निजी चिकित्सकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि यहां से मिले प्रशिक्षण के बाद निजी डॉक्टर भी टीबी मरीजों का बेहतर जांच व इलाज कर सकेंगे। मौके पर टीबी एंड चेस्ट विभाग जेएलएनएमसीएच के डॉ. शांतनु घोष ने कहा कि एमडीआर का मरीज मिलते ही सबसे पहले उसे मायागंज अस्पताल में 14 दिन तक भर्ती करके उसका इलाज किया जाता है। इसके बाद अगर उसकी स्थिति में सुधार होता है तो उसे डिस्चार्ज करके घर भेज दिया जाता है। लेकिन उसका इलाज व मानीटरिंग लगातार होती रहती है। इस मौके पर डॉ. अमरें…
रामनवमी पर शहरवासियों को मिलेगी निर्बाध मिलेगी बिजली, टीम गठित;
भागलपुर। रामनवमी पर शहरवासियों को निर्बाध बिजली मिलेगी। इसके लिए डीएम के निर्देश पर बिजली विभाग में क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) गठित की गई है। यह टीम एक अप्रैल तक काम करेगी। कार्यपालक अभियंता (शहरी) प्रकाश झा ने बताया कि सभी इंजीनियर व बिजली कर्मियों को हिदायत दी गई है कि वे त्योहार पर लगी विशेष ड्यूटी में तैनात रहें। ताकि कहीं भी किसी तरह की समस्या होने पर तत्काल उसका निवारण हो सके। अभियंताओं की रोस्टरवाइज ड़यूटी लगाई गई है।
रामनवमी पर बिजली की शिकायत यहां करें
1. विद्युत सब डिवीजन, मोजाहिदपुर :
मोहल्ला : स्टेशन, सोनापट्टी, लोहापट्टी, अजंता से भगत सिंह चौक, टोला, काजवली चौक, वेरायटी चौक से खलीफाबाग चौक, तातारपुर व मुंदीचक, उर्दू बाजार, लहेरी टोला : जूनियर इंजीनियर : 9264428005
मोहल्ला : अलीगंज से मस्जिद, लोहिया पुल के उत्तरी, पूर्वी व दक्षिणी, कुतुबगंज, मिरजानहाट, मोहद्दीनगर, मारुफचक, हसनगंज, काजीचक : जूनियर इंजीनियर : 9264428004
मोहल्ला : गोलाघाट से शंकर टॉकीज, खलीफाबाग, बूढ़ा नाथ, जोगसर चौक से शंकर टॉकीज, लाजपत पार्क : …
लॉ कॉलेजों में दाखिले व संसाधनों की मांगी रिपोर्ट:राजभवन देगा हलफनामा कुलाधिपति ने तीन अप्रैल को वीसी की बैठक बुलाई;
राज्य के लाॅ काॅलेजाें में नामांकन, संसाधन और शिक्षकाें की कमी काे लेकर दायर याचिका पर हाईकाेर्ट ने सुनवाई करते हुए राजभवन काे हलफनामा देने काे कहा है कि पिछली बार बताए गए सुधाराें में किन-किन का पालन हुआ। एक दिन पहले हुई सुनवाई में हालांकि राजभवन ने कुछ बिंदुओं पर मांगी गई जानकारी काेर्ट काे उपलब्ध कराई और अब अगली सुनवाई से पहले हलफनामा देने काे लेकर 3 अप्रैल काे कुलपतियाें की बैठक बुलाई है।
इस बैठक में विश्वविद्यालयाें से जुड़े अन्य मुद्दाें के साथ राज्यभर के लाॅ काॅलेजाें, विधि संस्थानाें की स्थिति की भी राजभवन रिपाेर्ट लेगा। इसके बाद काेर्ट में हलफनामा दिया जाएगा जिस पर काेर्ट में 10 अप्रैल या इसके बाद सुनवाई हाेगी। लाॅ काॅलेजाें में संसाधन की कमी की याचिका भागलपुर काेर्ट में प्रैक्टिस कर रहे और टीएनबी लाॅ काॅलेज के पूर्व छात्र कुणाल काैशल ने दायर की थी। पिछले साल इस पर सुनवाई करते हुए काेर्ट ने कई काॅलेजाें में दाखिले पर राेक लगा दी थी कुछ काे कमियां दूर करने की शर्त पर नामांकन लेने की छूट दी थी।
बैठक में बुनियादी सुविधाओं पर भी किया जाएगा विचारपिछल…
नगर आयुक्त से मिलने पहुंची मेयर:आउटसोर्स एजेंसी के जिम्मे शहर की सफाई व्यवस्था, चयन से पहले ही विरोध शुरू;
नगर निगम निजीकरण की राह पर चल पड़ा है। शहर की सफाई व्यवस्था निगम के हवाले है। अबतक निगम खुद इसे करवाते आ रहा था। लेकिन नई व्यवस्था के तहत चार साल बाद फिर सफाई व्यवस्था आउटसोर्सिंग एजेंसी के जिम्मे दी जा रही है। दैनिक मजदूरों के बजाय अब निगम आउटसोर्सिंग पर कर्मचारियों की भर्ती करेगा। ऐसे में सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एजेंसी के सामने सबसे बड़ी चुनाैती उन 1200 कर्मचारियाें काे जुटाना हाेगा, जाे अभी काम कर रहे हैं। क्याेंकि मजदूर संगठनों ने एजेंसी के साथ काम करने से साफ इनकार कर दिया है।
मजदूरों की मांग है कि पूर्व की एजेंसियाें काे मिलाकर अभी तक करीब 2 कराेड़ रुपए ईपीएफ की राशि जमा है, जिसे न एजेंसी दे रही है न निगम प्रशासन इस ओर कोई पहल कर रहा है। ऐसे में क्या गारंटी है कि नई एजेंसी तय मानक के अनुसार मजदूराें काे वेतन देगी। इसे लेकर मजदूरों ने बीते दिनों समाहरणालय के पास धरना-प्रदर्शन भी किया था। इधर, बीच का रास्ता निकालने के लिए मंगलवार काे मेयर डाॅ. बसुंधरा लाल निगम पहुंचीं, नगर आयुक्त डाॅ. याेगेश कुमार सागर काे अपने चैंबर में भी बुलाया। मगर, नगर आयुक्त…
250 स्क्वायर मीटर में बन रहा है प्लांट:मई में चालू होगा रेलवे यार्ड का वाटर रिसाइकिलिंग प्लांट, हर रोज सात लाख लीटर पानी इस्तेमाल करने लायक होगा तैयार;
हर रोज भागलपुर रेलवे यार्डों में उपयोग होने वाले 7 लाख लीटर पानी को फिर से इस्तेमाल करने लायक बनाने के लिए वाटर रिसाइकिलिंग प्लांट की शुरुआत मई माह से हो जाएगी। यह प्लांट 45 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। यह पूर्वी भारत का पहला अत्याधुनिक वाटर रिसाइकिलिंग प्लांट है। आईओडब्ल्यूओ ललन कुमार ने बताया कि रेलवे यार्ड में हर रोज 5 से 7 लाख लीटर पानी ट्रेनों की धुलाई और टंकियों को भरने में खर्च होता है।
डब्ल्यूपीओ के सीनियर टेक्नीशियन ने बताया कि भोलानाथ पुल के पास वाटर रिसाइकिलिंग प्लांट को राजेंद्रनगर टर्मिनल की तर्ज पर बनाया जा रहा है। यह प्लांट 250 स्कवायर मीटर में तैयार किया जा रहा है। इसमें कुल 12 टंकियां हैं। मशीनें 15 अप्रैल तक इंस्टॉल कर दी जाएंगी। यह प्लांट ग्रीन जोन बनाने की योजना में सहायक होगा। यार्ड में ऑटोमेटिक ट्रेन वाशिंग प्लांट स्थापित किया जा चुका है।
वहीं, भागलपुर रेलवे कोचिंग कॉम्प्लेक्स में एलएचबी कोच के रखरखाव के लिए हाईटेक यार्ड, पीट लाइन निर्माण का काम दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। 2019 से 45 करोड़ की लागत से हाईटेक यार्ड का निर्माण क…
कबड्डी प्रतियोगिता में मुंगेर ने शंभूगंज को हराया;
नगर परिषद क्षेत्र स्थित वार्ड 23 में आयोजित एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर परिषद की उप सभापति नीलम देवी ने किया। प्रतियोगिता में भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया और बांका जिले के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच शंभूगंज और मुंगेर के बीच खेला गया। जिसमें मुंगेर की टीम ने जीत हासिल की। विजेता टीम को पूर्व पार्षद मनोज कुमार यादव, ओम प्रकाश यादव, उपेन्द्र यादव ने शील्ड और नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर लोजपा रामविलास प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार, संवेदक राकेश कुमार,राजेश कुमार, अखिलेश कुमार सहित आयोजन समिति सदस्य आदित्य कुमार,राज यादव, सन्नी भारती, सकिन यादव आदि उपस्थित थे।
उद्घाटन समारोह में डीएम ने कहा:शहर में मद्य निषेध सेंटर खुलने से शराबबंदी को प्रभावी ढंग से लागू करने में मिलेगी मदद;
भागलपुर में सोमवार को मद्य निषेध विभाग के नए सेंटर का उद्घाटन किया गया। हबीबपुर स्थित इस सेंटर का उद्घाटन डीएम, एसएसपी और उत्पाद अधीक्षक संजय सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान डीएम को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। मद्य निषेध विभाग का यह चौथा ग्रुप सेंटर है। इससे पहले पटना में दो और मुजफ्फरपुर में एक सेंटर काम कर रहे हैं। फिलहाल इस सेंटर में 75 सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि इस सेंटर के खुलने से भागलपुर जिले में शराबबंदी को प्रभावी ढंग से लागू करने में मदद मिलेगी।
साथ ही आसपास के जिलों में भी दबिश देने में आसानी होगी। उन्होंने लोगों से अपील कि है कि किसी को शराब से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो पुलिस व प्रशासन को तुरंत बताएं। उस व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं की जाएगी। वहीं एसएसपी आनंद कुमार ने सिपाहियों से शराबबंदी को सफल बनाने की अपील की। इस मौके पर डीएम व एसएसपी के अलावा उत्पाद अधीक्षक संजय सिंह, एसडीएम धनंजय कुमार, अपर अनुमंडल पदाधिकारी अन्नू कुमारी व सेंटर अधीक्षक विजय कुमार सिंह मौजूद रहे।
भोलानाथ पुल पर फ्लाईओवर से पहले पहुंच पथ की मांग:लोगों ने काला झंडा दिखाकर किया प्रदर्शन और सड़क जाम, DM बोले- प्रपोजल दिया जाएगा;
भागलपुर के भोलानाथ पुल पर बनने वाले फ्लाईओवर पर अड़चन लग सकती है। दरअसल लोग इशाकचक के समीप भोलानाथ पूल के समीप पहुंच पथ की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर लोगों ने काला झंडा दिखाकर जमकर प्रदर्शन व आगजनी किया। लोगों की मांग है कि सिर्फ फ्लाईओवर बनने से क्या होगा। हमलोगों को पहुंच पथ भी चाहिए। ताकि आसानी से हमलोग फ्लाईओवर के माध्यम से सफर कर सकें। लोगों की मांग है कि जब तक पहुंच पथ नहीं देंगे, तब तक फ्लाईओवर नहीं बनने देंगे।
प्रदर्शन के दौरान पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल बनाया जा रहा है, पहुंच पथ को लेकर कोई बात नहीं हो रही है। इशाकचक और डिक्शन रोड की ओर पहुंच पथ दिया जाए। हमलोग कैसे जाएंगे। बाद में काफी परेशानी होगी। इसलिए पहले से ही पहुंच पथ दिया जाए।
लंबे समय से भोलानाथ पुल की रही है मांग
सरकार की ओर से लंबे अरसे बाद भोलानाथ पुल के ऊपर फ्लाईओवर का रास्ता साफ हुआ है। इस ओर पहल की जा रही है। खरमास के बाद फ्लाईओवर निर्माण कार्य शुरू होगा। शहर के दक्षिणी इलाकों में जलजमाव की समस्या को देखते हुए नए फ्लाईओवर…
एक करोड़ खर्च कर भवन का होगा कायाकल्प:मायागंज अस्पताल में नए रजिस्ट्रेशन काउंटर बनेंगे, अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे की मशीनें जल्द ठीक होंगी;
मेडिकल काॅलेज अस्पताल (मायागंज अस्पताल) का भवन एक कराेड़ रुपए से अधिक की लागत से चकाचक हाेगा। दाे माह के अंदर भवन का कायाकल्प हाे जाएगा। इसके लिए मेडिकल काॅलेज व अस्पताल की राेगी कल्याण समिति की बैठक कमिश्नर दयानिधान पांडेय की अध्यक्षता में हुई। इसमें भवन निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने बताया कि अस्पताल के आंतरिक भाग में पेंटिंग, मरम्मत, ग्रिल व दरवाजे का काम किया जाएगा।
बाह्य भाग की पेंटिंग, मरम्मत व अन्य कामाें के लिए भी एस्टीमेट तैयार किया गया है। इसके हिसाब से क्रमश: 45 लाख और 58.52 लाख रुपए खर्च की स्वीकृति दी गई। दाे माह के अंदर काम पूरा करने का निर्देश दिया गया। कमिश्नर ने बंद पड़े सभी अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे मशीनाें काे जल्द ठीक कराकर चालू करने के लिए कहा। नए रजिस्ट्रेशन काउंटर भी बनेंगे।
भीड़ के कारण मरीजाें काे रजिस्ट्रेशन कराने में हाेती है दिक्कत
जेएलएनएमसीएच में रेडियाेलाॅजी विभाग के ऊपर टेली मानस सेंटर के संचालन के लिए कर्मियाें के लिए टाॅयलेट व बाथरूम की मरम्मत और आंख के ओटी के सर्जन कक्ष के बाथरूम की मरम्मत के लिए अधिकत…
जून 2024 तक हो जाएगा तैयार:18 साल के इंतजार के बाद भोलानाथ फ्लाईओवर का काम शुरू, सवा लाख लोगों को मिलेगी जाम से राहत;
शहर के लिए सबसे बड़ी राहत वाली खबर है। करीब 18 साल के इंतजार के बाद शहर के लाेगाें की मांग पर अब काम शुरू हाे गया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं शहर के दक्षिणी क्षेत्र में भाेलानाथ फ्लाईओवर की। इसका काम शुरू हाे गया है। अभी माैजूदा सड़क की मापी कर डिमार्केशन किया जा रहा है। लेवलिंग भी की जा रही है। वहां सबसे कम पाैने दस और सबसे अधिक 13 मीटर चाैड़ी सड़क है। इसके निर्माण के लिए 14 मीटर चाैड़ी जगह चाहिए। इसके लिए डिमार्केशन चल रहा है, ताकि पता चल सके कि कितनी जमीन अधिग्रहण करनी हाेगी।
पुल निर्माण निगम के इंजीनियर के आंकलन के मुताबिक, करीब 90 डिसमिल जमीन का अर्जन किया जाएगा। निगम भू-अर्जन का प्रस्ताव जिला भू-अर्जन कार्यालय काे भेजने की तैयारी कर रहा है। संभावना जताई जा रही है कि सप्ताहभर के अंदर प्रस्ताव भेज दिया जाएगा। इसके बाद भू-अर्जन की प्रक्रिया शुरू हाेगी। भाेलानाथ फ्लाईओवर के निर्माण के लिए जून, 2024 तक की समय सीमा तय की गई है। यानी, अगले बरसात से पहले काम पूरा हाे जाएगा। इसके बनने से मिरजानहाट, शिवपुरी काॅलाेनी, बासुकीनाथ काॅलाेनी, एलआईसी काॅलाेनी समेत आधा दर्ज…