Dasin Infotech Private limited,Banka
- Web Development
- March 12, 2023
Block Skill Development Center (BSDC) KYP Center Banka Sadar,Banka.
- Web Development
- March 12, 2023
Project Bhandar
- Web Development
- March 12, 2023
Mashuka Events Company Pvt. Ltd
- Wedding Planners
- March 12, 2023
Bishwakarma Tent House ( Bishwakarma Group)
- Wedding Planners
- March 12, 2023
Maa Durga catering
- Wedding Planners
- March 12, 2023
Janeen Krishi Kendr
- Wedding Planners
- March 12, 2023
Shankar Shambhu Tent House
- Wedding Planners
- March 12, 2023
Shashi Kumar, Banka
- Packaging Service
- March 9, 2023
बांका रेलवे फाटक, Banka
- Packaging Service
- March 9, 2023
Dtdc Banka, Banka
- Packaging Service
- March 9, 2023
Purushotam Kumar, Banka
- Packaging Service
- March 9, 2023
Ebay Office, Banka
- Packaging Service
- March 9, 2023
The Food Court, Banka
- Outdoor Caterer
- March 9, 2023
Maa Durga catering, Banka
- Outdoor Caterer
- March 9, 2023
Rakesh Singh Chicken Shop, Banka
- Outdoor Caterer
- March 9, 2023
Sidhant Kumar, Banka
- Outdoor Caterer
- March 9, 2023
Har Har mahadev catering services, Banka
- Outdoor Caterer
- March 9, 2023
बांका रेलवे फाटक, Banka
- Movers & Packers
- March 9, 2023
Gram jagat farmers producer co. Ltd, Banka
- Manufacturers & Producers
- March 9, 2023
मारवाड़ी पाठशाला में चार मार्च को होगा कवि सम्मेलन;
भागलपुर, मारवाड़ी युवा मंच का होलिकोत्सव पर होने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन ‘मित्र वसन्त गोष्ठी चार मार्च को आयोजित होगा। बुधवार को कवि सम्मेलन के स्वागताध्यक्ष जगदीश चन्द्र मिश्र पप्पू ने पटलबाबू रोड स्थित कवि सम्मलेन कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं। उन्होंने कहा कि 1961 में कवि गोपाल सिंह नेपाली व कवि रमेश चंद्र मिश्र अंगार ने यह प्रारम्भ किया गया था।
तब से आज तक यह आयोजन होली के समय निश्चित स्थान मारवाड़ी पाठशाला परिसर में होता चला आ रहा है। कोरोना काल में यह आयोजन नहीं किया गया। इस वर्ष देश के ख्यातिप्राप्त कवि धार से जानी बैरागी, हाथरस से पदम अलबेला, लखीमपुर खीरी से डॉ आशीष अनल, मुंबई से चन्दन रॉय, जबलपुर से सुश्री माणिका दुबे, रायपुर से रमेश विश्वहर, इटावा से कुमार मनोज, प्रयागराज से राधेश्याम भारती आएंगे। रात्रि नौ बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। संयोजक पवन बजाज ने बताया की आयोजन के लिए नि:शुल्क प्रवेश पत्र सम्मेलन कार्यालय हरीश टॉवर, घर गृहस्थी मारवाड़ी टोला, सुप्रिया एसी रोड बहनजी सूजागंज में उपलब्ध है। महिलाओं के लिए प्रवेश पत्र आवश्यक नहीं …
ऑर्डिनो इफेक्ट में बीसीई भागलपुर विजेता रही;
भागलपुर,। बीसीई में चल रहे टेक्निकल फेस्टिवल टेक्नोरिटी 2023 के तीसरे दिन बुधवार को भी छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम में इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट में तीन इवेंट का समापन हुआ। ऑर्डिनो इफेक्ट था जिसकी विजेता बीसीई भागलपुर की टीम आरडीनो क्रैकर रही। रनर अप जीईसी बक्सर की टीम स्पाई बडी रही। इसी क्रम में दूसरे इवेंट जीरो कार्बन डिबेट कंपटीशन में विजेता और उप विजेता बीसीई भागलपुर की टीम रही। तीसरे इवेंट इलेक्ट्रोटेक्नोवेशन में कुल 8 टीम शामिल हुई। इसमें विजेता टीम के रूप में फ्यूरियस फाइव और उपविजेता टीम के रूप में ऑटोमेटिक हैंड का चयन किया गया। दोनों टीम बीसीई भागलपुर की हैं।
मैकेनिकल डिपार्टमेंट में प्रोजेक्ट प्रजेंटेशन के रूप में टेक्नोवेशन नामक इवेंट का आयोजन हुआ। इसमें कुल 5 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें चार टीम बीसीई भागलपुर से थी और एक टीम गया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से थी। सिविल डिपार्टमेंट की ओर से ऑटोकैड लैब में ऑटोकैड ड्राइंग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका समापन गुरुवार को होगा। पीआरओ सौरभ सिंह ने बताया कि रोबोटक्सि में रोबो सॉकर इवेंट में 2 रोबोट…
किंग्स ने स्लेयर को 12 रनों से हराया;
भागलपुर, कबीरपुर स्थित बीएन कॉलेज ग्राउंड में खेले जा रहे केपीएल सीजन 7 का बुधवार को 15वां मुकाबला किंग्स और स्लेयर के बीच खेला गया। मैच में किंग्स की टीम ने स्लेयर को 12 रन से हरा दिया।
टॉस स्लेयर ने जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया। पहले खेलने उतरी किंग्स टीम के बल्लेबाज मनीष ने नाबाद 121 रन, शानू मिर्जा के 44 रन, दीपक के 42 रन और तनवीर के 33 रनों की बदौलत 15 ओवर के खेल में 3 विकेट के नुकसान पर 247 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। स्लेयर की ओर से गेंदबाजी में अबू तलहा, महताब और इजहार ने 1/1 विकेट लिया। 248 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्लेयर टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। स्लेयर के बल्लेबाज सौरव ने 94 रन की आकर्षक पारी खेली। उनके साथ-साथ अबू तलहा ने 38, इजहार ने 35 और बिट्टू ने 26 रनों का योगदान दिया। मगर अपनी टीम को 12 रनों की हार से नहीं बचा सके। किंग्स की ओर से गेंदबाजी में मनीष ने 3, सैफ गौसुल और दीपक ने 1-1 विकेट झटका। मनीष को उनके हरफमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। मैच में अंपायरिंग तसनीम और शहजाद ने किया, जबकि स्कोरिंग …
बुजुर्गों के हड्डियों का इलाज होगा आसान:भागलपुर में नए विधि से हड्डियों का इलाज होगा शुरू, विदेश से आए डॉक्टर करेंगे परिचर्चा;
भागलपुर में 49 वां बोयाकोन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा। जिसमें भागलपुर ऑर्थोपेडिक सोसाइटी द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम रखा जा रहा। यह कार्यक्रम 3 मार्च से लेकर 5 मार्च तक चलेगा। इसमें देश विदेश से दर्जनों ऑर्थोपेडिक डॉक्टर शिरकत करेंगे। जिसमें हड्डियों के उपचार को लेकर परिचर्चा कार्यक्रम की जाएगी। इसमें खास कर नए तरीके से इलाज को लेकर परिचर्चा की जाएगी। नए तकनीक व प्रयोग के माध्यम से बुजुर्गों के हड्डियों को भी सही करने को लेकर चर्चा की जाएगी।
कई राज्यों से पहुंचेंगे डॉक्टर
कार्यक्रम के दौरान कई राज्यों से डॉक्टर पहुंचेंगे। बिहार के अलावा झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, उड़ीसा, दिल्ली जैसे अनेकों राज्यों से चिकित्सक यहां पहुंचेंगे। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में दो महिला ऑर्थोपेडिक भी अपनी राय देने भागलपुर पहुंच रही हैं।
आसानी से बुजुर्गों के हड्डियों का भी हो पाएगा इलाज
हड्डी विशेषज्ञ डॉ सोमेन चटर्जी ने बताया कि अब नए तरीके से हड्डियों का इलाज किया जाएगा। बुजुर्ग के हड्डियों में जब परेशानी आती है, तो उसे ठीक समय होने में काफी वक्त लगता है…
जल्द ही ऑनलाइन भी जमा कर सकेंगे:आउटसोर्सिंग एजेंसी ने शुरू की होल्डिंग टैक्स की वसूली, पहले दिन 46 हजार का कलेक्शन;
आउटसाेर्स एजेंसी लाॅजीकूफ टेक्नाेलाॅजी ने बुधवार से शहर में हाेल्डिंग टैक्स कलेक्शन का कार्य शुरू कर दिया है। मेयर डाॅ. वसुंधरा लाल व नगर आयुक्त याेगेश कुमार सागर ने इसके सेंटर का उद्घाटन किया। पहले दिन वार्ड 14, 25 और 30 से 46 हजार रुपये का कलेक्शन भी हुआ। निगम के तहसीलदार टैक्स वसूली की माॅनिटरिंग करेंगे। यह एजेंसी मुंगेर, औरंगाबाद, बख्तियारपुर, रामनगर बेतिया, राजगीर के सिलाव में भी टैक्स कलेक्शन कर रही है।
बुधवार काे निगम के तहसीलदाराें ने भी टैक्स वसूली की। गुरुवार से यह काम केवल एजेंसी करेगी। एजेंसी के डायरेक्टर प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि जल्द ही ऑनलाइन टैक्स जमा करने की सुविधा भी मिलेगी। साॅफ्टवेयर पर काम चल रहा है। स्वाइप मशीन से भी जमा करने की सुविधा मिलेगी। अभी सिर्फ चेक या कैश देकर टैक्स जमा कर सकते हैं।
जन सुविधा केंद्र खुलेंगे
शहर के चार अलग-अलग जाेन में जन सुविधा केंद्र भी खाेला जाएगा, जहां लाेग खुद से आकर भी टैक्स जमा कर सकेंगे। टाॅल फ्री नंबर 011-40747447 पर काॅल कर शिकायत भी दर्ज करा सकेंगे। दिल्ली कंट्राेल रुम में बैठी टीम ट…
अब मिट्टी ही नहीं पानी में भी होगी स्ट्रॉबेरी की खेती;
भागलपुर, । अभी तक स्ट्रॉबेरी की खेती मिट्टी में होती थी, लेकिन अब पानी में इसकी खेती होगी। बीएयू इसके लिए काम करेगा। बीएयू के वैज्ञानिक इस काम को हाइड्रोपोनिक विधि से कर उसकी तकनीक को विकसित करेंगे। अभी तक चार तरह के हरा चारा की खेती हाइड्रोपोनिक विधि से की जा रही है।
बीएयू के साथ-साथ भागलपुर के कुछ किसान अभी तक स्ट्रॉबेरी की खेती करते हैं। यह खेती मिट्टी में की जाती है, लेकिन बीएयू के वैज्ञानिकों को स्टॉबेरी और सब्जी की खेती का तकनीक हाइड्रोपोनिक्स विधि से तैयार करने को कहा गया है। एग्रोनॉमी विभाग के संदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि इसके लिये पॉली हाउस तैयार किया गया है और उसमें बाहरी तापमान से अंतर रहेगा और ऐसे माहौल में इसकी खेती की जायेगी।
इसमें प्रत्येक पौधा के लिए अलग-अलग कपनुमा बने होंगे। जिसमें इन पौधों के जड़ पानी में होंगे। इसके नीचे पाइप जैसे लगा होगा जिसमें से हमेशा पानी प्रवाहित होता रहेगा। पौधों की आवश्यकता के अनुसार पोषक तत्व जल संवर्धन विधि द्वारा इसी के माध्यम से प्रदान किया जायेगा। इस तरह इसकी खेती की जा सकेगी।
पॉली हाउस से खेती म…
अखिल भरतीय कवि सम्मेलन बसंत फुहार में जुटेंगे देश के नामचीन कवि;
नवगछिया, । अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच, नवगछिया शाखा के द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन बसंत फुहार की 5वीं प्रस्तुति 5 मार्च को बाल-भारती पोस्ट ऑफिस रोड में शाम सात बजे से आयोजित की जाएगी। मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने प्रेस वार्ता कर बताया कि इसमें राष्ट्रीय स्तर के नामचीन कवियों का समागम हमारे नवगछिया में होगा।
कवि सम्मेलन में देश भर से कवि आएंगे। जिसमें लाफ्टर चैलेंज 2022 के फाइनलिस्ट हिमांशु बवंडर, हास्य रस(उज्जैन) कॉमेडियन राधेश्याम भारती, हास्य रस(प्रयागराज), मंच संचालक डॉ.कमलेश वसंत(तिजारा,राजस्थान), वीररस के सुमित ओरछा,मध्यप्रेदश और प्रख्यात मिश्रा,(लखनऊ), योगिता चौहान, श्रृंगार रस,(आगरा) और पैरोडी के रामबाबू सिकारवर,(धौलपुर,राजस्थान) से शिरकत करेंगे। अध्यक्ष पारस खेमका, सचिव राज चौधरी, कोषाध्यक्ष राहुल यादुका, सक्रिय सदस्य गोविंद केडिया, संदीप सर्राफ, सुनील वर्मा, विक्की केडिया, निवर्तमान अध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक विकास चिरानियां, सह संयोजक वरुण केजरीवाल, चेतन मुनका और पूर्व अध्यक्ष सुभाष चन्द्र वर्मा लगे हुए हैं।
प्रशासनिक तैयारी शुरू:विक्रमशिला महोत्सव में अल्ताफ या सलमान अली कर सकते हैं शिरकत;
17 और 18 मार्च काे कहलगांव के प्राचीन विक्रमशिला महाविहार के पास हाेने वाले विक्रमशिला महाेत्सव की प्रशासनिक तैयारी शुरू हाे गई है। इसके लिए अब तक तीन बालीवुड सिंगर से संपर्क किया जा चुका है। इनमें अल्ताफ राजा, विनाेद राठाैर और इंडियन आइडल फेम सलमान अली शामिल हैं। विनाेद राठाैर स्वास्थ्य कारणाें से नहीं आ सकेंगे। अब अल्ताफ राजा और सलमान अली में से एक के आने की संभावना है। डीडीसी कुमार अनुराग ने बताया कि एजेंसी के माध्यम से कलाकाराें से संपर्क किया जा रहा है। लेकिन इस बार ज्यादा फाेकस स्थानीय कलाकाराें पर किया जा रहा है, ताकि उनलाेगाें काे अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच मिल सके।
जानकारी के मुताबिक, सप्ताहभर के अंदर बालीवुड सिंगर के नाम तय हाे जाएंगे। करीब चार साल बाद इस बार विक्रमशिला महाेत्सव का आयाेजन किया जा रहा है। इसके लिए पर्यटन निदेशालय से 40 लाख रुपए की मांग की गई है। लाइटिंग से लेकर पंडाल लगाने के लिए भी जरूरी पहल की जा रही है। डीएम ने सभी संबंधित विभागाें काे वहां स्टाॅल लगाने का निर्देश दिया है। इसमें विभिन्न याेजनाओं की उपलब्धि प्रदर्शित की जाएगी। एनएच …
अप्रैल से शुरू होगा काम:भोलानाथ फ्लाईओवर के लिए मार्च के पहले सप्ताह में एजेंसी का होगा चयन;
भाेलानाथ फ्लाईओवर के निर्माण के लिए मार्च के पहले सप्ताह में एजेंसी का चयन हाे जाएगा। इसके लिए पुल निर्माण निगम के स्तर पर पहल तेज हाे गई है। अप्रैल से काम भी शुरू हाे सकता है। फ्लाईओवर और उसके पहुंच पथ के लिए जमीन अधिग्रहण भी किया जाएगा। आकलन किया जा रहा है कि कितनी अतिरिक्त जमीन की जरूरत पड़ेगी। इसके बाद जमीन अधिग्रहण के प्रस्ताव की फाइल जिला भू-अर्जन कार्यालय काे भेजी जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि 15 दिन के अंदर भू-अर्जन की प्रक्रिया भी तेज हाे जाएगी।
पहुंच पथ के लिए ड्राइंग रिजेक्ट नहीं हुआ है
पुल निर्माण निगम के सीनियर प्राेजेक्ट इंजीनियर श्रीकांत शर्मा ने बताया कि संभावना है कि अगले सप्ताह भाेलानाथ फ्लाईओवर के निर्माण के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया पूरी हाे जाएगी। भू-अर्जन के लिए आकलन चल रहा है। उन्हाेंने बताया कि फ्लाईओवर के पहुंच पथ के लिए ड्राइंग रिजेक्ट नहीं हुआ है और न ही विभाग से इससे संबंधित दिशा-निर्देश मिला है।
बता दें कि हाल में ही सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दाैरान भागलपुर आए थे और उन्हाेंने इसकी समीक्षा…
किलकारी बिहार बाल भवन की पहल:प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के फाइनल में सूरज कुमार और सोनम को मिला पहला स्थान;
किलकारी बिहार बाल भवन की आरे से बच्चों में नैतिक मूल्यों की जानकारी और विकास के लिए साेमवार काे प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का फिनाले आयोजित किया गया। इसमें 20 सरकारी स्कूलाें की कक्षा 3, 4 और 5 के बच्चों ने ग्रुप और कक्षा 6, 7 और 8 के बच्चों ने ग्रुप बी श्रेणी में उपस्थिति दरज कराई। पूर्व में विद्यालय स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में शामिल हुए 2000 बच्चों में 118 बच्चों का फिनाले के लिए चयन किया गया था। जिन्होंने अलग-अलग श्रेणी में नैतिक मूल्यों पर आधारित प्रश्नों के जवाब दिए।
प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक अभिलाषा कुमारी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अनुज्ञा कुमारी, सहायक लेखा पदाधिकारी विश्व विजय झा और प्रतिभागी विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में बच्चों ने नैतिक शिक्षा पर आधारित 30 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के जवाब दिए और दूसरे चरण में बच्चों ने यौन शिक्षा गुड टच बैड टच पर आधारित फिल्म और किलकारी द्वारा निर्मित बाल लघु फिल्म शिक्षा पर सबका अधिकार का अवलोकन किया। मौके पर उपस्थित शिक्षकों ने भी बच्चों को संवाद सत्र क…
नगर सरकार ने पेश किया बजट:नए वाटर वर्क्स के बाद पानी पर लगेगा शुल्क, मकानों के सर्वे के बाद तय होगा नया होल्डिंग टैक्स;
नई नगर सरकार से साेमवार काे 516 कराेड़ 86 लाख रुपए का बजट पेश किया। मेयर डाॅ. वसुंधरा लाल ने 36 लाख रुपये लाभ का बजट सदन के पटल पर रखा। नए वित्तीय वर्ष से शहरवासियाें काे नए असेसमेंट के अनुसार हाेल्डिंग टैक्स देना हाेगा। अब हर घर से कूड़ा उठाव के लिए प्रति माह न्यूनतम 30 रुपये व पानी पर प्रतिमाह न्यूनतम 40 रुपये लेने की तैयारी है। हालांकि यह कब से लगेगा, इसका निर्णय अभी नहीं हुआ है। लेकिन यह तय हुआ है कि पूरी तरह सुविधा देने के बाद ही यह चार्ज लगेगा।
नए वाटर वर्क्स से पानी देने के बाद ही यह शुल्क लगेगा। अभी शहर में पानी की सप्लाई के लिए पाइप लाइन बिछ रहा है। नया वाटर वर्क्स भी बनाया जा रहा है। हाेल्डिंग टैक्स का नए सिरे से निर्धारण के लिए मकानाें का भाैतिक सत्यापन हाेगा। नए वित्तीय वर्ष के लिए 50 कराेड़ रुपये सालाना का टारगेट तय हुआ है। लेकिन टैक्स बढ़ाने में यह ध्यान रखा जाएगा कि किसी पर ज्यादा बाेझ न पड़े। हर वार्ड में नए प्याऊ के निर्माण के लिए पार्षद जमीन चिह्नित करेंगे। खराब प्याऊ काे दस दिन के अंदर ठीक कराया जाएगा। खराब बाेरिंग की भी मरम्मत हाेगी। पिछली बार …
दोपहर 1:30 से शाम 5:15 तक शहर में रही परेशानी:पौने तीन घंटे तक 60 मेगावाट कटौती, रोटेशन पर चले फीडर
गर्मी की दस्तक देते ही शहर में बिजली कटौती शुरू हो गई है। सोमवार को पाैने तीन घंटे तक शहर को मिलने वाली बिजली में 60 मेगावाट की कटौती कर दी गई। दोपहर 1:30 से शाम 5:15 तक परेशानी रही। दाेपहर डेढ़ बजे से शाम सवा चार बजे तक सबौर ग्रिड को एसएलडीसी से 80 की जगह केवल 20 मेगावाट बिजली मिली। इस कारण शहर के कई फीडराें काे रोटेशन पर डालना पड़ा। भीखनपुर बिजली सब-स्टेशन का भोलानाथ पुल फीडर लंबे समय तक शटडाउन रहा। मायागंज, सीएस कंपाउंड व बरारी सहित कई फीडर रोटेशन पर चलते रहे। कम बिजली मिलने के कारण सेंट्रल जेल पावर सब-स्टेशन भी बंद रहा।
बिजली कटौती से 5 घंटे तक वाटर वर्क्स से नहीं मिला पानी
आपूर्ति कम हाेने के कारण 5 घंटे तक बरारी वाटर वर्क्स से पानी आपूर्ति बंद रही। शाम 4:11 बजे 10 मेगावाट बिजली मिली ताे थाेड़ी राहत मिली। एक घंटे बाद फुल लोड बिजली मिली तो सभी फीडरों को सुचारु किया गया। माेटर नहीं चलने से उनलाेगाें काे पानी की दिक्कत हुई जिनकी टंकी खाली थी। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि पिछले चार-पांच सालों में पहली बार शहर की बिजली में एकाएक इतनी कटाैती की ग…
गुलरेज के शानदार शतक की बदौलत मुंगेर ने बांका को 122 रनों से हराया;
भागलपुर। सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रहे बीसीए अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट (सीनियर) के तहत रविवार को बांका व मुंगेर जिला क्रिकेट के बीच मैच हुआ। इस मैच में मुंगेर की टीम ने गुलरेज आलम के शानदार शतक (107 रन) की बदौलत बांका को 122 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंगेर की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 289 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। सैय्यद गुलरेज आलम ने 14 चौके व एक छक्के की बदौलत 107 रन, मो. शाहिद खान ने 57 रन (नौ चौका व एक छक्का) व आनंद कुमार ने 50 रन (छह चौका) बनाकर शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया। राघवेंद्र प्रताप व हिमांशु ने दो-दो विकेट लेकर कुछ हद तक मुंगेर के बल्लेबाजों पर नियंत्रण लगाने की कोशिश की। जीत के लिए 290 रनों का पीछा करने उतरी बांका की पूरी टीम मुंगेर टीम के गेंदबाज गोविंद देव चौधरी (31 रन देकर छह विकेट) की घातक गेंदबाजी के आगे 33.3 ओवर में 167 रन पर सिमट गयी। बांका के गुंजन कुमार ने 31 रन व मो. इश्तियाक आलम ने 29 रन बनाए। मुंगेर की ओर से गोविंद के छह विकेट के अलावा अमित कुमार, आदित्य अंकित ने एक-एक विक…
मांस मछली विक्रेताओं के खिलाफ चलाया गया अभियान:खुले में मांस बेचने वालों के खिलाफ दर्ज होगी प्राथमिकी, निगम सख्त;
नगर निगम क्षेत्र में सड़क किनारे खुले में मछली-मांस बेचने वालों के खिलाफ रविवार काे निगम की टीम ने अभियान चलाया। मेडिकल काॅलेज राेड, सैंडिस कंपाउंड की दीवार से सटाकर दुकान लगाने वाले व भीखनपुर राेड में माैजूद दुकानदाराें से कहा कि आपलाेग नियम का पालन कीजिए। नहीं ताे निगम बाध्य हाेकर आपलाेगाें का सामान सीज कर केस भी दर्ज कराएगा। इस दाैरान सड़क किनारे लगी दुकाने हटाने के लिए सभी 51 वार्डाें के प्रभारियाें काे बुलाया गया था।
ट्रेड लाइसेंस शाखा प्रभारी देवेंद्र वर्मा व स्वच्छता प्रभारी अजय शर्मा ने अपनी टीम के साथ यह अभियान चलाया। दुकानदाराें से कहा कि आपलाेग तय मानक के अनुसार दुकान लगाएं। सड़क से गुजरने के दाैरान जिस तरह मेडिकल काॅलेज राेड में जाम की स्थिति बन जाती है, वह गलत है। दुकानदाराें ने कहा कि हमारे लिए विकल्प भी दीजिए। इस पर कहा कि जमीन खाेजी जा रही है, जल्द यह भी तय हाे जाएगा। अब तिलकामांझी से बरारी राेड में ही मछली दुकानदाराें के लिए जमीन देखी जा रही है।
कैमरा लगाने के लिए निकाला गया टेंडर:जेल के मुख्य द्वार, मुलाकाती रूम से सैलून तक लगेंगे 400 सीसीटीवी;
जिले के जेलाें में कैदियाें की हर गतिविधियाें की निगरानी की दिशा में पहल तेज हाे गई है। इसके लिए शहीद जुब्बा साहनी सेंट्रल जेल, विशेष सेंट्रल जेल, महिला जिला जेल और नवगछिया उपकारा में 400 सीसीटीवी कैमरा लगाने की व्यवस्था की जा रही है। अभी इन जेलाें में सिर्फ 32 कैमरे लगे हैं। ये कैमरे मुख्य द्वार, मुलाकाती रूम से लेकर सैलून तक में लगाए जाएंगे। साथ ही, अभी तक केवल जेल के अंदर में कुछ चुनिंदा जगहाें पर कैमरे लगे हैं। जबकि अब जेल के अंदर और बाहरी हिस्साें में करीब 38 जगहाें पर कैमरा लगाने की पहल की जा रही है।
जेल परिसर के चारों तरफ की गतिविधि पर नए कैमरों से नजर रखा जाएगा। इससे पूरे जेल परिसर पर नजर रख जा सकेगी। साथ ही पुराने कैमरे हाेने की वजह से फुटेज भी सही नहीं आते थे, नए कैमरों से इस तरह की दिक्कत दूर होगी। इसके साथ ही पुराने कैमरे में बराबर कुछ न कुछ दिक्कत आती रहती है। लेकिन नए में इसकी तरह की परेशानी नहीं हाेगी। कारण यह है कि कैमरा लगाने के अगले दाे साल तक किसी भी उपकरण के खराब हाेने पर उसकी जगह पर नए लगाए जाएंगे। साथ ही यह 24 घंटे तक चालू रहेगा।
ऐस…
300 किस्तों में कटेगा बकाया बिल:आज 11 बजे तक नहीं कराया रिचार्ज तो 250 की कटेगी बत्ती;
तिलकामांझी इलाके में रविवार शाम तक 6100 लाेगाें के यहां स्मार्ट मीटर लग गए। मीटर लगने के तीन दिन बाद तक पहली बार रिचार्ज कराना जरूरी है। अभी 250 ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनका यह समय पार हाे गया है। अगर ये उपभोक्ता सोमवार सुबह 11 बजे तक मीटर रिचार्ज नहीं करवाते हैं तो उनकी बिजली कट जाएगी। दूसरी ओर सोमवार से उपभोक्ताओं एप के माध्यम से अपनी बिजली खपत काे भी देख पाएंगे। जिन उपभोक्ताओं के पास पहले का बिल बकाया है उनकी राशि मंगलवार से 300 किस्तों में हर रोज कटनी शुरू हो जाएगी।
जनवरी में स्मार्ट मीटर लगवाने वाले 450 उपभोक्ताओं को साेमवार से एप पर बिल दिखेगा। सहायक विद्युत अभियंता प्रणव मिश्रा ने बताया कि 1800 उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर का बैलेंस निगेटिव में चला गया है। 250 उपभोक्ताओं काे सोमवार सुबह 11 बजे तक रिचार्ज कराना है। जिन उपभोक्ताओं की बिजली कटने वाली है उन्हें एसएमएस किया गया है। कहा गया है कि वे सुबह 11 बजे तक अपना रिचार्ज करवा लें। स्मार्ट मीटर से शहर में अब तक 52 लाख रुपए की आय हुई है। 3600 उपभोक्ताओं ने 5200 बार स्मार्ट मीटर को रिचार्ज कराया है।
जिसमें …
एसआई रैंक की महिला अफसर और दो कांस्टेबल तैनात:22 थानों में महिला हेल्प डेस्क शुरू, अब नि:संकोच दर्ज करा सकेंगी शिकायत;
बिहार पुलिस स्थापना दिवस पर राज्य के 500 थानों में महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मुख्यालय से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से की। इनमें भागलपुर जिले के भी 22 थाने शामिल हैं। अब महिलाएं नि:संकोच अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगी। भागलपुर के सुल्तानगंज थाने को महिला हेल्प डेस्क शुरु करने वाले मॉडल थाना के रूप में चयनित किया गया था। जिन थानों में महिला हेल्प डेस्क शुरू किया गया है वहां अलग से एक टेबल व चार नई कुर्सी की व्यवस्था की गई है।
साथ ही एसआई रैंक की एक महिला पुलिस अधिकारी और दो कांस्टेबल की प्रतिनियुक्ति की गई है। हालांकि पहले दिन जानकारी के अभाव में कम संख्या में महिला फरियादी पहुंचीं। फरियाद लेकर आईं महिलाओं की समस्याएं सुनीं गई और समाधान के लिए उपाय बताया गया। बता दें कि जिले में दो चरणों में महिला हेल्प डेस्क शुरू करने वाले थानों को चिह्नित किया गया था। पहले चरण में 14 जबकि दूसरे चरण में 8 थानों को चुना गया था। इनमें शहरी क्षेत्र के 10 और ग्रामीण क्षेत्र के 12 थाने शामिल हैं।
जानकारी के अभाव में पहले दिन कम संख्या में पहुंचीं फरि…
बिहार बागवानी महोत्सव 2023:जिले के चंद्रशेखर को मिला सर्वश्रेष्ठ बागवान का पुरस्कार;
30 पुरस्कार पाने वाले भागलपुर के चंद्रशेखर सिंह को सर्वश्रेष्ठ बागवान का पुरस्कार मिला। पटना में दो दिवसीय बागवानी महोत्सव व प्रतियोगिता के समापन पर रविवार को सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव डॉ. बी राजेंद्र और कृषि सचिव डॉ. एन. सरवण कुमार ने विभिन्न वर्गों के विजेताओं को पुरस्कार दिया। चंद्रशेखर सिंह को प्रमाण पत्र और मोमेंटो के साथ 10 हजार रुपए का विशिष्ट पुरस्कार दिया गया। किसानों को 15 लाख 64 हजार रुपए पुरस्कार के रूप में डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में दी गई। बागवानी महोत्सव में 38 जिलों से कुल 7837 प्रदर्श के साथ 1216 किसान भाग लिया।
मूल्यांकन वैज्ञानिकों की कमिटी द्वारा की गई। चयनित 130 प्रतिभागियों को प्रथम 130 प्रतिभागियों को द्वितीय एवं 128 प्रतिभागियों को तृतीय पुरस्कार दिए गए। 388 चयनित प्रतिभागियों को में प्रथम पुरस्कार 5 हजार, द्वितीय 4 हजार और तृतीय पुरस्कार 3 हजार रुपए दिए गए। महोत्सव में 10 हजार किसान और आमलोग शामिल हुए। लोगों ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से पौध सामग्री की खरीदारी की। मौके पर उद्यान निदेशक नंद किशोर, बामेती निदेशक आभांशु सी जैन, सं…
नई नगर सरकार आज पेश करेगी पहला बजट:जितना बड़ा मकान; उतना ज्यादा लगेगा होल्डिंग टैक्स, कूड़ा उठाव व पानी का भी लगेगा शुल्क;
नगर की नई सरकार साेमवार काे अपना पहला बजट पेश करेगी। इस पर शहरवासियाें पर टैक्स का बाेझ बढ़ाने की तैयारी है। अब जितना बड़ा मकान है, उतना ज्यादा हाेल्डिंग टैक्स देना हाेगा। साथ ही कूड़ा उठाव व पानी के लिए भी अब टैक्स भरना हाेगा। निगम पहले 15 करोड़ हाेल्डिंग टैक्स वसूलता था। अब तक 13 करोड़ इस बार वसूल भी चुका है। लेकिन मार्च से आउटसोर्सिंग एजेंसी टैक्स वसूल करेगी। उसे नए वित्तीय वर्ष में 50 करोड़ वसूली का टारगेट मिला है। यानी अब तीन गुना से भी अधिक हाेल्डिंग टैक्स वसूली का लक्ष्य है। इसका भार शहरवासियाें पर ही पड़ेगा।
इससे पहले निगम ने सर्वे नहीं कराया था कि शहर में कितने एक मंजिल से बड़े मकान हैं। इसलिए अधिकतर लाेगाें से एक मंजिल का टैक्स लिया जाता था। अब आउटसोर्सिंग एजेंसी सर्वे करेगी। जिसका जितने मंजिल का मकान हाेगा, उसका टैक्स उतना ज्यादा बढ़ जाएगा। बजट में खास यह है कि इस बार निगम प्रदूषण नियंत्रण पर भी 40 लाख रुपए खर्च करेगा। शहर के नए-पुराने भवनाें सर्वे हाेगा। इसके बाद टैक्स का निर्धारण हाेगा। दाे अतिरिक्त टैक्स कूड़ा उठाव व पीने के पानी के लिए भी इस बार से …
शाहकुंड में जन्म-मृत्यु निबंधन को लेकर प्रशिक्षण;
शाहकुंड। प्रखंड मुख्यालय स्थित शिल्पी भवन में जन्म-मृत्यु निबंधन को लेकर सभी सेविकाओं और पंचायत सचिवों को प्रशिक्षण दिया गया। 21 दिन तक आंगनबाड़ी सेविका द्वारा सिर्फ एक आवेदन पर जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र निर्गत किया जाएगा। 21 दिन से 30 दिन तक पंचायत सचिव सिर्फ एक आवेदन पत्र पर दो रुपए विलंब शुल्क के साथ प्रमाणपत्र निर्गत करेंगे। 30 दिन से एक साल तक की अवधि होने पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा शपथ पत्र पर पांच रुपए विलंब शुल्क के साथ और एक साल से अधिक अवधि होने पर बीडीओ द्वारा शपथ पत्र पर दस रुपए विलंब शुल्क के साथ प्रमाणपत्र निर्गत किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला सांख्यिकी पदाधिकारी रवि रंजन, बीडीओ अभिनव भारती और प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी बाल कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
बिहार पुलिस दिवस सप्ताह पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन;
सबौर, बिहार पुलिस दिवस के मौके पर जन सहभागिता रैली व जनसंवाद कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के बरारी पंचायत स्थित बहादुरपुर हाई स्कूल मैदान में पुलिस द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में तीन स्कूल मध्य विद्यालय बहादुरपुर सेंट जेवियर एवं शिशु विद्या निकेतन के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 100 मीटर व 400 मीटर की दौड़, भाला एवं गोला फेंक में दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर एसएसपी आनंद कुमार, डीएसपी अजय कुमार चौधरी पहुंचे। उन्होंने विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल और शील्ड देकर पुरस्कृत किया।
मौके पर एसएसपी ने कहा कि जन सहभागिता बाइक रैली में लगभग 2300 पुलिस व साथ में पदाधिकारी कार्य कर रहे हैं। विगत 4 दिनों में जिले में अब तक गांव पंचायत वार्ड में 2050 किलोमीटर तक रैली हुई है। 500 गांव का विजिट किया गया है। 50 हजार लोगों से जन-संवाद किया गया है। लोग आगे आकर पुलिस से बात कर अपनी समस्या सुना रहे हैं। पूरे जिले में 1250 गांव, वार्ड लगभग है जिसमें 50% तक रैली का कार्य पूरा कर लिया गया है।…