Goenka Dharamshala
- Hotels, Resorts and Home Stay
- March 15, 2023
Uma Bhawan
- Hotels, Resorts and Home Stay
- March 15, 2023
Singhrauli Bhawan 01
- Hotels, Resorts and Home Stay
- March 15, 2023
Marwadi Brahman Sangh
- Hotels, Resorts and Home Stay
- March 15, 2023
मां सुमाद्री आश्रम
- Hotels, Resorts and Home Stay
- March 15, 2023
पुष्पांजलि भवन
- Hotels, Resorts and Home Stay
- March 15, 2023
अग्रहरी आश्रम
- Hotels, Resorts and Home Stay
- March 15, 2023
पार्वती कुटीर
- Hotels, Resorts and Home Stay
- March 15, 2023
गौरी आश्रम
- Hotels, Resorts and Home Stay
- March 15, 2023
योग माया निवास आश्रम
- Hotels, Resorts and Home Stay
- March 15, 2023
बोकारो धर्मशाला
- Hotels, Resorts and Home Stay
- March 15, 2023
शिवगंगा धर्मशाला
- Hotels, Resorts and Home Stay
- March 15, 2023
मारवाड़ी कनवर संघ
- Hotels, Resorts and Home Stay
- March 15, 2023
बर्नवल सेवा सदन
- Hotels, Resorts and Home Stay
- March 15, 2023
Kalkatiya Dharmshala
- Hotels, Resorts and Home Stay
- March 15, 2023
Spot On 61455 Hotel Hemen, Purnea
- Hotels, Resorts and Home Stay
- March 14, 2023
Spot On 60195 Hotel Rajvansh, Purnea
- Hotels, Resorts and Home Stay
- March 14, 2023
Adarsh Guest House, Purnea
- Hotels, Resorts and Home Stay
- March 14, 2023
Spot On 40689 Hotel Galaxy, Purnea
- Hotels, Resorts and Home Stay
- March 14, 2023
OYO 43243 Hotel Shree Nayak, Purnea
- Hotels, Resorts and Home Stay
- March 14, 2023
सृजन मेले की तैयारी:23 अप्रैल से शुरू होगा सृजन मेला, कलाकार दिखाएंगे प्रतिभा;
सृजन मेले की तैयारियों को लेकर रविवार को कला केंद्र में बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता शारदा श्रीवास्तव ने किया। इसमें शिल्प प्रदर्शनी को और कलात्मक बनाने पर चर्चा हुई। ललन ने कहा कि लगभग 20 वर्षों से सृजन मेला का आयोजन किया जा रहा है। सृजन मेले की शुरुआत 23 अप्रैल को सुबह 7 बजे चित्रांकन प्रतियोगिता से होगी। इस प्रतियोगिता के लिए 4 ग्रुपों में बांटा गया है। इसके अलावा शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य, कविता पाठ नाटक माइम, मिट्टी खिलौना निर्माण मंजूषा चित्रकला, एकल अभिनय आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। 25 अप्रैल को समूह सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं होंगी। डॉ. जयंत जलद ने कहा कि यह सृजन मेला भागलपुर की पहचान बन गई है। प्रदर्शनी प्रतियोगिता को तीन खंडों में विभक्त किया गया है। इसके बाद प्रदर्शनी 28, 29, 30 अप्रैल को होने वाले चित्र शिल्प प्रदर्शनी में लगाई जाएगी। बैठक में सुषमा, लाडली राज, शालू गणेशन, पूनम श्रीवास्तव, कोमल कुमारी, डॉ. चैतन्य प्रकाश, तेज बसंत, सार्थक भरत, उज्जवल घोष, रजनी कुमारी, कृषिका, बिनय कुमार भारती सहित कई रंगकर्मी मौजूद थे।
प्रशासन व एसोसिएशन करेंगे जागरूक:चौराहों से 100 मीटर दूर ई-रिक्शा के लिए पिकअप प्वाइंट बने, जाम पर लगेगी लगाम;
शहर में अभी करीब चार हजार ई-रिक्शा अलग-अलग रूटाें पर चल रहे हैं। इसकी संख्या लगातार बढ़ रही है। ई-रिक्शा में सवारी काे चढ़ाने-उतारने के लिए शहर के विभिन्न चाैक-चाैराहे पर पिकअप प्वाइंट बनाए गए हैं। ये चाैक-चाैराहे से 100 मीटर दूर वाले हिस्से में प्वाइंट बने हैं। लेकिन अब भी ई-रिक्शा बीच चाैक पर सवारी काे चढ़ाते-उतारते हैं, जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके पीछे कारण यह है कि ज्यादातर चालकाें काे पिकअप प्वाइंट के बारे में जानकारी नहीं है। इसलिए अब प्रशासन ई-रिक्शा चालकाें काे जागरूक करेगा। इसका पालन नहीं करने वालाें पर सख्ती भी की जाएगी। इसके लिए कमिश्नर ने डीएम काे पत्र भेजा है।
इसमें कहा गया है कि ई-रिक्शा ड्राइवर एसाेसिएशन ने कहा है कि ई-रिक्शा चालकाें में जागरूकता की कमी है। इसलिए अधिकतर ई-रिक्शा पिकअप प्वाइंट पर गाड़ी नहीं लगाते हैं। इस कारण कारण उन्हें जुर्माना भी भरना पड़ रहा है। इसलिए पिकअप प्वाइंट का संचालन ठीक से किया जाए। एसाेसिएशन भी चालकाें काे जागरूक करने में मदद करेगी। पिकअप प्वाइंट के सुचारु रूप से संचालन पर शहर के विभिन्न चाैक-चाैराहे पर जाम नह…
कलेक्ट्रेट परिसर में जनसभा का आयोजन:पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए किया पैदल मार्च, प्रदर्शन की दी चेतावनी;
नेशनल मूवमेंट फाॅर ओल्ड पेंशन स्कीम के आह्वान पर रविवार को पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए पेंशन मार्च निकाला गया। ये मार्च घंटाघर चौक से सुबह 11 बजे निकला और जिला मुख्यालय पर समाप्त हुआ। पेंशन मार्च में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, बिहार राज्य अराजपत्रित शिक्षक संघ(गोपगुट), अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ संघ, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, जिला स्वास्थ्य संगठन, बिजली विभाग, अवर अभियंता संघ, अभियंत्रण संघ, डायट संघ, कृषि विभाग संघ, पुलिस विभाग के कर्मचारी, रेलवे संघ, माध्यमिक शिक्षक, उच्चतर माध्यमिक शिक्षक, बिहार कृषि विश्वविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारी संघ, जिला प्रशासन के कर्मचारी, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ व सेवानिवृत्त कर्मी शामिल हुए।
कलेक्ट्रेट परिसर में हुई सभा में कर्मचारियों ने चेताया कि मांगों को नहीं माना गया तो राज्य में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर ब्रजेश कुमार, शशि कांत शशि, जिला सचिव डाॅ रूचि रानी, श्याम नंदन सिंह, ब्रजराज चौधरी, अमित कुमार अमृत, मों …
टीएमबीयू के प्रशासनिक भवन पर धरना दिया:परीक्षा फॉर्म भरने के लिए छात्रों ने दिया धरना;
बीसीए के प्रमाेटेड छात्राें ने छठे सेमेस्टर की परीक्षा का फाॅर्म भरने की अनुमति लेने के लिए साेमवार काे टीएमबीयू के प्रशासनिक भवन पर धरना दिया। छात्र पिछले हफ्ते भी इसी मांग को लेकर पहुंचे थे। तब वीसी के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक डाॅ. आंनंद कुमार झा ने छात्राें काे परीक्षा फाॅर्म भरने की अनुमति देने से मना कर दिया था।
छात्राें का कहना है कि बीसीए का सत्र लेट है। वे 2019-22 सत्र के छात्र हैं। अब तक यह काेर्स पूरा नहीं हुआ है। विवि प्रशासन मनमर्जी कर रहा है। सेमेस्टर एक से चार तक में कुछ छात्र-छात्राएं प्रमोटेड हैं। लेट सत्र हाेने के कारण उन्हें परीक्षा का फाॅर्म भरने दिया जाए। परीक्षा नियंत्रक ने फिर कहा कि वीसी ने नियम सेपरीक्षा लेने का निर्देश दिया है।
एमएड की परीक्षा के लिए डीएसडब्ल्यू से मिले छात्रएमएड के सत्र 2021-23 के छात्र सेमेस्टर टू की परीक्षा लेने की मांग करने साेमवार काे टीएमबीयू पहुंचे। छात्राें ने डीएसडब्ल्यू प्रो. योगेंद्र से बताया कि उनकी परीक्षा नहीं ली गई है। फॉर्म फरवरी में ही भरवाया गया था। डीएसडब्ल्यू ने परीक्षा नियंत्रक से बात कर क…
लखीसराय के कप्तान की अर्द्धशतकीय पारी बेकार गई:भागलपुर की टीम ने लखीसराय की टीम को 68 रनों से दी मात;
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन और भागलपुर जिला क्रिकेट संघ की ओर से अंगिका जोन में कराए जा रहे स्व. रणधीर वर्मा अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में भागलपुर ने राकेश कुमार गुप्ता की शतकीय पारी की मदद से लखीसराय काे 68 रनाें से हरा दिया। स्थानीय सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में साेमवार काे खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भागलपुर की टीम ने 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 246 रनों का स्कोर खड़ा किया।
राकेश कुमार गुप्ता ने 128 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 106 रनों की पारी खेली। कप्तान अमन कुमार सिंह ने 87 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। लखीसराय की ओर से गेंदबाजी में अमन गोस्वामी व रियान वर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए। अंकित राज काे दो और सूरज चौरसिया काे एक विकेट मिला। जवाब में लखीसराय की टीम 43.5 ओवर में 178 रनों पर आउट हो गई। कप्तान बाबुल आर्या ने 85 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
लेकिन दूसरे छाेर से विकेट गिरते रहे, जिसके दबाव में जरूरी रनाें का औसत 11 तक बढ़ गया और जब लखीसराय का अंतिम…
स्वच्छ भारत मिशन:सूबे का पहला ओडीएफ प्रखंड बना इस्माइलपुर;
जिला का इस्माइलपुर प्रखंड सूबे का पहला माॅडल ओडीएफ प्लस प्रखंड बन गया है। इसका घाेषणा पंचायत स्तर पर की गई है। अब प्रखंड के हर घर में शाैचालय व डस्टबिन की सुविधा है। कचरा प्राेसेसिंग यूनिट है। उसे बेचकर कमाई भी की जा रही है। इसका आकलन स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के पाेर्टल पर इंट्री डाटा के हिसाब से किया गया है।
इसमें बिहार में छह प्रखंड ऐसे हैं, जहां 10 या उससे कम गांव है। उनमें से सिर्फ इस्माइलपुर प्रखंड में ही ओडीएफ प्लस के तहत हाेनेवाले काम पूरे किए गए हैं। जबकि ज्यादातर में 50 फीसदी भी काम पूरा नहीं हाे सके हैं। सूबे में 534 प्रखंड हैं। इनमें से सबसे छाेटा प्रखंड पश्चिमी चंपारण का पिपरासी है, जहां केवल सात गांव है। लेकिन वहां भी अब तक काम पूरा नहीं हाे सका है।
90 दिन के अंदर जिला स्तर से इसका सत्यापन किया जाएगा
हर घर से उठ रहा कचरा, प्राेसेसिंग यूनिट में हाे रहा इसका निपटाराओडीएफ प्लस मॉडल के तहत गांव के हर घर में शौचालय की सुविधा जरूरी है। स्कूल, आंगनबाड़ी और पंचायत भवन में महिला व पुरुष के लिए शौचालय, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, तरल अपशिष्ट प्रबंध…
डीएम ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की:20 अप्रैल से जिले में शुरू होगी गेहूं की खरीद;
डीएम सुब्रत कुमार सेन ने साेमवार काे विभिन्न विभागाें की याेजनाओं की समीक्षा की। इस दाैरान चालू वित्तीय वर्ष में गेहूं खरीद 20 अप्रैल से शुरू होगी। यह प्रक्रिया 31 मई तक चलेगी। जिला सहकारिता पदाधिकारी को समय पर लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है। गर्मी व लू से निपटने के लिए अब तक की गई तैयारियों की भी समीक्षा की गई।
इसमें डीएम ने बीडीओ काे प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक करने के निर्देश दिए। कहा कि लू से प्रभावित लोगों के इलाज के लिए चिकिस्तीय व्यवस्था कराई जाए। इस दाैरान डीएम ने सिविल सर्जन को लू व गर्मी से प्रभावित लाेगाें के लिए मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार आवश्यक चिकित्सीय संसाधन उपलब्ध कराने काे कहा।
पंचायत सरकार भवन के लिए भूमि उपलब्ध कराएं
पंचायत स्तर पर संचालित लोक सेवा केंद्र में आरटीपीएस संबंधित आवेदन की समीक्षा में कई प्रखंडों में आवेदनाें की संख्या कम पाई गई। इसे बढ़ाने पर जाेर दिया गया। सभी बीडीओ को लोक सेवा केंद्र के नियमित निरीक्षण,समीक्षा और सुधारात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया गया। सभी अंचलों को ऑनलाइन दाखिल ख…
हिट-वेब को ले बांका को किया गया अलर्ट;
बांका। अप्रैल माह शुरू होते ही गर्मी की तपिश बढ़ गई है। पिछले कुछ दिनों से चिलचिलाती धूप और बढ़ते तापमान के वजह से जिलेवासी परेशान हैं। सड़क पर लू भरी हवा चलने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। स्थिति यह है कि सुबह का तापमान 34 से 36 डिग्री होता है। जबकि दोपहर आते-आते तापमान का पारा 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच जा रहा है। नतीजतन, तेज धूप एक ओर जहां लोगों को घर में दुबके रहने पर मजबूर कर दिया है। वहीं दूसरी ओर कामकाज करने वाले लोग घर से निकलने तो है, लेकिन चिलचिलाती धूप से राहत पाने के लिए पूरे शरीर पर कपड़े ढके होते है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है। इधर, बढ़ते तापमान व हिट-वेब को देखते हुए जिला प्रशासन ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये है। जिला प्रशासन ने आपदा विभाग के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट व सजग रहने की बात कही है।
सेमीफाइनल मैच आज;
डायनामिक कृषांग क्रिकेट चैम्पियनशीप दुसरा सेमीफाइनल मैच जो गत 9 अप्रैल को खगड़िया एकादश और बिनोद-ब्रजेंद्र वारियर्स (बीबी वारियर्स), बांका के बीच खेला जाना है था, अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया था। यह सेमीफाइनल मैच अब नये शेड्यूल के अनुसार 15 अप्रैल को आरएमके स्कूल मैदान पर खेला जाएगा। जानकारी आयोजन समिति ने दी।
जल्द अंगिका भाषा संविधान की आठवीं अनुसूची में होगी शामिल;
भागलपुर, । अंग और राजा कर्ण की धरती पर पहली बार अंगिका युवा ब्वॉयज की ओर से शुक्रवार को अंगिका युवा महोत्सव का आयोजन हुआ। महोत्सव के दौरान वक्ताओं ने अंगिका भाषा को भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की। इस मौके पर आयोजक डॉ. मनजीत सिंह किनवार ने कहा कि अंगिका भाषा को प्राथमिकी देने और प्राचीन अंगिका के विकास व उत्थान के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लगभग चार से पांच करोड़ लोग अंगिका को मातृभाषा के रूप में प्रयोग करते हैं और इसके प्रयोगकर्ता देश व विदेशों में खूब है। पूर्व मेयर वीणा यादव ने अंगिका बहुत ही खूबसूरत भाषा है। अंगिका महोत्सव हर साल से मनाया जाए। मंच संचालन कर रहे कुमार गौरव ने कहा कि प्राचीन अंग प्रदेश की भाषा का नाम ही अंगिका है। अंगिका आर्य भाषा परिवार की सदस्य है। इसके अलावा अंगिका को अंगी, अंगीकार, चिक्का-चिकी और देशी, दखनाहा, मंगेरिया, देवघरिया, धरमपुरिया इत्यादि उपनामों से जाने जाते हैं। साथ ही मितिलेश आनंद ने यह कहा कि अंगिका साहित्य का अपना समृद्ध इतिहास रहा है और आठवीं शताब्दी के कवि सरह को अंगिका साहित्य में सबसे ऊंचा दर्जा प्र…
ठप रही बिजली की आपूर्ति:रात 10 बजे शहर की बिजली में 45 मेगावाट की हुई कटौती, रोटेशन पर चले सभी फीडर;
स्टेट लाेड डिस्पैच सेंटर यानी एसएलडीसी से शुक्रवार को रात 10 बजे से सबाैर ग्रिड काे 80 की जगह 35 मेगावाट बिजली ही मिली। इस कारण शहर के कई फीडर रोटेशन पर चले। बिजली आवंटन में 45 मेगावाट की कमी से शहरी क्षेत्र के उपकेंद्रों को लोड कम कर आपूर्ति की गयी। सबौर ग्रिड से शहर के अलावा गोराडीह इलाके को बिजली मिलती है। इससे पहले अलीगंज ओल्ड उपकेंद्र में दोपहर 3:30 बजे 33 केवी में शॉर्ट सर्किट से केबल में आग लग गयी। इस कारण दक्षिणी इलाके की बिजली 7 घंटे से अधिक समय ठप रही।
रेलवे, पटल बाबू रोड, कुतुबगंज, हसनगंज, शाहजंगी, अलीगंज, हबीबपुर से लेकर जमुनी, कजरैली तक समेत एक दर्जन से अधिक इलाके की बिजली ठप रही। इफ्तार के समय बिजली नहीं रहने से राेजा रखने वालाें काे दिक्कत हुई। दिनभर पानी की समस्या भी रही। लगभग 5 लाख की आबादी 7 घंटे तक गर्मी झेलते रहे। शाम 5:30 बजे मेंटेनेंस का काम शुरू किया गया। मोजाहिदपुर विद्युत सब डिवीजन के सहायक विद्युत अभियंता जितेंद्र कुमार ने बताया कि गर्मी के कारण के 33 केवी के लाइन में या तो कोई चीज सट गयी होगी या टेक्निकल फॉल्ट आने के कारण आग लगी हाेगी। आ…
महिलाओं को सिखा रहा सिक्की कला, जर्मनी से आई है इसकी डिमांड;
बिहार कृषि विश्वविद्यालय पुआल, खर-पतवार, घास, गेहूं, धान व मूंग की भूसी के अलावा फसल के अन्य अवशेषों से कलाकृति बनाने का प्रशिक्षण दे रहा है। जिले व आसपास की 30 महिलाओं को जहानाबाद केवीके की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. शोभा रानी ने इस सिक्की कला का प्रशिक्षण दिया है। कार्यशाला के दाैरान प्रशिक्षुओं द्वारा बनाई गई कलाकृति को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भी भेजा जाएगा।धान के भूसे से बनाई गयी कलाकृति सबसे बेहतर मानी जाती है। शुक्रवार काे प्रशिक्षण के दाैरान बीएयू के कुलपति डाॅ. डीआर सिंह ने कहा कि जिन 30 महिलाओं को हमने प्रशिक्षित किया है, वे हमारी राजदूत बनेंगी। वीसी से प्रशिक्षु महिलाओं से कहा कि आप बेहतर से बेहतर कलाकृति बनाएं। बीएयू उसे खरीदने के लिए तैयार है। उन्हाेंने प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र भी दिया।कला से 25 हजार हर माह हाे सकती है आमदनी प्रशिक्षण की संचालिका व बीएयू की वैज्ञानिक अनीता कुमारी ने बताया कि पराली से हैंगिंग, पोट्रेट, सीनरी व आभूषण आदि बनाए जा सकते हैं। जर्मनी से भी इसकी डिमांड आयी है। प्रशिक्षण कार्यक्र…
अंबेडकर की जयंती आज:कैंटीन में खुला था देश का अकेला अंबेडकर पीजी विभाग, गार्ड अब शिक्षक बन कर पढ़ा रहे;
टीएमबीयू का अंबेडकर विचार एवं समाजकार्य विभाग देश का ऐसा अकेला संस्थान हैं जहां संविधान निर्माता बाबा साहब डाॅ. भीमराव अंबेडकर के विचाराें की पढ़ाई पीजी के स्तर पर हाेती है। विवि में जब बापू महात्मा गांधी के विचाराें की पढ़ाई के लिए गांधी विचार विभाग खुला ताे इसके करीब 20 साल बाद वर्ष 2002 में अंबेडकर विचार विभाग एवं समाजकार्य विभाग की नींव इसी साेच के साथ रखी गई कि राष्ट्र निर्माण के प्रमुख सूत्रधाराें में महात्मा गांधी के साथ शामिल डाॅ. अंबेडकर के विचार और संविधान का प्रचार-प्रसार छात्राें तक हाे। इसी विभाग में नाइट गार्ड की ड्यूटी करने वाले कमल किशाेर मंडल अब शिक्षक बन कर यहीं पढ़ा रहे हैं।
लंबे समय तक इस विभाग के हेड रहे प्राे. विलक्षण रविदास ने कहा कि तत्कालीन वीसी डाॅ. राम आश्रय यादव काे जब इस विभाग काे खाेलने का प्रस्ताव दिया गया ताे वह तुरंत तैयार हाे गए। फिर विभाग खाेलने की औपचारिकताएं पूरी की गईं। तब विभाग के लिए अपना काेई भवन नहीं था। डाॅ. यादव ने इसे टील्हा काेठी स्थित रवीन्द्र भवन में खाेलने की याेजना बनाई। लेकिन प्राे. रविदास सहित अन्य सामाजिक कार्यक…
टीएमबीयू प्रशासन ने 30 छात्रों को किया है चिह्नित:हॉस्टल से नहीं हटे अवैध विद्यार्थी तो डिग्री होगी रद्द;
टीएमबीयू में गुरुवार काे डीएसडब्ल्यू प्राे. याेगेन्द्र ने हाॅस्टल वार्डन और अधीक्षकाें के साथ बैठक की। इसमें तय किया गया कि हाॅस्टलाें में अवैध ढंग से रह रहे छात्राें काे हाॅस्टल छाेड़ने का नाेटिस दिया जाएगा। जाे छात्र नाेटिस देने 3 दिन के अंदर हाॅस्टल खाली नहीं करेंगे उनकी डिग्री रद्द की जाएगी। डीएसडब्ल्यू ने कहा कि लड़काें के राजेन्द्र हाॅस्टल, लोक नायक हाॅस्टल और रिसर्च हाॅस्टल में ऐसे करीब 30 लड़के हैं जाे अवैध ढंग से रह रहे हैं। इन्हें चिह्नित किया गया है।
हाॅस्टलाें में ऐसे लाेग भी रह रहे हैं जाे छात्र नहीं हैं। ऐसे लाेगाें पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। हाल ही में पीजी ब्वाॅयज हाॅस्टल 1 के एक छात्र ने इसी हाॅस्टल में रह रहे एक अवैध छात्र पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का अाराेप लगाया था। मारपीट करने वाले छात्र पर विवि ने एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले के बाद वीसी प्राे. जवाहर लाल ने हाॅस्टलाें में रह रहे अवैध छात्राें पर एफआईआर और अन्य तरह की कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।
बैठक में इंप्रेस्ट मनी का भी उठा मामला
बैठक में इंप्रे…
सांसद की अध्यक्षता में बैठक:कहलगांव विद्युत शवदाह गृह के निर्माण को जमीन चिह्नित करें, सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल में जांच का दायरा बढ़ाएं;
जिला स्तरीय समन्वय व अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक सांसद अजय कुमार मंडल की अध्यक्षता में हुई। इसमें विभिन्न याेजनाओं की समीक्षा की गई। इसमें सड़क, नाला, पेयजल समेत विभिन्न याेजनाओं की समीक्षा हुई। इसमें सांसद ने निर्देश दिया है कि गर्मी काे देखते हुए हर घर नल का जल सुचारू ढंग से पहुंचे। इसमें किसी तरह की काेताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गर्मी में लाेगाें काे पानी संकट से नहीं जूझना पड़े, इसकी मुकम्मल व्यवस्था की जाए। बैठक में पीएचईडी की समीक्षा में पाया गया कि वर्ष 2020-21 के तहत पुराने चापाकल के स्थान पर 63 नए चापाकल लगाए गए हैं।
वर्ष 2021-22 में 2553 चापाकलों की मरम्मत की गई है। धान खरीद की समीक्षा में पाया गया कि खरीफ में 2022-23 के तहत 11315.36 टन की खरीद की गई। 23 करोड़ 36 लाख 62 हजार 184 रुपए का किसानाें का भुगतान किया गया। सामाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से संचालित योजनाओं की समीक्षा में पाया गया कि मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत सदर अनुमंडल व कहलगांव में लाभुकों की संख्या 72784 है। जबकि नवगछिया अनुमंडल में लाभार्थियों की संख्या 23292 है। लक्ष्मी बाई सा…
बीएयू के दीक्षांत समारोह में कृषि मंत्री ने की शिरकत:बोले- कृषि विभाग में 9 हजार पदों पर जल्द होगी बहाली, आयोग को भेजी फाइल;
बीएयू के दीक्षांत समाराेह में कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने विभाग में 9 हजार पदाें पर बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरू करने की घाेषणा की। छात्राें काे संबाेधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि उन्हाेंने पहले इसकी याेजना बनाई थी। अब बहाली की फाइल बीपीएससी काे भेज दी गई है। आयाेग ही बहाली करेगा। यह बहाली का पहला चरण है। दूसरे चरण में और पदाें पर भी बहाली की जाएगी। कृषि मंत्री ने कहा कि बिहार हमेशा से कृषि प्रधान राज्य रहा है और मुख्यमंत्री किसानाें के प्रति काफी गंभीर हैं।
सरकार इनकी आय बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है। अब तक राज्य में 3 कृषि राेड मैप बना। तीनाें में उत्पादन ताे बढ़ा लेकिन बाजार नहीं मिला। इसलिए चाैथे कृषि राेडमैप में बाजार पर फाेकस किया जा रहा है। साथ ही यांत्रीकरण काे भी बढ़ावा दिया जा रहा है। कई देश तकनीक और यांत्रीकरण के दम पर अपने यहां किसानाें की स्थिति बेहतर बना रहे हैं। हमें भी इस पर ध्यान देने की जरूरत है। कृषि राेडमैप में माेटे अनाज और ऑर्गेनिक खेती पर भी फाेकस किया जा रहा है। उन्हाेंने कहा कि जलवायु परिवर्तन बड़ी चुनाैती है और अब छात्राें काे भी र…
2027 तक पुल बनकर होगा तैयार:जून से शुरू होगा फोरलेन पुल का निर्माण, 10 साल तक मेंटेनेंस की जवाबदेही भी एजेंसी की होगी;
अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा ताे दाे माह के अंदर विक्रमशिला सेतु के समानांतर गंगा नदी पर फाेरलेन पुल का निर्माण शुरू हाे जाएगा। इसके लिए निर्माण एजेंसी एसपी सिंगला नवगछिया के जह्नावी चाैक से करीब दाे किलाेमीटर दूर इस्माइलपुर रोड पर 32 बीघे में प्लांट लगा रही है। इसमें स्टाफ क्वार्टर, कार्यालय, स्टोर, लैब, कॉस्टिंग बेड (ढलाई का कार्य) होगा। कंपनी पुल के दोनों छोर पर यार्ड बनाएगी। एजेंसी भागलपुर की तरफ प्लांट लगाने के लिए जगह की तलाश कर रही है।
कंपनी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, इसके लिए करीब 25 बीघा जमीन की जरूरत हाेगी। दोनों छोर पर यार्ड होने से काम करने में सहूलियत हाेगी। इन सारे काम काे करने में दाे माह का समय लगने की संभावना है। इसके बाद निर्माण शुरू हाे जाएगा। फाेरलेन पुल के निर्माण के लिए चिह्नित जमीन की मापी भी शुरू कर दी गई है। यह पुल एक्स्ट्रा डाेज केबल तकनीक पर बनेगा, ताकि पुल अधिक वाहनाें का भार सहन कर सके। इसे पूरा हाेने में चार साल की समय सीमा तय की गई है। यानी, 2027 तक फाेरलेन पुल बनकर तैयार हाे जाएगा।
995 कराेड़ की लागत से बनेगा 4.455 किलोम…
पांच करोड़ की राशि से संवरेगा नवगछिया मॉडल स्टेशन;
नवगछिया। निज संवाददाता । नवगछिया स्टेशन को भारत सरकार के द्वारा देश के के आम बजट में रेल मंत्रालय के द्वारा अमृत भारत योजना के तहत चयन के बाद नवगछिया स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने के लिए रेल मंत्रालय के द्वारा प्रकिया शुरू कर दी गई है । स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए तीन लिफ्ट का निर्माण, एक फूट ओवरब्रिज निर्माण , प्लेटफार्म में यात्री शेड का विस्तार सहित प्लेटफार्म सतह सौंदर्यीकरण कार्य का विस्तार ,सर्कुलेटिंग एरिया को विकसित करने के अलावा एप्रोच रोड स्टेशन के लुक को आकर्षण बनाने के लिए रेल मंत्रालय के द्वारा राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। रेल सूत्रों के अनुसार नवगछिया स्टेशन पर लगभग पांच करोड़ रुपये से अधिक की स्वीकृति प्रदान करते हुए निविदा प्रकिया शुरू कर दी गई है ।भाजपा नेता मुकेश राणा ने बताया कि रेल मंत्रालय के द्वारा नवगछिया स्टेशन को बेहतर बनाने के लिए सभी कार्य की निविदा अमृत भारत योजना के तहत प्रकाशित कर दी गई हैं और अप्रैल माह में निविदा प्रकिया पूरी करने की तिथि म तय कर दिया गया हैं जो काफी सराहनीय हैं ।…
भागलपुर ने लत्तीपुर को हराया;
नारायणपुर संवाद सूत्र। प्रखंड के सनलाईट स्पोर्ट्स क्लब नारायणपुर में चल रहे स्व. अभय कुमार यादव मेमोरियल क्रिकेट मैच का दूसरा लीग मैच भागलपुर बनाम लत्तीपुर के बीच खेला गया। जिसमें लत्तीपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में 88 रन बनाए। जवाब में भागलपुर की टीम ने 04 विकेट खोकर 14 ओवर में जीत दर्ज कर ली। भागलपुर टीम से गोविन्दा ने सात विकेट चटकाए। उसे मैन ऑफ द मैच चुना गया।
नए सब स्टेशन बनाने को जमीन की मापी हो चुकी:भोलानाथ पुल के पास बनेगा शहर का पहला ईवी चार्जिंग प्वाइंट, 4 माह में मिलेगी सुविधा;
शहर में जल्द ही एक ही जगह पर पेट्राेल-डीजल के अलावा सीएनजी और ईवी चार्जिंग प्वाइंट की सुविधा मिलेगी। तीन से चार माह के अंदर भोलानाथ पुल के समीप स्थित हिंदुस्तान पेट्राेलियम यानी एचपीसीएल के पेट्राेल पंप शांति फ्यूल पर ये सुविधा मिलेगी। इसके लिए तैयारी शुरू हाे गई है। एचपीसीएल के जोनल कार्यालय के अधिकारी पेट्राेल पंप के पीछे की जमीन पर नया सब स्टेशन बनाने को लेकर जमीन की मापी कर चुके हैं। अब इसका डिजायन तैयार किया जा रहा है। यह शहर का पहला सीएनजी फिलिंग स्टेशन व ईवी चार्जिंग प्वाइंट हाेगा। एचपीसीएल के एरिया मैनेजर त्रिदेव घोष ने बताया कि सीएनजी फिलिंग स्टेशन और ईवी चार्जिंग प्वाइंट को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।
जल्द ही सभी मशीनें लग जाएंगी। लखीसराय में इंडियन ऑयल ने सीएनजी फ्यूल सेंटर बनाया है। वहीं से टैंकर के माध्यम से यहां पर सीएनजी लाई जाएगी। शांति फ्यूल सेंटर के मैनेजर भोला कुमार ने बताया कि वर्तमान पेट्राेल पंप का पीछे तक विस्तार हाेगा। पूरे फ्यूल सेंटर काे अत्याधुनिक लुक दिया जाएगा। डीजल, पेट्रोल, सीएनजी फिलिंग और इलेक्ट्रिक गाड़ियाें के चार्जिंग पॉइं…
एसएसडीआई बिहार चैप्टर की ओर से निकाली गई रैली:साइकिल चला डॉक्टरों ने फिटनेस का दिया संदेश, जगाई अलख;
मेडिकल काॅलेज नाैलखा से शुक्रवार की सुबह साइकिल चलाकर शहर के डाॅक्टराें ने आम लाेगाें काे सेहत बनाने का संदेश दिया। एसएसडीआई बिहार चैप्टर की ओर से रैली निकाली गई। रैली तिलकामांझी, कचहरी चाैक हाेकर घूरनपीर बाबा हाेते हुए वापस मेडिकल काॅलेज में समाप्त हुई। इस दाैरान डाॅ. डीपी सिंह ने लाेगाें से अपील करते हुए कहा कि हर दिन अपने लिए 45 मिनट जरूर निकालें। ताकि मधुमेह जैसी बीमारी काे हाेने से पहले ही राेका जा सके।
यह बीमारी हाे भी जाए ताे इसे कंट्राेल करने के लिए हर हाल में आपकाे टहलना चाहिए। अपने माेटरसायकिल से माेटर हटा दें और साइकिल चलाएं। डाॅ. हेमशंकर शर्मा ने कहा कि आप लगातार 45 मिनट टहलें या साइकिल चलाएं। आपका शरीर गर्म हाेना चाहिए और पसीना निकल जाए ताे समझ लीजिए कि एक दिन के लिए आपका शरीर तैयार हाे गया है। इस दाैरान डाॅ. ओबेद अली, डाॅ. वर्षा सिन्हा, डाॅ. राजीव सिन्हा, डाॅ. आरपी जायसवाल, डाॅ. एके सिन्हा, डाॅ. मनीष कुमार, डाॅ. विनय झा, जीजाह हुसैन अंसारी समेत अन्य माैजूद रहे।