Pk Telecom, Banka
- Telecommunication
- March 12, 2023
Pcr Telecom, Banka
- Telecommunication
- March 12, 2023
Shivam Telecom, Banka
- Telecommunication
- March 12, 2023
Flying, Banka
- Telecommunication
- March 12, 2023
District Registration Office, Banka
- Technical Inspection & Certification Agency
- March 12, 2023
Mahesh agro industries, Banka
- Storage & Warehousing
- March 12, 2023
Sonu bhagat genral store, Banka
- Storage & Warehousing
- March 12, 2023
Ranjan, Banka
- Storage & Warehousing
- March 12, 2023
शाहबाज कबाड़ी खाना (shahbaj kabadhi ), Banka
- Storage & Warehousing
- March 12, 2023
C2 home, Banka
- Storage & Warehousing
- March 12, 2023
Banka Agency, Banka
- Stock Broker
- March 12, 2023
HDFC, Bank
- Stock Broker
- March 12, 2023
Stock Holding Corporation Of India Limited, Banka
- Stock Broker
- March 12, 2023
Ankit Pathak Digital Marketing, Banka
- Stock Broker
- March 12, 2023
Adroitrader(Angel Broking Ltd), Banka
- Stock Broker
- March 12, 2023
Santosh Sound, Banka
- Sound Recording
- March 12, 2023
Dildar Recording Stdio, Banka
- Sound Recording
- March 12, 2023
Sb Bhojpuri Studio
- Sound Recording
- March 12, 2023
P.J Music Lab, Banka
- Sound Recording
- March 12, 2023
SMS Music Studio, Banka
- Sound Recording
- March 12, 2023
2 साल बाद विक्रमशिला महोत्सव का आयोजन:महोत्सव को खास बनाएंगे अल्ताफ राजा, सलमान अली सहित कई नामचीन हस्तियां, कई तरह के स्टॉल भी लगाए जाएंगे;
विक्रमशिला महोत्सव को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। वहीं कहलगांव स्थित ऐतिहासिक विक्रमशिला विश्वविद्यालय के कार्यक्रम स्थल की तैयारी अंतिम चरण में है। इस बार विक्रमशिला महोत्सव में चार चाँद लगाने के लिए राष्ट्रीय स्तर के कई कलाकार शामिल होंगे, जिसमें मशहूर गायक अल्ताफ राजा व सारेगामा फेम सुश्री के साथ-साथ इंडियन आइडल विजेता सलमान अली भी शिरकत करेंगे। हर वर्ष होने वाला महोत्सव दो वर्षों से नहीं हो रहा था। इस बार काफी धूमधाम से मनाया जाएगा।
18 व 19 मार्च को होंगे आयोजन
भागलपुर डीडीसी अनुराग कुमार ने ऐतिहासिक विक्रमशिला विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। डीडीसी ने बताया कि विक्रमशिला महोत्सव को लेकर लगभग तैयारी पूरी कर ली गई है। 18 व 19 मार्च को विक्रमशिला महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। जिसमें क्षेत्रीय स्तर के कलाकार भी शामिल होंगे। वहीं आपको बता दें कि विक्रमशिला महोत्सव में कई राजनीतिक बड़े चेहरे भी उद्घाटन समारोह में शामिल हो सकते हैं।
कई बड़ी हस्तियां कर चुकी है शिरकत
विक्रमशिला महोत्सव में पूर्व में कई बड़ी हस्तियां…
भागलपुर में NIOS पास शिक्षकों का जोरदार प्रदर्शन:DPO ऑफिस में एरियर को लेकर किया हंगामा, डीपीओ ने एरियर की दी मंजूरी;
भागलपुर के डायट भवनों में शिक्षकों के द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ व अन्य शिक्षक संगठनों के दर्जनों एनआईओएस शिक्षकों ने एक साथ प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने एरियर की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। एरियर को लेकर डीपीओ देवनारायण पंडित का घेराव किया। भुगतान को लेकर शिक्षकों ने घण्टों कार्यालय में प्रदर्शन किया। फिर डीपीओ का घेराव कर दिया।
जोरदार रहा प्रदर्शन
शिक्षकों ने डीपीओ के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। डीपीओ ने कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन शिक्षक अपनी मांग पर अड़े रहे। शिक्षकों का कहना था, कि कई जिलों में भुगतान हुआ है। भागलपुर में भुगतान क्यों नहीं हुआ है। अंत मे शिक्षकों के सामने डीपीओ को झुकना पड़ा और एरियर भुगतान की मंजूरी दे दी।
मंजूरी के बाद शिक्षकों ने खुशी की जाहिर
मंजूरी मिलते ही शिक्षकों ने ताली बजाकर खुशी जाहिर की। बिहार पंचायत, नगर प्रारम्भिक शिक्षक संघ की सचिव ने बताया कि सारे एनआईओएस शिक्षक एरियर के भुगतान को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। डीपीओ का कहना था कि एरियर नहीं देंगे, लेकिन …
2240 वर्ग फीट में बनाया गया है स्टैंड:31 तक शुरू होगा शहर का पहला ऑटो स्टैंड एक साथ पार्क हो सकेंगे 250 से ज्यादा वाहन;
शहर का पहला ऑटो स्टैंड 31 मार्च तक शुरू होने की संभावना है। स्मार्ट सिटी के फंड से तिलकामांझी स्थित पथ परिवहन निगम परिसर में ऑटो स्टैंड बनकर तैयार हो गया है। 2240 वर्ग फीट में बने स्टैंड में एक साथ 250 से अधिक ऑटो और ई-रिक्शा पार्क हो सकेंगे। स्टैंड में चारों तरफ पेवर्स ब्लॉक बिछाए गए हैं। साथ ही ड्रेनेज का भी निर्माण किया गया है। इसके अलावा स्मार्ट सिटी द्वारा यहां लाइटिंग और शौचालय की भी व्यवस्था की गई है।
स्टैंड में सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात किए जाएंगे। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीजीएम संदीप कुमार ने बताया कि ऑटो स्टैंड का काम पूरा हो गया है। इसे नगर निगम को सौंप दिया गया है। नगर आयुक्त के पास इसके टेंडर से जुड़ी कागजी प्रक्रिया होनी है। जिसके बाद इसे आम लोगाें के लिए खोल दिया जाएगा। जबकि पीआरओ पंकज कुमार ने बताया कि 31 मार्च तक इसे चालू कर दिया जाएगा।
पार्षद प्रतिनिधि ने मजिस्ट्रेट से मांगी दो दिन की मोहलत:बड़ी खंजरपुर में स्मार्ट मीटर लगाने का लोगों ने किया विरोध, लौटी टीम;
शहर में स्मार्ट मीटर लगाने का काम युद्धस्तर पर जारी है। मंगलवार को भी स्मार्ट मीटर लगाने वाली टीम बड़ी खंजरपुर स्थित जामा मस्जिद के पास पहुंची तो स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। उनका कहना था कि पहले स्मार्ट मीटर लगाने का काम वार्ड एक से शुरू होना था। लेकिन बिजली कंपनी ने मनमानी कर तिलकामांझी से शुरू कर दिया।
वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि पहले मोजाहिदपुर, हुसैनाबाद, ततारपुर, बरहपुरा, भीखनपुर, नाथनगर इलाकों में स्मार्ट मीटर लगाएं। तब यहां मीटर लगाने देंगे। वार्ड 24 के पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद जहांगीर ने कहा कि मोहल्ले में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए मजिस्ट्रेट वाल्मीकि प्रसाद सिंह से दो दिन की मोहलत मांगी गई है, ताकि स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर विचार-विमर्श किया जा सके। मजिस्ट्रेट बाल्मीकि सिंह ने बताया कि पार्षद प्रतिनिधि से बात हुई है।
स्मार्ट मीटर की जानकारी दे रहे जेई से उलझे
जेई आदित्य तरंग स्मार्ट मीटर लगाने वाली टीम के साथ बड़ी खंजरपुर बड़गाछ चौक के पास पार्षद प्रतिनिधि व अन्य लोगों को स्मार्ट मीटर से संबंधित जानकारी दे रहे थे। तभी मोहल्ले…
जाम से मिलेगा छुटकारा:अप्रैल से भोलानाथ फ्लाईओवर का शुरू होगा निर्माण, 88 करोड़ से दो वर्ष में पूरा होगा काम;
शहर को दक्षिणी हिस्से से जोड़ने वाला भोलानाथ फ्लाईओवर का काम अप्रैल से शुरू हो जाएगा। पुल निर्माण निगम ने मंगलवार को एजेंसी को वर्क आर्डर और एलएओ (लेटर ऑफ एसेप्टेंश) जारी कर दिया। फ्लाईओवर के बनने से लगभग एक लाख की आबादी को जलभराव और जाम से राहत की उम्मीद है। भागलपुर की श्रीराम कंस्ट्रक्शन कंपनी को टेंडर मिला है। मिरजानहाट के शीतला स्थान चौक से भीखनपुर गुमटी नंबर तीन तक बनने वाले 1392 मीटर पुल के निर्माण पर 88 करोड़ रुपये खर्च हाेंगे।
इस कार्य को पूरा करने के लिए दो वर्षों का लक्ष्य रखा गया है। फ्लाईओवर पर सोलर स्ट्रीट लाइटें भी लगाई जाएंगी। साथ ही पुल के नीचे रिहायशी इलाकों के लिए भी सोलर लाइटें लगाने की योजना है। फ्लाईओवर के मार्ग में दो रेलवे लाइनें पड़ती हैं। जिनके बीच के स्पैन की लंबाई 228 मीटर रखी जाएगी। रेलवे लाइन के ऊपर बनाए जाने वाले एक स्पैन 62 मीटर लंबा होगा।
भीखनपुर से मिरजानहाट तक 1392 मी. होगा पुल का निर्माण
भाेलानाथ फ्लाईओवर की मांग लंबे समय से की जा रही है। इसके निर्माण से लोगों को जाम और जलभराव की समस्या से छुटकारा मिलेगा। बारि…
15 अप्रैल से लागू होगी नई व्यवस्था:सिग्नल तोड़ा तो घर पर पहुंचेगा चालान 3 मिनट के अंदर फोन पर आएगा मैसेज;
सावधान...! यदि आपने अब सिग्नल तोड़ा तो ऑटोमेटिक चालान कट जाएगा। रेड लाइट जंपिंग, ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट गाड़ी चलाने जैसे ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर भी आप नहीं बच पाएंगे। चालान कटने के 3 मिनट के अंदर आपके मोबाइल पर इसका मैसेज आ जाएगा। इसके लिए स्मार्ट सिटी की टीम ने शहर के विभिन्न चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य शुरू कर दिया है।
शहर के 16 ट्रैफिक सिग्नल प्वाइंट पर 256 कैमरे लगाए जाएंगे, जिसमें अभी तक 84 लगाए जा चुके हैं। ये कैमरे 6 मीटर से लेकर 100 मीटर तक का फाेटाे व वीडियाे रिकाॅर्ड कर सकेगा। इन कैमराें के अंदर एक स्पेशल लेंस लगे हैं जो हर वाहनों के नंबर प्लेट तक स्कैन कर लेंगे। इस पूरे प्रोजेक्ट पर 235 करोड़ खर्च होंगे। शहर में नई व्यवस्था 15 अप्रैल से लागू होगी। इसके लिए कमिश्नर दयानिधान पांडेय ने स्मार्ट सिटी के अधिकारी व डीटीओ काे तैयारी पूरी करने काे कहा है।
चालान में होगी पूरी जानकारी
चालान में पूरी जानकारी होगी कि क्यों काटा है। सिग्नल का उल्लंघन, बिना हेलमेट वाहन चलाना, रफ ड्राइविंग, लाल बत्ती हाेने पर स्टाॅप लाइन व जेब…
एंथ्रोपोलॉजी के छात्रों को मिलेगी अच्छी शिक्षा:डॉ सोनल पांडेय को मिला ICSSR का माइनर रिसर्च प्रोजेक्ट, टीएमबीयू के एंथ्रोपोलॉजी के छात्रों को मिलेगा लाभ;
टीएमबीयू के पीजी एंथ्रोपोलॉजी विभाग के नवनियुक्त सहायक प्रोफेसर डॉ सोनल पांडेय को इंडियन कॉउंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च, नई दिल्ली द्वारा माइनर रिसर्च प्रोजेक्ट प्राप्त हुआ है। इस प्रोजेक्ट का शीर्षक है इनवायरमेंटल सस्टेनेबिलिटी एंड फोकलर्स एन इथनोग्राफिक स्टडी ऑन कॉन्सरबेशन एन्ड प्रिबेशन ऑफ इनवायरोमेंट इन द सेलेक्टेड डिस्ट्रिक्ट ऑफ उत्तर प्रदेश। इस माइनर रिसर्च प्रोजेक्ट की कुल अवधि एक वर्ष की होगी तथा इसके मुख्य अनुसंधानक डॉ सोनल पांडेय होंगी। इस रिसर्च प्रोजेक्ट के आंकड़े संग्रहन हेतू अल्पकालिक अवधि के लिए फील्ड इंवेस्टिगेटर भी नियुक्त किए जाएंगे।
एंथ्रोपोलॉजी विभाग में एजुकेशन को मिलेगा बढ़ावा
दीपक दिनकर ने बताया कि इस तरह के प्रोजेक्ट मिलने से एंथ्रोपोलॉजी विभाग में क्वालिटी एजुकेशन को बढावा मिलेगी। आसानी से सभी चीजों को सीख पाएंगे। इससे यहां के छात्र को नए चीजों के बारे में जानने का मौका मिलेगा। नए नए तरह के शोध कर पाएंगे। बच्चों में पढ़ाई की क्वालिटी भी बढ़ेगी। इस रिसर्च प्रोजेक्ट से कई विश्वविद्यालय के छात्रों को कई तरह के लाभ मिलेंगे। डॉ सोनल को म…
इन्फ्लुएंजा वायरस के मरीजों के लिए 30 बेड का वार्ड तैयार;
भागलपुर, इन्फ्लुएंजा वायरस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों को पत्र लिखकर सतर्कता बरतने को कहा है। जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ. उदय नारायण सिंह ने बताया कि शनिवार को ही अस्पताल प्रबंधन को स्वास्थ्य विभाग के सचिव राजेश भूषण ने पत्र भेजकर अलर्ट रहने का निर्देश दिया है।
उन्होंने बताया कि यहां 30 बेड का एमसीएच वार्ड तैयार है। डॉक्टर, नर्स समेत हर तरह के मैनपावर तैयार हैं। दवाइयां भी पर्याप्त हैं। किसी चीज की दिक्कत नहीं है। इन्फ्लुएंजा वायरस के मरीज आएंगे तो इलाज होगा। ऑक्सीजन व दवा भी पर्याप्त मात्रा में है। कहा कि जब कोरोना को लेकर इस अस्पताल को पूरी तरह तैयार कर लिया गया था तो इन्फ्लुएंजा को लेकर छोटी व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। अस्पताल में भी लोग मास्क पहनकर नहीं आ रहे हैं। सिर्फ मास्क भी पहन लें तो इन्फलुएंजा को फैलने से रोका जा सकता है।
आज कोर्ट में काम नहीं करेंगे अधिवक्ता:हाईवा की टक्कर से बाइक सवार वकील की हुई मौत;
भवनाथपुर सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर सोमवार सुबह अनियंत्रित हाइवा की टक्कर से बाइक सवार वकील की मौत हो गई। शव की पहचान वकील अबु नसर रशीद मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद के रहने वाले थे। हादसे के समय वह ससुराल असरगंज से बाइक से कोर्ट जा रहे थे। तभी अकबरनगर के समीप भवनाथपुर के पास भागलपुर की तरफ से जा रही तेज रफ्तार हाईवा ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने अबु नसर के परिजनों को हादसे की जानकारी दी।
आनन- फानन में परिजन घायल अबु नसर को मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। अबु नसर 2007 से मो. शारिक मंजूर के साथ प्रैक्टिस करते थे। मो. शारिक मंजूर ने बताया की अबु नसर असरगंज से अपनी पत्नी और बच्चों से मिलकर वापस आ रहे थे। तभी रास्ते में सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी। बरारी पुलिस कैंप में परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
साथी की माैत पर आज काेर्ट में काम नहीं करेंगे अधिवक्ता
अधिवक्ता अबू नसर रशीद की माैत काे लेकर डीबीए के सदस्य मंगलवार काे काेर्ट में काम नहीं करेंगे। अबू व्यव…
शोध शिविर का उद्घाटन आज:शराबबंदी के सामाजिक व आर्थिक पहलुओं पर टीएमबीयू के विद्यार्थी करेंगे लघु शोध;
गांधी विचार विभाग के सेमेस्टर चार के छात्र शराबबंदी पर लघु शोध तैयार करेंगे। वे शराबबंदी के सामाजिक और आर्थिक पहलुओं पर शोध करेंगे। इसके लिए मंगलवार काे विभाग में शोध शिविर का उद्घाटन हाेगा। विभाग के शिक्षक डाॅ. उमेश प्रसाद नीरज ने बताया कि समारोह में अंतरराष्ट्रीय हिंदी विवि के पूर्व कुलपति प्रो. मनोज कुमार, दिशा ग्रामीण मंच के निदेशक मनोज मीता, दर्शनशास्त्र विभाग के प्रो. पूर्णेंदु शेखर, गांधी विचार विभाग के हेड प्रो. विजय कुमार मौजूद रहेंगे। डॉ. नीरज ने बताया कि छात्र-छात्राओं की टीम शहरी और ग्रामीण इलाकों में जाकर इसके आधार पर लघु शोध पत्र को तैयार करेगी।
छात्र जिनसे राय लेंगे उनका नाम, पता, जाति, शिक्षा, व्यवसाय व स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे। आय का ब्याेरा भी तैयार होगा। छात्र बिहार में शराबबंदी कानून लागू रहने की जानकारी है या नहीं, शराबबंदी सही है या गलत, शराब पीने वालों और बेचने वालों के लिए किस तरह के दंड की व्यवस्था है, इससे जुड़े सवाल पूछेंगे। साथ ही शराब पीने वालों की जानकारी ली जाएगी कि उनके घर में कोई शराब पीता था या नहीं। पीता था तब और अब में क्या अं…
एसडीओ को दी गई आवंटन राशि:विक्रमशिला महोत्सव को 36 लाख मिले, ऑडिशन हुआ पूरा;
कहलगांव के अंतीचक में हाेनेवाले दाे दिवसीय विक्रमशिला महाेत्सव के लिए पर्यटन निदेशालय की ओर से 36 लाख 30 हजार रुपए का आवंटन मिला है। इसे कहलगांव एसडीओ काे दे दिया गया है। स्टेज, दीर्घा, लाइट एंड साउंड की व्यवस्था, बेरिकेडिंग, आमंत्रण कार्ड, कलाकाराें का चयन, प्रचार-प्रसार और अन्य कामाें पर राशि खर्च की जा सकेगी। महाेत्सव 18 और 19 मार्च काे हाेगा। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर जाेर-शाेर से तैयारी चल रही है। महाेत्सव में स्टाॅल लगाने के लिए साेमवार काे डीडीसी काे बैठक करनी थी।
लेकिन वीडियाे कांफ्रेंसिंग की वजह से बैठक स्थगित की दी गई। उधर, कहलगांव में महोत्सव को लेकर स्थानीय कलाकारों का ऑडिशन सोमवार को पूरा हाे गया। जिलेभर के 126 कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक समिति कलाकारों की फाइनल लिस्ट मंगलवार को जारी करेगी। कलाकारों को फोन पर भी जानकारी दी जाएगी। स्कूली बच्चों के बीच बीआरसी लेवल पर मेंहदी एवं चित्रांकन प्रतियोगिता कराने का निर्देश बीईओ को दिया गया है।
बिहार सरकार ने केंद्र से किया अनुरोध:उड़ान स्कीम में हवाई अड्डा को शामिल करने के लिए केंद्र को भेजा प्रस्ताव;
रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम-उड़ान में भागलपुर हवाई अड्डा काे शामिल करने के लिए बिहार सरकार ने केंद्र सरकार काे एक बार फिर से प्रस्ताव भेजा है। हालांकि इससे पहले भी बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से अनुराेध किया था। यह जानकारी मंत्रिमंडल सचिवालय व नागर विमानन विभाग की ओर से विधायक अजीत शर्मा काे दी गई है। विधायक अजीत शर्मा ने इस संबंध में बिहार विधानसभा के सत्र में सवाल पूछे थे। इसका जवाब विभाग की ओर से दिया गया है। विधायक ने इस संबंध में चार सवाल पूछे थे। क्या 21 अक्टूबर 2016 काे क्षेत्रीय संपर्क याेजना-उड़ान पूरे देश में नागर विमानन मंत्रालय की ओर से शुरू की गई है। क्या भागलपुर हवाई अड्डा इसमें शामिल नहीं है।
क्या केंद्र सरकार काे ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा के लिए काेई प्रस्ताव नहीं भेजे जाने के कारण से भागलपुर से हवाई सेवा शुरू नहीं की जा रही है। क्या सरकार भागलपुर में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा के लिए केंद्र सरकार काे प्रस्ताव भेजने का विचार रखती है, अगर हां ताे कब तक। इन सारे सवालाें के जवाब में कहा गया है रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत भागलपुर हवाई अड्डा काे शामिल करने के ल…
मुजफ्फरपुर में 14 से 16 मार्च से होगी प्रतियोगिता:राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में भिड़ेंगी पांच टीमें;
राजकुमार सिन्हा मेमोरियल राज्यस्तरीय यूथ बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन 14 से 16 मार्च तक मुजफ्फरपुर के छाता चौक स्थित चित्रगुप्त एसोसिएशन कैंपस में होगा। टूर्नामेंट में पांच-पांच पुरुष व महिला फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा लेंगी।
प्रतियोगिता का आयोजन मुजफ्फरपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ एवं चित्रांश खेल प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरीशंकर व राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में पटना कैपिटल्स, नवगछिया सुपर किंग्स, किलकारी, वैशाली टाइगर्स एवं मेजबान मुजफ्फरपुर लायंस की पुरुष व महिला टीमें शिरकत करेंगी।
टीमों में अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को जगह दी गई है। दूधिया रोशनी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में राष्ट्रीय स्तर के दस मैच रेफरी को शामिल किया गया है। प्रदर्शन के आधार पर बिहार यूथ बॉल बैडमिंटन टीम का चयन किया जायेगा। जिसे मोतिहारी में होने वाले तीसरी यूथ राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में खेलने का मौका मिलेगा।
फुटबॉल टूर्नामेंट:किशनपुर ने खेरैहिया को 1-0 गोल से किया पराजित;
सुल्तानगंज के कृष्णानंद स्टेडियम में खेले जा रहे पश्चिमी जोन फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को खेरैहिया और किशनपुर के बीच मुकाबला हुआ। किशनपुर की टीम खेरैहिया की टीम को 1-0 गोल से हरा दिया। किशनपुर की ओर से साजन कुमार ने गोल किया।
इससे पहले मैच का उद्घाटन रबिन्द्र कुमार मंडल, राजेंद्र कुमार, अमरेंद्र मोहन पिंकू, परमानन्द दा ने किया। निर्णायक की भूमिका धर्मेंद्र कुमार, शशि, विक्की कुमार, दयानंद ने निभाई। कार्यालय सचिव असर आलम अच्छू ने बताया कि सोमवार को श्रीरामपुर और सुल्तानगंज के बीच मुकाबला होगा।
स्थापना दिवस समारोह:अंगिका की सेवा करने वाला हर साहित्यकार है देवता;
अखिल भारतीय साहित्य कला मंच की ओर से रविवार को बरारी स्थित संतनगर में मंच का 46वां स्थापना दिवस समारोह मनाया। मुख्य अतिथि परमहंस आगमानंद महाराज ने कहा-अंगिका की सेवा करने वाला हर साहित्यकार देवता है। अपनी मातृभाषा की सेवा के लिए हमें हर गांव में जाना चाहिए। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मधुसूदन झा ने कहा कि अंगिका के प्रचार-प्रसार के लिए लेखन प्रकाशन की नियुक्ति आवश्यक है। उन्होंने संरक्षक मंडल, सलाहकार समिति, शिक्षक प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ और समन्वय की जरूरत पर भी प्रकाश डाला।
डॉ. अजीत मिश्र ने कहा कि अंगिका भाषा में अनुवाद साहित्य की भी आवश्यकता है। अमोद मिश्र ने भी विचार रखे। मंच का संचालन गीतकार राजकुमार ने की । मौके पर छोटे लाल दास, अनरुद्ध प्रभास, उलूपी झा, डॉ. शोभा, डॉ. अंजनी सुमन, महामंत्री हीरा प्रसाद हरेंद्र, सरस्वती माही, आशा, निशा, राजनंदिनी, ललिता, कथाकार रंजन, कुमार गौरव, डॉ. पीसी पांडेय, डॉ. इंदु भूषण, देवेंदु सहित कई लोग उपस्थित थे।
15 से दूसरे फेज का काम शुरू करेगी एजेंसी:शहर में 10 हजार स्मार्ट मीटर लगे कर्मियाें की भर्ती को इंटरव्यू;
तिलकामांझी इलाके मं स्मार्ट मीटर लगाने का पहले फेज का काम रविवार को पूरा कर लिया गया। पहले फेज में 10 हजार स्मार्ट मीटर तिलकामांझी के सच्चिदानंद नगर, जीरो माइल, बड़ी खंजरपुर, बरारी, हनुमानघाट सहित एक दर्जन मोहल्ले में लगाया गया है। सहायक विद्युत अभियंता प्रणव मिश्रा ने बताया कि इस स्मार्ट मीटर लगाने में पूर्वी क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं का अच्छा सहयोग मिला।
जीनस पावर लिमिटेड प्रोजेक्ट मैनेजर विकास कुमार ने बताया कि दूसरे फेज का काम 15 मार्च शुरू होगा। इसके लिए 30 हजार स्मार्ट मीटर जयपुर से मंगवा लिए गए हैं। स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर विकास कुमार ने बताया कि पूरे शहर में करीब एक लाख मीटर लगाना है। इसके लिए काफी मैनपावर की जरूरत है। इसी लिए कंपनी अपने स्तर से लोगों को शामिल करेगी। इसके लिए सोमवार को आईटीआई कॉलेज में इंटरव्यू लिया जायेगा।
गर्मी में बिजली संकट को रहें तैयार:शहरी बाइपास पर कार्य अधूरा, इंटरनेट व टीबी केबल के कारण फंसा काम;
इस बार गर्मी के सीजन में पूर्वी क्षेत्र के उपभाेक्ताओं काे लगातार बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। स्मार्ट सिटी कंपनी काे शहरी बाइपास, तिलकामांझी चाैक, कचहरी चाैक और घूरनपीर बाबा चौक पर बीच सड़क पर आए पोल व तार हटाना है। साढ़े 6 करोड़ की लागत से हाेने वाले काम के लिए 12 एस्टीमेट बने हैं। इनमें फिलहाल नाै पर काम हाेना है। बिजली कंपनी ने सभी एस्टीमेट स्मार्ट सिटी कंपनी काे साैंप दिये हैं। अब उसकी एजेंसी काे यह काम पूरा करना है। बिजली कंपनी इसकी माॅनिटरिंग करेगी।
30 जून तक काम पूरा करना है। पाेल शिफ्टिंग के दाैरान राेज संबंधित इलाके की बिजली कटेगी। एक अनुमान के अनुसार काम के दाैरान राेज करीब 10 हजार की आबादी प्रभावित हाेगी। लेकिन काम की गति काफी धीमी है। काम काे शुरू हुए करीब एक माह हाे चुका है, लेकिन अब तक 10 फीसदी काम भी पूरा नहीं हाे पाया है। काम की गति यही रही ताे समय पर यह पूरा नहीं हाे पाएगा। जून में बरसात भी शुरू हाे जाएगी। इससे पूरी गर्मी में लाेगाें काे बिजली कटाैती का सामना करना पड़ेगा। हाेली के बाद केवल एक दिन कुछ काम हुआ है। शनिवार और रविवार काे भी काम रु…
जिले के 1168 किसान करेंगे जैविक खेती:जैविक खेती में मानक पूरा नहीं करने वाले किसान होंगे कॉरिडोर से बाहर, चल रही जांच;
जिले में मानक के अनुसार जैविक खेती हो रही है या नहीं इसकी जांच सरकारी एजेंसी कर रही है। अधूरे मानक के अनुसार खेती करने वाले किसानों को इस योजना का लाभ लेने में परेशानी हो सकती है। दरअसल, प्रदेश में नियमानुसार जैविक खेती हो रही है या नहीं इसको लेकर बिहार सरकार की एजेंसी बासोका सी-3 सर्टिफिकेशन के तहत जांच में जुटी है। सर्टिफिकेशन का काम अंतिम चरण में है। इस समय जिले में 7 प्रखंड के 22 पंचायतों के 2000 एकड़ में जैविक खेती हो रही है। कृषि विभाग की ओर से इसके लिए 24 समूह बनाए गए हैं। इसमें 2 हजार 28 किसानों को शामिल किया गया है।
इन किसानों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहन राशि के रूप में 11500 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से राशि दी गई थी। बासोका अब तक 24 में 20 समूहों के सदस्य किसानों की जांच कर चुकी है। शेष 4 समूहों की जांच प्रक्रिया चल रही है। जांच के बाद बासोका एजेंसी केंद्रीय जांच एजेंसी एपीडा के ट्रेस-नेट पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड करेगी है। इसके बाद सी-3 सर्टिफिकेशन के दौरान मानक पूरा नही करने वाले किसानों को जैविक कॉरिडोर से बाहर कर दिया जाएगा।
नोडल अध…
पानी का लेवल गिरा, बोरिंग 30 फीट गहरा किया:एक माह में तीन बार जला हाउसिंग बाेर्ड जलमीनार का मोटर, 8 दिन से पानी बंद;
गर्मी के शुरू होते ही बरारी हाउसिंग बोर्ड की जलमीनार के बाेरिंग में पानी का लेयर नीचे की तरफ खिसकने लगा है। जिससे मोटर पर लोड बढ़ रहा है। एक माह में तीन माेटर जल चुके हैं। अब चाैथा लगाने की तैयारी चल रही है। नगर निगम ने पानी कम उठाने के चलते 30 फीट पाइप बढ़ाया है। इसके बाद 20 दिन के अंदर ही दाे माेटर जल गए।
आठ दिन से जलमीनार से पानी नहीं मिल रहा है। इस कारण इलाके की करीब पांच हजार से ज्यादा की आबादी पानी को लेकर परेशान हैं। रविवार काे जले हुए माेटर काे जमीन के नीचे से निकालकर रखा गया। लेकिन अहमदाबाद से नया माेटर अभी नहीं आया है। एजेंसी के कर्मचारियाें का कहना है कि नया माेटर आने के बाद 20 फीट पाइप बाहर निकाल दिया जाएगा।
फिलहाल 10 फीट पाइप डालने से ही काम चल जाएगा ताे बाकी 20 फीट हटा दिया जाएगा। जिससे मोटर पर दबाव कम हो जाएगा। पानी नहीं आने से संतनगर में रहनेवाले शंभु नाथ झा, हाउसिंग बाेर्ड निवासी बंटी घाेष, ममता, आयुषी समेत अन्य लाेगाें का कहना है कि बार-बार माेटर जलने से पानी आपूर्ति बाधित है। इससे गर्मी में परेशानी हाे रही है। डिप्टी नगर आयुक्त ने बुडक…
पूजा भारती बनी टॉपर:बेगूसराय की बहू ने बढ़ाया गौरव, पीजी इतिहास की बनीं टॉपर;
बेगूसराय की बहू पूजा भारती ने मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विश्वविद्यालय से पीजी के इतिहास विषय में टॉपर बनकर बेगूसराय का गौरव बढाया है। पूजा भारती एलएस कालेज इतिहास विभाग की छात्रा रहीं हैं, जो पीजी सत्र 2019-21 में सर्वाधिक 1330 अंक व 8.81 सीजीपीए प्राप्त की हैं। मालुम हो कि साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के चौकी निवासी भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष व महामंत्री रहे दिवंगत सत्येंद्र कुमार सिंह की बहू व समाजसेवी नीरज कुमार की पत्नी पूजा भारती की रूचि नेट क्वालिफाई कर अध्यापन में है।
पीजी के अध्ययन अध्यापन के दौरान पूजा भारती अपने जूनियर सहित अन्य सहपाठियों को भी गाइड करती रही हैं। उनकी इस सफलता पर एलएस कालेज इतिहास विभागाध्यक्ष डा अशोक अंशुमन, परीक्षा नियंत्रक प्रो. टीके डे ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि एक बेटी की इस सफलता से पुरा कालेज परिवार गौरवांवित है।
बेगूसराय में दिसंबर से शुरू होगा सीवेज वाटर ट्रीटमेंट:ग्यारह हजार घरों से प्रतिदिन 170 लाख लीटर जमा होगा गंदा पानी;
बेगूसराय के शहरी इलाकों में 236. 86 करोड़ की लागत से चल रही सीवरेज निर्माण योजना अब अंतिम चरणों में है। एक तरफ जहां शहर में 91.5 किलोमीटर पाइपलाइन में से 84 किलोमीटर पाइपलाइन बिछा लिया गया है। वही ट्रीटमेंट प्लांट का भी 75% कार्य पूरा हो गया। बुडको का दावा है कि दिसंबर महीने से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट काम करना शुरू कर देगा। जिससे शहर के करीब ग्यारह हजार घरों से जल निकासी किया जाएगा। जिसे बाजीतपुर बांध के समीप बनाए गए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में वाटर को ट्रीट कर आईओसीएल को भेजा जाएगा। दैनिक भास्कर ने इस से जुड़ा हुआ पूरा डिटेल अपने पाठकों के लिए वाटर ट्रीटमेंट पहुंचकर पता किया । नीचे पढ़ें पूरी खबर
प्रतिदिन साफ होगा 170 लाख लीटर पानी
बता दें कि शहर के घरों से पाइप लाइन के माध्यम से गंदा पानी को लोहिया नगर और पिपरा में बनाए गए पंपिंग स्टेशन के वेल में पानी को गिराया जाएगा । जहां से पानी को पंप कर मेनहोल से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचाया जाएगा । वहां 170 लाख लीटर पानी प्रतिदिन साफ होंगे और फिर वहां से पंप कर आईओसीएल को भेजा जाएगा।
बनाए गए हैं तीन प…